Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024 – आवेदन फॉर्म कैसे भरे, पात्रता और जरुरी दस्तावेज

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana की घोषणा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्मदिन 17 सितम्बर 2023 में की थी। 

इस योजना का मुख्य उदेस्य है की सरकार पारंपारिक काम करने वाले लोग जैसे बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कुम्हारों, दर्जी, मूर्तिकारों, कपड़े धोने वाले लोगों को बैंक से लोन मिले ताकि इस छेत्र में चल रहे नए तकनीक और मचिनो पे ये खर्च करे और अपने व्यापार को देश और विदेश में फैलाए ताकि भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा हो। 

PM Vishwakarma योजना के तहत श्रमिकों को 3 लाख तक का लोन दिया जाएगा ताकि वो अपना बिज़नेस को आगे बढ़ा सके।

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana का लाभ?

इस योजना का शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के अलग-अलग छेत्र में रोजगार बढ़ाने के मकसद से किया है ताकि छोटे कारीगर और कर्मचारी आधुनिक तकनीक को सीखे और अपने देश को आगे बढ़ाये। 

इस योजना के तहत आवेदन करता को 15000 रूपए तक का प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि वो और अच्छा हुनर सिख सके। 

इसके साथ कारीगरों को 5% के व्याज दर पर 3 लाख तक का लोन दिया जाता है। यह लोन 2 चरणों में दिया जाता है। 

पहले चरण में 1 लाख रूपए दिया जाता है ताकि वो अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सके और दूसरे चरणों में 2 लाख रूपए तब मिलते है जब आपका बिज़नेस establish हो जाएगा।

Important Points to Remember:

  1. कारीगरों को 15000 रूपए तक का प्रोत्साहन राशि मिलेगा 
  2. कारीगरों को 3 लाख तक की लोन की सुविधा दो चरणो में मिलेगा 
  3. कारीगरों को विश्वकर्मा ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और आईडी दी जायेगी 
  4. कारीगरों को हर महीने 500 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी 
  5. इस योजना में आपके बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग सपोर्ट मिलेगा।

PM Vishwakarma Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)

  1. भारत का नागरिक होना अनिवार्य है 
  2. आवेदन करता की उम्र 18 से 50 साल के बिच होना चाहिए 
  3. आवेदन करता के पास skill certificate होना अनिवार्य है 
  4. सरकार द्वारा तय की गई 18 कामो में से किसी एक पर ही आपको लोन मिलेगा

PM Vishwakarma Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड 
  2. राशन कार्ड 
  3. जाती प्रमाण पत्र 
  4. पासपोर्ट साइज फोटो 
  5. बैंक खाता पासबुक 
  6. मोबाइल नंबर 
  7. ईमेल आईडी 
  8. PM विश्वकर्मा सर्टिफिकेट

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojna में आवेदन (Registration) फॉर्म कैसे भरे?

अगर आप PM विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है।

  1. PM Vishwakarma Portal के official वेबसाइट को खोले। 
  2. इसके बाद आपको “How to Register” पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आपके सामने 1 पेज खुलेगा जिसमे आपको मोबाइल और आधार नंबर डाल कर verify करना होगा

4. Verification होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसको आपको ऑनलाइन fill करके सबमिट करना है।

5. उसके बाद आपके सामने PM विश्वकर्मा सर्टिफिकेट आएगा जिसको आप डाउनलोड करके रख लीजिये।

6. फिर next स्टेप में आपको स्कीम में apply करने के लिए आएगा।

7. आपको अपने हुनर के मुताबिक स्कीम को चुनना है और सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करना है। इसके बाद आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन complete हो जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana के तहत किन लोगों को लोन मिलेगा?

इस योजना के तहत 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लोन दिया जाएगा:

  1. बढ़ई
  2. नाव बनाने वाला 
  3. लोहार 
  4. हथोड़ा और अन्य उपकरण बनाने वाला 
  5. ताला चाबी बनाने वाला 
  6. सोनार 
  7. कुम्हार 
  8. मूर्तिकार 
  9. जूता बनाने वाला 
  10. राजमिस्त्री 
  11. खिलौना बनाने वाला 
  12. टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला 
  13. नाई 
  14. मालाकार 
  15. धोबी 
  16. दर्ज़ी 
  17. मछली का जाल बुनने वाला

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana के तहत लिया गया लोन कब तक चुकाना होगा?

इस योजना के तहत जो पहले चरण में 1 लाख मिलते है उसे लाभार्थी को 18 महीनो में चुकाना होगा और जो दूसरे चरण में 2 लाख रूपए दिए जाते है उसको 30 महीनो में चुकाना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *