CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये? What is CTR in Hindi

हेलो दोस्तों, क्या आप नये ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते है तो आप सही जगह आये है | डिजिटल मार्केटिंग वर्ल्ड में आपने CTR और impression के बारे में सुना होगा पर क्या आप जानते है की Impression क्या होता है और CTR क्या होता है और CTR अपने वेबसाइट का कैसे increase करे | 

अगर नहीं पता तो घबराने का नहीं यहाँ CTR से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिलेंगे | 

इस पोस्ट के जरिये आज आप ये जानेंगे की वेबसाइट CTR होता क्या है, इसे मापते कैसे है, वेबसाइट CTR चेक कैसे करे, Website CTR और Adsense CTR में क्या अंतर है और वेबसाइट CTR कैसे बढ़ाये |

आईये समझते है की CTR होता क्या है?

वेबसाइट CTR क्या है ? What is Website CTR in Hindi

CTR का full form Click Through Rate होता है | ये आपको ये समझने में मदद करता है की आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में कितने बार दिखा है और उसपे कितने लोगो ने क्लिक करके आपकी वेबसाइट पे आये है | ये आपको ये बताता है की आपके ब्लॉग पोस्ट के meta title कितना strong और engaging है | 

दूसरे भाषा में समझे तो जब भी आप कोई भी सब्द या कीवर्ड गूगल सर्च में डालते है तो वो आपको सर्च रिजल्ट दिखता है जिसमे आपको Title, Url और Meta Description दिखाता है, और जब कोई यूजर उस वेबसाइट पे क्लिक करता है तो उसे Click through rate कहते है| 

नोट: जो भी कीवर्ड से आपने सर्च किया और सर्च रिजल्ट दिखा, इसे ही impression कहते है | 

वेबसाइट CTR मापते कैसे है? Formula to Calculate website CTR

CTR (Click-Through Rate) डिजिटल मार्केटिंग के दुनिया में महत्वपूर्ण मेट्रिक्स है। CTR आपको समझने में मदद करता है कि आपके डिजिटल मार्केटिंग कैम्पेन, ईमेल मार्केटिंग, या विज्ञापन कितने प्रभावी हैं। वेबसाइट या किसी विशेष कैम्पेन की CTR की गणना करने के लिए आप निचे दिए सूत्र का प्रयोग कर सकते हैं:

CTR = (No. of Click / No. of Impression) x 100

उदाहरण के लिए, यदि आपका डिजिटल विज्ञापन 10,000  बार दिखा है और उसपे 500 बार क्लिक किया गया है, तो आप CTR की गणना इस प्रकार कर सकते हैं:

CTR = (500 / 10,000) x 100 = 5%

आपकी CTR 5% है, जिसका अर्थ है कि जितने लोगो ने आपके विज्ञापन को देखा उनमे से 5% ने विज्ञापन पर क्लिक किया। एक high CTR आमतौर पर यह बताता है कि आपका कंटेंट या विज्ञापन कितना प्रभावी है, जबकि एक कम CTR यह सुझाव देता है कि आपकी मार्केटिंग रणनीति में सुधार की जरुरत है। आपकी CTR की मॉनिटरिंग और अनुकूलन से आप अपनी डिजिटल मार्केटिंग प्रयासों को बेहतर परिणामों की ओर मोड़ सकते हैं।

वेबसाइट CTR कैसे चेक करे? How to Check Website CTR

अपने वेबसाइट CTR को चेक करने का सबसे अच्छा तरीका है गूगल सर्च कंसोल, अगर आपने अभी तक अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं किया है तो आप अपने वेबसाइट को गूगल में सबमिट कैसे करे ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़े | 

Google Search Console की मदद से हमलोग अपने वेबसाइट पे कितना impression आया और कितना CTR है ये पता कर सकते है | और इससे ये भी पता लग सकता है की आपके कौन से कीवर्ड पे कितने इम्प्रैशन आ रहे है और उस कीवर्ड सर्च पे आपके वेबसाइट का CTR क्या रहा| इस टूल के जरिये आप अपने ब्लॉग पोस्ट को कीवर्ड्स के अनुसार ऑप्टिमाइज़ कर सकते है ताकि उस कीवर्ड से इम्प्रैशन के साथ साथ CTR भी improve हो | 

अपने वेबसाइट का CTR चेक करने के लिए आपको Google Search Console official वेबसाइट पे जाना होगा और आपको Start Now बटन पे क्लिक करना होगा | 

Google Search Console home page

Start Now बटन पे क्लिक करते ही आपसे login मांगेगा, अगर आपने पहले से सर्च कंसोल में अकाउंट बनाये है तो उस gmail id का इस्तेमाल करे | 

आपके लॉगिन करते ही आपको आपके वेबसाइट का overview दिखेगा, आपको performance पे क्लिक करना है | यहाँ आपको CTR दिख जाएगा | 

How to check CTR

ये टूल बहुत लाभदायद है किसी भी ब्लॉगर के लिए क्यूंकि ये न सिर्फ आपको CTR बताता है, आपको ये भी बताता है की आपके कौन से कीवर्ड से लोगो ने आपके वेबसाइट को देखा (Impression), कितने लोगो ने क्लिक किया (Click), एवरेज ctr कितना है (CTR) और वो कीवर्ड कितने पोजीशन पे रैंक कर रहा है (Position).

Website CTR और Adsense CTR में क्या अंतर है?

AspectWebsite CTRAdsense CTR
परिभाषाआपकी वेबसाइट पर क्लिक-थ्रू दर को मापता है, यह दर्शाता है कि कितने यूजर गूगल से सर्च करके आपके वेबसाइट के किस पोस्ट पर क्लिक करते हैं।Google AdSense CTR किसी भी Website पर दिखाए जाने वाले Ads कितने बार दिखा और कितने लोगो ने उन Ads पे क्लिक किया, उसका दर मापता है | 
उद्देश्यआपकी वेबसाइट के कंटेंट performance और user engagement का मूल्यांकन करता है। आपकी वेबसाइट पर दिखाया गया Ads की quality और उस ads से potential income कितना होगा इसका आकलन करता है।  
कैसे मापेCTR = (Number of Clicks / Number of Impressions) x 100CTR = (Number of Clicks on AdSense Ads / Number of Ad Impressions) x 100
महत्ववेबसाइट CTR ये दर्शाता है की यूजर के लिए आपके वेबसाइट का कंटेंट कितना attractive और relevance है |  Adsense CTR ये दर्शाता है की यूजर को आपके वेबसाइट पे दिखने वाले Ads कितना attractive और relevant है | 
Impact on Revenueहाई website CTR generally हमें बताता है आपके पोस्ट पे user engagement बहोत अच्छा है | Extremely high Adsense CTR may suggest low-quality traffic or click fraud and can potentially violate AdSense policies.
Actionable InsightsWebsite CTR हमारी मदद करता है website content और user experience को optimize करने में | Adsense CTR हमें ये बताता है की आप अपने वेबसाइट पे Ads का revenue बढ़ने के लिए हमें ads का प्लेसमेंट, Ads type और targeting को fine tune करने की जरुरत है या नहीं 

वेबसाइट CTR कैसे बढ़ाये? How to Improve Website CTR?

वेबसाइट CTR बढ़ाने के लिए निचे दिए गए महत्वपूर्ण उपाय को आप अपना सकते हैं:

1. Attractive टाइटल: अपने वेबसाइट की पोस्ट्स और पेज्स के लिए अट्रैक्टिव टाइटल लिखे ताकि लोग आपके पोस्ट्स या पेजेज पर क्लिक जरूर करे और ये भी ध्यान में रखे की उस पोस्ट टाइटल के behalf पे ये पता चल जाए की आपके पोस्ट में क्या लिखा हुआ है | 

दूसरे सब्दो में समझे तो, आपको इस तरह से टाइटल लिखना है की यूजर को ये लगना चाहिए की उसके सवालों का जवाब इसी पोस्ट में है | 

2. Improve User Experience: अपने वेबसाइट डिज़ाइन को सारे devices के अनुकूल बनाये | और भी कुछ टिप्स है जैसे वेबसाइट लोडिंग टाइम और internal linking जो आपके यूजर को एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पे ले जाने में मदद करे | 

3. आकर्षक ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया: आकर्षक ग्राफिक्स, चित्र और वीडियो को कंटेंट में जोड़ने से रीडर्स का ध्यान आकर्षित करता है और CTR को बढ़ा सकता है और साथ-साथ बाउंस रेट को भी काम करता है | 

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की मैंने आपके CTR से सम्बंधित सारे सवालों का उत्तर इस ब्लॉग पोस्ट में दिए और आपको समझ भी आया | 

अगर फिर भी ऐसा कोई सवाल है जो CTR से related कवर नहीं हुआ है तो प्लीज कमेंट कीजिये | 

pro tip: किसी वेबसाइट का अगर CTR बढ़ाना है तो पहले आपको अपने कंटेंट पे उस टॉपिक से related सारे सवालों का answer उसमें डालें और फिर engaging टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखे |

Related Post

ON Page SEO क्या है?
Off Page SEO क्या है?
Indexing क्या है?
Bounce Rate क्या होता है?
Google Discover क्या है?
Web Mention क्या है?

Leave a Comment