किसी भी वेबसाइट ओनर के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी वेबसाइट SEO के लिए सही keywords को ढूंढना।
आपने ऑनलाइन बहुत सुना होगा की आपको low competitive and high search volume keywords टारगेट करने चाहिए लेकिन क्या आपको पता है की keywords को find कैसे करना हैं।
अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए। इस ब्लॉग पोस्ट में आप 7 नए तरीके जानेंगे जिसके मदद से आप आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए सही कीवर्ड्स find कर सकते है और गूगल टॉप 10 में रैंक करवा कर ढेर सारा ट्रैफिक ला सकते हैं।
Keywords find करने के तरीको को जानने से पहले ये समझना बहुत ही जरुरी है की आपका targeting audience कौन है क्यूंकि अगर आप अपनी वेबसाइट ऑडियंस को नहीं समझ पाए तो आप अपनी वेबसाइट के लिए सही keywords सर्च नहीं कर पाएंगे।
इसीलिए सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को समझे और उसका टारगेट ऑडियंस कौन होगा वो समझे जैसे
अगर मेरा बिज़नेस education का है तो सबसे पहले मुझे ये देखना होगा की किन बच्चो के लिए मेरा प्रोडक्ट कारगार हैं।
अगर स्कूल स्टूडेंट्स के लिए हैं तो हमारा टारगेट ऑडियंस parents होंगे और अगर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है तो टारगेट ऑडियंस खुद स्टूडेंट्स होंगे जिनका Age between (19-25) होंगे।
जब आप टारगेट अपने टारगेट audience के बारे में समझ जाएंगे तब आप सही कीवर्ड्स का चयन कर पाएंगे।
आइये अब जानते है 7 नए तरीके जो आपको keywords ढूंढने में मदद करेंगे।
7 New Ways to Find Keywords for Your Website to Boost Organic Traffic
1. Google Search Console से high impression keywords निकालें
आप जब भी Google Search Console में कीवर्ड्स देखते है तो आपको कई ऐसे keywords मिलते है जिसपे आपने कोई भी कंटेंट नहीं बनाया है लेकिन वो रैंक हो रहा है और impression भी काफी है।
यहाँ 1 opportunity आपके पास है की उन keywords के लिए कंटेंट लिखे और पोस्ट करें। इससे आपकी वेबसाइट की authority build होगी।
अगर आप GSC पे नए है और आपको नहीं पता की Google Search Console में keywords कैसे find करें तो निचे दिए steps को follow करें :
i) Google Search Console खोले और performance tab पर क्लिक करें।
ii) फिर आपको निचे दिए Top Queries वाले tab को सेलेक्ट करना है। इसमें आपको बहुत सारे कीवर्ड दिख जाएंगे जिससे आपकी वेबसाइट pages रैंक कर रहे है।
जिन keywords से आपने अभी तक कंटेंट नहीं बनाया है और उन कीवर्ड्स से impressions आ रहा है तो उस keyword पे कंटेंट जरूर बनाये और जिस भी पेज पर वो कीवर्ड मौजूद है वहाँ से अपने नए कंटेंट को interlink कर दीजिये, आपके कंटेंट को boost मिलेगा।
2. Find Competitors Keywords – Keyword जिससे आपका competitor रैंक कर रहा हो
इस प्रोसेस को keyword gap analysis भी कहते है। यह एक बहुत ही शानदार तरीका है कीवर्ड्स find करने का और इसको find करने के लिए आप Semrush Keyword Gap Tool का इस्तेमाल कर सकते है।
इस टूल के जरिये आप अपनी वेबसाइट और अपने competitor की वेबसाइट को compare कर सकते है और uptapped keyword को find करके आप उनके ऊपर भी कंटेंट बना सकते है।
3. Identify Lost Keywords
बहुत कम लोगों को ये पता होता है की Google Search console टूल कितना पावरफुल है।
इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट पे किन किन कीवर्ड्स से impressions आ रहे है ये पूरा ट्रैक कर सकते है और अपनी वेबसाइट पर organic traffic के लिए कंटेंट स्ट्रेटेजी आसानी से बना सकते है।
आपको इस टूल के जरिये बहुत सारे keywords ऐसे मिलेंगे जिससे पहले आपकी वेबसाइट पर impressions दिखाता था पर अब नहीं दिखाता क्यूंकि उन keywords का intent आपकी कंटेंट से match नहीं करता।
example : मान लीजिये आपने कंटेंट लिखा है “Best Sports Shoes” keywords के ऊपर, पर ये कंटेंट “best running shoes” keyword से भी रैंक करने लगे क्यूंकि इस कीवर्ड का intent sports shoes है।
लेकिन कुछ दिनों के बाद ये कीवर्ड से रैंक चली जायेगी क्यूंकि इस कंटेंट में सिर्फ sports shoes के ही बारे में बाते लिखी गयी है।
अब सवाल यह है की “best running shoes” keyword से दोबारा रैंक कैसे करेगा ?
बहुत ही आसान है, आपको “best running shoes” keyword के ऊपर seperate कंटेंट बनाना होगा ताकि आप दोबारा lost कीवर्ड से रैंक कर सके और ट्रैफिक generate कर सके।
अभी तक आपने यह जाना की आप अपनी वेबसाइट के lost keywords को कैसे निकालेंगे।
अब सबसे interesting ये है की आप अपने competitors की वेबसाइट के lost keywords कैसे निकालेंगे ?
इसके लिए मैं Semrush organic search tool का इस्तेमाल करता हूँ। इसमें आपको आपके competitors के सारे keywords मिल जाएंगे जिससे वो रैंक कर रहा है और रैंक कर रहा था।
आइये अब बताता हूँ की आप इस टूल का इस्तेमाल कैसे कर सकते है competitors के lost keywords निकालने के लिए।
i) Organic Research Tool ओपन करे और competitor का domain enter करे फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दे।
ii) फिर आपको scroll down करके “Top position changes in Organic” सेक्शन पर जाना है और “lost” tab पर क्लिक करना है और फिर आपको view all keyword button पे क्लिक करना है।
iii) क्लिक करते आपको competitor के सारे lost keywords with URL आपको मिल जाएगा |
iv) इसके बाद आपको सबसे ज्यादा ट्रैफिक चेंज के हिसाब से sort करना है और फिर ये देखिये की कौन सा keywords आपके वेबसाइट के relevant है।
v) फिर आपको ये figure out करना है की आप उन कीवर्ड्स पे किस तरीके का कंटेंट बनाएंगे। इसके लिए “Intent” column को देखिये
I -> Informational
N -> Navigational
C -> Commercial
T -> Transactional
4. Use People Also Ask
People Also Ask एक feature है गूगल सर्च रिजल्ट में जो की related questions दिखाता है आपके सर्च queries के अनुसार।
ये बहुत ही हेल्पफुल होता है long tail keywords find करने में।
आप इन questions को अपने कंटेंट में प्लेस करके अपने कंटेंट को और ज्यादा relevant और organic traffic लाने में हेल्प करता है।
आपको अगर कोई questions ऐसा लगे की आपके existing कंटेंट में फिट नहीं हो रहा है तो नई ब्लॉग पोस्ट बनाये।
5. Google Autocomplete
Google Autocomplete आपको suggestions देता है जब भी आप गूगल सर्च बॉक्स में query लिखते है।
ये query आपके query के related होता है और इससे ये भी पता लगता है की और लोग क्या सर्च कर रहे है।
Eg: जब भी आप सर्च बॉक्स में “Sports Shoes” लिखते है तो आपको related queries दिखाता है जैसे “Sports shoes for men”, “Sports shoes for women”, “Sports shoes for boys”, “Sports shoes for girls” etc.
आप जैसे जैसे query टाइप करेंगे वैसे वैसे आपको suggestions अलग-अलग मिलता रहेगा।
आप Autocomplete टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके additional keywords निकाल सकते है जिनके ऊपर आप कंटेंट बना सकते है अगर आपने अभी तक नहीं बनाया है तो।
6. Related Searches
Related Searches भी गूगल का बहुत ही शानदार फीचर्स है People also Ask और Autocomplete के जैसा।
ये भी आपको नए कीवर्ड ideas देता है। ये फीचर आप गूगल सर्च में bottom पे मिलता है जब भी आप कोई query सर्च करते है।
7. Google Trends
Trending topic आपके Niche में आपकी वेबसाइट ट्रैफिक में boost दे सकता है।
ये टॉपिक भले ही evergreen न हो लेकिन आपकी वेबसाइट पर instant relevant ट्रैफिक लाने में बहुत मदद करता है।
इन कीवर्ड्स को रैंक कराना थोड़ा आसान होता है क्यूंकि इनका competition कम होता है।
आइये जानते है की आप Google Trends की मदद से कैसे कीवर्ड find कर सकते है।
पहले गूगल ट्रेंड्स की वेबसाइट पर जाए और अपना वेबसाइट Niche को सर्च बॉक्स में इंटर कर explore button पर क्लिक करें।
टाइम फ्रेम को past 30 days करे और फिर निचे स्क्रॉल डाउन करके “Related Topics” और “Related Queries” को देखे।
हर एक टॉपिक के आगे आप percentage देखेंगे इससे उस टॉपिक की ट्रेंड पता चलता है। अगर किसी topic/query के आगे Breakout लिखा है तो इसका मतलब है की वो टॉपिक 5000% से ज्यादा grow कर चूका है, मैं recommend करूँगा की इन कीवर्ड्स पे कंटेंट न बनाये क्यूंकि कम्पटीशन होगा।
आप इन हर एक कीवर्ड पर क्लिक करके आप अपने वेबसाइट और ऑडियंस के लिए नए कीवर्ड निकाल कर कंटेंट स्ट्रेटेजी बना सकते है।
Conclusion:
मैंने इस पोस्ट में 7 नए तरीके है जिसके जरिये आप नए कीवर्ड ढूंढ सकते है अपने वेबसाइट के लिए और organic traffic को बूस्ट कर सकते है।
आशा करता हूँ की आप लोगो को यह पोस्ट काफी मदद करेगा नए कीवर्ड opportunity ढूंढने में।
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।