अपने कंटेंट के लिए Related Keywords कैसे find करे और कैसे इस्तेमाल करें?

Related Keywords उस words या phrase को कहते है जो आपके topic कंटेंट से closely related हो। 

इन कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट को बेहतर ढंग से सर्च इंजन को समझने में मदद कर सकते है। 

इसका मतलब ये हुआ की आप बहुत अच्छा सर्च रैंकिंग्स पा सकते है अगर आपने रिलेटेड कीवर्ड्स को बेहतर ढंग से अपने कंटेंट में इस्तेमाल कर सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

निचे मैंने बहुत सारे तरीके बताये है related keywords ढूंढने के। आप इनको फॉलो करके अपने कंटेंट को बेहतर ऑप्टिमाइज़ कर सकते है। 

रिलेटेड कीवर्ड्स निकालने का सबसे आसान तरीका है की आप कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करें जैसे Semrush Keyword Magic Tool. 

ये आपको primary keyword के साथ-साथ secondary कीवर्ड भी ढूंढने में मदद करता है आपके कंटेंट के लिए। 

आइये उदहारण से समझते है, मान लीजिये आपका फोकस कीवर्ड है “How to Loose Weight” और इसपे आप कंटेंट बनाना चाहते है तो semrush Keyword Magic Tool पे जाइये।

Source: Semrush

Primary कीवर्ड डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कीजिये उसके बाद “All Keyword Tab” पर क्लिक कीजिये।

यहाँ आपको potential रिलेटेड कीवर्ड दिखेगा आपके प्राइमरी कीवर्ड से मिलता जुलता जैसे 

  • How to loose weight fast
  • Loose weight fast
  • Best way to loose weight

हर एक कीवर्ड के आगे आपको search volume और keyword difficulty दिखेगा।  आपको इनमे से हाई सर्च वॉल्यूम और low कीवर्ड डिफीकल्टी को choose करना है और फिर high quality content उन keywords के ऊपर बनाना है।

उसके बाद ही आप ON page activities और off page activities इन कंटेंट के लिए कर पाएंगे। 
किसी वेबसाइट की popularity उसके domain authority पे depend करता है और डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने के लिए आपको बहुत सारे quality backlinks बनाने पड़ेंगे।

आपके competitors किन-किन keywords से रैंक कर रहे है अगर ये पता चल जाए तो आप उन keywords के ऊपर बेहतर कंटेंट बना कर रैंक कर सकते है और ये बहुत ही जबरदस्त तरीका है कीवर्ड find करने का। 

इस काम को करने के लिए मैं semrush का organic research tool का इस्तेमाल करता हूँ और मैं recommend भी करूँगा की आप भी इस्तेमाल करें। 

आइये जानते है की आप कैसे इस टूल का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सबसे पहले आपको एक primary कीवर्ड से गूगल पे सर्च करके आपको टॉप 10 रिजल्ट्स के URL का एक लिस्ट बना लीजिये। 

फिर आपको एक URL को organic research tool में डालना है फिर country select करना है उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको exact URL को चुनना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको ये टूल वो सारे keywords दे देगा जिससे आपका competitor रैंक कर रहा है। आपको Organic tab पर क्लिक करना है और फिर आपको निचे ब्लू कलर में View all keywords का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे और डाउनलोड कर लें।

इन सारे keywords में से आपको secondary keywords identify करना होगा और एक लिस्ट बनाना होगा। फिर आपको इन्ही keywords को cluster करके कंटेंट बनाइये।

गूगल सर्च कंसोल की मदद से आप रिलेटेड कीवर्ड्स निकाल सकते है existing url का। 

इस काम को करने के लिए आप निचे दिए steps को फॉलो करके potential keyword निकाल सकते है। 

i) गूगल सर्च कंसोल में लॉगिन करें 

नोट: अगर आपने गूगल सर्च कंसोल में अपना वेबसाइट सेटअप नहीं किया है और आपको नहीं पता की कैसे करें तो यहाँ क्लिक करके जान सकते है। 

ii) उसके बाद “Performance” टैब पे क्लिक करें।

iii) फिर +New पर क्लिक करके पेज ऑप्शन choose करें

iv) फिर आपके सामने एक popup खुलेगा जिसमे आपको dropdown में “Exact URL” select करना है और फिर बॉक्स में उस URL को paste करना है जिसका कीवर्ड आपको चाहिए।

Autocomplete गूगल का एक ऐसा फीचर है जो predict करता है सर्च जब भी आप सर्च बार में टाइप करते है। 

ये सारे suggestions related keywords होता है। 

आइये उदहारण से समझते है 

अगर आप गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करते है “How to loose weight” तो आप इस  तरह दिखेगा

यह बहुत ही अच्छा कीवर्ड आईडिया देता  है जिसको हम अपने कंटेंट में add कर सकते है क्यूंकि इन keywords से बहुत सारे लोग सर्च करते है इसलिए ये recommendation देता है। 

आप गूगल का एक और फीचर का इस्तेमाल कर सकते है जिसे “Related Searches” कहते है। 

जब भी आप गूगल पे कीवर्ड सर्च करते है तो bottom में “Related Searches” का फीचर दिख जायेगा।

Related Keywords गूगल सर्च इंजन को हेल्प करता है कंटेंट को बेहतर समझने में। 

जब भी कोई गूगल पे सर्च query डालते है तो गूगल most relevant कंटेंट ढूंढता है जिसमे relevant कीवर्ड का बहुत ही बड़ा रोल होता है। 

यह एक गूगल में मेन रैंकिंग फैक्टर्स भी है। इसीलिए अगर कोई कंटेंट बिना रिलेटेड कीवर्ड के published है तो गूगल इसे रैंक नहीं कर रहा होगा क्यूंकि गूगल को लगता है की आपका कंटेंट यूजर इंटेंट के मुताबिक नहीं है। 

इसीलिए related keyword को अपने कंटेंट में इस तरह से फिट कीजिये की वो natural लगे। 

2. Topic cluster बनाइये

आपने अगर related keywords का लिस्ट बना लिया है तो आपको strategically कंटेंट बनाना होगा इन keywords का इस्तेमाल करके और फिर इन सब articles को एक दूसरे से interlinked कर दीजिये। ये सर्च इंजन को हेल्प करेगा आपके वेबसाइट structure को समझने में। 

आइये समझते है की कंटेंट कैसे बनाये इतने keywords से, उसके लिए आपको 3 component को समझना होगा। 

i) “Pillar content” जो की आपका मेन टॉपिक होगा जिसमे आप मेन कीवर्ड और relevant keyword दोनों होंगे। 

ii) “Cluster content” जो आपके related keyword के ऊपर और depth में होगा। 

iii) उसके बाद इन सारे pages को एक दूसरे से interlink कर दीजिये

Conclusion:

इस पोस्ट में आपने जाना की रिलेटेड कीवर्ड किसे कहते है, इनको find कैसे करें और इसका इस्तेमाल अपने कंटेंट में कैसे करें। 

आशा करता हूँ की आपको रिलेटेड कीवर्ड के बारे में अब समझ आ गया होगा और अगर फिर भी कोई सवाल आपको लगता है की इस पोस्ट में कवर नहीं किया है तो कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment