30+ Reptiles Names in English and Hindi

Reptile किसे कहते है?

Reptiles Names in English and Hindi – रेंगने वाले जीवों को सरीसृप (Reptiles) कहते हैं। ये वे जीव होते हैं जो अपने शरीर को जमीन पर रगड़ते हुए, यानी रेंगते हुए चलते हैं। सरीसृपों की त्वचा खुरदुरी और शल्कों (स्केल्स) से ढकी होती है, जिससे उनका शरीर सुरक्षित रहता है। ये ज्यादातर अंडे देते हैं और ठंडे खून वाले होते हैं, जिसका मतलब है कि उनका शरीर बाहरी वातावरण के तापमान के अनुसार गर्म या ठंडा होता है।

जैसे: साँप, छिपकली, मगरमच्छ, कछुआ आदि।

धरती पर भिन्न प्रकार के reptiles है पर क्या आप उनका नाम हिंदी और इंग्लिश में जानते है। हमलोग बहुत सारे reptiles को अंग्रेजी नाम से जानते है पर हिंदी से नहीं और कुछ को हिंदी से जानते है उनके अंग्रेजी नाम नहीं। 

इस पोस्ट में आप 30+ reptiles के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानेंगे।

List of Reptiles Names in English and Hindi

Sl. No.Reptiles Name in EnglishReptiles Name in Hindi
1Snakeसाँप (Saanp)
2Cobraनाग (Naag)
3Pythonअजगर (Ajgar)
4Crocodileमगरमच्छ (Magarmachh)
5Alligatorघड़ियाल (Gharial)
6Lizardछिपकली (Chipkali)
7Chameleonगिरगिट (Girgit)
8Tortoiseकछुआ (Kachhua)
9Turtleकछुआ (Kachhua)
10Geckoछिपकली (Chipkali)
11Monitor Lizardगोह (Goh)
12Komodo Dragonकोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon)
13Anacondaएनाकोंडा (Anaconda)
14Viperविषधर (Vishadhar)
15Boa Constrictorबोआ कंस्ट्रिक्टर (Boa Constrictor)
16Rattlesnakeघंटी वाला सांप (Ghanti Wala Saamp)
17Iguanaगोह (Goh)
18Skinkसिकिंक (Skink)
19Gharialघड़ियाल (Gharial)
20Sea Turtleसमुद्री कछुआ (Samudri Kachhua)
21King Cobraकिंग कोबरा (King Cobra)
22Coral Snakeकोरल सांप (Coral Saamp)
23Diamondback Rattlesnakeडायमंडबैक रैटलस्नेक (Diamondback Rattlesnake)
24Basiliskबेसिलिस्क (Basilisk)
25Copperheadकॉपरहेड (Copperhead)
26Green Anoleग्रीन एनोले (Green Anole)
27Gila Monsterगिला मॉन्स्टर (Gila Monster)
28Bearded Dragonबियर्डेड ड्रैगन (Bearded Dragon)
29Blue-tongued Skinkब्लू-टंग स्किंक (Blue-tongued Skink)
30Sand Boaरेत अजगर (Ret Ajgar)
31Nile Monitorनील मॉनिटर (Nile Monitor)
32Sidewinderसाइडविंडर (Sidewinder)
33Vine Snakeबेल सांप (Bel Saamp)
34Tree Snakeपेड़ सांप (Ped Saamp)
35Horned Lizardसींग छिपकली (Seeng Chipkali)
36Leopard Geckoतेंदुआ छिपकली (Tendua Chipkali)
37Painted Turtleचित्रित कछुआ (Chitrit Kachhua)
38Red-eared Sliderलाल-कान वाला कछुआ (Lal-Kan Wala Kachhua)
39Spitting Cobraथूकने वाला नाग (Thookne Wala Naag)
40Whiptail Lizardकोड़ा छिपकली (Koda Chipkali)
41Wood Turtleलकड़ी का कछुआ (Lakdi Ka Kachhua)

You may also like:

100+ Birds Name in English and Hindi

30+ Domestic (Pet) Animals Names in English and Hindi

100+ Animals Names in English and Hindi

100+ Wild Animals Names in English and Hindi

Animals and their Babies Name in English and Hindi

50+ Insects Names in English and Hindi

100+ Colours Names in Hindi and English

100+ Flower Names in Hindi and English

100+ Fruits Name in Hindi and English

7 Week Days Names in English and Hindi

12 Months Name in English and Hindi

Leave a Comment