50+ Vegetables Names in English and Hindi (सब्जियों के हिंदी और इंग्लिश नाम)

Vegetables Names in English and Hindi – सब्जियां हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये न सिर्फ स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी होती हैं। सब्जियों में विटामिन, खनिज, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। 

भारत में कई प्रकार की सब्जियां पाई जाती हैं लेकिन क्या आप सभी का english नाम और हिंदी नाम जानते है अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

List of 50+ Vegetables Names in English and Hindi (सब्जियों के हिंदी और इंग्लिश नाम) with Pictures

 

Sl. No. Vegetables Name in English Vegetables Name in Hindi Pictures
1 Potato आलू (Aloo) Potato in Hindi
2 Tomato टमाटर (Tamatar) Tomato in Hindi
3 Onion प्याज (Pyaaz) Onion in Hindi
4 Garlic लहसुन (Lahsun) Garlic in Hindi
5 Ginger अदरक (Adrak) Ginger in Hindi
6 Carrot गाजर (Gajar) Carrot in Hindi
7 Peas मटर (Matar) Peas in Hindi
8 Cabbage पत्ता गोभी (Patta Gobhi) Cabbage in Hindi
9 Cauliflower फूलगोभी (Phool Gobhi) Cauliflower in Hindi
10 Spinach पालक (Palak) Spinach in Hindi
11 Eggplant (Brinjal) बैंगन (Baingan) Eggplant in Hindi
12 Bitter Gourd करेला (Karela) Bitter Gourd in Hindi
13 Bottle Gourd लौकी (Lauki) Bottle Gourd in Hindi
14 Ridge Gourd तोरई (Torai) Ridge Gourd in Hindi
15 Pumpkin कद्दू (Kaddu) Pumpkin in Hindi
16 Cucumber खीरा (Kheera) Cucumber in Hindi
17 Radish मूली (Mooli) Radish in Hindi
18 Beetroot चुकंदर (Chukandar) Beetroot in Hindi
19 Bell Pepper शिमला मिर्च (Shimla Mirch) Bell Pepper in Hindi
20 Green Chilli हरी मिर्च (Hari Mirch) Green Chilli in Hindi
21 Capsicum शिमला मिर्च (Shimla Mirch) Capsicum in Hindi
22 Lady Finger भिंडी (Bhindi) Lady Finger in Hindi
23 Sweet Potato शकरकंद (Shakarkand) Sweet Potato in Hindi
24 Corn मक्का (Makka) Corn in Hindi
25 Fenugreek Leaves मेथी (Methi) Fenugreek Leaves in Hindi
26 Mustard Greens सरसों का साग (Sarson ka Saag) Mustard Greens in Hindi
27 Coriander Leaves धनिया (Dhaniya) Coriander Leaves in Hindi
28 Mint पुदीना (Pudina) Mint in Hindi
29 Lettuce सलाद पत्ता (Salad Patta) Lettuce in Hindi
30 Turnip शलजम (Shaljam) Turnip in Hindi
31 Drumstick सहजन (Sahjan) Drumstick in Hindi
32 Yam रतालू (Ratalu) Yam in Hindi
33 Celery अजवाइन के पत्ते (Ajwain ke Patte) Celery in Hindi
34 Spring Onion हरा प्याज (Hara Pyaaz) Spring Onion in Hindi
35 Leek गंधनाशक (Gandhanashak) Leek in Hindi
36 Broccoli ब्रोकोली (Broccoli) Broccoli in Hindi
37 Zucchini तोरई (Torai) Zucchini in Hindi
38 Ash Gourd पेठा (Petha) Ash Gourd in Hindi
39 Ivy Gourd कुंदरू (Kundru) Ivy Gourd in hindi
40 Snake Gourd चिचिंडा (Chichinda) Snake Gourd in Hindi
41 Arbi (Taro Root) अरबी (Arbi) Arbi in English
42 Jackfruit कटहल (Kathal) Jackfruit in hindi
43 Green Beans हरी फली (Hari Fali) Green Beans in Hindi
44 Cluster Beans ग्वार फली (Gwar Fali) Cluster Beans in Hindi
45 French Beans फ्रेंच बीन्स (French Beans) French Beans in Hindi
46 Kohlrabi गांठ गोभी (Ganth Gobhi) Kohlrabi in hindi
47 Celeriac अजवाइन जड़ (Ajwain Jad) Celeriac in Hindi
48 Red Cabbage लाल गोभी (Laal Gobhi) Red Cabbage in Hindi
49 Brussels Sprouts ब्रसल स्प्राउट्स (Brussels Sprouts) Brussels Sprouts in Hindi
50 Parsley अजमोदा (Ajamoda) Parsley in Hindi
51 Dill Leaves सोया पत्ता (Soya Patta) Dill Leaves in Hindi

Types of Vegetables in Hindi and English (सब्जियों के प्रकार)

सब्जियाँ के 4 प्रकार होते हैं, जो उनके उपयोग, पोषण, और उनके उगने के तरीके के आधार पर classification किया गया हैं।

  1. Leafy Vegetables (पत्तेदार सब्जियाँ)
  2. Root Vegetables (जड़ वाली सब्जियाँ)
  3. Flower Vegetables (फूल वाली सब्जियाँ)
  4. Seed Vegetables (बीज वाली सब्जियाँ)

Leafy Vegetables (पत्तेदार सब्जियां)

पत्तेदार सब्जियाँ वे सब्जियाँ होती हैं जिनके पत्तों का उपयोग खाने में किया जाता है। इन सब्जियों में विशेष रूप से आयरन, कैल्शियम, और विटामिन पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए अत्यधिक फायदेमंद होते हैं।

उदाहरण:

Spinach (पालक): पालक में आयरन और विटामिन ए भरपूर मात्रा में होते हैं। इसे हमलोग सूप या सब्जी में इस्तेमाल करते हैं।

Fenugreek Leaves (मेथी): मेथी के पत्ते में फाइबर और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते हैं। इसे हमलोग सब्जी या पराठा में इस्तेमाल करते हैं।

Mustard Greens (साग): सरसों का साग विटामिन ए और सी से भरपूर होता है और इसका हमलोग सर्दियों के मौसम में खास तौर पर सेवन करते हैं।

Root Vegetables (जड़ वाली सब्जियां)

जड़ वाली सब्जियाँ वे सब्जियाँ होती हैं जो धरती के नीचे उगता है। इनमें शुगर, फाइबर और विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर को ऊर्जा देने में मदद करता हैं।

उदाहरण:

Carrot (गाजर): गाजर में विटामिन ए का एक अच्छा स्रोत है और इसका इस्तेमाल हमलोग सलाद, जूस और सब्जी में करते हैं।

Radish (मूली): मूली पेट के लिए काफी लाभदायक होता है और इसका इस्तेमाल हमलोग सलाद में या सब्जी में करते हैं।

Sweet Potato (शकरकंद): शकरकंद में शुगर की मात्रा अधिक होता है और यह ऊर्जा प्रदान करता है। इसे उबालकर या भूनकर खाया जाता है।

Flower Vegetables (फूल वाली सब्जियां)

फूल वाली सब्जियाँ वे सब्जियाँ होती हैं जिनके फूल का उपयोग भोजन के रूप में किया जाता है। इन सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं और ये हमारे पाचन क्रिया में काफी मदद करता है।

उदाहरण:

Cauliflower (फूलगोभी): फूलगोभी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसका उपयोग हमलोग सब्जी बनाने में करते हैं।

Broccoli (ब्रोकोली): ब्रोकोली एक बहुत ही पौष्टिक सब्जी है, जिसमें प्रोटीन, फाइबर और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। इसका उपयोग हमलोग सूप, सलाद और सब्जी बनाने में करते हैं।

Zucchini Flowers (तोरी का फूल): ज़ुकीनी के फूल को भूनकर या सूप में डालकर खाते है।

Seed Vegetables (बीज वाली सब्जियां)

बीज वाली सब्जियाँ वे सब्जियाँ होती हैं जिनके बीज या फली खाया जाता हैं। ये सब्जियाँ प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती हैं और शरीर के विकास में बहुत मदद करता हैं।

उदाहरण:

Peas (मटर): मटर में प्रोटीन और फाइबर काफी ज्यादा मात्रा में होता है और इसे सूप, सब्जी, पुलाव आदि में उपयोग करते है।

Ladyfinger (भिंडी): भिंडी में फाइबर और विटामिन सी पाया जाता है, और यह पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है। इसका उपयोग हमलोग सब्जी बनाने में करते हैं।

Cucumber (ककड़ी): ककड़ी में बीज होते हैं और इसका उपयोग हमलोग सलाद, रायता, और डिटॉक्स ड्रिंक्स में करते है।

List of Vegetables Names in Hindi and English as per Nutritional Benefits

List of Fiber Rich Vegetables Names in Hindi and English

Vegetables Name in English Vegetables Name in Hindi

Potato

आलू (Aloo)

Carrot

गाजर (Gajar)

Cauliflower

फूलगोभी (Phool Gobhi)

Eggplant (Brinjal)

बैंगन (Baingan)

Bitter Gourd

करेला (Karela)

Beetroot

चुकंदर (Chukandar)

Broccoli

ब्रोकोली (Broccoli)

Brussels Sprouts

ब्रसल स्प्राउट्स (Brussels Sprouts)

List of Protein Rich Vegetables Names in Hindi and English

Vegetables Name in English Vegetables Name in Hindi

Peas

मटर (Matar)

Lady Finger

भिंडी (Bhindi)

List of Vitamins and Minerals Rich Vegetables Names in Hindi and English

Vegetables Name in English Vegetables Name in Hindi
Tomato टमाटर (Tamatar)
Cabbage पत्ता गोभी (Patta Gobhi)
Cauliflower फूलगोभी (Phool Gobhi)
Turnip शलजम (Shaljam)

FAQs on Vegetables Names in Hindi

  • Tomato – टोमेटो – टमाटर
  • Spinach - स्पिनच - पालक
  • Bottle Gourd - बोतल गॉर्ड - लौकी
  • Pumpkin - पम्पकिन - कद्दू
  • Brinjal – ब्रिंजल – बैगन
  • Onion – ऑनियन – प्याज
  • Cauliflower – काली-फ्लावर – फूलगोभी
  • Spinach – स्पिनच – पालक
  • Potato – पोटैटो – आलू
  • Pea – पी – मटर
  • Radish – रेडिश – मूली
  • Chili – चिली – मिर्च
  • Radish - रेडिश - मूली
  • Ginger - जिंजर - अदरक
  • Cucumber - कुकुम्बर - खीरा
  • Lady Finger - लेडी फिंगर - भिंडी
  • Mint - मिंट - पुदीना
  • Carrot - कैर्रोट - गाजर
  • Bitter Gourd - बिटर गॉर्ड - करेला
सब्जियों को english में Vegetable बोलते हैं।
सब्जियों का राजा आलू हैं।
भारत की राष्ट्रीय सब्जी कददूफल (Pumpkin) है।
Brocli को हिंदी में हरी गोभी कहते है।
  • पालक (Spinach)
  • गाजर (Carrot)
  • ब्रोकोली (Broccoli)
  • लहसुन (Garlic)
  • मटर (Green Peas)
  • अदरक (Ginger)
  • मीठा आलू या शकरकंद (Sweet Potato)

You may also like:

50+ Common Trees Names in English and Hindi

50+ Common Dry Fruits Names in English and Hindi

50+ Common Spices Names in English and Hindi

50+ Common Kitchen Utensils Names in English and Hindi

50+ Transports Names in English and Hindi

100+ Colours Names in Hindi and English

100+ Flower Names in Hindi and English

100+ Fruits Name in Hindi and English

7 Week Days Names in English and Hindi

12 Months Name in English and Hindi

Learn Hindi Numbers 1 to 100

Leave a Comment