Technical SEO क्या है और इसे करते कैसे है? What is Technical SEO in Hindi

ज़्यादातर ब्लॉगर सिर्फ ON Page SEO और OFF Page SEO पर फोकस करते है जिसका रिजल्ट बहुत ही स्लो आता है। अगर आपको 2024 में वेबसाइट का SEO करना है तो Technical SEO पर focus करना होगा। 

लेकिन क्या आप जानते है Technical SEO क्या होता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं इस ब्लॉग पोस्ट में आप इसके बारे में सब कुछ जान जाएंगे जैसे Technical SEO क्या है और इसमें कौन से factors का ध्यान रखना होता है?

Technical SEO क्या है? What is Technical SEO in Hindi

Technical SEO सर्च इंजन रिजल्ट पेजेज में अपने वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए टेक्निकल पहलुओं के सुधार के बारे में है। इसके अंतर्गत website speed, सर्च इंजन crawler website को कितनी आसानी से Index कर पा रहा है और आपकी वेबसाइट को समझ रहा है, ये technical optimization के pillar है। 

Technical SEO ON Page SEO का हिस्सा है जो की आपकी वेबसाइट को उच्च सर्च रैंकिंग प्राप्त करने में मदद करता है। 

यह  OFF Page SEO के एकदम बिपरित है जो की दुसरे चैनेलो के मदद से आपकी वेबसाइट को प्रमोट करता है। 

अपनी वेबसाइट को Technically क्यों Optimize करें

गूगल और अन्य सर्च इंजन अपने users को उनके queries के सटीक answer प्रदान करना चाहते है इसीलिए सर्च इंजन bots कई फैक्टर्स पर आपके वेब पेजेज को crawl और evaluate करता है। 

कुछ फैक्टर्स user experience पर आधारित है जैसे की page loading time और कुछ सर्च इंजन रोबोट्स को हेल्प करता है आपकी वेब पेज किस बारे में है ये समझने में जैसे Structured Data. 

जब आप technical चिझे ठीक करते है तो आप सर्च इंजन की मदद करते है की वेबसाइट को अच्छे से crawl करें और इसके बारे में समझे। 

अगर आपने इसको अच्छे से implement कर लिया तो आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में टॉप पे रैंक करने से कोई नहीं रोक सकता।  

Technical SEO Checklist in Hindi

निचे दिए Technical SEO checklist के आधार पर आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बना सकते है। 

Website Loading Speed

Website speed SEO में अहम् भूमिका निभाता है, अगर पेज लोडिंग स्पीड स्लो होता है तो वेबसाइट पर bounce rate बढ़ने का chances बढ़ जाता है और यूजर का trust loose होता है और इसका सीधा असर वेबसाइट की रैंकिंग पर पड़ता है। 

अपने WordPress ब्लॉग या वेबसाइट का स्पीड फ़ास्ट करने के लिए आप WP-Rocket plugin का इस्तेमाल कर सकते है। 

Install SSL Certificate

SSL Certificate बहुत ही अहम् SEO फैक्टर है क्यूंकि यह यूजर को सिग्नल देता है की आपकी वेबसाइट secure है इसीलिए SSL Certificate जरूर install करें। 

अगर आप hostinger से होस्टिंग लेते है तो फ्री SSL मिल जाता है। 

XML Sitemap बनाये

XML Sitemap सर्च इंजन बोट्स की मदद करता है वेबसाइट के सारे पेजेज को index करने में। 

जितना जल्दी आपके वेबसाइट पेजेज index होंगे उतना ही चान्सेस बढ़ता है सर्च रैंकिंग में ऊपर आने में। 

Robots.txt फाइल बनाये

Robots.txt फाइल सर्च इंजन को यह बताता है की कौन से पेजेज को crawl करना है और कौन से को नहीं। 

कई ब्लोग्गेर्स Meta Robots Tag का भी इस्तेमाल करते है और सर्च इंजन को बताता है की वेबसाइट पेजेज किस तरीके से क्रॉल करे। 

Robots.txt फाइल पुरे वेबसाइट के लिए बनाया जाता है जबकि Meta RobotsTag हर एक वेब पेज पे लगाया जाता है। 

Responsive Website Design

आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन responsive होना चाहिए ताकि वो सारे devices पे easily accessible हो सके। आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल या टेबलेट पर वेबसाइट access करते है इसीलिए आप अपने वेबसाइट का ये टेक्निकल पार्ट जरूर से चेक करे और इसके अनुकूल बनाये। 

Broken Links वेबसाइट SEO पे बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है। अगर वेबसाइट पर 404 error आता है तो यूजर वेबसाइट छोड़ कर जा सकता है इसीलिए इसे फिक्स करने के लिए 404 landing page जरूर बनाये और कोशिश करे की internal linking 404 pages पे न हो। 

Canonical Tag को add करें

Canonicalization एक बहुत ही बड़ी समस्या होती है किसी भी वेबसाइट के लिए। यह ज्यादा आपको ecommerce वेबसाइट पर दिखेंगे, इसमें वेबसाइट के एक ही पेजेज के एक से अधिक URL बन जाता है जिससे कंटेंट duplicacy का error आता है। 

इसको solve करने के लिए  Canonical Tag का इस्तेमाल करते है। 

<link rel=”canonical” href=”Page URL”/>

Schema Markup जोड़े

Schema Markup या Structured Data एक javascript कोड होता है जो सर्च इंजन को आपके वेबसाइट कंटेंट को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। 

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की पोस्ट से आप Technical SEO क्या है, क्यों जरुरी है और कैसे करे ये समझ आ गया होगा। अगर नहीं तो अपने सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर डाले, मैं कोशिश करूँगा 24-48 hrs में reply करने का। 

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Image को SEO Friendly कैसे बनायें?
Web Hosting क्या होता है?
Website CTR क्या होता है और कैसे बढ़ाये?
गूगल डिस्कवर क्या है?
Website की Indexing कैसे Improve करे

Leave a Comment