What are Keywords in SEO

Keywords क्या होता है और अपने वेबसाइट SEO में इसका इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप Digital marketing में रूचि रखते है तो आपने सुना ही होगा की वेबसाइट पे organic traffic लाने के लिए keywords बहुत ही अहम् रोल अदा करता है लेकिन क्या आपको पता है की Keywords क्या होता है?

अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट में आप जानेंगे की keywords क्या होता है, SEO में Keywords क्यों important होता है, अपने वेबसाइट कंटेंट के लिए keywords कैसे find करें।

Keywords क्या होता है? What are Keywords in Hindi

कोई भी सर्च इंजन जैसे Google, Yahoo, Bing पर अपने सवालों का उत्तर ढूंढने के लिए जो भी term या phrase का इस्तेमाल करते है उसे Keywords कहते हैं। 

आइये आपको उदहारणों से समझाता हूँ, मान लीजिये आपको laptop charger या battery online खरीदना है तो आप हमेशा ब्रांड नाम के साथ ही कीवर्ड सर्च बॉक्स में लिखेंगे जैसे “Dell Laptop Charger” या  “Dell Laptop battery” मगर इन phrase से तो सर्च इंजन आपको सारे model के लैपटॉप चार्जर और लैपटॉप बैटरी दिखा देगा और इनमे से आपको अपने लैपटॉप के मॉडल के अनुसार सर्च करके आर्डर करने पड़ेंगे ये तो बड़ा tedious task हो जाएगा। 

लेकिन अगर आप “Dell Laptop Vostro 2520 battery” सर्च करते है तो आपको सिर्फ इसी मॉडल का इनफार्मेशन मिलेगा। 

इससे यह समझ आता है की आपको अपने कंटेंट के लिए keyword research करना कितना जरुरी है। 

अगर आपने सही keywords का इस्तेमाल अपने कंटेंट में नहीं किया तो आप अपनी वेबसाइट कंटेंट को गूगल सर्च रैंकिंग में नहीं ला पायेंगे।

Keywords क्यों important होता है किसी भी वेबसाइट कंटेंट के लिए?

अभी तक आपको समझ आ गया होगा की keywords क्या होता है। आइये अब इसके importance को समझते है। 

सर्च इंजन हमेशा यूजर query के मुताबिक relevant content को ढूंढता है इसीलिए जब भी आप keywords का इस्तेमाल करते है अपने कंटेंट में तो ये सर्च इंजन को हेल्प करता है आपके कंटेंट को सर्च रिजल्ट में दिखाने में। 

अब सबसे बड़ा सवाल आपके मन में उठ रहा होगा की अपने कंटेंट के लिए relevant keyword कैसे ढूंढे। 

अब मैं आपके इसी सवाल का जवाब निचे देने जा रहा हूँ

अपने वेबसाइट कंटेंट के लिए keywords कैसे ढूंढे? How to find Keywords

Keywords ढूंढने का सबसे आसान तरीका है की आप एक यूजर की तरह सोचिये की आपको अगर ये कंटेंट ढूंढने होते तो आप क्या keywords का इस्तेमाल करते। 

उसके बाद आप अपने competitors की वेबसाइट कंटेंट को देखिये की उनलोगों ने क्या keywords का इस्तेमाल किया है और इसको जानने के लिए keyword research tool available है जैसे semrush, ahref, ubersuggest इत्यादि। 

इन keyword tools का इस्तेमाल करके न केवल competitors के keywords का पता लगा सकते है बल्कि नए keywords भी ढूंढ सकते है और अपना बहुत सारा समय बचा सकते है। 

आपको बता दूँ की मैं 3 keywords tool का इस्तेमाल करता हूँ अपने कंटेंट कीवर्ड रिसर्च के लिए:

  1. Semrush keyword magic tool
  2. Ahref keyword tool 
  3. Ubersuggest 

ये तीनों आपके काम को आसान बना देंगे। 

कभी भी keyword रिसर्च के पहले अपने कंटेंट के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि अगर आपको ये पता नहीं है की किस बारे में कंटेंट लिखना है और आपका कंटेंट कौन पढ़ने वाला (audience) है तो आप सही कीवर्ड कभी नहीं निकाल पाएंगे। 

इस चीज़ को समझने के लिए आपको निचे दिए 4 तरह के keywords के बारे में जानना बहुत जरुरी है। 

  1. Informational keyword: इसके नाम से ही आपलोगों को समझ में आ गया होगा की जब कोई यूजर किसी information को ढूंढने के लिए जो phrase का इस्तेमाल करता है उसे informational keyword कहते है। 

Example: SBI PO Exam Date, SBI PO Result 

  1. Navigational Keyword: जब भी कोई यूजर किसी specific page या वेबसाइट को ढूंढने के लिए जो phrase का इस्तेमाल करता है उसे navigational keyword कहते है। Example: Amazon Privacy Policy
  1. Commercial Keyword: जब भी यूजर कोई ब्रांड या specific प्रोडक्ट को ढूंढने के लिए जो phrase का इस्तेमाल करता है उसे commercial keyword कहते है। 
  2. Transactional Keyword: जब कोई यूजर किसी प्रोडक्ट को purchase करने के लिए जो phrase का इस्तेमाल करता है उसे transactional keyword कहते है। 

ऊपर दिए 4 types के keywords के आधार पर ही आपको अपना कंटेंट बनाना चाहिए।

Keywords को अपने कंटेंट में कैसे इस्तेमाल करें? How to use keywords in your content

अब आप जानेंगे की keywords को वेबसाइट में कैसे और कहा इस्तेमाल करना है ताकि आपकी कंटेंट सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखे और ज्यादा से ज्यादा organic traffic generate कर सके। 

1. Keyword Clusturing करें

Keyword Clusturing एक प्रोसेस है जिसमे same search intent वाले keywords का ग्रुप बनाते है और वही keywords का इस्तेमाल अपने कंटेंट में करते हैं। 

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है कंटेंट बनाने का क्यूंकि इसमें आप same search intent वाले keywords का इस्तेमाल करके एक ही कंटेंट लिखते है इससे आप Keyword cannibalization से बच जाते है और सर्च इंजन को clear vision मिल जाता है की आपके कंटेंट को किन कीवर्डस से सर्च रिजल्ट में दिखाना है। 

2. Keyword Map बनाए

कीवर्ड मैप एक तरह का डॉक्यूमेंट होता है जिसमे आप हर एक कीवर्ड क्लस्टर को एक टारगेट URL के लिए assign करते है अपनी वेबसाइट के लिए। 

Target URL एक वेबसाइट पेज होता है जिसमे आप same search intent वाले keywords का इस्तेमाल करके कंटेंट लिखते है और सर्च इंजन के लिए optimize करते है। 

जब एक बार कीवर्ड मैप रेडी हो जाए तो फिर हमलोग ये decide करते है की हर एक कीवर्ड का search volume कितना है, इनका SEO difficulty score कितना है। 

इसके बाद आपको high search volume और low SEO difficulty score वाले कीवर्ड को primary कीवर्ड बनाना है। 

उसके बाद ON Page Technique का इस्तेमाल करके उस पेज को सर्च इंजन और वेबसाइट users दोनों के लिए optimize करते है। 

3. Keywords का इस्तेमाल अपने Title Tag और H1 Tag में करें

Search engine हमेशा पेज टाइटल और H1 टैग से समझता है की पेज किस बारे में है इसीलिए ये बहुत ही important हो जाता है की आप primary keyword को टाइटल और H1 टैग दोनों जगह रखे। 

बता दूँ की सर्च इंजन सिर्फ 60 character ही दिखाता है टाइटल में और 150 character description में इसलिए आप अपना primary कीवर्ड कोशिश करे की character limit में ही फिट हो जाए। 

नोट: कभी भी keywords unnaturally इस्तेमाल मत कीजियेगा नहीं तो गूगल penalize कर देगा, इसीको कीवर्ड stuffing कहते है। 

4. Primary Keyword का इस्तेमाल Meta Description में करें

Meta Description directly पेज रैंकिंग affect नहीं करता लेकिन यूजर को encourage जरूर करता है आपकी वेबसाइट पर क्लिक करने के लिए जब भी कोई गूगल सर्च पे आपके primary कीवर्ड से सर्च करता है तो। 

5. Primary Keyword का इस्तेमाल URL में करें

Page URL में अपने primary keyword का इस्तेमाल करें। ये सर्च इंजन और यूजर दोनों को हेल्प करता है आपके पेज को समझने में। 

6. Secondary Keywords का इस्तेमाल subheadings में जरूर करें

Subheadings के माध्यम से आप अपने कंटेंट को अलग-अलग सेक्शन में बाँट सकते है। 

इससे यूजर और सर्च इंजन दोनों को कंटेंट समझने में आसानी हो जाता है इसीलिए ये बेस्ट जगह होता है secondary keywords इस्तेमाल करने का।

Conclusion:

मैंने इस पोस्ट में कोशिश की है की आप लोगों को Keywords के बारे में सारी जानकारियां दूँ जैसे कीवर्ड क्या होता है, कीवर्ड रिसर्च क्यों जरुरी होता है वेबसाइट के लिए और इन कीवर्ड्स का इस्तेमाल अपने वेबसाइट कंटेंट में कैसे करें ताकि हमारी वेबसाइट सर्च रैंकिंग में ऊपर आये और organic traffic बढ़े। 

आशा करता हूँ की आपको keywords के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। अगर फिर भी कोई सवाल आपके मन में है जो इस पोस्ट में कवर नहीं हुआ है तो प्लीज कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *