Off Page SEO

Off Page SEO क्या होता है, इसे करते कैसे है और ये Google Search Ranking में कैसे मदद करता है?

Search engine result pages में वेबसाइट की high ranking  प्राप्त करना और ऑनलाइन पहचान बढ़ाना आजकल डिजिटल युग में एक महत्वपूर्ण पहलू हो गया है। ऑन पेज एसईओ के अलावा, एक और महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसे हम ऑफ पेज एसईओ कहते हैं, जिसमें वेबसाइट को सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया जाता है।

बहुत सारे ranking factors में से backlink एक बहुत ही important ranking factor है लेकिन क्या आपको पता है की backlinks होता क्या है और अपनी वेबसाइट के प्रमोशन के लिए कैसे इस्तेमाल करते है | 

इस ब्लॉग पोस्ट में आप सीखेंगे की Off Page SEO क्या है, Off Page SEO में backlink की क्या भूमिका है, off page SEO करते कैसे है और Google Search Ranking में कैसे मदद करता है |

Off Page SEO क्या है? What is Off Page SEO in Hindi

ऑफ पेज एसईओ, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, वह सभी गतिविधियाँ हैं जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन रैंकिंग में सुधारने के लिए वेबसाइट के बाहर की जाती हैं। इसमें अन्य वेबसाइटों से बैकलिंक प्राप्त करना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोशन, ब्लॉगिंग, आर्टिकल सबमिशन, फोरम प्रमोशन, और अन्य ऑनलाइन गतिविधियाँ शामिल हैं।

दुसरे शब्दों में बताऊ तो, जैसे की आप खुद की समाज में पहचान बनाने के लिए अच्छे लोगो के साथ दोस्ती करते है ताकि लोग आपके आचरण और आपके काम के बारे में जाने और जितना अच्छा आचरण और काम होगा उतना लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे | वैसे ही जितना अधिक वेबसाइट आपके वेबसाइट को पॉइंट करेंगे उतना ही आपकी वेबसाइट पॉपुलर होगा और इसी को backlink कहते है | 

ऑफ पेज एसईओ में backlink एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बैकलिंक वह होता है जब एक वेबसाइट एक अन्य वेबसाइट से लिंक करती है, जिससे उस वेबसाइट यूजर को आपकी वेबसाइट के बारे में बताता है और सर्च इंजन को मदद करता है एक quality content ढूढ़ने में | 

बैकलिंक्स का मुख्य उद्देश्य सर्च इंजन को यह सिग्नल देना है कि आपकी वेबसाइट पर high quality content  है और यह एक प्रकार का recommendation प्रदान करता है जिससे सर्च इंजन यह निर्धारित कर सकता है कि किस वेबसाइट को कितना विश्वास किया जा सकता है।

Off Page SEO में quality backlink पे ध्यान देना चाहिए न की quantity पे, ये अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि आपकी वेबसाइट अन्य प्रमुख और quality वाली वेबसाइटों से लिंक की गई है, तो सर्च इंजन को यह लगता है की pointing वेबसाइट आपकी वेबसाइट को recommend कर रहा है और इसे high रैंकिंग मिलना शुरू हो जाता है।

 Backlink बनाते समय आप ये ध्यान जरूर रखे की जितना ज्यादा Do follow backlink बनाये | 

Off Page SEO करते कैसे है

अगर आपने अपने वेबसाइट का ON Page SEO कर लिया है तो आपकी वेबसाइट पे ट्रैफिक बढ़ने के लिए Off Page technique को जानना बहुत आवश्यक है | 

आईये बिना देर किये समझते है Off Page SEO कैसे करे | 

  1. Social Networking websites का इस्तेमाल करे 

Social media sites से जुड़ना आपका पहला fundamental step होना चाहिए क्युकी इन सोशल साइट्स से आपको बैकलिंक बहुत आसानी से मिल जाता है और इन सोशल साइट्स के जरिये करोड़ो लोगो तक पहुंचने का मौका मिलता है | 

आप social networking site जैसे Facebook, इसमें आप अपने वेबसाइट से related groups ज्वाइन कर के लोगो को अपने वेबसाइट के बारे में बता सकते है | 

  1. Profile Creation sites का इस्तेमाल करे 

Profile backlink बनाने के लिए आपको बहुत से वेबसाइट मिल जाएंगे जिसमे आप अपने वेबसाइट के बारे में लिखते है और अपने वेबसाइट का link देते है और ये सबसे आसान तरीका है बैकलिंक बनाने का |  

High Quality Backlink आपके वेबसाइट के domain authority बढ़ाने में बहुत मदद करता है | 

700+ Do follow Profile websites list
  1. Guest Posting करे 

Guest Posting एक ऐसा technique है जिससे आप Do follow high quality backlink बना सकते है | गेस्ट पोस्टिंग में आप अपने niche के blog को कनेक्ट करते है और उनकी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखते है या फिर उनके वेबसाइट पर broken link खोज कर अपनी वेबसाइट पोस्ट  से replace करते है ताकि उनके वेबसाइट पे bounce rate न बढे |

300+ High DA Guest Post Sites List
  1. Social Bookmarking करे 

वेबसाइट को प्रमोट करने में social bookmarking वेबसाइट बहुत ही कारगर उपाय है क्यूँकि सर्च इंजन को इस तरह के वेबसाइट बहुत पसंद आता है क्यूँकि इन websites पे कंटेंट बहुत frequently अपडेट होता है तो सर्च इंजन को fresh content ढूंढने में आसानी होती है | 

High Do Follow Social Bookmarking Sites list
  1. Question & Answer करे 

Quora एक question & answer वेबसाइट है जहाँ लाखों लोग question पूछते है और answer देते है | इन websites को ज्वाइन करके आप अपना expertise दिखा सकते है और यूजर को अपने वेबसाइट को पढ़ने के लिए encourage करे | 

70+ Question & Answer Sites List
  1. Image sharing करे 

आप अपने वेबसाइट के लिए images बनाये और image sharing साइट्स जैसे Flickr, photo bucket etc. पर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देखे और आपकी वेबसाइट को follow करे | 

आप अपनी image में logo और website link जरूर जोड़े ताकि आपके वेबसाइट का ब्रांडिंग हो सके | 

130+ Free Image Submission Sites List
  1. Local listing websites का उपयोग करे 

Local listing वेबसाइट का इस्तेमाल करने से आप अपने area में अपने वेबसाइट को प्रमोट करते है जिससे आप ग्लोबल कम्पटीशन से बच जाते है और locally आप ट्रैफिक generate कर सकते है | 

  1. Video Marketing करें 

अगर आपके पास अपनी खुद की video है अपने कंटेंट से related तो आपको video submission sites जैसे Vimeo, Youtube etc. पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंटेंट को देखे और आपके वेबसाइट को चेक करे | 

लोगो के पास कम टाइम होने की वजह से ज्यादातर लोग video कंटेंट consume कर रहे है इसीलिए video marketing बहुत important हो गया है |

ON Page SEO और Off Page SEO में क्या अंतर है

ON Page SEOOff Page SEO
वेबसाइट को सर्च इंजन रैंकिंग में सुधारने के लिए वेबसाइट में अंदरूनी की जाती हैंइसमें वेबसाइट को सर्च इंजन रैंकिंग में सुधारने के लिए वेबसाइट के बाहर की जाती हैं
इसमें Mainly कीवर्ड, शीर्षक, मेटा description  आदि पर फोकस करते है| इसमें बैकलिंक, सोशल मीडिया प्रमोशन, ब्लॉगिंग, आर्टिकल सबमिशन पर फोकस करते है|
इसमें वेबसाइट के structure को यूजर फ्रेंडली बनाने पर फोकस होता हैबैकलिंक्स के माध्यम से external वेबसाइट से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते है 
यह सीधे तौर पर वेबसाइट के quality को सुनिश्चित करता हैविभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से आप अपने वेबसाइट का promotion करते है 
Focus आप high quality content पे करते है अपने वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए बाहरी sources के माध्यम से वेबसाइट को अधिक लोगों के सामने प्रस्तुत करने का कारगर तरीका है

निष्कर्ष:

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की Off Page SEO क्या होता है और इसे कैसे करते है ये समझ आ गया होगा | 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने कोशिश की है की आपके सारे सवालों को cover कर सकू अगर फिर भी कोई सवाल Off page technique से जुड़ा हुआ रह गया हो तो comment करके जरूर बताये |

Related Post

ON Page SEO क्या है?
Bounce Rate क्या होता है?
Indexing क्या है?
Blog को सर्च इंजन के लिए कैसे Optimize करें?
CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये?
Google Discover क्या है?
Web Mention क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *