क्या आप best WordPress Ad management plugin ढूंढ रहे है अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए? अगर हाँ तो आप सही जगह पे आये है इस पोस्ट के जरिये आप best Ad management plugin के बारे में जानेंगे और आप अपनी वेबसाइट को इसकी मदद से आसानी से monetize कर पाएंगे।
WordPress Ad management plugin list जानने से पहले ये जान लेते है की Ad management plugin का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए।
अपने WordPress वेबसाइट में AD Management Plugin का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
बहुत सारे वेबसाइट ओनर्स को ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीको को नहीं जानते और वह सिर्फ rely करते है advertisement से।
पर by default आपके WordPress theme में ads मैनेज करने के लिए कुछ भी नहीं होता,इसीलिए लोग theme फाइल को edit करके Ad code insert करते है।
लेकिन ये method सिर्फ उनके लिए है जो PRO WordPress ब्लॉगर है। पर नए ब्लॉगर क्या करें?
Ad Management Plugin की जरुरत यहाँ होती है ताकि आप आसानी से Ads को सही जगह पर display कर पाए और आपके वेबसाइट यूजर उसपे क्लिक करें और आपका income बढ़े।
आइये अब जानते है की best WordPress Ad management plugins कौन से है जो आपके वेबसाइट के लिए अच्छा रहेगा। ये सारे plugins tried and tested है।
WPCode
WPCode एक best code snippet plugin है जिसमे आप आसानी से advertisement code insert कर सकते है और पुरे वेबसाइट में जहा चाहे वहाँ Ad दिखा सकते है बिना function.php file को edit किये।
WPCode plugin के जरिये आप दूसरे Ad platform जैसे Tiktok, facebook, Google Ad, Pinterest का Ad scheduling परफॉरमेंस ट्रैक कर सकते है लेकिन ये फ़ीचर सिर्फ WPCode PRO version में available है।
WPCode free Version में सिर्फ आप Ad कहाँ display करना है ये manage कर सकते हैं।
Ad Rotate
Ad Rotate भी बहुत ही powerful WordPress Ad management plugin है जो की begineers और advanced यूजर दोनों के लिए है।
ये बिलकुल फ्री है और ये दोनों network ads और hosted ads को सपोर्ट करता है।
Ad Rotate plugin आपको आसानी से Ads और Ad groups बना सकते है और shortcode का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट में Ad दिखा सकते है।
इसके अलावा आप custom widget का इस्तेमाल करके Ad आप sidebaar में भी दिखा सकते है।
Ad Rotate में आप ads monitor कर सकते है जैसे Ads पे कितना impression आया, कितना क्लिक आया। ये आपको मदद करता है जब आप direct advertisement sell करते है किसी client को।
Ad Rotate Pro version तब requirement होता है जब आपको advanced features जैसे Ad scheduling, geo targeting, mobile advert इत्यादि की जरुरत हो।
Advanced Ads
Advanced Ads सबसे आसान Ad management plugin है जिसके जरिये आप Ad create, manage और schedule कर सकते है।
Advanced Ads सभी टाइप के Ads के साथ काम करता है जैसे Google Adsense, Amazon Ads etc.
Ad Inserter
Ad Inserter beginners के लिए बहुत ही अच्छा Ad management plugin है जो की फ्री है।
Free version में आप multiple Ad blocks बना सकते है और हर एक ब्लॉक को अपने कंटेंट में कैसे इन्सर्ट करना है ये भी choose कर सकते है।
उदहारण के लिए, आप ad block को अपने पोस्ट कंटेंट के अंदर, कंटेंट के पहले और बाद में इत्यादि जगहों पर insert कर सकते है।
Ad inserter का इस्तेमाल आप hosted और third party Ad network दोनों के लिए कर सकते है।
निष्कर्ष:
आशा करता हूँ की आपको Ad management क्या है ये समझ में आ गया होगा और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
मैंने इस पोस्ट में आपलोगों के लिए best WordPress Ad management plugin लिस्ट भी दिया है ताकि आप लोगों को ढूँढना न पड़े।
अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।