आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है या फिर ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते है तो यह आपको जानना बहुत ही जरुरी है की web indexing क्या होता है |
आप अगर नए ब्लॉगर है और आपकी भी वेबसाइट पे इंडेक्सिंग की प्रॉब्लम आ रही है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |
इस पोस्ट से आप ये समझेंगे की indexing क्या होता है, वेबसाइट के लिए Indexing क्यों जरुरी है और अपनी वेबसाइट का indexing कैसे improve करे |
Indexing क्या है? What is Indexing in Hindi
एक रिसर्च के अनुसार Google के bot लगभग हर महीने 5 billion से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को Index करता है |
जब आप ब्लॉग पे पेजेज या पोस्ट बनाते है तो search engine bot इन पेजेज और पोस्ट को अपने database में save कर लेता है और उन पेजेज या पोस्ट को यूजर के सर्च query के अनुसार सर्च रिजल्ट पेजेज पर दिखता है | इसी प्रोसेस को इंडेक्सिंग कहते है |
जब भी आपकी वेबसाइट पेजेज या पोस्ट्स index हो जाता है तो आपके वेबसाइट की रैंकिंग धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और इससे ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आने लगता है |
आईये इंडेक्सिंग को एक उधारण से समझते है, जब आप नयी वेबसाइट बनाते है और उस वेबसाइट में कई पेजेज और पोस्ट बनाते है जैसे की home, contact us, services इत्यादि बनाते है और इन पेजेज को आप search engine में submit करते है |
उसके बाद seach engine bot आपके वेबसाइट के इन पेजेज को अपने database में जोड़ देता है जिससे यूजर जब भी सर्च इंजन पर query डालता है तो उस कीवर्ड से अपने database में relevant web page ढूंढता है और अगर आपके वेब पेज कंटेंट से match करता है तो आपकी वेबसाइट को SERP पर show करेगा |
अपनी वेबसाइट पे plagiarised content न डाले नहीं तो सर्च इंजन index करने के बाद भी deindex कर देता है |
Website के लिए Indexing क्यों जरुरी है?
अभी तक आपने यह जाना की वेब indexing क्या है? लेकिन क्या आप जानते है की यह website के लिए क्यों जरुरी है | यदि नहीं जानते है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है आइये मैं आपको समझाता हूँ |
किसी भी वेबसाइट के लिए इंडेक्सिंग इसीलिए important है क्यूँकि बिना indexing के कोई भी वेबसाइट SERPs पर नहीं आ सकता | अगर अपनी वेबसाइट को search engine result pages पर दिखाना चाहते है तो indexing बहुत ही जरुरी है |
Google crawler जब आपकी वेबसाइट के पेजेज या पोस्ट को index करता है तो वो अपने database में save कर लेता है और जब भी कोई आपके कंटेंट से related कीवर्ड से सर्च करता है तो आपकी वेबसाइट गूगल के result pages पर show करता है और उससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है |
Website की Indexing कैसे Improve करे
Website की indexing improve करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) करना बहुत ही जरुरी है और आप लोगों को ON Page SEO, Off Page SEO aur Technical SEO करके आप अपनी वेबसाइट का इंडेक्सिंग improve कर सकते है |
वेबसाइट की इंडेक्सिंग को बेहतर बनाने के लिए ये 6 महत्वपूर्ण उपाय हैं जो आप अपना सकते हैं:
Sitemap सबमिट करे: XML साइटमैप बनाएं और इसे अपनी वेबसाइट के Google Search Console में सबमिट करें। यह गूगल को आपकी साइट के सभी पेज्स की सूची प्रदान करता है।
Quality Content: अपनी वेबसाइट पर महत्वपूर्ण और उपयोगी कंटेंट प्रदान करें ताकि गूगल बॉट्स इसे इंडेक्स करे और लोगो को दिखाने में ज़्यादा इच्छुक समझे।
यह ध्यान रखे की content plagiarised न हो और लोगो को ज्यादा जानकारी प्रदान कर सके और उस कंटेंट को नियमित रूप से अपडेट करते रहे |
अपना Bio अपने कंटेंट में जरूर जोड़े: अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करने का प्रयास करें और इसे वेबसाइट पर स्पष्टता से दिखाएं, जिससे गूगल बॉट्स आपकी वेबसाइट को विशेषज्ञता वाली माने ।
इंटरनल लिंकिंग: अपने वेबसाइट पेज्स और पोस्ट्स को आपस में लिंक करें, ताकि गूगल बॉट्स इसे आसानी से इंडेक्स कर सकें और लोगो को आपके दूसरे कंटेंट के बारे में बता सके | ये आपके वेबसाइट पर bounce rate काम कर सके।
Content में images और video का प्रयोग करे: एक रिसर्च में यह पाया गया है की लोगो को visual कंटेंट ज्यादा समझ आता है इसीलिए आप अपने कंटेंट में images और videos को जरूर जोड़े ताकि आपके वेबसाइट यूजर और सर्च इंजन को आपके कंटेंट के बारे में ज्यादा समझ आये |
सर्च इंजन को अपने पोस्ट्स images के बारे में बताने के लिए आपको सबसे पहले image optimization करना पड़ता है जैसे की images को compress करना, और Alt tag का इस्तेमाल करे ताकि सर्च इंजन आपका इमेज को अच्छे से समझ सके |
Url Structure: अपने वेबसाइट पोस्ट URL अपने कंटेंट से रिलेटेड ही बनाये और छोटा बनाये ताकि सर्च इंजन आपके URL को आसानी से पढ़ कर समझ सके और इंडेक्स कर सके | जितना छोटा URL को यूजर को याद रखने में उतना ही आसानी होगा |
Google My Business का उपयोग करे: ये सिर्फ बिज़नेस वेबसाइट के लिए उपयोगी है | आप अपने बिज़नेस को specific place या city के लिए promote कर सकते है | यह आपके Local SEO में मदद करता है और इससे आपके वेबसाइट का indexing भी improve होता है |
इन उपायों का पालन करके आप अपनी वेबसाइट की इंडेक्सिंग को बेहतर बना सकते हैं और गूगल सर्च इंजन पर आपकी साइट को अधिक प्रमोट कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट के जरिये वेबसाइट indexing क्या होता है और ये क्यों जरुरी है यह समझ में आ गया होगा |
इस पोस्ट के माध्यम से सारे नए ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर्स को समझने की कोशिश की है की indexing क्या है और अगर आपका वेबसाइट गूगल में इंडेक्स नहीं हो रहा हो तो उसे इंडेक्स इंडेक्स करने के लिए क्या करे |
अगर फिर भी कोई सवाल आपका रह गया हो indexing से related तो कमेंट जरूर करे |
Related Post
ON Page SEO क्या है?
Off Page SEO क्या है?
Local SEO क्या है?
Bounce Rate क्या होता है?
CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये?
Google Discover क्या है?
Web Mention क्या है?
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।