नमस्कार दोस्तों, Blogging in Hindi में आपका स्वागत है।
Image optimization आपके ON Page SEO का अहम् हिस्सा है। जब भी बात आती है ब्लॉग या वेबसाइट के SEO का तो नए ब्लोग्गेर्स ध्यान नहीं देते है वेबसाइट इमेजेज पर और एक रिसर्च के मुताबिक visual explanation improve learning.
इसीलिए अपने वेबसाइट के लिए SEO फ्रेंडली आर्टिकल के साथ-साथ image SEO भी करें ये आपके ON Page SEO में चार चांद लगा देगा।
इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की Image SEO क्या है, इसके क्या फायदे है और इसे कैसे करें।
इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट की मदद से आप अपनी वेबसाइट का न केवल ऑन पेज एसईओ बल्की ऑफ पेज एसईओ भी अच्छी कर सकते हैं।
Image SEO क्या है? What is Image SEO in Hindi?
जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इस्तेमाल किये images को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाते हैं जैसे इमेज का नाम, size इत्यादि, इस पुरे प्रोसेस को Image SEO कहते है।
बहुत से लोगो को ये कन्फ्यूजन होता है कि सर्च इंजन इमेज को पढ़ता है नहीं ये बिल्कुल गलत है इमेज किस नाम से save है, Alt Text में क्या लिखा है इससे गूगल को पता लगता है कि आपकी इमेज किस बारे में है। गूगल बोट आपके वेबसाइट या ब्लॉग का html code को read करता है।
इमेज एसईओ एक बहुत अहम हिसा है वेबसाइट एसईओ में क्योंकि ये आपकी वेबसाइट का ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने में बहुत मदद करता है।
Image SEO करने के फ़ायदे? Benefits of Image SEO
SEO friendly images के बहुत सारे फ़ायदे है:
- Image SEO से वेबसाइट का loading speed improve होता है।
- Image SEO से आपकी वेबसाइट इमेजेज गूगल इमेजेज में रैंक करता है और वहाँ से organic traffic वेबसाइट पर बढ़ने के chances बढ़ जाते है।
- Image SEO से आप अपने वेबसाइट के लिए backlink बना सकते है। जब भी कोई आपकी इमेजेज को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करेगा तो वो आपके वेबसाइट को क्रेडिट जरूर देगा और वह से आपको बैकलिंक प्राप्त होता है।
Image SEO कैसे करें? How to do Image optimization
किसी भी image को SEO friendly बनाने के लिए आप 9 तरीको का इस्तेमाल करते है :
1. कंटेंट के हिसाब से इमेज का नाम रखे।
आप जब भी अपने कंटेंट के लिए गूगल से इमेजेज डाउनलोड करते है तो उस इमेज का नाम इस प्रकार होता है 9158998.jpg आदि। यह नाम SEO friendly नहीं है इसीलिए इसका नाम बदल कर अपने कंटेंट के focus keywords के मुताबिक रखे।
चलिए उधारण से समझते है:
मान लीजिये की आपके कंटेंट इमेज SEO के बारे में है और इसका फोकस कीवर्ड Image SEO Kaise Kare है तो आपके इमेज का नाम image-seo-kaise-kare होना चाहिए।
Bad image name – 9158998.jpg
Good image name – image-seo-kaise-kare.jpg
2. सही इमेज साइज का चयन करें।
किसी भी वेबसाइट का structure तय करता है की आपका यूजर आपके वेबसाइट की ओर आकर्षित होगा या नहीं और ये ON Page SEO का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसीलिए image का size आपके वेबसाइट पर एक ही तरह के होने चाहिए ताकि वेबसाइट सुन्दर दिखें और SEO friendly image का size 650×350 होता है जो की किसी भी CMS platform के लिए सटीक है।
आप किसी भी इमेज को resize करने के लिए Canva का इस्तेमाल कर सकते है। ये बिलकुल फ्री है।
3. Image size को compress करें
अपने किसी भी कंटेंट में इमेज add करने से पहले आपको इमेज compress करना पड़ेगा क्यूंकि यह आपके वेबसाइट की speed को slow कर सकता है और इससे वेबसाइट पर bounce rate बढ़ सकता है।
इमेज को compress करने के लिए आप tinypng.com का इस्तेमाल कर सकते है।
4. Image में Alt Text का इस्तेमाल करें
Alt tag image SEO का बहुत ही important हिस्सा होता है क्यूंकि बिना इसके आपके वेबसाइट इमेजेज को गूगल समझ नहीं पायेगा तो वो इमेजेज को index नहीं करेगा।
कई बार आपने देखा होगा की इंटरनेट slow होने के कारण वेबसाइट की इमेजेज लोड नहीं हो पाता है तो वहाँ पर ALT Text दिखता है जिससे यह पता लगता है की इमेज किस बारे में है।
5. वेबसाइट में JPG format का इस्तेमाल करें क्यूंकि ये वेबसाइट की loading स्पीड को सुधारता है
अपने वेबसाइट या ब्लॉग में jpg या jpeg image format का इस्तेमाल करें क्यूंकि jpg या jpeg का size कम होता है और पेज जल्दी लोड होता है वहीं। .png इमेज का size ज्यादा होता है और वेबसाइट लोडिंग में issue डालता है।
6. Images का Title और Description लिखे ताकि गूगल को आपके इमेजेज को समझने में आसानी हो
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग wordpress में है तो आपने ध्यान दिया होगा की जब भी आप इमेज अपलोड करते है तो Title और description का ऑप्शन आता है, इसे ध्यान से कंटेंट के हिसाब से इमेज को describe करें। यह आपके image को focus keyword से रैंक करने में मदद करता है और organic traffic बढ़ाता है।
7. Image sitemap बनाये ताकि गूगल बोट आपके सारे वेबसाइट इमेजेज को इंडेक्स कर सके
Images का .xml sitemap जरूर बनाये ताकि सर्च इंजन को आपके वेबसाइट इमेजेज को इंडेक्स करने में आसानी हो सके।
8. Image Structured Data add करें
Structured data आपके वेबसाइट इमेजेज को सही से read करता है और आपके फोकस कीवर्ड के साथ-साथ उसके इर्द गिर्द जितने भी keywords और synonyms हो सकते है वो भी रैंक करने लगता है और इससे organic traffic आना शुरू हो जाता है।
9. Copyright free इमेजेज का उपयोग करें
आप हमेशा अपने आर्टिकल के लिए copyright फ्री image का ही इस्तेमाल करें ताकि कोई भी उस images पे claim न कर सके।
निष्कर्ष :
आज इस पोस्ट से आपने सिखा की image SEO क्या है और इसे अपनी वेबसाइट के लिए कैसे करें।
इस लेख़ की मदद से आप अपने वेबसाइट images को SEO friendly बना सकते है और organic traffic वेबसाइट पर इमेजेज के द्वारा बढ़ा सकते है।
अगर यह पोस्ट आपको helpful लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Related Posts:
website की Domain Authority कैसे बढ़ाये
Blog को सर्च इंजन के लिए कैसे Optimize करें?
How to Improve Website CTR?
Local SEO क्या है?
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।