Delhi Laadli Yojna क्या है और इसका फॉर्म कैसे भरे 

दिल्ली लाड़ली योजना दिल्ली की बालिकाओ को सशक्त एवं मजबूत बनाने हेतु अहम् पहल है | 

यह योजना दिल्ली की बालिकाओ के प्रति हो रहे भेद भाव को ख़त्म करने हेतु और उन्हें शिक्षित बनाने में सहयोग करती है |

इस योजना के Launch होने से बेटियों के प्रति जो समाज में नकारात्मक सोच है उसे ख़त्म किया जा सकेगा | 

इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आज हम जानेंगे की दिल्ली लाड़ली योजना क्या है, इससे जुड़े लाभ और विशेषताए, आवेदन कैसे करे इत्यादि

Delhi Laadli Yojna क्या है

यह योजना दिल्ली के हर वर्ग और परिवार के मजबूत बनाने हेतु Delhi केंद्र सरकार द्वारा निकाली गयी एक अहम् scheme है |  जिसमे बेटा और बेटी के बिच होने वाले भेद भाव को ख़त्म किया जा सकेगा और भ्रूण हत्या को भी रोका जा सकेगा |

योजना का नामदिल्ली लाड़ली योजना
किसके द्वारा आरम्भ की गईदिल्ली सरकार द्वारा
विभागमहिला एवं बाल विकास
योजना का आरम्भ1 जनवरी 2008
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
योजना के लाभार्थीराज्य की बालिकाएँ
उद्देश्यबालिकाओं को समाज में बराबरी का हक़ प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटwww.wcddel.in

Delhi Laadli Yojna में आवेदन कौन कर सकता है

Delhi Laadli Yojna दिल्ली सरकार द्वारा 1 January 2008 में शुरू किया गया था ताकि भ्रूण हत्या को रोका जा सके और लड़कियों को सम्मान मिले | 

इसमें दिल्ली में रहने वाले कोई भी वर्ग और परिवार इसमें आवेदन कर सकता है | 

1. बेटी के माता-पिता दिल्ली के स्थाई निवासी होने चाहिए 

2. बेटी का जन्म दिल्ली में ही होना चाहिए 

3. बेटी के माता-पिता की Annual Income 100000 रुपये या उससे कम होना चाहिए

4. एक परिवार के अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है

5. बेटी के शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए स्कूल को मान्यता प्राप्त होना चाहिए

Delhi Laadli Yojna के तहत परिवार को कितना आर्थिक सहायता मिलेगा

  • संस्थागत डेलिवेरी के समय – 11000 रूपये
  • बिटिया के घर में जन्म लेते समय – 10000 रूपये
  • पहली कक्षा में प्रवेश के समय – 5000 रूपये
  • 6 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 9 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 10 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 12 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये

Delhi Laadli Yojna में आवेदन के लिए क्या Document जरुरी है

दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे | 

  • माता पिता और बेटी का आधार कार्ड 
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 
  • माता पिता का Income certificate 
  • माता पिता में से किसी एक के बैंक का पासबुक 
  • स्थायी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate )
  • जाती प्रमाण पत्र (Caste सर्टिफिकेट)
  • फोटो और सही मोबाइल नंबर

Delhi Laadli Yojna Maturity Claim कैसे करे

  • दिल्ली लाड़ली योजना के तहत यदि छात्रा 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो और बालिका की आयु यदि 18 वर्ष हो जाती है, तो वह मिलने वाली राशि के लिए क्लेम कर सकेंगी।
  • बालिका की आयु यदि 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो जाने के बाद18 वर्ष की होती हैं, तो वह मिलने वाली राशि के लिए क्लेम कर सकेंगी।
  • आवेदन करने के लिए बालिका का उम्र 18 वर्ष का होना अनिवार्य है | 
  • छात्रा को क्लेम करने के लिए एसबीआईएल से प्राप्त acknowledgement letter  के साथ आवेदन जमा करवाना अनिवार्य है।
  • 5. Acknowledgement letter के साथ छात्रा के पास सभी आवश्यक दस्तावेज (10 वीं, 12 वीं की अंकतालिका), बैंक की पासबुक आदि होने चाहिए।
  • 6. आवेदक बालिका को बैंक से प्राप्त पावती पत्र दिखाकर SBI में  0 balance saving account खोलना आवश्यक है।
  • जिसके बाद ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बालिका के यूनिक आईडी नंबर पर Maturity Amount transfer की जाएगी।

Leave a Comment