Keyword Intent क्या है और Keyword को यूजर की जरूरतों के साथ कैसे Align करें?

अगर आप Digital Marketing में अपना carrer बनाना चाहते है तो आपको सर्च इंजन के हर एक अपडेट पर नज़र रखना होगा और आपको समझना होगा की सर्च इंजन जैसे Google, Bing etc. कैसे काम करते है |

अब सर्च इंजन keyword intent के ऊपर रिजल्ट दिखाता है। लेकिन क्या आप जानते है की Keyword intent किसे कहते है।

Keyword Intent क्या होता हैं? What is Keyword Intent in Hindi?

Keyword Intent को ही search intent भी कहते है। 

Keyword Intent का मतलब होता है की सर्च इंजन पे searchers जो query लिखते है उनका मकसद क्या है यानि वो क्या ढूंढने की कोशिश कर रहे है। 

आइये उदहारण के जरिये समझते है 

मान लीजिये की आपने query डाली “Buy Turmeric Powder” तो इस कीवर्ड के पीछे का इंटेंट है की आप purchase करना चाहते है। 

लेकिन अगर आपने सिर्फ “Turmeric Powder” सर्च करते है तो इसका intent clear नहीं है की आप purchase करना चाहते है इसीलिए आपको informational कंटेंट भी टॉप 10 सर्च में देखने को मिल जायेगा। 

Google का goal है की यूजर को उनके query के अनुसार जितना सटीक आंसर provide कर सके वो करे।  इसीलिए अगर आपका कंटेंट keyword intent के मुताबिक optimize है तो ज्यादा chances है गूगल टॉप 10 में रैंक करने का।

Keyword Intent को समझना क्यों इतना important हो जाता है SEO में?

आपको पता होगा की गूगल पे वही वेबसाइट टॉप 10 में रैंक करता है जिनका कंटेंट यूजर search query का सटीक आंसर देता है। 

Google सर्च रिजल्ट दिखाने के लिए कीवर्ड इंटेंट को तबज्जो देता है की गूगल सर्च रिजल्ट में क्या दिखेगा किस सर्च क्वेरी पे ताकि searcher को बेस्ट आंसर मिल सके। 

आइये ऊपर दिए उदहारण को लेकर हमलोग बिस्तार से समझते है 

जब भी आप सर्च करेंगे “Buy Turmeric Powder” तो गूगल आपका सर्च इंटेंट purchase करने का है ये समझ कर आपको रिजल्ट दिखायेगा। 

Keyword Intent Example

और अगर कोई सिर्फ “Turmeric Powder” सर्च कर रहा है तो उसका इंटेंट दोनों हो सकता है buy करने का भी और information के लिए भी तो आपको कुछ इस तरह का सर्च रिजल्ट दिखेगा।

Keyword intent example

Types of Keyword Intent in Hindi?

आशा करता हूँ की आप लोगों को अभी तक यह समझ में आ गया होगा की keyword intent क्या होता है और ये SEO में इतना important क्यों है। 

अब आइये ये समझते है की keyword intent कितने प्रकार के होते है। 

Keyword intent mainly 4 प्रकार के होते है। 

i) Navigational Keyword Intent 

ii) Informational Keyword Intent 

iii) Commercial keyword Intent 

iv) Transactional Keyword Intent

जब कोई searcher specific पेज या वेबसाइट ढूंढने के लिए जो कीवर्ड का इस्तेमाल करते है उसे navigational keyword intent कहते है। 

जैसे : 1. Amazon contact us 

2. Amazon Return Policy 

3. Facebook login 

नेविगेशनल कीवर्ड आपको हमेशा ब्रांड नाम से related दिखेगा। इन कीवर्ड से गूगल पे रैंक करना बहुत ही आसान होता है।

Informational Keyword Intent

जब कोई searcher कुछ जानने के लिए या कुछ सिखने के लिए कीवर्ड सर्च करता है तो उस कीवर्ड को informational keyword intent कहते है। 

ये keywords आपको question के form में दिखेगा जैसे 

Red fort कहाँ हैं?

आधार कार्ड में ऑनलाइन address अपडेट कैसे करें?

आपको Informational keyword generally निचे दिए word से स्टार्ट होता दिखेगा:

What is 

How to 

Where is 

सिर्फ इन्ही word से informational कीवर्ड स्टार्ट हो ऐसा नहीं है। आप जिस कीवर्ड के जरिये कुछ information लेना चाहते है उसे इन्फॉर्मेशनल कीवर्ड कहते है जैसे 

idli dosa receipe 

Canada Time Now 

Informational content सबसे बेस्ट कंटेंट होता है किसी भी वेबसाइट के लिए क्यूंकि ये आपकी वेबसाइट की authority बढ़ाता है, यूजर engagement बढ़ाता है और धीरे धीरे करके आपके targeted audience के लिए आपका वेबसाइट trustworthy source बन जाएगा। 

जितना अच्छा और अपडेटेड इनफार्मेशन अपने कंटेंट में आप देंगे लोग उतना ही engage होंगे और आपकी वेबसाइट पर repeat यूजर भी। 

एक बार trust बन गया तो आप उनके requirement के अनुसार कोई भी product सेल करेंगे तो वह बिकेगा।

Commercial Keyword Intent

लोग जब कुछ भी purchase करने से पहले जो रिसर्च करने के लिए कीवर्ड से सर्च करते है उसे Commercial keyword intent कहते है। 

उदहारण: i) Ahref Keyword Tool Vs Semrush keyword tool 

ii) Semrush Reviews 

iii) Best Whatsapp solution for bulk messaging 

iv) Custom Anniversary Cakes

v) Best Sports Shoes

Semrush के अनुसार, आप commercial keyword में generally निचे दिए words को पायेंगे:

i) Vs 

ii) Alternatives

iii) Reviews 

iv) Comparison 

v) Best 

Commercial keywords बहुत ही high-intent keywords होता है। इसका मतलब है की इस keywords को जो यूजर सर्च करता है वो purchase कर सकता है।

Transactional Keyword Intent

जब लोग purchase करने के लिए ready हो और उसके लिए जो भी keyword का इस्तेमाल करें उसे transactional keyword कहते है जैसे:

i) Paytm Promo Code for Electricity Bill Payment 

ii) South Indian Restaurant Near me 

iii) Book Swift Test Drive 

Transactional Keywords को टारगेट करने के लिए आप निचे दिए कंटेंट पेज बना सकते है। 

i) Subscription or Signup Page 

ii) Deals and Coupon Page 

iii) Products/services page

iv) Free Trial Page 

Transactional keywords हमेशा conversion लाता है वेबसाइट पर। Conversion सिर्फ सेल्स नहीं होता बल्कि conversion का मतलब होता है की कोई भी एक्शन जैसे newsletter subscription, free trial इत्यादि। 

Transactional keywords का इस्तेमाल सबसे ज्यादा PPC strategies में इस्तेमाल किया जाता है।

Right कीवर्ड कैसे find करे अपने कंटेंट के लिए? How to find right keyword to target for your content?

Keyword find करने के बहुत से तरीके होते है जैसे competitors analysis, search auto complete इत्यादि। 

Targeted keywords को manually find करना time taking task है और tough भी इसीलिए बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करें और बेस्ट targeted कीवर्ड मिनटों में निकाले। 

मैं semrush keyword tool का इस्तेमाल करता हूँ। 

मुझे इस कीवर्ड टूल में अच्छी बात ये लगती है की आप search intent के हिसाब से कीवर्ड filter कर सकते है और अपने कंटेंट के लिए बेस्ट कीवर्ड find कर सकते है। 

आइये जानते है की आप कैसे Semrush keyword magic tool का इस्तेमाल कर सकते है। 

i) सबसे पहले आप keyword magic tool open करें और उसमे कीवर्ड डाल कर search बटन पर क्लिक करें। 

नोट: अगर आपके पास paid version नहीं है तो आपको ये लिमिटेड कीवर्ड दिखायेगा। आपको पुरे keywords डाउनलोड करने के लिए paid version लेने की जरुरत नहीं हैं। 

आप 7 दिन का फ्री ट्रायल ले सकते हैं और उसके बाद आपको अगर लगता है की ये टूल अच्छा है तो आप इसे purchase कर लीजियेगा।

Semrush Keyword Magic Tool

ii) जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करते है आपके सामने सारे कीवर्ड्स का लिस्ट आ जाएगा उसके बाद आपको “intent” filter पर क्लिक करना है। 

फिर एक drop-down खुलेगा, उसमे से आपको “informational” को select करना है और फिर “Apply” बटन पर क्लिक करे।

select intent filter for keywords

iii) फिर आपको keywords list मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप informational content बना सकते है।

informational keyword intent

यह टूल आपका time save करेगा और SEO स्ट्रेटेजी बनाने में हेल्प भी करेगा। 

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट में आपने सीखा की keyword intent किसे कहते है, यह कितने प्रकार के होते है, कंटेंट बनाते वक़्त intent क्यों जरुरी है और user intent के हिसाब से आप अपने कंटेंट के लिए कीवर्ड कैसे find कर सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट के जरिये keyword intent से related सारे questions के answers मिल गए होंगे। 

अगर फिर भी कोई सवाल रह गया है तो कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment