अपना Revenue बढ़ाने के लिए WordPress में अपने Adsense Ads को कैसे Optimize करें

नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपना Adsense Revenue को बढ़ाना चाहते है? 

Google Adsense एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने adsense revenue को कैसे boost कर सकते है?

Adsense से revenue तब बढ़ता है जब Ads पर क्लिक होते है। अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक है पर लोग Ads पर क्लिक नहीं कर रहे तो इसका मतलब है की आपका ad content में सही जगह पर Place नहीं है। 

आप इस पोस्ट के जरिये जान पायेंगे की अपने Adsense Ads को कैसे optimize करें, Ads को कहाँ place करें अपने WordPress ब्लॉग में ताकि ads पर क्लिक बढे और revenue भी और  Ads को place करने के लिए best Plugin कौन सा है।

Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?

Google Adsense एक advertising network है जो की Google के द्वारा चलाया जाता है जिसका इस्तेमाल करके bloggers और वेबसाइट owners अपनी वेबसाइट पर text ads, image ads और video ads दिखा कर ऑनलाइन पैसे कमाते है। 

Adsense Ads cost per click (CPC) पर काम करता है। मतलब जितना आपके वेबसाइट visitors इन  ads पर क्लिक करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा। 

Google Adsense का approval मिलने के बाद आप किस category का ads अपने वेबसाइट पर दिखाना चाहते है वो Adsense पैनल से मैनेज कर सकते है। 

Adsense की सबसे खास बात यह है की आपके वेबसाइट ऑडियंस के अनुसार Ads दिखाता है जिसके चलते Ads पर CTR बढ़ने का chances बढ़ जाता है। 

Adsense revenue निचे दिए 3 फैक्टर्स के कारण impact करता है:

  1. AD Size 
  2. Ad Placement 
  3. Quality of Traffic 

Best Adsense Ad Size और Placement

Google Adsense का revenue इसपे depend करता है की आपका वेबसाइट यूजर ads के साथ कैसे interact करता है इसीलिए Ads का placement बहुत ही ज्यादा important हो जाता है। 

मेरे एक्सपीरियंस से निचे दिए Adsense size के साथ यूजर बहुत अच्छा interact करते है:

  • 336 x 280 
  • 300 x 250
  • 728 x 90
  • 160 x 600

जो ideal Ad placement होता है वो आपका वेबसाइट header, Above the Content, in between content और after the post content है। 

नए bloggers sidebar ads लगा कर छोड़ देते है मगर यूजर को आपके वेबसाइट कंटेंट से मतलब होता है इसीलिए साइडबार ads को avoid करना यूजर के लिए आसान हो जाता है और उसपे क्लिक नहीं करते।

Avoid Placements that Violates Adsense Policies

जब भी आप Google Adsense setup करे तो यह ध्यान रखे की कुछ placements आपका Adsense अकाउंट को Ban करवा सकता है। 

  1. Floating Scrolling Ads – कुछ publishers floating widget का इस्तेमाल करते है Adsense Ads को दिखाने के लिए। इससे बचे नहीं तो ये आपके Adsense अकाउंट को बैन करवा सकता है। 
  1. Pop up Ads – कुछ लोग Adsense Ads Pop up में दिखाते है। यह Adsense policies के खिलाफ है, सलाह है की इससे बचे। 
  1. Ads Above Pagination – कुछ लोग Ads अपने पेज नंबर के ऊपर लगा देते है ताकि यूजर जब भी पेज नंबर पे क्लिक करने जाए तो Ads पे क्लिक करने का chances बढ़ जाए, पर ये adsense policies के खिलाफ है। आप इसका इस्तेमाल न करें। 
  2. अपने Adsense Ads पर खुद क्लिक न करे ये आपका अकाउंट बैन करवा सकता है।

Best WordPress Plugins for Inserting And Managing Adsense Ads

आप अगर WordPress पे नए है और आप Adsense से पैसा कमाना चाहते है तो आप Ad Management Plugin का इस्तेमाल कर सकते है अपने वेबसाइट पर Ad place करने के लिए। 

Ad Management Plugin का इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट में Adsense Ad आसानी से लगा सकते है बिना कोई कोड लिखे। 

वैसे तो Google Adsense में अब “Auto Ads” feature आ गया है जो की आपके पेज को ऑप्टिमाइज़ करके बेस्ट प्लेस पर Ad दिखाता है पर कई बार ये सही से Ad नहीं दिखाता इसीलिए WordPress plugins का इस्तेमाल कर सकते है जैसे WP Code 

WP Code एक best WordPress Code snippet plugin है जिसमे आप Adsense कोड डाल कर यह सेटअप कर सकते है की कंटेंट में कहाँ Ad show करना है। 

आप इस plugin के मदद से पुरा Ad placement control कर सकते है। 

इसके अलावा भी इसमें और भी फीचर्स है जैसे की facebook conversion pixel इत्यादि मगर इसके लिए आपको paid version लेना पड़ेगा। 

Free WPCode plugin का इस्तेमाल करके सिर्फ Ads को अपने वेबसाइट पर दिखा सकते है।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में मैंने कवर किया है की आप अपना Adsense revenue को कैसे boost कर सकते है और अपने ads को मैनेज करने के लिए कौन से plugin का इस्तेमाल कर सकते है। 

अगर ये पोस्ट आपको आपके सवालों का उत्तर मिल गया हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Leave a Comment