How to Submit your blog in Google News

Google News में अपनी WordPress Website/Blog कैसे Add Kare

क्या आप अपनी WordPress site को Google News में दिखाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google News क्या है, इसमें अपनी वेबसाइट सबमिट करने से क्या फ़ायदा होगा और अपनी WordPress वेबसाइट को इसमें सबमिट करने के लिए क्या step follow करें।

Google News क्या होता है? What is Google News in Hindi?

Google News का काम है latest न्यूज़ को अलग-अलग भाषा में दिखाना। ये अलग-अलग sources से न्यूज़ को दिखाता है। 

Google News आपको दुनिया की खबरे ढूंढने में मदद करता है और आप इसको अपने Android और IOS मोबाइल पे भी देख सकते है। 

जब भी गूगल सर्च करते है तो आपको top stories में न्यूज़ दिखेगा यही Google News है।

आपने गूगल सर्च करते वक़्त देखा होगा Google News का tab, जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपको बेस्ट sources से optimized कंटेंट दिखाता है।

अपने WordPress Blog को Google News में क्यों submit करें

Google News एक बहुत ही trusted source है लोगों के लिए जब वो कोई न्यूज़ सर्च करते है तो। 

अगर आपकी WordPress ब्लॉग भी Google News में आ जाए तो आपकी वेबसाइट पर Organic traffic boost हो जायेगा और लोग आपकी ब्लॉग पर ट्रस्ट भी करेंगे। 

Google News help करता है वेबसाइट की credibility और domain authority बढ़ाने में। 

Google News एक बहुत ही जबरदस्त source हो सकता है backlink बनाने का क्यूंकि लोग गूगल न्यूज़ से कंटेंट उठा कर अपने वेबसाइट पे डालते है और कंटेंट source डालते है, इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग improve होती है।

अपने WordPress वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में कैसे Add करें

Google News में अपनी साइट को सबमिट करने से पहले आपको Google News Policies को जान लेना चाहिए क्यूंकि अगर आपका वेबसाइट कंटेंट policies के अनुसार नहीं है तो आपका कंटेंट का रिजेक्शन होना तय है। 

बिना देर किये अब जानते है की आप अपनी वर्डप्रेस साइट को गूगल न्यूज़ में कैसे सबमिट करें।

i) Google Publisher Centre वेबसाइट पर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें

ii) Login करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको “Add your Publication” पर क्लिक करना है और अपने वेबसाइट URL, brand name और location डाल कर “Add Publication” पर क्लिक करे।

iii) आपको verify करना होगा की आपकी इस वेबसाइट को own करते है इसके लिए आपको सर्च कंसोल के through verify करना होगा।

Recommend – Google publisher centre में उसी ईमेल id से login करें जिससे आपने सर्च कंसोल में रजिस्टर किया है। 

अगर आपको नहीं पता की Google search console में अपने वेबसाइट को कैसे सबमिट करते है तो यहाँ क्लिक करके पढ़े। 

iv) Google News publication सेटिंग्स को customize करें। 

“Manage your publication and your organization” पे क्लिक करते ही आपको 3 ऑप्शन दिखेगा, आपको modify publication settings पे क्लिक करना है। 

उसके बाद आपके सामने 4 options दिखेंगे ‘General, Publication URL, Points of Contact and Visual style’

General settings में आप publication name, country, primary language सेट कर सकते है।

उसके बाद आपको scroll करके निचे आना है और ‘Publication URL’ को expand करना है। 

आपको वहीं URL यहाँ पर add करना है जो आप चाहते है की गूगल न्यूज़ सिर्फ इसी URL के जरिये उठाये

Next जब आप scroll down करेंगे तो ‘Points of contact’ section है जिसमे आपको email address contact के लिए डालना अनिवार्य होता है।

लास्ट में आपको “Visual styles” section मिलेगा जहाँ आप अपने ब्रांड का logo लगा सकते है। 

गूगल न्यूज़ में आपको multiple ऑप्शन दिखता है logo लगाने के जैसे Square logo and rectangular logo और custom fonts भी add कर सकते है।

Logo और font अपलोड करते ही सारा setting automatically save हो जाएगा। 

उसके बाद आपको publisher centre होम पेज पर जाना है उसके लिए आपको ऊपर लिखे settings पर क्लिक करना है।

जैसे आप होम पेज पर आएंगे आपको “Explore products” section में “Google News” का box दिखेगा, उसमे open बटन पर क्लिक करना है।

Open button पर क्लिक करने के बाद Google News configuration पेज खुलेगा जिसमे आपको “Edit” बटन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप ‘Edit’ बटन पर क्लिक करेंगे, आपको basic information डालने के लिए पेज खुलेगा जिसमे आपको details डालने है, उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दे।

जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे, आप कंटेंट कैसे दिखाना है Google News में उस section में पहुंच जाएंगे। 

अब आपको 4 ऑप्शन दिखेंगे:

  1. Feed 
  2. Web Location
  3. Video 
  4. Personalized feed

‘+New Section’ बटन पर क्लिक करें और फिर “Feed” option को select करें जिसमे आपको लेटेस्ट न्यूज़ source केटेगरी को सबमिट करें।

जब आप RSS feed source डाल देंगे तब आपको Next बटन पर क्लिक करना है। 

Next बटन पर क्लिक करते ही आपको “Google News App publishing Status” show करेगा जिसमे आपको ये पता चल जाएगा की सारे settings OK है या नहीं।

इसके बाद आपको simply ‘Review’ पर क्लिक करके ये देखना है की क्या इनफार्मेशन मिस हो रहा है और उसको fulfill करके तब publish बटन पर क्लिक करना है। 

जैसे आप Publish बटन पर क्लिक करेंगे आपका publication review के लिए submit हो जाएगा। ये 2-3 weeks लेगा review process को complete करने में।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की इस पोस्ट के जरिये आप अब सिख गए होंगे की अपने वर्डप्रेस साइट को गूगल न्यूज़ में कैसे सबमिट करना है। 

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *