Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2024: हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 28 अगस्त 2014 को इस योजना का शुभ आरम्भ किया था ताकि लोगों को savings करने की आदत डलवाए।
इस योजना के तहत अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जन धन अकाउंट खोले जा चुके है।
इस योजना की खास बात यह है की ये जीरो बैलेंस पे खोला जाता है। अगर आप भी इस योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट में आप जानेंगे की जन धन योजना क्या है, इसका उदेस्य क्या है, इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसके लिए जरुरी दस्तावेज क्या है।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) क्या है?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खुलवा सकता है ऐसा इसलिए की सरकारी योजना के तहत जो भी सब्सिडी मिले वो देश के हर नागरिक के पास आसानी से पहुंचाया जा सके और बिच से बीचवालियों को हटाया जा सके।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) का उदेस्य क्या हैं?
PM Jan Dhan Yojana का मुख्य उदेस्य यह है की हर एक भारतीय नागरिक का बैंक अकाउंट खोला जा सके और लोगों को savings के प्रति शिक्षित किया जा सके।
इस योजना की शुरुआत इसलिए की गई की सरकार द्वारा जितनी भी योजनाओ के तहत सब्सिडी मिले वो इसी जन धन अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जा सके।
कौन लोग Jan Dhan Yojana (PMJDY) में अकाउंट खुलवा सकता है?
PM Jan Dhan Yojana में कोई भी भारतीय नागरिक अपना बैंक खाता खुलवा सकता है। यह योजना पिछड़े जाती और जनजाति को बैंकिंग से जोड़ने के लिए शुरू किया गया था।
इस योजना के तहत आपको minimum balance रखने की जरुरत नहीं होगी।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) का लाभ?
- इसमें आपको 10000 रूपए का ओवरड्राफ्ट (OD) मिलता हैं।
- इसमें आपको Rupay Debit Card मिलता है
- इसमें जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत 2 लाख तक का life cover मिलता है।
- इसमें आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत 2 लाख तक का accidental insurance मिल जाता है।
- इस बैंक खाता में आपको minimum balance maintain करने की जरुरत नहीं पड़ता है।
- PMJDY अकाउंट में डायरेक्ट पैसा सरकार द्वारा जमा किया जाएगा अगर आप इन सरकारी योजनाओ में रजिस्टर्ड है तो जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन योजना आदि
Pradhan Mantri Jan Dhan अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 10 या 10 से अधिक होनी चाहिए
- आपका पहले से बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए
Pradhan Mantri Jan Dhan अकाउंट खोलने के लिए क्या documents लगेंगे?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- नरेगा (NREGA) कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Pradhan Mantri Jan Dhan अकाउंट कैसे खोले?
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana में अपना अकाउंट खोलने के लिए आपको official website से पहले PMJDY फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
English form – https://pmjdy.gov.in/files/forms/account-opening/English.pdf
Hindi Form – https://pmjdy.gov.in/files/forms/account-opening/hindi.pdf
- फिर उस फॉर्म को भर कर नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में सारे जरुरी दस्तावेज के साथ जमा करें
- आपका अकाउंट खुल जाएगा। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए कोई पैसे की जरुरत नहीं है।
बैंक जो PMJDY के तहत खाता खोल रहे है?
- Yes Bank Ltd.
- Kotak Mahindra Bank Ltd.
- Karnataka Bank Ltd.
- IndusInd Bank Ltd.
- Federal Bank Ltd.
- HDFC Bank Ltd.
- Axis Bank Ltd.
- Oriental Bank of Commerce
- Union Bank of India
- Punjab National Bank
- Indian Bank
- IDBI Bank
- Canara Bank
- Bank of India (BOI)
- Bank of Maharastra
- Bank of Baroda (BOB)
- State Bank of India (SBI)
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।