What is Web Mention in Hindi

Web Mention क्या है? What is Web Mention in Hindi

Web Mention क्या है: अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में हैं और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं बढ़ रहा है तो आप वेब मेंशन का उपयोग कर सकते हैं।

वेब मेंशन के बारे में आपने पहले भी कई बार किसी यूट्यूबर या ब्लॉगर ने सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेब मेंशन क्या है और इस पर आप अपनी वेबसाइट का एसईओ और ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं। इस पोस्ट जरिये आपके सारे प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे, सिर्फ एक सर्त है कि इस पोस्ट को आप अंत तक पढ़ें|

वेब मेंशन क्या है? What is Web Mention in Hindi

wikipedia के अनुसार वेब मेंशन को Indiewebcamp community ने ne develop किया था जो की W3C working draft के रूप में 12 january 2016 को  पब्लिश किया था और बाद में 12 January 2017 को W3C recommendation में तब्दील कर दिया गया.

वेब मेंशन वो w3c recommendation है जो की हर वेबसाइट को इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि ये एक virtual backlink है | ये यूजर को recommend करता है आपका वेबसाइट या ब्लॉग जहा से आपको ट्रैफिक मिलता है और आपके वेबसाइट का अथॉरिटी भी बिल्ड होता है |

वेब मेंशन में आपकी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को किसी बड़ी वेबसाइट के ऊपर फीचर कराना होता है।

आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जब किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर फीचर होता है तो उस प्लेटफॉर्म के ऑडियंस आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में सर्च करते हैं जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है। इसमे ज्यादातर लोग आपके ब्रांड नाम से सर्च करते हैं।

उद्धरण के लिए, मान लीजिये की बहुत सारे ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में कंटेंट डालते हैं “टॉप 50 हिंदी ब्लॉगर” या फिर “top 10 hindi blogging sites to follow in 2023“, इन ब्लॉग में अगर “Blogging in Hindi”  का नाम जुड़ता है तो, और backlink नहीं भी मिलता है फिर भी मुझे फ़ायदा होगा क्यूकी लोगो को सीधे “Blogging in Hindi” ब्लॉग के बारे में जानेंगे और फिर गूगल पर सर्च करेंगे।

Web Mention नए ब्लॉगर्स के लिए क्यों जरुरी है?

आशा करता हूं कि वेब मेंशन क्या है ये आप समझ गए होंगे। आइए अब ये समझते हैं कि ये नए ब्लॉगर्स के लिए जरूरी क्यों है? आपने ये तो सुना होगा कि SEO में बैकलिंक्स का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जितना अच्छा बैकलिंक्स होगा आपकी वेबसाइट की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी SERP पे ऊपर आने में।

वेब मेंशन एक तरह का वर्चुअल बैकलिंक है और ये जरूरी इसीलिए है क्यूंकि बड़े बड़े वेबसाइट जब आपकी वेबसाइट के बारे में positive बताते है तो उन वेबसाइट के ऑडियंस आपके वेबसाइट को गूगल पे सर्च करके आपके वेबसाइट पर आते है जिसके कारण ढेर सारा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आता है |

Web Mention करते कैसे है

आपने अभी तक ये जान लिया होगा कि आखिर वेब मेंशन होता क्या है और ये ब्लॉगर्स या वेबसाइट मालिकों के लिए जरूरी क्यों है।

ये जानने की इच्छा बहुत होगी कि इस नए खिलौने से खेला कैसे जाए और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं।

बड़े ब्लॉगर्स या यूट्यूबर्स आसानी से आपकी वेबसाइट को अपने कंटेंट में मेंशन नहीं करते इसलिए आपलोग के लिए मैंने फ्री में और आसान तरीके से वेब मेंशन बैकलिंक कैसे बनाएं ये ट्रिक निचे दिए हैं:

1. आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल अपने Niche से संबंधित बनाएं ताकि आप अपने वीडियो में अपनी वेबसाइट का जिक्र कर सकें

2. इंस्टाग्राम को तो सभी लोग जानते हैं लेकिन बहुत सारे लोगो को ये नहीं पता है कि ये कितना पावरफुल टूल है प्रमोशन का। आप जो भी पोस्ट इंस्टाग्राम के लिए बनाये उसमे अपना वेबसाइट लिंक जरूर add करे और वो पोस्ट इनफार्मेशन based हो ताकि यूजर देखें तो अपने पास संभल करके रखें और उसे अपने फ्रेंड्स या फॅमिली के साथ शेयर भी करें।

हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर कंटेंट इमेज फॉर्म में बनाएं और वेब इमेज में अपनी वेबसाइट का लिंक का जिक्र करें।

3. फेसबुक, ये हमलोग को पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा कम्युनिटी साइट है और इसका पहुंच दुनिया के हर कोने में है। इसीलिये फेसबुक पर अपना ग्रुप बनाओ और बहुत सारे अपने Niche के अनुसार ग्रुप जॉइन करे ताकि आप अपना इन्फॉर्मेशनल इमेज को शेयर कर सके और उस इनफार्मेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा सके| इमेज में अपने ब्रांड लोगो और वेबसाइट लिंक को add करना न भूले |

Web Mention के फायदे

  1. वेब मेंशन आपकी वेबसाइट को एक फ्री high quality backlink देता है
  1. वेब मेंशन एक बहुत ही बढ़िया तरीका है दूसरे ब्लॉगर्स या वेबसाइट मालिकों के साथ रिश्ते बनाने का ताकी भविष्य में आपकी वेबसाइट पे sponsored advertisement आ सके
  1. वेब मेंशन आपकी वेबसाइट को फास्ट इंडेक्सिंग में मदद करता है | 
  1. ये एक ब्रांड बिल्डिंग के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज है 
  2. वेब मेंशन आपकी वेबसाइट का CTR बढ़ाने में और बाउंस रेट कम करने में बहुत मदद करता है

Web Mention के नुक्सान

  1. वेब मेंशन से एक बहुत बड़ा नुक्सान ये है कि अगर आपके ब्रांड नाम से कोई और डोमेन है तो लोग गूगल सर्च करके दूसरे वेबसाइट पे जा सकते है 
  2. वेब मेंशन से कई बार खराब backlink बनने लगते हैं जो आपकी वेबसाइट की रेपुटेशन को खराब कर सकता है।

निष्कर्ष:

वेब मेंशन एक नया तरीका है 2023 में अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने का और वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का। इसके मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की credibility बढ़ा सकते है और जो भी आपके कंटेंट को पढ़ने के लिए ऑडियंस आये उसे आपके बारे में जानने का मौका मिलेगा और वो आपका follower भी बन सकता है |

ON Page SEO क्या है?
Off Page SEO क्या है?
Bounce Rate क्या होता है?
Local SEO क्या है और अपने वेबसाइट को locally कैसे promote करे
Google Sitelinks क्या है और Sitelinks के लिए अपनी वेबसाइट को कैसे Optimized करे?
Internal Linking क्या है और Website SEO में कैसे मदद करता है
Sitemap क्या है और Blog Sitemap को Google Search Console Tool में कैसे Submit करें ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *