WordPress एक बहुत ही फेमस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है। ब्लोग्गेर्स अपनी डिजिटल दुनियाँ में अलग पहचान बनाये रखने के लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट को आकर्षित बनाते रहते है ताकि उनकी ब्लॉग औरों से अलग और सुन्दर बने और यूजर फ्रेंडली हो।
Latest Trend के मुताबिक infinite scrolling का इस्तेमाल लोग कर रहे है जैसे आप Amazon, Flipkart, Myantra इत्यादि को ही देख लीजिये इसमें प्रोडक्ट पेजेज में infinite scrolling का इस्तेमाल किया गया है।
लेकिन क्या आपको पता है की infinite scroll क्या है और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे add कर सकते है?
Infinite Scroll क्या है? What is Infinite Scroll in Hindi?
Infinite Scroll जिसे “अनंत स्क्रॉल” भी कहते है। यह एक वेब डिज़ाइन फ़ीचर है जो यूजर को पेज को स्क्रॉल करते हुए नए कंटेंट दिखता रहता है बिना पेज को लोड किये।
इससे लोग वेबसाइट पर बने रहते है और यूजर को अधिक से अधिक कंटेंट को explore करने में मदद करता हैं।
अपने WordPress Blog में Infinite Scroll कैसे जोड़े? How to Add Infinite Scroll in your WordPress Blog in Hindi
Infinite Scroll फीचर को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में implement करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है Plugins का इस्तेमाल करें।
जैसे Catch infinite Scroll, Yith Infinite Scrolling, Ajax Load more
इन तीनों में से किसी भी एक को डाउनलोड करके install और activate करें।
आइये जानते है Catch infinite Scroll Plugin का इस्तेमाल करके infinite scroll functionality कैसे implement करें।
Catch infinite Scroll Plugin को install और activate करें। अगर आपको नहीं पता की plugin कैसे install करें तो मेरा ब्लॉग “How to install WordPress Plugin” को पढ़ ले।
जैसे ही activate हो जाए उसके बाद आपको menu में दिखने लगेगा। आपको उसके settings पे क्लिक करना है।
उसके बाद Infinite Scroll functionality के लिए आपको “Load on” drop down पे क्लिक करें और Scroll चुन ले फिर सेव कर लें।
आपका infinite scrolling activate हो जाएगा। आप अपने लॉन्ग कंटेंट को चेक करें जैसे प्रोडक्ट्स पेज या वो केटेगरी जिसमे बहुत सारे पोस्ट्स डाले हो आपको infinite scrolling enable मिलेगा।
निष्कर्ष:
इस पोस्ट में आपने जाना की वेब डिजाइनिंग की नई फीचर infinite स्क्रॉल को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे implement कर सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।