क्या आपको पता है की sitemap क्या है और क्यों जरुरी है ? अगर नहीं तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |
इस पोस्ट के जरिये आप ये सीखेंगे की Sitemap क्या होता है, कितने प्रकार के होते है, यह ब्लॉग और वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है, sitemap बनाते कैसे है और Sitemap को Google Search Console में कैसे submit करे |
Sitemap क्या है? What is Sitemap in Hindi
Sitemap एक तरह का लिस्ट होता है आपके वेबसाइट pages या posts का जिसे सारे users और सर्च इंजन आसानी से access कर सकते है |
दुसरे शब्दो में समझे तो Sitemap एक तरह का file है जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के structure को शामिल किया जाता है | इसके द्वारा सर्च इंजन आपके महत्वपूर्ण pages या posts को आसानी से समझता है और index करता है |
Sitemap क्यों जरुरी है ? Why Sitemap is Important
मैंने इस पोस्ट से पहले Internal linking के बारे में समझाया था क्युकी Internal linking सर्च इंजन को नए pages या posts को ढूंढने में मदद करता है, अगर आपने internal linking नहीं कर रखा है तो search engine उस पेजेज या पोस्ट्स को index नहीं कर पायेगा |
यहाँ पर Sitemap का role आता है | Sitemap के जरिये आप सर्च इंजन क्रॉलर को सारे वेबसाइट pages को दिखाते है ताकि आसानी से सर्च इंजन index कर ले और सर्च रैंकिंग में मदद करे|
Sitemap के प्रकार (Types of Sitemap)
Sitemap 2 प्रकार के होते है: XML Sitemap और HTML Sitemap
XML Sitemap क्या होता है?
XML का पूरा नाम “Extensible Markup Language” है | XML Sitemap एक तरह का file होता है जो search engine के लिए बनाया जाता है ताकि सर्च इंजन आसानी से आपके सारे पेजेज को index कर सके |
आइये आपको image के द्वारा समझाते है की XML Sitemap दिखता कैसा है |
XML Sitemap आप अपने वेबसाइट purpose के अनुसार बना सकते है जैसे Video sitemap, News Sitemap, Image Sitemap
Video sitemap: इस sitemap में आप अपने वेबसाइट के सारे videos location का लिस्ट provide करते है ताकि सर्च इंजन आसानी से आपके videos कंटेंट को अपने database में save करे और सर्च रैंकिंग में मदद करे |
News Sitemap: यह sitemap हमलोग News article के लिए इस्तेमाल करते है ताकि सर्च इंजन को बता सके की ये न्यूज़ है | इन articles की indexing जल्दी होती है और sitemap के मुकाबले |
Image Sitemap: इस sitemap में आप अपने वेबसाइट के सारे images location का लिस्ट provide करते है ताकि सर्च इंजन आसानी से आपके वेबसाइट images को अपने database में save करे और सर्च रैंकिंग में मदद करे |
HTML Sitemap क्या होता है?
HTML का पूरा नाम “Hyper Text Markup Language” है | HTML Sitemap अपने वेबसाइट visitors के लिए बनाया जाता है ताकि वो easily navigate कर सके एक पेजेज से दुसरे पेजेज पर |
इस sitemap को बनाने के लिए या तो अलग पेज बनाते है या फिर footer में add कर देते है |
XML Sitemap बनाते कैसे है?
XML Sitemap बनाने के लिए आप XML Sitemap generator tool का इस्तेमाल कर सकते है जैसे https://www.web-site-map.com/
जब sitemap बन जाए तो फिर आपको अपने वेबसाइट सर्वर के root पर अपलोड करना होता है | अगर आपका वेबसाइट hostinger पर होस्टेड है तो आप sitemap अपलोड करने के लिए निचे दिए points को साझा कर सकते है |
1. hPanel को खोले और फिर Hosting → File Manager पर जाए
2. Public_html folder खोले
3. ऊपर Upload का बटन होता है उस पर click करके XML file को upload करे
WordPress में XML Sitemap कैसे बनाये
दोस्तों, XML Sitemap के लिए मैं Rank Math SEO Plugin का इस्तेमाल करता हूँ | अगर आपको पता नहीं है की WordPress में plugin कैसे add करते है तो आप यहाँ Click करके जाने |
आइये जानते है की Rank Math SEO में sitemap कैसे बनाते है |
- अपने वेबसाइट का admin panel खोले और “Plugin” option पर क्लिक करे और “Add New” को चुने
2. उसके बाद Search Box में “Rank Math SEO” लिखे|
3. आप “Install Now” पर क्लिक करे और इनस्टॉल होने के बाद “Activate” करे |
4. Activate होने के बाद Rank Math SEO Plugin का सेटअप करे और उसके बाद “Sitemap Settings” पर क्लिक करे |
5. उसके बाद आपको हर एक sitemap में कितने URL होंगे ये सेटअप करना होता है और “Images in Sitemap” और “Ping Search Engines” को ON करके Save changes बटन पर क्लिक करे |
Google Search Console Tool में Blog Sitemap को Submit कैसे करें?
- सबसे पहले, Google Search Console Tool में लॉग इन करें ।
- लॉग इन करने के बाद, अपनी वेबसाइट Property का चयन करें।
- Sitemap विकल्प पर जाएं और “Add new Sitemap” में अपने sitemap url डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद, आप Google Search Console Tool में अपने साइटमैप की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि गूगल आपकी साइट को सही तरीके से स्कैन कर रहा है।
गूगल सर्च कंसोल टूल में ब्लॉग साइटमैप को सबमिट करना एक आवश्यक कदम है जो आपकी वेबसाइट स्ट्रक्चर को search engines को समझने में मदद करता है।
Related Posts:
ON Page SEO क्या होता है?
Website इंडेक्सिंग कैसे Improve करे?
CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये?
Website बाउंस रेट को कम कैसे करें?
Google Trends क्या होता है?
Anchor Text वेबसाइट SEO में कैसे मदद करता है?
कीवर्ड स्टफिंग क्या है?
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।