Affiliate Marketing kya hai: आप अगर एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करने के लिए सोच रहे है तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग को monetize कैसे करेंगे।
Monetize करने के बहुत सारे तरीके है जैसे Google Adsense, Direct Advertisement या Affiliate marketing.
आपको इस ब्लॉग में Affiliate marketing के बारे में A to Z जानकारी मिलेगा तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Affiliate Marketing क्या है? What is Affiliate Marketing in Hindi
कोई भी कंपनी अपना सेल बढ़ने के लिए मार्केटिंग करवाती है। पहले लोग offline marketing जैसे होर्डिंग, बैनर, पम्पलेट इत्यादि इन सब पर निर्भर थे और इसमें मार्केटिंग बजट भी बहुत लगता था लेकिन अब online marketing की दुनियाँ है इससे आपकी कंपनी की reach बहुत बढ़ जाता है और लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानने भी लगते है।
इस Online marketing में Affiliate Marketing एक बहुत ही शानदार स्ट्रेटेजी है।
इसमें बड़े कम्पनियाँ अपने product के बारे में पॉपुलर ब्लॉग को reach करते है और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखने के लिए बोलते है ताकि उस वेबसाइट के यूजर को प्रोडक्ट के बारे में पता चले और कंपनी की प्रोडक्ट की सेल बढे।
जैसे ही ब्लॉग के यूजर प्रोडक्ट्स को खरीदते है तो उस ब्लॉग के ओनर को commission मिलता है। इसी को affiliate marketing कहते है।
यह आपके लिए बहुत ही बड़ी opportunity है ऑनलाइन पैसा कमाने का।
Simple भाषा में समझे तो एफिलिएट मार्केटिंग में ब्लॉगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये सेल करते है तो उसे कमीशन मिलता है।
अब सवाल आता है की क्या नए ब्लॉगर भी एफिलिएट कर सकते हैं?
तो बता दू की कोई भी ब्लॉगर affiliate marketing तब करें जब आपके वेबसाइट पर कम से कम 4500 से 5000 visitors daily हो ताकि प्रोडक्ट जो आपने promote किया है उसका सेल हो नहीं तो आपको commission नहीं मिलेगा।
Affiliate Marketing काम कैसे करता है?
Affiliate Marketing का बिज़नेस कमीशन पे काम करता है। जब भी कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर बड़े कंपनी जैसे Amazon, Flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर बेचते है और जब भी कोई सेल आपकी वेबसाइट के जरिये होगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
अब मन में सवाल आ रहा होगा की Affiliate Program ढूंढे कैसे?
बहुत ही सिंपल है, आप अपने वेबसाइट के Niche के according ही Affiliate program ढूंढे।
जैसे अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग वेब डिज़ाइन या डेवलपमेंट से जुड़ा है तो आप “Hosting Affiliate Programs” कीवर्ड से एफिलिएट प्रोग्राम ढूंढ सकते है।
Affiliate Marketing आपके passive income का सपना को पूरा कर सकता है। आपको सिर्फ ये एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट कंटेंट के जरिये प्रमोट करें।
Affiliate Marketing Terms जो आपको जानना चाहिए
Affiliates – जब कोई website/blog ओनर्स एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करता है तो उसे Affiliates कहा जाता है।
Affiliate Marketplace – companies जो एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, hostinger इत्यादि उसे Affiliate Marketplace कहते है।
Affiliate ID – जब भी website/blog ओनर्स एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो उनको एक यूनिक ID मिलता है जिसके जरिये आपकी वेबसाइट से कितना सेल हुआ ये ट्रैक होता है।
Affiliate Link – जब भी आप affiliate program को ज्वाइन करते है तो आपको कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Link मिलता है उसी को Affiliate Link कहते है।
इस affiliate link में आपका यूनिक ID जुड़ा होता है और इसी लिंक से एफिलिएट कंपनी को पता चलता है की कौन सा प्रोडक्ट कौन से एफिलिएट लिंक से ज्यादा बिक्री हुआ है ताकि उसी हिसाब से आपका कमीशन calculate हो।
Commission – कोई भी successful सेल आपके एफिलिएट लिंक से होता है तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट प्राइस का कुछ percentage आपको देती है ताकि आप और सेल करें। उसी को commission कहा जाता है।
Link cloaking – जब भी आप प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए लिंक देखते है तो आपको बहुत ही बड़ा लगता है और उसको छोटा लिंक बनाने के लिए URL Shortner का इस्तेमाल करते है ताकि वो आसानी से शेयर कर सके, इसी को link cloaking कहते है।
Payment Threshold – सारे affiliate companies एक minimum सेल्स टारगेट रखती है और जब आप उस सेल्स टारगेट को अचीव करते है तभी आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है।
Popular Affiliate Marketing Sites List
इंटरनेट पर वैसे तो आपको बहुत सारे Affiliate Marketing companies है लेकिन आपको सिर्फ अपने वेबसाइट थीम के according ही affiliate प्रोग्राम को चुनना है जिसका कमीशन अच्छा हो।
मैंने आपलोगों के लिए कुछ पॉपुलर एफिलिएट programs निकाले है जो आपकी ऑनलाइन पैसे कमाने की journey में मदद कर सकता है।
Best Affiliate Marketing Sites List
Best Web Hosting Affiliate Program
- Godaddy
- Hostinger
- Siteground
- Kinsta
- Hostgator
और भी बहुत सारे है मैंने ऊपर बताया है की आपको किसी भी niche में affiliate program कैसे ढूंढना है।
Affiliate Marketing Sites को ज्वाइन कैसे करें
कोई भी Affiliate मार्केटिंग साइट्स को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है।
जब आप ज्वाइन करने जायेंगे तो आपसे कुछ details मांगे जायेंगे जैसे Name, Address, email id, mobile no., website URL and bank details.
सभी जानकारी भरते ही आप रजिस्टर हो जायेंगे। उसके बाद Affiliate कंपनी आपकी वेबसाइट यूआरएल को चेक करेंगे फिर आपको ईमेल पे confirmation भेजेंगे। इस प्रोसेस में कुछ सप्ताह लग जाएगा।
कन्फर्म होने के बाद आप उस affiliate company के dashboard में login कर Affiliate link कॉपी करके अपने वेबसाइट कंटेंट में use करते है ताकि कोई यूजर जब भी आपके affiliate link से कुछ ख़रीदा जाएगा तो कंपनी आपको कमीशन देगी।
आप अपना कमीशन अपने एफिलिएट कंपनी के dashboard पर देख सकते है।
क्या हम Affiliate Marketing और Google Adsense एक साथ अपने साइट पर इस्तेमाल कर सकते है?
ये सवाल अक्सर नए ब्लोग्गेर्स के मन में आता है, मेरे भी मन में आया था।
तो इसका जवाब हाँ है।
अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा खासा है तो आप दोनों का इस्तेमाल करके अपने passive income generate कर सकते है। आप Affiliate marketing से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है Google Adsense के मुकाबले।
निष्कर्ष:
मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में Affiliate Marketing के बारे में समझाया है। अगर आपके वेबसाइट पर daily के 4 से 5 हज़ार यूजर आते है तो आप आराम से महीने का 1 लाख तक कमा सकते है।
आशा करता हूँ की आपको Online Paise कमाने में यह तकनीक हेल्प करेगा।
अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पे जरूर शेयर करें।
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।