How to add Table of content in WordPress

WordPress Blog पोस्ट में Table of Content कैसे Add करें

Table of Content: यदि आप ब्लॉगर है तो आपने इंटरनेट पर काफी blogs या wikipedia में jump सेक्शन देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है की इसको ही Table of Content कहते है मगर bloggers इसका इस्तेमाल क्यों करते है?

Table of Content से related कोई भी सवाल हो उन सारे सवालों को इस ब्लॉग पोस्ट में कवर करने की कोशिश की है तो आप इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े।

Table of Content क्या हैं? What is Table of Content in Hindi

आप लोगों ने अपने स्कूल books में index पेज तो देखा ही होगा उससे हमें पता चलता है की कौन सा chapter कौन से पेज पर है और ये हमारा बहुत सारा टाइम बचाता है। ठीक इसी तरह इंटरनेट पर bloggers बड़े articles में headings का इस्तेमाल करके लिखते है ताकि readers को समझने आसानी हो और इन्ही headings को Table of Content में दिखाते ताकि readers अपने query के अनुसार उस सेक्शन पर directly jump करके पढ़े। 

Search Engines दिन प्रतिदिन अपने algorithm को update कर रहा है ताकि users को सही जवाब मिल सके। 

सर्च इंजन search intent पर काम करता है इसीलिए कई बार आपने देखा होगा की आपके सर्च पे कई आर्टिकल ऐसे भी रैंक होते है जिसपे क्लिक करते ही आप उस आर्टिकल के हैडिंग सेक्शन पे ही land करते है इसीलिए Table of Content का होना बहुत ही जरुरी है। 

Table of Content आपके ब्लॉग का न सिर्फ user experience को improve करता है बल्कि आपकी वेबसाइट का SEO भी improve करता है। 

आइये अब आपके इंतज़ार को ख़त्म करते है और जानते है की Table of Content को अपने WordPress blog में कैसे add करे।

WordPress ब्लॉग में Table of Content कैसे जोड़े? How to Add Table of Content in WordPress Blog

WordPress में Table of Content को add करने के लिए हमलोग plugins का इस्तेमाल करेंगे। 

वैसे तो बहुत सारे Table of Content के लिए plugins उपलब्ध है मगर मैं “Simple TOC – Table of Content” plugin का इस्तेमाल करता हूँ आप भी कर सकते है। सबसे अच्छी बात ये है की यह बिलकुल फ्री है और ये नए bloggers को बहुत अच्छा लगेगा। 

अगर आप WordPress में नए है और Plugins install कैसे करे नहीं पता है तो घबराये नहीं मैंने आपलोगों के लिए इसपे भी ब्लॉग लिखा है यहाँ क्लिक करके पढ़े 

निचे दिए steps को follow करके आप Table of Content अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते है:

1.  Plugins section में जाके Add New पर क्लिक करे 

2. उसके बाद सर्च ऑप्शन में “TOC” सर्च करें, आपको Simple TOC प्लगइन दिखेगा 

3. Install Now पर क्लिक करके install करें और फिर activate करें 

4. Activate होने के बाद आप अपने पोस्ट कंटेंट में जाइये और जहाँ भी add करना चाहें वहाँ add कर लीजिये

Drawbacks of Simple TOC Plugin:

यदि आपके ब्लॉग में पहले से पोस्ट लिखे है तो Table of Content automatically आपके पोस्ट में add नहीं होगा आपको manually जा कर add करना होगा। 
यदि आपने बहुत सारे कंटेंट अपने ब्लॉग के लिए लिख दिया है तो मैं आपको “Table of Content Plus” plugin install करने की सलाह दूँगा। इसका इस्तेमाल करने के बाद आपके सारे पोस्ट में Table of Content automatically add कर देता है।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आपको Table of Content के बारे में समझ आ गया होगा और आप इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग में कैसे कर सकते है। 

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे प्लीज अपने दोस्तों के साथ और social media पर शेयर करे ताकि नए लोग भी सिख सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *