प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) 2024 – Online आवेदन फॉर्म कैसे भरे, पात्रता और जरुरी दस्तावेज

 प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) एक भारत सरकार द्वारा चलाई गयी पेंशन स्कीम है जो की असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। 

भारत सरकार ने इस स्कीम के जरिये 60 साल के बाद इन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को कोई परेशानी न आये उसके लिए बनाया गया है। 

इस क्षेत्र में काम करने वाले लोग जैसे ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार आदि के लिए बना है जिनकी सैलरी महीने में 15000 या इससे कम हो। 

PMSYM Yojana  का  मुख्य उद्देश्य यह है की असंगठित क्षेत्रो के मजदूरों को 60 साल की आयु के बाद अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके और अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके। इसके लिए 60 साल के बाद 3000 रु की पेंशन हर महीने दिया जायेगा। 

PMSYM Yojana एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है जो की Ministry of Labour and Employment की संरक्षण में होता है और इस स्कीम का सारा फण्ड LIC (लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन) में निवेश होता है और आपके 60 साल पूरा होने के बाद पेंशन भी LIC ही देगा। 

इस योजना में आप प्रति माह 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक निवेश करते है और सरकार भी उतना ही आपके खाते में जमा कराती है। 

निचे सरकार द्वारा लिस्ट जारी किया गया है आपके आवेदन उम्र के अनुसार। आप जिस भी age में ज्वाइन करेंगे उस age का contribution राशि देख लीजिये और आप same amount 60 साल की उम्र तक जमा करना होगा।

EntryAgeSuperannuationAgeMember’sMonthly Contribution (Rs)Central Govt’sMonthly Contribution (Rs)TotalMonthly Contribution (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • PMSYM Yojana में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ही आवेदन कर सकते हैं जिनका उम्र 18 से 40 वर्ष हो और monthly सैलरी ₹15000 या इससे कम हो। 
  • आवेदक किसी भी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए। लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से ₹3000 की पेंशन प्राप्त होगी। 
  • पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 18 से 40 वर्ष के बीच इस योजना के अंतर्गत निवेश करना होगा। 
  • पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद प्रदान की जाएगी। 
  • वे नागरिक जो कर का भुगतान करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 
  • लाभार्थी मासिक, क्वार्टरली, हाफ ईयरली और यरली कंट्रीब्यूशन द्वारा निवेश कर सकते हैं। 
  • आवेदक की मृत्यु के बाद, उनके परिवार (नॉमिनी) को पेंशन की 50% राशि प्रदान की जाएगी। 
  • अगर continuously आप अपना कंट्रीब्यूशन नहीं दे पाए किसी कारण से तो आपको outstanding amount + penalty charges देना होगा।

Shram Yogi Mandhan Yojana की निकासी पर प्रदान किए जाने वाले लाभ

  • यदि आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन तारिक से 10 वर्ष से कम अवधि के भीतर इस योजना से निकासी करता है तो इस स्थिति में उसे योगदान का हिस्सा केवल उस पर saving bank interest rate के साथ वापस किया जाएगा।
  • यदि आवेदक योजना के 10 वर्ष के बाद और अपनी 60 वर्ष की आयु से पहले योजना से निकासी करता है तो इस स्थिति में उसे योगदान का हिस्सा और उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा।
  • अगर किसी कारणवश लाभार्थी की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो इस स्थिति में उसके पति या पत्नी नियमित योगदान का भुगतान करके इस योजना को जारी रख सकते हैं।
  • यदि ग्राहक और उसके पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पूरा बचा corpus वापस फण्ड में चला जाएगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana में आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको फ़ोन नंबर, saving bank account और आधार नंबर की जरुरत पड़ेगी। 
  • आपको सभी जरुरी दाश्तावेज निकटम CSC (common service center) सेंटर पे जमा कराना होगा। आप अपने निकटम CSC सेंटर यहाँ से ढूंढ सकते है – locator.csccloud.in
  • इसके बाद CSC एजेंट आपका फॉर्म भर देंगे और आपको उस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर दे देंगे। इस फॉर्म को संभाल कर रखना है ताकि आपके 60 साल के बाद आपके परिवार के काम आ सके अगर आपको कुछ होता है तो। 
  • आपको 1st month का contribution अमाउंट cash में जमा करना होगा उसके बाद हर महीने आपके bank saving account से automatically कट जायेगा।

Contact Us

Customer Care No. – 1800 267 6888 (Available 25*7)

E-Mail: vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in

Leave a Comment