क्या आपको पता है SEO में Anchor Text क्या होता है, ये कितने प्रकार के होते है और इससे हमे SEO optimization में कैसे help मिलता है| यदि नहीं तो घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है, इस पोस्ट के माध्यम से आपलोग वो सारे Anchor Text के बारे में तमाम जानकारियाँ प्राप्त करेंगे जो आपके Website optimization में हेल्प करेंगे |
Anchor Text क्या है? What is Anchor Text in Hindi
Internet पे आपलोग बहोत सारे वेबसाइट कंटेंट पढ़ते होंगे और उसमे आपने बहोत सारे clickable text भी पाया होगा, इसी clickable text को हम Anchor Text कहते है | इस एंकर टेक्स्ट के माध्यम से आप एक page से दूसरे pages पर आसानी से जा सकते है और ये users को आपके वेबसाइट को समझने में बहोत हेल्प करता है |
Anchor Text के प्रकार
Anchor Text SEO में link building या backlinks के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसके मदद से आप गूगल सर्च इंजन में ऊपर आते है |
एंकर टेक्स्ट चुनना एक कला है क्युकी बहोत सारे नए ब्लॉगर की वेबसाइट देखा मैंने और पाया की लोग एक ही कीवर्ड को हरेक पोस्ट में डाल कर interlinking करा रखा है जो की Black hat SEO में over optimization कहते है |
लोग शार्ट टर्म में तो रैंकिंग पा लेते है मगर long term में गूगल इसे penalize कर देता है | इसीलिए आपको अलग-अलग type के Anchor Text का इस्तेमाल करना चाहिए |
आईये समझते है Anchor Text के प्रकार:
1. जनरिक एंकर टेक्स्ट (Generic Anchor Text)
इस Anchor Text को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है ये अन्य प्रकार के मुकाबले कम कारगर साबित होता है SEO में मगर ये इनफार्मेशन यूजर को दे देता है की आपको जानकारी इस लिंक पर मिल जाएगा | जैसे की यहाँ क्लिक करे, Learn more, Click here, जानकारी प्राप्त करें|
2. Exact Match Anchor Text
इसमें आप exact keyword या phrase इस्तेमाल करते है जैसे Anchor Text क्या है |
3. Partial Match Anchor Text
इसमें आप अलग अलग LSI keyword का इस्तेमाल कर सकते है जैसे आपका targeting कीवर्ड Anchor Text क्या है, तो आप Anchor Text क्या है in Hindi या SEO में Anchor Text क्या है का इस्तेमाल कर सकते है |
4. Branded Anchor Text Url
इसमें आप अपना company नाम या Brand नाम का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Blogging in Hindi
5. Naked Url Anchor Text
इसमें आप simply अपना ब्लॉग या कंपनी वेबसाइट का URL इस्तेमाल कर सकते है जैसे blogginginhindi.com
6. Image Anchor Text
आपने बहोत वेबसाइट पे देखा होगा की images पे भी hyperlink लगा होता है, आप भी ये कर सकते है और अपने targeted keyword को Alt Text में डाल सकते हो और ये Alt Text इमेज के लिए एंकर टेक्स्ट की तरह काम करता है, इसे ही image optimization भी कहते है |
Anchor Text इस्तेमाल करने के फायदे
1. Anchor Text को सही से इस्तेमाल करने से आपका वेबसाइट SERP पे बहुत तेजी से ऊपर आ सकता है और बहुत सारा ट्रैफिक भी generate कर सकता है |
2. एंकर टेक्स्ट के इस्तेमाल से आप अपने वेबसाइट का बाउंस रेट सुधार सकते है |
3. Anchor Text के इस्तेमाल से सर्च इंजन को आपके पोस्ट के बारे में समझने में आसानी होगा |
SEO में Anchor Text क्यों जरुरी है
SEO में एंकर टेक्स्ट का इस्तेमाल link building या backlink बनाने के लिए किया जाता है | यह ON Page SEO और Off Page SEO दोनों के लिए बहुत ही महतवपूर्ण है|
ON Page SEO – ब्लॉग पोस्ट लिखते समय relevant internal link और external लिंक का इस्तेमाल करे ताकि सर्च इंजन को आपके पोस्ट कंटेंट के बारे में जानने में आसानी हो |
Off Page SEO – Link building करते समय हमेशा relevant theme website और relevant कीवर्ड का इस्तेमाल करे ताकि सर्च इंजन और यूजर दोनों को आसानी हो आपका कंटेंट ढूंढने में, इससे आपके वेबसाइट पे सर्च इंजन ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों improve होगा |
Related Post:
ON Page SEO क्या है?
Off Page SEO क्या है?
Indexing क्या है?
CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये?
Google Discover क्या है?
Web Mention क्या है?
Blog Post को Featured Snippet के लिए Optimize कैसे करे
Bounce Rate क्या होता है?
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।