WordPress – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sat, 28 Sep 2024 05:16:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png WordPress – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 How to Move Your Blog from WordPress.com to WordPress.org in Hindi https://blogginginhindi.com/how-to-move-your-blog-from-wordpress-com-to-wordpress-org-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-move-your-blog-from-wordpress-com-to-wordpress-org-in-hindi https://blogginginhindi.com/how-to-move-your-blog-from-wordpress-com-to-wordpress-org-in-hindi/#respond Tue, 05 Mar 2024 02:08:45 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=430 नमस्कार दोस्तों ! WordPress.com to WordPress.org – अगर आपने भी अपना ब्लॉग्गिंग करियर WordPress.com से शुरू किया है और अब चाहते है की WordPress.org पे शिफ्ट हो जाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।   इस ब्लॉग पोस्ट में आप step by step जानेंगे की अपने ब्लॉग WordPress.com से सेल्फ होस्टेड WordPress.org पे ... Read more

<p>The post How to Move Your Blog from WordPress.com to WordPress.org in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

नमस्कार दोस्तों !

WordPress.com to WordPress.org – अगर आपने भी अपना ब्लॉग्गिंग करियर WordPress.com से शुरू किया है और अब चाहते है की WordPress.org पे शिफ्ट हो जाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।  

इस ब्लॉग पोस्ट में आप step by step जानेंगे की अपने ब्लॉग WordPress.com से सेल्फ होस्टेड WordPress.org पे कैसे move करें।

अपना Blog WordPress.com से WordPress.org पे क्यों Move करना चाहिए

WordPress.com एक फ्री blogging platform है beginners के लिए, जिसमे सिर्फ अकाउंट create करके अपना blog स्टार्ट कर सकते है। 

लेकिन WordPress.com में बहुत सारे limitation होते है जैसे आपके ब्लॉग पे कोई कण्ट्रोल नहीं होता, plugins आप install नहीं कर सकते, इसपे third party ads show होता है और भी बहुत कुछ। 

इसीलिए WordPress.org पे shift होना बहुत ही फायदेमंद होता है और आप कोई भी फ़ीचर के लिए plugins का इस्तेमाल कर सकते है।

WordPress.org पर Shift करने से पहले आपको जिन चीजों की आवश्यकता होगी

Self hosted WordPress.org पे move करने से पहले आपको WordPress hosting और Domain name चाहिए। 

मैं Hostinger recommend करूँगा क्यूंकि ये beginners के लिए cheap hosting है और आपको यहाँ से 1st domain फ्री में मिल जाता है।

WordPress.com to WordPress.org पे Shift करने के लिए निचे दिए Steps को फॉलो करें

Step by Step process को फॉलो करके अपने WordPress.com ब्लॉग को self hosted WordPress.org पर move कर सकते हैं।

Step 1: WordPress.com से Data Export करें

i) पहले आपको अपने WordPress.com ब्लॉग के admin login करना होगा 

ii) login करने के बाद आपके left column में Tools->export पर क्लिक करके “Export All” बटन पर क्लिक करें।

iii) क्लिक करते ही export चालू हो जाएगा और export फाइल रेडी होते ही डाउनलोड लिंक visible हो जाएगा। 

फिर आप zip फाइल अपने कंप्यूटर में download कर लीजिये। 

iv) फिर zip फाइल को unzip करें, उसमे आपको XML files मिलेंगे जिसमे आपके सारे पोस्ट्स, पेजेज, images, comments, categories, tags, navigation menus और other data होते है।

Step 2: अपने hosting में WordPress को सेट करें

अब आपको अपने होस्टिंग provider पैनल पे जाना है और वहाँ पर WordPress install करना है। 

उदहारण:

मेरी वेबसाइट होस्टिंगर पे होस्टेड है इसीलिए मैं आपको hostinger पे WordPress कैसे install करे ये बताता हूँ। 

i) सबसे पहले hostinger के hpanel को login कीजिये और फिर websites button पर नेविगेट करना है और Create or migrate website को select करना है। 

ii) फिर आपको ये pick करना होगा की किस type का वेबसाइट create करना है। 

iii) Create a new website को चुने और फिर अपना प्लेटफार्म WordPress चुने 

iv) अब आपको preferred language चुनना होगा और नए WordPress account का login details create करना होगा और आपको अपना WordPress वेबसाइट को manage करने के लिए same login details का इस्तेमाल करना होगा। 

v) अगर by default WordPress plugin install करना चाहते है तो यहाँ से आप plugins चुने और continue पर क्लिक कर दे। 

vi) उसके बाद अपना WordPress theme चुने। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना ब्रांड नाम और आपकी वेबसाइट किस बारे में है वो डाले और continue पे क्लिक कर दे। 

vii) आप अपना existing domain को dropdown field से चुने और installation process स्टार्ट करें। 

viii) अब आपका WordPress install हो गया है। वापस आप hpanel में websites पे जाए और admin panel को access करें।

Step 3: Self Hosted WordPress Website में कंटेंट को Import करें

i) आप अपना self hosted वेबसाइट का admin panel को open कीजिये 

ii) Tools -> Import को चुने और Install Now पे क्लिक करे। फिर आपका WordPress Importer install हो जाएगा।

फिर आपको ‘Run Importer’ लिंक पर क्लिक करें।

iii) Run Importer लिंक पर क्लिक करते ही आपसे अपलोड करने के लिए पूछेगा, आपको XML file जो की Step 1  में download किया था वो यहाँ अपलोड कर दीजिये।

Step 4: Last Step में अपने WordPress.com blog को private सेट करे और फिर 301 redirect कीजिये

i) Old WordPress.com dashboard में login करें 

ii) left menu में Settings -> General पर क्लिक करें और फिर privacy सेक्शन पर navigate करें।

iii) यहाँ आपको ‘Private’ ऑप्शन को चुनना है और फिर save setting बटन पर क्लिक करके save करें। 

iv) फिर आपको अपने old blog को नई blog पे redirect करना होगा ताकि आपके वेबसाइट का SEO impact न हो। 

Old WordPress.com ब्लॉग को अपने नए WordPress.org ब्लॉग पे रेडिरेक्ट करने के लिए आपको WordPress.com का एक paid service लेना पड़ेगा i.e site redirect, इसका इस्तेमाल करके आप अपने पुराने साइट को redirect कर सकते है।

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ की आप WordPress.com से WordPress.org blog पे कैसे shift करना है, यह जान लिया होगा और फिर भी आपको कोई परेशानी आये तो प्लीज comment box में लिखें। 

अगर ये पोस्ट आपके समस्या का समाधान कर दिया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी जान पाए की फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग के लिमिटेशंस क्या है और आप अपनी मेहनत की गई ब्लॉग को कैसे WordPress.org पे move करना है ताकि आपके ब्लॉग पे सिर्फ आपका कण्ट्रोल होना चाहिए।

<p>The post How to Move Your Blog from WordPress.com to WordPress.org in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-move-your-blog-from-wordpress-com-to-wordpress-org-in-hindi/feed/ 0
Best WordPress Ad Management Plugins and Solutions for Bloggers https://blogginginhindi.com/best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers https://blogginginhindi.com/best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers/#respond Sat, 02 Mar 2024 23:41:35 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=421 क्या आप best WordPress Ad management plugin ढूंढ रहे है अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए? अगर हाँ तो आप सही जगह पे आये है इस पोस्ट के जरिये आप best Ad management plugin के बारे में जानेंगे और आप अपनी वेबसाइट को इसकी मदद से आसानी से monetize कर पाएंगे।  WordPress Ad management plugin list ... Read more

<p>The post Best WordPress Ad Management Plugins and Solutions for Bloggers first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप best WordPress Ad management plugin ढूंढ रहे है अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए? अगर हाँ तो आप सही जगह पे आये है इस पोस्ट के जरिये आप best Ad management plugin के बारे में जानेंगे और आप अपनी वेबसाइट को इसकी मदद से आसानी से monetize कर पाएंगे। 

WordPress Ad management plugin list जानने से पहले ये जान लेते है की Ad management plugin का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए।

अपने WordPress वेबसाइट में AD Management Plugin का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

बहुत सारे वेबसाइट ओनर्स को ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीको को नहीं जानते और वह सिर्फ rely करते है advertisement से। 

पर by default आपके WordPress theme में ads मैनेज करने के लिए कुछ भी नहीं होता,इसीलिए लोग theme फाइल को edit करके Ad code insert करते है। 

लेकिन ये method सिर्फ उनके लिए है जो PRO WordPress ब्लॉगर है। पर नए ब्लॉगर क्या करें?

Ad Management Plugin की जरुरत यहाँ होती है ताकि आप आसानी से Ads को सही जगह पर display कर पाए और आपके वेबसाइट यूजर उसपे क्लिक करें और आपका income बढ़े। 

आइये अब जानते है की best WordPress Ad management plugins कौन से है जो आपके वेबसाइट के लिए अच्छा रहेगा। ये सारे plugins tried and tested है।

WPCode

WPCode एक best code snippet plugin है जिसमे आप आसानी से advertisement code insert कर सकते है और पुरे वेबसाइट में जहा चाहे वहाँ Ad दिखा सकते है बिना function.php file को edit किये। 

WPCode plugin के जरिये आप दूसरे Ad platform जैसे Tiktok, facebook, Google Ad, Pinterest का Ad scheduling परफॉरमेंस ट्रैक कर सकते है लेकिन ये फ़ीचर सिर्फ WPCode PRO version में available है। 

WPCode free Version में सिर्फ आप Ad कहाँ display करना है ये manage कर सकते हैं।

Ad Rotate

Ad Rotate भी बहुत ही powerful WordPress Ad management plugin है जो की begineers और advanced यूजर दोनों के लिए है। 

ये बिलकुल फ्री है और ये दोनों network ads और hosted ads को सपोर्ट करता है।   

Ad Rotate plugin आपको आसानी से Ads और Ad groups बना सकते है और shortcode का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट में Ad दिखा सकते है। 

इसके अलावा आप custom widget का इस्तेमाल करके Ad आप sidebaar में भी दिखा सकते है। 

Ad Rotate में आप ads monitor कर सकते है जैसे Ads पे कितना impression आया, कितना क्लिक आया। ये आपको मदद करता है जब आप direct advertisement sell करते है किसी client को। 

Ad Rotate Pro version तब requirement होता है जब आपको advanced features जैसे Ad scheduling, geo targeting, mobile advert इत्यादि की जरुरत हो।

Advanced Ads

Advanced Ads सबसे आसान Ad management plugin है जिसके जरिये आप Ad create, manage और schedule कर सकते है। 

Advanced Ads सभी टाइप के Ads के साथ काम करता है जैसे Google Adsense, Amazon Ads etc.

Ad Inserter

Ad Inserter beginners के लिए बहुत ही अच्छा Ad management plugin है जो की फ्री है। 

Free version में आप multiple Ad blocks बना सकते है और हर एक ब्लॉक को अपने कंटेंट में कैसे इन्सर्ट करना है ये भी choose कर सकते है। 

उदहारण के लिए, आप ad block को अपने पोस्ट कंटेंट के अंदर, कंटेंट के पहले और बाद में इत्यादि जगहों पर insert कर सकते है। 

Ad inserter का इस्तेमाल आप hosted और third party Ad network दोनों के लिए कर सकते है।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आपको Ad management क्या है ये समझ में आ गया होगा और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। 

मैंने इस पोस्ट में आपलोगों के लिए best WordPress Ad management plugin लिस्ट भी दिया है ताकि आप लोगों को ढूँढना न पड़े। 

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

<p>The post Best WordPress Ad Management Plugins and Solutions for Bloggers first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers/feed/ 0
अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-create-free-business-email-id https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/#respond Tue, 27 Feb 2024 01:15:19 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=404 क्या आप Business Email id बनाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।  आज भी simplest और easiest mode of communication ईमेल ही है। यह सबसे ज्यादा cost effective भी होता है।  अगर आप अपना बिज़नेस रन कर रहे है तो professional email id बहुत ही जरुरी है ताकि लोग ... Read more

<p>The post अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप Business Email id बनाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

आज भी simplest और easiest mode of communication ईमेल ही है। यह सबसे ज्यादा cost effective भी होता है। 

अगर आप अपना बिज़नेस रन कर रहे है तो professional email id बहुत ही जरुरी है ताकि लोग आपके बिज़नेस को याद रखें। 

Business Email में आपका बिज़नेस डोमेन होता है। example: info@blogginginhindi.com

आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की free business email id कैसे बनाते हैं।

Free Business Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email Addess?

Free Business Email id बनाने के लिए हमलोग zoho mail का इस्तेमाल करेंगे। 

फ्री zoho mail में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जैसे:

  1. 5 zoho फ्री email यूजर अकाउंट 
  2. 5 GB storage per user 
  3. Email attachment upto 25 MB 
  4. File upload limit 1 GB
  5. Two Factor authentication 
  6. 1 domain के लिए फ्री email hosting 

अगर आपका बिज़नेस छोटा है और टाइट बजट है तो zoho फ्री ईमेल अकाउंट बनाना आपके बिज़नेस के लिए फ़ायदेमंद भी रहेगा।  

आइये अब जानते है Step by Step की free email zoho के साथ सेटअप कैसे करें। 

Zoho mail में sign up करें

आप zoho mail pricing पेज को open करें और स्क्रॉल करे निचे की तरफ। आपको Forever free plan का ऑप्शन दिखेगा, उसमे आपको Signup Now बटन पर क्लिक करके details डालना है ।  

जैसे ही आप Signup Now बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने OTP डालने का ऑप्शन आएगा। अगर आपने Phone no. दिया है तो OTP फ़ोन पे आएगा और अगर ईमेल id दिया है तो ईमेल पर आएगा। उसके बाद आपको OTP कॉपी करके verify करना है। 

Verify होने के बाद zoho का dashboard पैनल खुल जाएगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे

i) Add an existing domain 

ii) Buy a new domain 

अगर आपके पास domain नहीं है तो आप “Buy a new domain” को चुने और अगर आपके पास डोमेन है तो “Add an existing domain” पर क्लिक करें। 

मेरे पास डोमेन है इसीलिए मैं “Add an existing domain” को चुनूंगा। जैसे ही आप “Add Now” पर क्लिक करेंगे। 

तो आपको domain details डालने का ऑप्शन आएगा जैसे domain name, Organization name and Industry type details डालने के बाद “Add Now” बटन पर क्लिक करना है। 

फिर आपको अपना डोमेन verify करना होगा। 

जैसे ही आप “Proceed to domain verification” पर क्लिक करेंगे तो आपको “TXT Record” add करना होगा। 

“TXT Record” add करने के बाद “Verify TXT Record” पे क्लिक करें। 

Domain verify होने के बाद email id create करने का ऑप्शन आएगा। 

फिर आपको “MX Record”, SPF Record and DKIM को add करने के लिए आपको DNS Server सेटिंग ओपन करना है और फिर आपको MX Record add करना है।

Add करने के बाद verify all record पर क्लिक करें। 

अब आपका बिज़नेस ईमेल रेडी हो चूका है। आपको बस mail.zoho.com पे जा कर अपने ईमेल id और पासवर्ड डाल कर use कर सकते है। 

निष्कर्ष:

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको बिज़नेस ईमेल अपने डोमेन से कैसे बनाते है, ये cover किया है। 

आशा करता हूँ की आपको बहुत हेल्प होगा अगर आपका small business है तो इसका इस्तेमाल करके आप एक professional email id बना सकते है ,

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

<p>The post अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/feed/ 0
WordPress में Author Box कैसे Add करें? How to Add Author Box in WordPress Blog https://blogginginhindi.com/how-to-add-author-box-in-wordpress-blog/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-add-author-box-in-wordpress-blog https://blogginginhindi.com/how-to-add-author-box-in-wordpress-blog/#respond Tue, 27 Feb 2024 00:40:33 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=403 क्या आपको पता है की Author box क्या है और इसका SEO में क्या महत्व है?  अगर आपक एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग शुरू करने की सोच रहे है तो आपको Author box के बारे में जानना चाहिए।  इस पोस्ट में आप जानेंगे की Author box क्या होता है, ये क्यों जरुरी है, आपके वेबसाइट ... Read more

<p>The post WordPress में Author Box कैसे Add करें? How to Add Author Box in WordPress Blog first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आपको पता है की Author box क्या है और इसका SEO में क्या महत्व है? 

अगर आपक एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग शुरू करने की सोच रहे है तो आपको Author box के बारे में जानना चाहिए। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Author box क्या होता है, ये क्यों जरुरी है, आपके वेबसाइट SEO में Author box कैसे हेल्प करता है और इसको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे जोड़े।

Author box क्या है? What is Author box in Hindi

जब भी आप कोई पोस्ट देखते है तो अंत में Author का प्रोफाइल उसके फोटो के साथ दीखता है उसे ही Author box कहते है।

Author Box Example

Author box जरुरी क्यों होता है?

  1. Author box आपको आपके Content readers से जोड़ता है। 
  2. Author box आपके content पेज की authority को boost करता है 
  3. ये नए content writers को आपकी वेबसाइट पे लिखने के लिए attract करता है।

WordPress में Author Bio Box कैसे Add करें

आशा करता हूँ की आपलोगों को समझ आ गया होगा की Author box क्या है और ये क्यों जरुरी होता है किसी भी bloggers के लिए। 

आईये अब जानते है की आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग में Author box कैसे add कर सकते हैं। 

Author box को WordPress में add करने के लिए सबसे आसान तरीका है की आप WordPress Plugin install करे। 

3 best free Author bio box plugin hai 

  1. Simple Author box
  2. WP Post Author 
  3. Star Box 

i) इन तीनों में से किसी एक को अपने ब्लॉग में install करें। मैंने Simple Author box plugin अपने ब्लॉग में add किया है। 

ii) Plugin install करने के बाद Activate करें 

iii) Dashboard में यूजर सेक्शन में Add New पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल बनाये। यही प्रोफाइल आपके हर एक पोस्ट के निचे automatically दिखने लगेगा। 

निष्कर्ष:

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने यह बताया है की Author Box क्या है, इसके फ़ायदे क्या है और इसको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में जोड़ते कैसे है। 

अगर ये पोस्ट आपको author box से related सारे सवालो के उत्तर मिल गए हो तो आशा करता हूँ की आप भी इसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट में जरूर करेंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और social media पर जरूर शेयर करेंगे। 

<p>The post WordPress में Author Box कैसे Add करें? How to Add Author Box in WordPress Blog first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-add-author-box-in-wordpress-blog/feed/ 0
अपना Revenue बढ़ाने के लिए WordPress में अपने Adsense Ads को कैसे Optimize करें https://blogginginhindi.com/how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress https://blogginginhindi.com/how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress/#respond Sun, 25 Feb 2024 18:15:14 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=399 नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपना Adsense Revenue को बढ़ाना चाहते है?  Google Adsense एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने adsense revenue को कैसे boost कर सकते है? Adsense से revenue तब बढ़ता है जब Ads पर क्लिक होते है। अगर आपके वेबसाइट पर ... Read more

<p>The post अपना Revenue बढ़ाने के लिए WordPress में अपने Adsense Ads को कैसे Optimize करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपना Adsense Revenue को बढ़ाना चाहते है? 

Google Adsense एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने adsense revenue को कैसे boost कर सकते है?

Adsense से revenue तब बढ़ता है जब Ads पर क्लिक होते है। अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक है पर लोग Ads पर क्लिक नहीं कर रहे तो इसका मतलब है की आपका ad content में सही जगह पर Place नहीं है। 

आप इस पोस्ट के जरिये जान पायेंगे की अपने Adsense Ads को कैसे optimize करें, Ads को कहाँ place करें अपने WordPress ब्लॉग में ताकि ads पर क्लिक बढे और revenue भी और  Ads को place करने के लिए best Plugin कौन सा है।

Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?

Google Adsense एक advertising network है जो की Google के द्वारा चलाया जाता है जिसका इस्तेमाल करके bloggers और वेबसाइट owners अपनी वेबसाइट पर text ads, image ads और video ads दिखा कर ऑनलाइन पैसे कमाते है। 

Adsense Ads cost per click (CPC) पर काम करता है। मतलब जितना आपके वेबसाइट visitors इन  ads पर क्लिक करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा। 

Google Adsense का approval मिलने के बाद आप किस category का ads अपने वेबसाइट पर दिखाना चाहते है वो Adsense पैनल से मैनेज कर सकते है। 

Adsense की सबसे खास बात यह है की आपके वेबसाइट ऑडियंस के अनुसार Ads दिखाता है जिसके चलते Ads पर CTR बढ़ने का chances बढ़ जाता है। 

Adsense revenue निचे दिए 3 फैक्टर्स के कारण impact करता है:

  1. AD Size 
  2. Ad Placement 
  3. Quality of Traffic 

Best Adsense Ad Size और Placement

Google Adsense का revenue इसपे depend करता है की आपका वेबसाइट यूजर ads के साथ कैसे interact करता है इसीलिए Ads का placement बहुत ही ज्यादा important हो जाता है। 

मेरे एक्सपीरियंस से निचे दिए Adsense size के साथ यूजर बहुत अच्छा interact करते है:

  • 336 x 280 
  • 300 x 250
  • 728 x 90
  • 160 x 600

जो ideal Ad placement होता है वो आपका वेबसाइट header, Above the Content, in between content और after the post content है। 

नए bloggers sidebar ads लगा कर छोड़ देते है मगर यूजर को आपके वेबसाइट कंटेंट से मतलब होता है इसीलिए साइडबार ads को avoid करना यूजर के लिए आसान हो जाता है और उसपे क्लिक नहीं करते।

Avoid Placements that Violates Adsense Policies

जब भी आप Google Adsense setup करे तो यह ध्यान रखे की कुछ placements आपका Adsense अकाउंट को Ban करवा सकता है। 

  1. Floating Scrolling Ads – कुछ publishers floating widget का इस्तेमाल करते है Adsense Ads को दिखाने के लिए। इससे बचे नहीं तो ये आपके Adsense अकाउंट को बैन करवा सकता है। 
  1. Pop up Ads – कुछ लोग Adsense Ads Pop up में दिखाते है। यह Adsense policies के खिलाफ है, सलाह है की इससे बचे। 
  1. Ads Above Pagination – कुछ लोग Ads अपने पेज नंबर के ऊपर लगा देते है ताकि यूजर जब भी पेज नंबर पे क्लिक करने जाए तो Ads पे क्लिक करने का chances बढ़ जाए, पर ये adsense policies के खिलाफ है। आप इसका इस्तेमाल न करें। 
  2. अपने Adsense Ads पर खुद क्लिक न करे ये आपका अकाउंट बैन करवा सकता है।

Best WordPress Plugins for Inserting And Managing Adsense Ads

आप अगर WordPress पे नए है और आप Adsense से पैसा कमाना चाहते है तो आप Ad Management Plugin का इस्तेमाल कर सकते है अपने वेबसाइट पर Ad place करने के लिए। 

Ad Management Plugin का इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट में Adsense Ad आसानी से लगा सकते है बिना कोई कोड लिखे। 

वैसे तो Google Adsense में अब “Auto Ads” feature आ गया है जो की आपके पेज को ऑप्टिमाइज़ करके बेस्ट प्लेस पर Ad दिखाता है पर कई बार ये सही से Ad नहीं दिखाता इसीलिए WordPress plugins का इस्तेमाल कर सकते है जैसे WP Code 

WP Code एक best WordPress Code snippet plugin है जिसमे आप Adsense कोड डाल कर यह सेटअप कर सकते है की कंटेंट में कहाँ Ad show करना है। 

आप इस plugin के मदद से पुरा Ad placement control कर सकते है। 

इसके अलावा भी इसमें और भी फीचर्स है जैसे की facebook conversion pixel इत्यादि मगर इसके लिए आपको paid version लेना पड़ेगा। 

Free WPCode plugin का इस्तेमाल करके सिर्फ Ads को अपने वेबसाइट पर दिखा सकते है।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में मैंने कवर किया है की आप अपना Adsense revenue को कैसे boost कर सकते है और अपने ads को मैनेज करने के लिए कौन से plugin का इस्तेमाल कर सकते है। 

अगर ये पोस्ट आपको आपके सवालों का उत्तर मिल गया हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

<p>The post अपना Revenue बढ़ाने के लिए WordPress में अपने Adsense Ads को कैसे Optimize करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress/feed/ 0
अपने WordPress Blog में Favicon कैसे Add करें https://blogginginhindi.com/how-to-add-favicon-in-wordpress-blog/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-add-favicon-in-wordpress-blog https://blogginginhindi.com/how-to-add-favicon-in-wordpress-blog/#respond Sun, 25 Feb 2024 17:55:58 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=395 अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने favicon का नाम तो सुना होगा अगर नहीं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़िएगा।  इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की favicon क्या होता है, इसके क्या फायदा है, favicon कैसे बनाये और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में favicon कैसे Add करें।  आइये बिना समय गवाय ... Read more

<p>The post अपने WordPress Blog में Favicon कैसे Add करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने favicon का नाम तो सुना होगा अगर नहीं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़िएगा। 

इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की favicon क्या होता है, इसके क्या फायदा है, favicon कैसे बनाये और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में favicon कैसे Add करें। 

आइये बिना समय गवाय हमलोग एक-एक करके फ़ेविकॉन के बारे में जानते है।

Favicon क्या है? What is Favicon in Hindi

जब भी आप कोई भी वेबसाइट को ब्राउज़र में खोलते है तो आपको URL के पास एक छोटा सा icon दीखता है उसे ही Favicon कहते है। 

Favicon आपके वेबसाइट या ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देने में मदद करता है और आपके कस्टमर को आपकी वेबसाइट याद रखने और पहचानने में मदद करता है।

Favicon इस्तेमाल करने के फ़ायदे

अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में add करते है तो इसके बहुत से फ़ायदे है:

  1. Favicon आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग में मदद करता है। 
  2. आपकी वेबसाइट Google Search result में यूनिक दीखता है और उससे वेबसाइट / ब्लॉग का CTR भी increase होता है। 
  3. अगर आपके ब्राउज़र में बहुत सारे वेबसाइट खुले है तो favicon की मदद से पहचान सकते है।

Favicon कैसे बनाये?

Favicon बनाने के 2 तरीके है:

  1. आप Favicon Generator का इस्तेमाल करके बना सकते है 
  2. आप Canva का इस्तेमाल करके खुद का डिज़ाइन बना सकते है

Favicon Generator का इस्तेमाल करें

  1. Favicon Generator वेबसाइट पर जाए 
  2. Text ऑप्शन में text enter करे और डाउनलोड कर ले 
  3. Download .zip folder में होगा, जब आप .zip फाइल को extract करेंगे तो आपको सारे प्लेटफार्म के लिए favicon मिलेगा। 
  4. आपको अपनी वेबसाइट के लिए favicon.ico या favicon16x16.png का इस्तेमाल कीजिये।

Customized Favicon बनाने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते है

  1. Canva.com में login करें 
  2. सर्च बॉक्स में “favicon logo” टाइप करें। 
  3. आपको बहुत सारे favicon डिज़ाइन दिखेंगे। आप उनमे से कोई एक फ्री वाला डिज़ाइन select कर लें। 
  4. उसको customized करके अपना favicon बना सकते है।

Favicon को अपने ब्लॉग में कैसे Add करें

आशा करता हूँ आपको अभी तक favicon क्या है, इसके फायदे क्या है और favicon बनाते कैसे है ये समझ में आ गया होगा। 

अपने ब्लॉग में इसको कैसे जोड़े ये अब आगे समझते है। 

WordPress ब्लॉग में favicon add करना बहुत ही आसान है। निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से जोड़ सकते है। 

  1. अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉगिन करें 
  2. Appearance section में customize option पे क्लिक करें 
  3. इसके बाद आप site identity ऑप्शन में site icon को select करें 
  4. फिर select image पर क्लिक करके favicon को ब्लॉग पर add कर दे और update कर दे। अपडेट करते ही favicon add हो जाएगा।

निष्कर्ष:

मैंने इस ब्लॉग में आपको Favicon के बारे में समझाया है। मैं आशा करता हूँ की आपको फ़ेविकॉन से जुड़े सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा। 

अगर कोई सवाल रह गए हो तो कमेंट जरूर करें। 

अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगा हो और आपको हेल्प की है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

<p>The post अपने WordPress Blog में Favicon कैसे Add करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-add-favicon-in-wordpress-blog/feed/ 0
WordPress Blog में Infinite Scroll Feature कैसे Add करें https://blogginginhindi.com/how-to-add-infinite-scroll-feature-in-your-wordpress-blog/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-add-infinite-scroll-feature-in-your-wordpress-blog https://blogginginhindi.com/how-to-add-infinite-scroll-feature-in-your-wordpress-blog/#respond Sun, 25 Feb 2024 17:34:05 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=384 WordPress एक बहुत ही फेमस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है। ब्लोग्गेर्स अपनी डिजिटल दुनियाँ में अलग पहचान बनाये रखने के लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट को आकर्षित बनाते रहते है ताकि उनकी ब्लॉग औरों से अलग और सुन्दर बने और यूजर फ्रेंडली हो।  Latest Trend के मुताबिक infinite scrolling का इस्तेमाल लोग कर रहे है जैसे आप ... Read more

<p>The post WordPress Blog में Infinite Scroll Feature कैसे Add करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

WordPress एक बहुत ही फेमस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है। ब्लोग्गेर्स अपनी डिजिटल दुनियाँ में अलग पहचान बनाये रखने के लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट को आकर्षित बनाते रहते है ताकि उनकी ब्लॉग औरों से अलग और सुन्दर बने और यूजर फ्रेंडली हो। 

Latest Trend के मुताबिक infinite scrolling का इस्तेमाल लोग कर रहे है जैसे आप Amazon, Flipkart, Myantra इत्यादि को ही देख लीजिये इसमें प्रोडक्ट पेजेज में infinite scrolling का इस्तेमाल किया गया है। 

लेकिन क्या आपको पता है की infinite scroll क्या है और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे add कर सकते है?

Infinite Scroll क्या है? What is Infinite Scroll in Hindi?

Infinite Scroll जिसे “अनंत स्क्रॉल” भी कहते है।  यह एक वेब डिज़ाइन फ़ीचर है जो यूजर को पेज को स्क्रॉल करते हुए नए कंटेंट दिखता रहता है बिना पेज को लोड किये। 

इससे लोग वेबसाइट पर बने रहते है और यूजर को अधिक से अधिक कंटेंट को explore करने में मदद करता हैं।

अपने WordPress Blog में Infinite Scroll कैसे जोड़े? How to Add Infinite Scroll in your WordPress Blog in Hindi

Infinite Scroll फीचर को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में implement करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है Plugins का इस्तेमाल करें। 

जैसे Catch infinite Scroll, Yith Infinite Scrolling, Ajax Load more

इन तीनों में से किसी भी एक को डाउनलोड करके install और activate करें। 

आइये जानते है Catch infinite Scroll Plugin का इस्तेमाल करके infinite scroll functionality कैसे implement करें। 

Catch infinite Scroll Plugin को install और activate करें। अगर आपको नहीं पता की plugin कैसे install करें तो मेरा ब्लॉग “How to install WordPress Plugin” को पढ़ ले। 

जैसे ही activate हो जाए उसके बाद आपको menu में दिखने लगेगा। आपको उसके settings पे क्लिक करना है। 

उसके बाद Infinite Scroll functionality के लिए आपको “Load on” drop down पे क्लिक करें और Scroll चुन ले फिर सेव कर लें। 

आपका infinite scrolling activate हो जाएगा।  आप अपने लॉन्ग कंटेंट को चेक करें जैसे प्रोडक्ट्स पेज या वो केटेगरी जिसमे बहुत सारे पोस्ट्स डाले हो आपको infinite scrolling enable मिलेगा।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में आपने जाना की वेब डिजाइनिंग की नई फीचर infinite स्क्रॉल को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे implement कर सकते है। 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

<p>The post WordPress Blog में Infinite Scroll Feature कैसे Add करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-add-infinite-scroll-feature-in-your-wordpress-blog/feed/ 0
WordPress में Related Posts Relevant Category से कैसे दिखाए https://blogginginhindi.com/how-to-display-related-posts-from-same-category/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-display-related-posts-from-same-category https://blogginginhindi.com/how-to-display-related-posts-from-same-category/#respond Sun, 25 Feb 2024 17:18:11 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=383 आपने बहुत से ब्लॉग में देखा होगा की bloggers अपने readers को अन्य पोस्ट्स पढ़ने के लिए फुटर में या sidebar में लिंक देते है ताकि users और आर्टिकल्स को भी explore करें। इससे indexing और bounce rate दोनों अच्छा होता है।  आपने यह भी ध्यान दिया होगा की ये other posts same category के ... Read more

<p>The post WordPress में Related Posts Relevant Category से कैसे दिखाए first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

आपने बहुत से ब्लॉग में देखा होगा की bloggers अपने readers को अन्य पोस्ट्स पढ़ने के लिए फुटर में या sidebar में लिंक देते है ताकि users और आर्टिकल्स को भी explore करें। इससे indexing और bounce rate दोनों अच्छा होता है। 

आपने यह भी ध्यान दिया होगा की ये other posts same category के होते है ताकि यूजर को relevant आर्टिकल मिले और ब्लॉग पे ज्यादा engagement हो सके। 

क्या आप भी अपने आर्टिकल में same category के पोस्ट्स दिखाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

  1. User Experience बढ़िया होता है 
  2. वेबसाइट पे bounce rate कम होता है 
  3. Related Posts से आप internal linking कर सकते है जो की SEO में एक अहम् फैक्टर है
  4. Website पे engagement बढ़ाने में मदद करता है। 
  5. इससे आप अपने वेबसाइट का pageviews बढ़ा सकते है

i) Contextual Related Posts plugin को डाउनलोड करे। 

ii) Plugins को install करें और फिर Activate करें 

iii) इसके बाद Dashboard में Settings -> Related Posts पे क्लिक करें 

iv) फिर आपको सेटिंग पेज पे configuration option दिखेगा। निचे मैंने स्क्रीनशॉट दिया है जिसके जरिये आप सेटिंग का सकते है।

सारे ऑप्शन को edit करने की जरुरत नहीं है। 

एक बार ऊपर दिए सारे settings को आपने अपने वेबसाइट में सेट कर दिया तो उसके बाद आप अपने हर पोस्ट्स के निचे देखेंगे की category relevant post show होने लगेगा।

By default वर्डप्रेस में “Block Editor” आता है। आप जब भी पोस्ट add करते है तो आपके स्क्रीन के राइट हैंड साइड पे Block Editor दिखेगा। 

Block editor की एक drawback है की आपको हर एक पोस्ट में block editor को सेट करना पड़ता है।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में मैंने बताया की आप अपने पोस्ट में related posts current category से कैसे दिखा सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सिखने को मिला होगा और आप इसका इस्तेमाल करके अपने यूजर को engage करेंगे। 

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और social media पर आवस्य शेयर करें ताकि और लोगों को भी फ़ायदा मिले और मुझे ऐसे पोस्ट लिखने के लिए motivation

<p>The post WordPress में Related Posts Relevant Category से कैसे दिखाए first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-display-related-posts-from-same-category/feed/ 0
WordPress में Plugin Install कैसे करें? How to Install Plugin in WordPress https://blogginginhindi.com/how-to-install-plugin-in-wordpress-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-install-plugin-in-wordpress-in-hindi https://blogginginhindi.com/how-to-install-plugin-in-wordpress-in-hindi/#respond Sun, 25 Feb 2024 16:51:29 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=371 कोई भी नये bloggers या website owners के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है वेबसाइट को customize करना या कोई नया फीचर्स को add करना।  इसीलिए वर्डप्रेस एक बहुत शानदार CMS है जिसमें आप plugins की सहायता से आप ये संभव कर सकते है।  चाहे आप अपनी वेबसाइट का SEO enhance करना चाहते है या ... Read more

<p>The post WordPress में Plugin Install कैसे करें? How to Install Plugin in WordPress first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

कोई भी नये bloggers या website owners के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है वेबसाइट को customize करना या कोई नया फीचर्स को add करना। 

इसीलिए वर्डप्रेस एक बहुत शानदार CMS है जिसमें आप plugins की सहायता से आप ये संभव कर सकते है। 

चाहे आप अपनी वेबसाइट का SEO enhance करना चाहते है या फिर visual अच्छा करना चाहते है, सबके लिए WordPress plugin हैं। 

इस पोस्ट में आप step by step सीखेंगे की WordPress में plugin होता क्या है, इसके benefits क्या है और इसको कैसे install करते है।

WordPress Plugin क्या होता है? What is WordPress Plugin in Hindi

क्या आपको पता है की इतने सारे CMS platform में से सबसे ज्यादा लोग WordPress को ही क्यों इस्तेमाल करते है?

इसका सिंपल आंसर है की आप इसमें easily customization कर सकते है और मिनटों में आप वेबसाइट रेडी कर सकते है क्यूंकि वर्डप्रेस में plugins बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

नए bloggers के लिए प्लगिन्स इसलिए भी important होता है क्यूंकि इसमें कोई कोडिंग involve नहीं होता और यह बिलकुल फ्री भी है। 

Benefits of Using WordPress Plugins

ऐसे तो बहुत सारे benefits है वर्डप्रेस प्लगिन्स के, मैं आपको टॉप 8 benefits बताता हूँ।

  1. WordPress Plugin का इस्तेमाल हमलोग अपने वेबसाइट की functionality को बढ़ाने के लिए करते है। आप कोई भी functionality सोचिये सब के लिए प्लगिन्स उपलब्ध है। ये आपका काम चुटकियों में कर देता है और आपको कोई coding skills की जरुरत नहीं होती।
  2. WordPress Plugins हमलोग ज़्यादातर वेबसाइट customization के लिए इस्तेमाल करते है जैसे अगर आप अपने होम पेज डिज़ाइन को बहुत सुन्दर और आकर्षित बनाना चाहते है तो आप निचे दिए WordPress plugins का इस्तेमाल कर सकते है।
    • Elementor: यह drag and drop page builder plugin है जो की आपको custom page layout बनाने में मदद करता है बिना किसी coding skills के।
    • Ad Inserter: यह plugin आपके adsense code को आसानी से आपके पेज पे लगाने में मदद करता है और आप आसानी से display AD को कंट्रोल कर सकते है।
  3. आप अपने वेबसाइट का परफॉरमेंस भी प्लगइन के जरिये ठीक कर सकते है।
    आपको पता होगा की वेबसाइट स्पीड और परफॉरमेंस कितना crucial factor होता है Search engine optimization में।
    WP Rocket plugin का इस्तेमाल आप अपने website की speed और परफॉरमेंस को improve करने के लिए कर सकते है।
    कभी भी plugins install करने से पहले ये जरूर चेक कीजिये की plugins का size क्या है और वो रेगुलर अपडेट हो रहा है की नहीं क्यूंकि प्लगिन्स के कारण भी आपकी वेबसाइट slow हो सकता है।
  4. WordPress Plugins वेबसाइट की SEO improve करने में मदद करता है।
    ON Page SEO में Meta Title, Description और URL बहुत ही crucial element होता है जो आपके पोस्ट या पेज को SERP पे रैंक करने में मदद करता है।
    इनको आसानी से optimize करने के लिए SEO Plugin जैसे Rank Math, Yoast SEO का इस्तेमाल कर सकते है और इसके अलावा ये plugins बहुत ही आसानी से Sitemap generate कर देता है जो की गूगल क्रॉलर को मदद करता है आपकी website indexing में।
  5. अपने वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए भी हमलोग plugins का इस्तेमाल करते है। ये हमारे वेबसाइट हैक होने से बचाता है।
    नोट: कोई भी plugins को install करने से पहले चेक जरूर करे की वो बहुत ही reputable source से ही डाउनलोड हो अन्यथा आपकी वेबसाइट प्लगइन की वजह से भी वेबसाइट हैक हो सकता है।
  6. वेबसाइट पे यूजर behaviour ट्रैक करने में हमें वर्डप्रेस प्लगइन हेल्प करता है। Google Analytics के जरिये हम ये पता लगा सकते है की users हमारे content को कैसे ढूंढ रहे है, कैसे engage हो रहे है, Content पे bounce rate तो नहीं बढ़ रहा, और भी बहुत कुछ।
    Google Analytics को वर्डप्रेस से integrate करने के लिए हमलोग plugins जैसे Sitekit, MonsterInsight इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।
  7. अगर आप अपना online store setup करना चाहते है तो WordPress Plugins के जरिये आप आसानी से सेटअप कर सकते है।
    WooCommerce बहुत ही पॉपुलर ecommerce प्लगइन है जो की आपके प्रोडक्ट पेज बनाने से लेकर payment processing तक सेटअप आसानी से कर सकते है।
  8. आप Social Media plugins का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट को easily shareable बना सकते है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और visibility भी boost होगा। आप Social Media plugins का इस्तेमाल करके अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पे कंटेंट को schedule भी कर सकते है।

WordPress Plugin कैसे Install करें? How to Install Plugin in WordPress

Plugins आप अपने WordPress ब्लॉग पर 3 आसान तरीको से install कर सकते है। आइये तीनों तरीको को बिस्तार से समझते है।

Dashboard से Plugins कैसे install करें

निचे दिए steps को follow करके आप Dashboard के जरिये WordPress plugins को install कर सकते है। 

i) WordPress Admin dashboard को ओपन करे

ii) Dashboard में plugin option पे क्लिक करे और फिर Add New को चुने 

iii) जैसे ही आप Add New ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पेज खुलेगा। Search box में functionality के अनुसार plugins के लिए टाइप करें जैसे “Table of Content”

iv) फिर install now button पे क्लिक करके install करें और फिर Activate करें 

अब आपका प्लगइन इनस्टॉल हो गया है और आप अब उस functionality का use कर सकते है।

Plugins download करके WordPress dashboard में install करें

आपने पहले method में जाना की plugins को सर्च बॉक्स में सर्च करके कैसे install करे। 

इस method में आप जानेंगे की अगर आपके पास किसी plugin का  .zip फाइल dashboard में कैसे इनस्टॉल करेंगे: 

i) पहले आपको जो भी functionality चाहिए उसका प्लगइन .zip में डाउनलोड करे WordPress.org से। 

ii) WordPress Admin dashboard को ओपन करे उसके बाद प्लगइन ऑप्शन पे क्लिक करके Add New को चुने। 

iii) Add Plugins के पास upload plugin का ऑप्शन दिखेगा, उसपे क्लिक करके .zip फाइल को अपलोड करे। 

iv) Upload होने के बाद install now पर क्लिक करे और फिर activate करे।

FTP के जरिये WordPress Plugin Install कैसे करे

FTP Client के जरिये भी आप WordPress Plugin Install कर सकते है। इसके लिए आपको FTP में अपने सर्वर को जोड़ने के लिए Username और password की जरुरत होगी जो की आप अपने hosting server से  generate कर सकते है। 

जब आप FTP के जरिये अपने server से connect हो जाएंगे तो निचे दिए steps को follow करके आप plugins को इनस्टॉल कर सकते है। 

i) FTP Client software login होने के बाद अपने server को connect करे और /wp-content/plugins पे नेविगेट करे 

ii) उसके बाद  .zip file को /wp-content/plugins में अपलोड करे 

iii) .zip file अपलोड होने के बाद अपने dashboard में installed plugin menu पे नेविगेट करे, उसमे आपको आपका अपलोड किया हुआ प्लगइन दिखेगा, आपको activate button पे क्लिक करके activate करे।

आपकी वेबसाइट के लिए कुछ जरुरी WordPress Plugins:

  1. RankMath SEO
  2. Ad Inserter
  3. Google Kit
  4. Social Share
  5. WPRocket 
  6. Webpushr Push Notification 
  7. WPHindi 
  8. Grammarly 
  9. Simple TOC – Table of Content 
  10. Elementor Page Builder 
  11. Hello Bar (Popup Builder)

निष्कर्ष:

इस पोस्ट के जरिये मैंने कोशिश की है की आपलोगों को समझा पाऊ की Plugins होते क्या है और इसे कैसे इनस्टॉल करे। 

आशा करता हूँ की आपलोगों को Plugins के बारे में समझ आ गया होगा। 

अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

<p>The post WordPress में Plugin Install कैसे करें? How to Install Plugin in WordPress first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-install-plugin-in-wordpress-in-hindi/feed/ 0
WordPress Blog पोस्ट में Table of Content कैसे Add करें https://blogginginhindi.com/how-to-add-table-of-content-in-wordpress-blog-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-add-table-of-content-in-wordpress-blog-hindi https://blogginginhindi.com/how-to-add-table-of-content-in-wordpress-blog-hindi/#respond Sun, 25 Feb 2024 14:27:48 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=370 Table of Content: यदि आप ब्लॉगर है तो आपने इंटरनेट पर काफी blogs या wikipedia में jump सेक्शन देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है की इसको ही Table of Content कहते है मगर bloggers इसका इस्तेमाल क्यों करते है? Table of Content से related कोई भी सवाल हो उन सारे सवालों को इस ब्लॉग ... Read more

<p>The post WordPress Blog पोस्ट में Table of Content कैसे Add करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Table of Content: यदि आप ब्लॉगर है तो आपने इंटरनेट पर काफी blogs या wikipedia में jump सेक्शन देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है की इसको ही Table of Content कहते है मगर bloggers इसका इस्तेमाल क्यों करते है?

Table of Content से related कोई भी सवाल हो उन सारे सवालों को इस ब्लॉग पोस्ट में कवर करने की कोशिश की है तो आप इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े।

Table of Content क्या हैं? What is Table of Content in Hindi

आप लोगों ने अपने स्कूल books में index पेज तो देखा ही होगा उससे हमें पता चलता है की कौन सा chapter कौन से पेज पर है और ये हमारा बहुत सारा टाइम बचाता है। ठीक इसी तरह इंटरनेट पर bloggers बड़े articles में headings का इस्तेमाल करके लिखते है ताकि readers को समझने आसानी हो और इन्ही headings को Table of Content में दिखाते ताकि readers अपने query के अनुसार उस सेक्शन पर directly jump करके पढ़े। 

Search Engines दिन प्रतिदिन अपने algorithm को update कर रहा है ताकि users को सही जवाब मिल सके। 

सर्च इंजन search intent पर काम करता है इसीलिए कई बार आपने देखा होगा की आपके सर्च पे कई आर्टिकल ऐसे भी रैंक होते है जिसपे क्लिक करते ही आप उस आर्टिकल के हैडिंग सेक्शन पे ही land करते है इसीलिए Table of Content का होना बहुत ही जरुरी है। 

Table of Content आपके ब्लॉग का न सिर्फ user experience को improve करता है बल्कि आपकी वेबसाइट का SEO भी improve करता है। 

आइये अब आपके इंतज़ार को ख़त्म करते है और जानते है की Table of Content को अपने WordPress blog में कैसे add करे।

WordPress ब्लॉग में Table of Content कैसे जोड़े? How to Add Table of Content in WordPress Blog

WordPress में Table of Content को add करने के लिए हमलोग plugins का इस्तेमाल करेंगे। 

वैसे तो बहुत सारे Table of Content के लिए plugins उपलब्ध है मगर मैं “Simple TOC – Table of Content” plugin का इस्तेमाल करता हूँ आप भी कर सकते है। सबसे अच्छी बात ये है की यह बिलकुल फ्री है और ये नए bloggers को बहुत अच्छा लगेगा। 

अगर आप WordPress में नए है और Plugins install कैसे करे नहीं पता है तो घबराये नहीं मैंने आपलोगों के लिए इसपे भी ब्लॉग लिखा है यहाँ क्लिक करके पढ़े 

निचे दिए steps को follow करके आप Table of Content अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते है:

1.  Plugins section में जाके Add New पर क्लिक करे 

2. उसके बाद सर्च ऑप्शन में “TOC” सर्च करें, आपको Simple TOC प्लगइन दिखेगा 

3. Install Now पर क्लिक करके install करें और फिर activate करें 

4. Activate होने के बाद आप अपने पोस्ट कंटेंट में जाइये और जहाँ भी add करना चाहें वहाँ add कर लीजिये

Drawbacks of Simple TOC Plugin:

यदि आपके ब्लॉग में पहले से पोस्ट लिखे है तो Table of Content automatically आपके पोस्ट में add नहीं होगा आपको manually जा कर add करना होगा। 
यदि आपने बहुत सारे कंटेंट अपने ब्लॉग के लिए लिख दिया है तो मैं आपको “Table of Content Plus” plugin install करने की सलाह दूँगा। इसका इस्तेमाल करने के बाद आपके सारे पोस्ट में Table of Content automatically add कर देता है।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आपको Table of Content के बारे में समझ आ गया होगा और आप इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग में कैसे कर सकते है। 

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे प्लीज अपने दोस्तों के साथ और social media पर शेयर करे ताकि नए लोग भी सिख सके।

<p>The post WordPress Blog पोस्ट में Table of Content कैसे Add करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-add-table-of-content-in-wordpress-blog-hindi/feed/ 0