आप हर रोज कोई न कोई प्रॉब्लम का सलूशन गूगल पे सर्च करते है और आपने पाया होगा की गूगल सर्च में बहोत सारे वेबसाइट आती है same प्रॉब्लम के लिए| आप सिर्फ उन्ही website पे क्लिक करते है जो top 10 में आता है |
आप ये सोचिये की आपकी website भी इन्ही top 10 में Rank करे तो आपके वेबसाइट पे कितना ट्रैफिक आएगा |
अब आप ये सोच रहे होंगे की ये SEO होता क्या है और इसे करते कैसे है ?
इसी प्रॉब्लम का सलूशन इस ब्लॉग के माध्यम से आप सीखेंगे की SEO होता क्या है, ये कितने प्रकार के होते है और इसे करते कैसे है
SEO क्या है? What is SEO in Hindi
SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है | SEO एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से हमलोग वेबसाइट को Google के 1st पेज पे rank कराते है |
SEO एक Organic तरीका है वेबसाइट को गूगल या किसी भी सर्च इंजन में रैंक करवाने का | इसमें आप अपने content को search engine factors के अनुसार optimize करते है ताकि आपकी वेबसाइट को गूगल अच्छे से crawl और Index करे और Google के 1st page पे रैंक करने में मदद करे |
Search Engine Optimization आपको सालो साल quality traffic देता है बिना कोई पैसा खर्च किये | अगर आपने अच्छे से सारे SEO Factors को मद्देनज़र रखते हुए आपने अपने website को optimize किया है तो Google आपको 1st पेज पे रैंक भी देगा और आपकी वेबसाइट पे भर भर कर ट्रैफिक भी दिखने लगेगा |
SEO वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है?
SEO आज हर बिज़नेस के लिए जरूरी है क्यूंकि अगर आपकी वेबसाइट पे कस्टमर नहीं आएंगे तो आपके बिज़नेस के बारे में कैसे जानेगे और आप अपना product ज्यादा से ज्यादा लोगो को कैसे sale करेंगे |
SEO के द्वारा आप अपने वेबसाइट को गूगल के 1st पेज पे रैंक करा के आप अपनी वेबसाइट पे बहोत सारे ट्रैफिक लाते है |
आईये SEO क्यों जरुरी है इसको उद्धारण से समझे
मान लीजिये आपका एक केक की दूकान है और आपके पास कुछ लोग ही आते है लेकिन आप अपने प्रोडक्ट को लेकर बहोत कॉंफिडेंट है की आपके जैसा क्वालिटी केक आस पास कही नहीं बनता और आप चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग आये तो आप अलग -अलग बिज़नेस प्रमोशन करते है जैसे की पम्पलेट प्रमोशन लेकिन ये आपको रेगुलर कस्टमर नहीं देगा |
क्यूंकि आज कल लोग online food delivery ज्यादा करते है, तो आप अपनी वेबसाइट पे visitors को लाना चाहेंगे ताकि ऑनलाइन आर्डर आये |
यहाँ पे आपको Search Engine optimization की जरुरत पड़ती है ताकि आपकी website Google के फर्स्ट पेज पे रैंक करे और आपको ट्रैफिक और बिज़नेस दोनों में इज़ाफ़ा हो |
आप ये सोचिये की आप कोई भी चीज़ Google सर्च करते है तो Google के 1st page के अलावा सेकंड पेज पे जाते है क्या |
Hope अब आपको ये समझ आ गया होगा की SEO किसी भी बिज़नेस के लिए क्यों जरुरी है |
Types of SEO in Hindi
अगर हमलोग बात करे की SEO कितने प्रकार के होते है तो SEO 11 प्रकार के होते है |
- White Hat SEO
- Black Hat SEO
- Grey Hat SEO
- ON Page SEO
- Off Page SEO
- Technical SEO
- International SEO
- Local SEO
- Ecommerce SEO
- Content SEO
- Mobile SEO
White Hat SEO
जब भी आप SEO के बारे में बात करते है तो किसी न किसी से आप सुनते होंगे की White hat SEO ही करनी चाहिए |
White Hat SEO का मतलब ये होता है की आप Google Policies के अनुसार वेबसाइट को optimize करे ताकि किसी प्रकार के Google Update में आपकी वेबसाइट spam में न चली जाए |
White Hat SEO एक बहोत ही ethical तरीका है website promote करने का | आईये जानते है White hat SEO करने का गुण :
i) Keyword rich meta tags लिखे
ii) Quality Content अपने यूजर को दीजिये ताकि आपके website visitors रिपीट हो
iii) आप अपने website को easy to navigate बनाइये ताकि Google आपकी वेबसाइट को easily index और crawl कर सके
Black Hat SEO
Black Hat SEO एक ऐसा तकनीक है जो new bloggers ज्यादातर यूज़ करते है ranking पाने के लिए | ये technique Google policies के खिलाफ है |
Google को manipulate करके ब्लोग्गेर्स जल्दी से रैंकिंग तो ले आते है लेकिन गूगल अपडेट में ये Spam में दाल देता है और वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन कर देता है |
Website Ranking बढ़ाने के लिए जो भी काम गूगल पॉलिसीस के खिलाफ करते है उसे Black Hat SEO कहा जाता है |
Black Hat SEO techniques – Doorway Pages, Keyword Stuffing, Invisible Text and Links, Cloaking, Link Farming इत्यादि
Grey Hat SEO
Grey Hat SEO एक ऐसी तकनीक है जो White Hat एंड Black Hat का कॉम्बिनेशन है | ये कम riskier है Black हैट SEO से | टॉप SEO bloggers के अनुसार 90% White hat और 10% Black hat SEO करते है तो उसे Grey hat SEO कहते है |
अगर ब्लैक हैट SEO का परसेंटेज अगर बढ़ाते है तो ये Black hat की category me चला जाएगा और इसे Google स्पैम में दाल देगा |
ON Page SEO
कोई भी तकनीक जो हम वेबसाइट पे add और update करते है | कुछ ON Page technique जो हमलोग यूज़ करते है – Web Page Title, internal linking, image optimization इत्यादि, जो हेल्प करता है Website Ranking सुधारने में |
कुछ ON Page factors जिसका ख्याल आपको रखना चाहिए :
i) Informative और relevant content लिखिए ताकि आपके वेबसाइट यूजर ज्यादा से ज्यादा engage हो पाए
ii) अपने website content section में सही से heading टैग का इस्तेमाल करे
iii) Broken link और content duplicacy वेबसाइट से हटाए अगर है तो
iv) वेबसाइट images कम साइज में रखे ताकि website जल्दी से लोड हो पाए
v) URL structure वेबसाइट का clean होना चाहिए | ये जितना क्लीन रहेगा उतना Google bot को clearity रहेगा की उस पेज पे कंटेंट किस बारे में है
Off Page SEO
Off Page SEO एक ऐसी तकनीक है जो हमलोग अपनी वेबसाइट के बाहर काम करते है अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए |
Off Page Technique – Social Media, Review Posting, Online Forum Posting और ऐसी बहोत जगह जहा से आपकी वेबसाइट को authority backlink मिल सकता है |
Technical SEO
Technical SEO के द्वारा हमलोग Google bot को हेल्प करते है हमारी वेबसाइट को अच्छे से indexing एंड crawling करने में |
टेक्निकल SEO तकनीक – क्मल sitemap, Website Page Speed improvement, इत्यादि
International SEO
International SEO आपके वेबसाइट organic traffic दूसरे देशो से बढ़ने में मदद करता है |
जब हमलोग इंटरनेशनल मार्किट को टारगेट करते है तो अपने को ये ध्यान में रखना पड़ता है की Content उस कंपनी के अनुसार ही बनाये और International transaction उनके करेंसी में दे |
Local SEO
Local SEO बहुत ही important प्रकार का SEO है क्यूंकि ये आपको लोकल मार्किट में visibility बनाने में मदद करता है |
Local SEO करना थोड़ा आसान है क्यूंकि competition कम होता है International SEO के मुक़ाबले |
लोकल SEO में आपकी वेबसाइट के पास ज्यादा opportunity होता है Google पे रैंक करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफ़िक generate करने में |
Ecommerce SEO
Ecommerce SEO एक बहुत ही अच्छी technique है ecommerce वेबसाइट पे ट्रैफिक और सेल बढ़ाने में |
Ecommerce website की प्रमोशन और प्रोडक्ट सेल करने का सबसे अच्छा तरीका paid search है लेकिन SEO cost efficient है |
Ecommerce SEO में ज्यादा फोकस प्रोडक्ट पेज पे होता है |
Content SEO
Content Strategies बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल अदा करता है आपकी website SEO में |
Content SEO में 3 इम्पोर्टेन्ट factors को considered किया जाता है – Copywriting, Site Structure और Keyword strategy
Content का हमेशा परफॉरमेंस ट्रैक करते रहना पड़ता है और अपने website visitors के अनुसार changes भी करता रहना पड़ता है ताकि वेबसाइट यूजर को उसके सर्च के अनुसार सही और detailed information दे सके |
कोई भी कंटेंट लिखने से पहले हमलोगो को ये सोचना चाहिए की हमलोग आर्टिकल में क्या cover करने वाले है |
फिर हमलोग ये देखते है की उस कंटेंट को सर्च करने के लिए कौन सा keyword से ज्यादा search होता है और कम्पटीशन भी कम है | उस keyword को अपने कंटेंट में यूज़ करते है ताकि उस keyword से कोई भी सर्च करे तो आपकी कंटेंट Search Engine Result Pages पे रैंक करे और ज्यादा से ज्यादा traffic generate करे |
Keyword Research करने के लिए बहुत सारे keyword tools है – Ahref Keyword tool, Ubersuggest, Google keyword planner, keyword.io, Semrush
Mobile SEO
जब आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल और टेबलेट के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है तब उसे Mobile SEO कहते है |
ये आपके वेबसाइट का user experience और brand value dono बढ़ाता है |
Related Post:
Google Sitelinks क्या है?
Internal Linking क्या है?
Indexing क्या है?
CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये?
Google Discover क्या है?
Web Mention क्या है?
Blog Post को Featured Snippet के लिए Optimize कैसे करे
Anchor Text क्या है
Sitemap क्या है?
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।