अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप हमेशा सुनते होंगे की SEO करना जरुरी है वेबसाइट पर organic traffic लाने के लिए और उसके लिए backlinks बनाना बहुत ही जरुरी है |
मगर क्या आप जानते है की backlinks क्या होता है और इसे कैसे बनाते है | अगर नहीं तो कोई बात नहीं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बैकलिंक्स से जुड़े सारी बातें जानेंगे |
Backlinks क्या होता है? What is Backlinks in Hindi
Backlinks एक ऐसा लिंक होता है जिसमें आप अपनी वेबसाइट का लिंक दुसरे वेबसाइट पर लगाते है |
चलिए उद्धारण से समझते है की बैकलिंक किसे कहते है
मान लीजिये की आपके पोस्ट का लिंक wikipedia के किसी पोस्ट पे लग गया और वहाँ से relevant audience आपके वेबसाइट पर आते है तो आपके वेबसाइट के लिए wikipedia ने बैकलिंक दिया है |
इन बैकलिंक्स का बहुत ही ज्यादा फायदे है जैसे की मान लीजिये आपको आपकी इंडस्ट्री में शुरुआत में कोई नहीं जानता पर आप अपने skills वाले लोगों के साथ जुड़ते है ताकि आपको कुछ नया सिखने को मिले और आपकी popularity बढ़े, इसी तरह वेबसाइट की popularity बढ़ाने के लिए हमें relevant वेबसाइट से बैकलिंक की जरुरत होती है।
Backlinks के प्रकार (Types of Backlinks)
Backlinks दो प्रकार के होते है Dofollow backlinks और Nofollow backlinks
आइये इन दोनों को बिस्तार से समझते है।
Dofollow Backlinks:
Dofollow लिंक वो लिंक होता है जो सर्च इंजन और यूजर दोनों को follow करने के लिए allow करता है |
Dofollow लिंक अगर कोई website आपके वेबसाइट को देता है तो इसका मतलब है की वो आपके वेबसाइट को अपने यूजर को recommend कर रहा है।
यह आपके वेबसाइट की सर्च रैंकिंग और domain authority दोनों बढ़ाने में मदद करता है।
अब आप लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा की इसको पहचानेंगे कैसे तो simple है आप उसके html code को देखें।
<a href=”https://blogginginhindi.com”>Blogging in hindi</a>
Nofollow Backlinks:
Nofollow लिंक में सिर्फ यूजर follow करता है। इस तरीके का लिंक ज्यादातर आप बड़े वेबसाइट पर पाएंगे जैसे अगर wikipedia पे आपके वेबसाइट का लिंक लगा हो तो वो ज्यादा chances है की Nofollow लिंक होगा।
इस तरह के लिंक को गूगल कम priority देता है मगर अगर आपने high domain authority और relevant वेबसाइट से बैकलिंक मिले तो वो फयदेमंद होता है।
इस तरीके के वेबसाइट से ट्रैफिक generate होने के chances बढ़ जाते है और जैसे-जैसे यूजर आपकी वेबसाइट पर आएंगे तो trust build होना शुरू हो जाता है।
Note: कोशिश हमेशा करे की Dofollow backlink बनाये
Nofollow लिंक को पहचानने का तरीका – <a href=”https://blogginginhindi.com” rel=”nofollow”>Blogging in hindi</a>
Backlink के फ़ायदे? (Advantages of Backlinks in Hindi)
बैकलिंक के फ़ायदे जानने से पहले अपने को यह समझना होगा की Google penguin अपडेट आने के बाद से quality backlink पे ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
Quality backlinks वो लिंक होता है जब आप अपने वेबसाइट niche से related वेबसाइट से बैकलिंक प्राप्त करते है।
आइये उद्धारण से समझते है Quality backlinks क्या होता है
मान लीजिये की आपकी वेबसाइट Car Parts बेचती है तो आप Car से related niche वाले वेबसाइट से ही बैकलिंक बनाना होगा ताकि relevant यूजर आपकी वेबसाइट पर आये ताकि वेबसाइट पर बाउंस रेट न बढे।
आईये जानते है Quality backlinks बनाने के फ़ायदे:
1. Organic ranking improve करने में मदद करता है
बैकलिंक का सीधा असर आपके सर्च रैंकिंग पर पड़ता है। Organic ranking इस पे depend करता है की आपने कितने quality backlinks बना रखा है अपनी वेबसाइट के लिए।
2. Domain Authority improve करता है
Domain Authority आपकी वेबसाइट का स्कोर को मापता है और उससे ये पता लगाता है की आपकी वेबसाइट कितनी सक्षम है सर्च इंजन में रैंक करने में।
Backlinking एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने वेबसाइट की popularity बढ़ा सकते है मगर ध्यान रखे की dofollow और quality बैकलिंक बने।
3. Website Indexing में मदद करता है
Backlinking सर्च इंजन बोट्स को आपके वेबसाइट के लिंक को crawl करने में मदद करता है जिससे आपकी वेबसाइट की इंडेक्सिंग अच्छी होती है।
और जब गूगल को यह सिग्नल जाता है की अलग-अलग वेबसाइट से आपकी वेबसाइट पर क्रॉलर आ रहा है तो सर्च रैंकिंग भी improve होता है।
4. Referral Traffic बढ़ता है
Quality backlinking का सबसे अच्छी बात ये है की वो targeted यूजर को दीखता है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आते है और इससे बाउंस रेट नहीं बढ़ता।
Quality Backlink कैसे बनाये? (How to Create Quality Backlink)
1. Competitors backlink को target करें
यह सबसे अच्छा तरीका होता है बैकलिंक बनाने का।
आप अपने competitor वेबसाइट को गूगल पे सर्च करें और जितने भी other domain दिखे उसका एक लिस्ट बना लीजिये और फिर वेबसाइट कंटेंट के हिसाब से आप बैकलिंकिंग की strategy बनाइये और उन websites को approach कीजिये।
2. Broken लिंक अपने niche वेबसाइट पर ढूंढिये
Broken link कोई भी वेबसाइट ओनर नहीं चाहता अपनी वेबसाइट पर इसीलिए यह एक opportunity है quality बैकलिंक पाने का।
आपको बस ब्रोकन लिंक अपने competitor के वेबसाइट पे खोजना है और उस ब्रोकन लिंक पर कंटेंट अपने वेबसाइट पर publish कीजिये और उनको ईमेल कीजिये की “मैंने आपके वेबसाइट पर कंटेंट पढ़ते समय ब्रोकन लिंक मिला और ये आपके यूजर और सर्च इंजन दोनों के लिए सही नहीं है इससे आपकी वेबसाइट पर बाउंस रेट बढ़ सकता है इसलिए इसके ऊपर मैंने एक आर्टिकल लिखा है जो आपके यूजर को attract करेगा। क्या आप मेरे आर्टिक्ल लिंक को ब्रोकन लिंक की जगह add पाएंगे ये आपके visitors को value add करेगा।”
Competitors वेबसाइट पे ब्रोकन लिंक ढूंढने के लिए Ahref या Semrush tool का इस्तेमाल कर सकते है।
3. Guest Posting
इसमें आप अपने वेबसाइट से related उन websites को ढूंढते है जो गेस्ट पोस्ट accept करता हो।
फिर आप इनको ईमेल करते है की मैं आपके वेबसाइट के लिए लिखना चाहता हूँ जो आपके वेबसाइट यूजर को value add करे।
इस तरीके का वेबसाइट ढूंढने के लिए आप गूगल पर निचे दिए तरीको का इस्तेमाल करे:
Digital marketing + write for us
“Digital marketing” + become a contributor
“Digital marketing” + guest blogs
“Digital marketing” + submit an article
Digital Marketing Guest Post Search string
Digital Marketing “guest post”
Digital Marketing “guest article”
Digital Marketing “this is a guest post by”
Digital Marketing “contributing writer”
Digital Marketing “want to write for”
Digital Marketing “submit blog post”
Digital Marketing “contribute to our site”
Digital Marketing “guest column”
Digital Marketing “submit content”
निष्कर्ष:
बैकलिंकिंग बहुत ही जरुरी की किसी भी वेबसाइट के ऑनलाइन प्रमोशन में। इससे आपकी वेबसाइट की पॉपुलैरिटी बढ़ती है और आपको relevant ट्रैफिक मिलता है।
आशा करता हूँ की आपको बैकलिंकिंग से जुड़े सारे सवालों के उत्तर मिल गए होंगे।
अगर नहीं मिला है तो अपने सवालों को कमेंट में डाले मैं कोशिश करूँगा 24-48 hrs में reply करने की।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पे शेयर करें।
Related Posts:
Local SEO क्या है और अपने वेबसाइट को locally कैसे promote करे
Google Sitelinks क्या है और Sitelinks के लिए अपनी वेबसाइट को कैसे Optimized करे?
Internal Linking क्या है और Website SEO में कैसे मदद करता है
Sitemap क्या है और Blog Sitemap को Google Search Console Tool में कैसे Submit करें ?
Off Page SEO क्या है?
Web Mention क्या है?
CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये?
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।