Aadhar Pan Card Linking: भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपकी पहचान का सबूत होता है। इसके साथ ही, पैन कार्ड भी आपकी आर्थिक संबंधित गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इन दोनों कार्डों को एक साथ लिंक करने से आपको कई लाभ हो सकते हैं, जैसे कि सरल और सुरक्षित लेनदेन, सरकारी सब्सिडी, और अन्य सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा।
आधार कार्ड अगर आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है तो आपका पैन कार्ड inactive कर दिया जाएगा। उसके बाद आप न तो अपना इनकम टैक्स फाइल कर पाएंगे और न ही अपना पेंडिंग रिटर्न अपने बैंक अकाउंट में मंगवा पाएंगे।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से जुड़ा रहे, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और निचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार को पैन कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं।
Aadhar Pan Card को आपस में कैसे जोड़े
आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए दो आसान तरीके है ऑनलाइन और SMS भेजकर। आइये दोनों तरीकों को एक-एक करके जानते है।
Aadhar Pan Card को आपस में ऑनलाइन लिंक कैसे करें:
- Official इ-फाइलिंग पोर्टल खोले
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको login लिंक पर क्लिक कर के User id में PAN No. डालें, पासवर्ड और DOB (डेट ऑफ़ बर्थ) डाले। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- Login करने के बाद एक pop up window खुलेगा जिसपर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को कहा जाएगा।
अगर pop up नहीं आता है तो प्रोफाइल सेटिंग पर जाकर “Link Aadhar” पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर लिंक करें।
- आपके स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड पे जो DOB है वो दिख जाएगा।
- अब आपको इन DOB और जेंडर डिटेल्स को मैच करना है। अगर मैच नहीं करता तो आपको पहले ठीक कराना होगा अन्यथा आप लिंक नहीं कर पाएंगे।
- अगर डिटेल्स मैच हो जाता है तो आप अपना आधार नंबर डाल कर “Link Now” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको confirmation pop up आता है की आपका आधार और पैन आपस में लिंक हुए या नहीं।
SMS के माध्यम से Aadhar Pan Card लिंक करें:
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप अपने मोबाइल से भी आधार-पैन लिंक कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>” लिखकर 567678 या 56161 पर SMS भेजना होगा।
आधार-पैन लिंक ऑफलाइन कैसे करे – फिजिकल फॉर्म:
यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग नहीं करना चाहते, तो आप नजदीकी आधार केंद्र जा सकते हैं और वहां आधार-पैन लिंक करने के लिए फिजिकल फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी, साथ ही अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है।
आधार-पैन कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें (How to check Aadhar Pan Card Link Status)
आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं इसका status चेक आप online और offline दोनों तरीकों से कर सकते है।
आइये पहले जानते है की ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें।
Aadhar PAN Card Online लिंक Status कैसे चेक करें
- आपको income tax e-filing की official वेबसाइट को खोलना होगा
- आपके लेफ्ट हैंड साइड पे “Quick Links” section दिखेगा फिर उसमे Link Aadhar status लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपने आधार नंबर और पैन नंबर को डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको pop up दिखेगा जिसमें आपको पता चल जाएगा की पैन और आधार आपस में लिंक है या नहीं।
निष्कर्ष:
Aadhar Pan Card Link करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह लिंक आपको कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद कर सकता है। अगर आपने अभी तक अपना आधार और पैन कार्ड नहीं जोड़ा है, तो जल्द से जल्द इसे लिंक करें और सरकारी योजनाओं और अन्य लाभों का उपयोग करने का आनंद लें।
अगर यह आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करे ताकि वह भी सीख पाएं
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।