How to Improve Domain Authority of your website

Domain Authority क्या है और नए website की Domain Authority कैसे बढ़ाये

आप अगर ब्लॉगर या SEO है तो आपने Domain authority (DA) के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की डोमेन अथॉरिटी क्या है अगर नहीं तो कोई बात नहीं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की Domain Authority कहते किसको है,  ये वेबसाइट के लिए कैसे फायदेमंद है, इसको कैसे बढ़ाये और इसको मापने का तरीका क्या है और भी बहुत कुछ इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

Domain Authority क्या है? What is DA in Hindi

Domain Authority को DA भी कहा जाता है। यह एक सर्च इंजन रैंकिंग स्कोर है जिसको MOZ ने develop किया है। 

आपका वेबसाइट सर्च इंजन रिजल्ट पेजेज में रैंक करने में सक्षम है की नहीं ये मापता है। DA स्कोर किसी भी वेबसाइट का 1-100 के बिच में ही होता है, जिस भी वेबसाइट का DA score ज्यादा होगा वो SERPs पे उतना ही ज्यादा रैंक करेगा। 

Domain Authority को calculate कैसे किया जाता है

Domain Authority calculate करने में बहुत सारे factors को चेक करता है जैसे आपकी वेबसाइट कितने domain से linked है, जिस डोमेन से linked है उसका domain अथॉरिटी क्या है इत्यादि। ये तब जा कर आपकी वेबसाइट का DA Score बताता है। 

अपनी वेबसाइट का DA कैसे check करे

DA चेक करने का सबसे आसान तरीका है की आप Moz link explorer chrome extension को install कर लीजिये। 

किसी भी वेबसाइट के लिए अच्छा Domain Authority Score कितना होना चाहिए

सही बताऊ तो Domain Authority बस एक predictor है जो ये बताता है की आपकी वेबसाइट SERPs पे रैंक करेगा या नहीं। इसीलिए ये बताना बहुत ही मुश्किल है की क्या DA स्कोर वेबसाइट के लिए ठीक रहेगा। 

DA हमेशा competition पर निर्भर करता है, अगर आपके competitor के वेबसाइट का DA 40 है तो आपके वेबसाइट का DA 41 होगा तभी आपका वेबसाइट आपके competitor के मुकाबले ऊपर रैंक करेगा। 

Website का DA बढ़ाने के लिए क्या करें

Domain Authority (DA) बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने वेबसाइट का SEO health और quality backlinking पर फोकस करे न की quantity पर। 

जितना ज्यादा  external website पे आपकी वेबसाइट का link add होगा उतना DA बढ़ने का chances बढ़ जाता है। 

1. अपनी वेबसाइट के लिए backlink बनाये 

जितना high quality वेबसाइट आपके वेबसाइट को point करेगा उतना DA बढ़ता है। 

2. अपनी वेबसाइट में Internal linking करे 

Internal linking से link juice पास होता है और यूजर को आपके वेबसाइट के other कंटेंट को जानने का मौका मिलता है ये आपकी वेबसाइट का bounce rate को कम करता है। 

जितना आपकी वेबसाइट पे engagement rate बढ़ेगा उतना ही वेबसाइट का DA बढ़ने का chances बढ़ जाएगा।

3. Well researched high quality कंटेंट लिखे ताकि यूजर को वो सारी जानकारी मिल सके जो वो जानना चाहता है। 

आपको हर एक topic के ऊपर researched और detail content बनाना पड़ेगा। 

4. कंटेंट को timely अपडेट भी करते रहे ताकि यूजर और सर्च इंजन को फ्रेश कंटेंट मिले और आपकी वेबसाइट को सर्च रैंकिंग में मदद मिले। 

5. वेबसाइट स्पीड पर फोकस करे 

 यह एक बहुत ही अहम् फैक्टर है SEO में क्यूंकि अगर वेबसाइट की स्पीड स्लो होगी तो बाउंस रेट का खतरा बढ़ जाता है। 

Domain Authority Vs Page Authority

ParameterDomain AuthorityPage Authority
Definitionवेबसाइट की सामान्य प्रतिष्ठा या मान्यता को दर्शाता हैएक वेब पेज की विशेष प्रतिष्ठा या मान्यता को दर्शाता है
मापन1 से 100 के बीच1 से 100 के बीच
अनुक्रमवेबसाइट के सभी पेजों की जनरल मान्यताएक निश्चित पेज की मान्यता
प्रभावडोमेन के सभी पेजों परएक विशिष्ट पेज पर
माध्यम प्रतिष्ठावेबसाइट के लिंक प्रोफाइल, सामाजिक संदेश, वेबसाइट की सामान्य प्रतिष्ठापेज की विशेष बैकलिंक, सामाजिक संदेश, पेज की सामान्य प्रतिष्ठा

निष्कर्ष:

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को Domain authority और Page authority के बारे में समझाने की कोशिश की है। आशा करता हूँ की आपको समझ आ गया होगा। 

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और अपने सोशल मीडिया पे भी शेयर करे। 

Local SEO क्या है?
Google Sitelinks क्या है?
Sitemap क्या है?
Google Trends क्या होता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *