Web Hosting – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sat, 28 Sep 2024 17:48:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Web Hosting – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 SSL Certificate क्या होता है – Complete Information in Hindi https://blogginginhindi.com/ssl-certificate-kya-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ssl-certificate-kya-hai https://blogginginhindi.com/ssl-certificate-kya-hai/#respond Mon, 25 Dec 2023 03:34:29 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=289 SSL Certificate: आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल हर छोटे से बड़े काम के लिए लोग इस्तेमाल करने लगे है। कोई भी information चाहिए या फिर shopping करना हो, हर चीज़ ऑनलाइन हो गया है लेकिन उतना ही fraud भी बढ़ गया है।  क्या आपने  कभी सोचा है की रोज जो भी वेबसाइट खोलते है वह कितना ... Read more

<p>The post SSL Certificate क्या होता है – Complete Information in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

SSL Certificate: आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल हर छोटे से बड़े काम के लिए लोग इस्तेमाल करने लगे है। कोई भी information चाहिए या फिर shopping करना हो, हर चीज़ ऑनलाइन हो गया है लेकिन उतना ही fraud भी बढ़ गया है। 

क्या आपने  कभी सोचा है की रोज जो भी वेबसाइट खोलते है वह कितना सुरक्षित है? 

आप जानें अनजाने में अपना बैंक डिटेल्स तक वेबसाइट पर डालते है, वह कितना सुरक्षित है और इसका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगा ? इस तरह के सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा। 

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SSL Certificate क्या होता है, कितने प्रकार के होते है और यह वेबसाइट SEO में कैसे मदद करता है। 

SSL Certificate क्या होता है? What is SSL Certificate in Hindi

SSL का full form “Secure Socket Layer” होता है। 

SSL Certificate एक डिजिटल सर्टिफिकेट होता है जो information को encrypt करता है जिससे हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स आपके इनफार्मेशन को चुरा न सके। 

यह certificate वेबसाइट और सर्वर के बिच secure connection बनाता है। जब भी हम किसी भी वेबसाइट पर जाते है तो हमारा डाटा जैसे नाम, फ़ोन नंबर या कोई पर्सनल इनफार्मेशन सुरक्षित होना जरुरी है। इसी सुरक्षा को बढ़ने के लिए SSL Certificate का उपयोग होता है। 

SSL Certificates Example

जब भी किसी online shopping वेबसाइट पर जाते है तो वहाँ पर URL के शुरुआत में अगर “https://” लिखा होता है तो उस वेबसाइट में SSL Certificate का इस्तेमाल हुआ है और ये शॉपिंग के लिए बिलकुल सुरक्षित है। 

SSL Certificates के प्रकार (Types of SSL Certificates)

SSL Certificates 3 प्रकार के होते है। आइये तीनों प्रकारो को बिस्तार से समझते है:

  1. Single Domain SSL Certificates: यह सिर्फ 1 डोमेन के लिए होता है। 
  2. Wildcard SSL Certificates: यह एक डोमेन और उसके subdomain के लिए होता है। 
  3. EV SSL Certificates: EV को extended validation SSL Certificates कहते है। इसमें बिज़नेस का नाम और वेबसाइट का address bar हरे रंग का दीखता है। यह एक उच्च सुरक्षा वाला SSL Certificates है जो अपने यूजर को ensure कराते है की वेबसाइट सुरक्षित है और आप अपने personal details जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।  

Http और Https में क्या अंतर है

HTTP (HyperText Transfer Protocol)HTTPS (HyperText Transfer Protocol Secure)
HTTP का पूरा नाम HyperText Transfer Protocol.HTTPS का पूरा नाम HyperText Transfer Protocol Secure.
HTTP में डाटा open form में भेजा जाता है, जिससे  hackers आसानी से पढ़ सकते है। .HTTPS mein data encrypted form mein bheja jata hai, jisse hackers usko padh nahi sakte hain.
इसमें URL के शुरुआत में “http://” होता है। .इसमें URL के शुरुआत में “https://” होता है। 
Security कम होती है, क्यूंकि डाटा को encrypt नहीं किया जाता है। इसमें strong security होती है, क्यूंकि डाटा को encrypt  किया जाता है।.
Sensitive information को ट्रांसफर करते वक़्त सुरक्षा नहीं देता। Sensitive information को ट्रांसफर करते वक़्त सुरक्षा प्रदान करता है।
इसमें padlock icon नहीं होता। इसमें padlock icon होता है, जो सुरक्षा का symbol है। 

SSL Certificate कहाँ से ख़रीदे

SSL Certificates आप कोई भी hosting service provider company से खरीद सकते है जैसे Godaddy, Bigrock, Namecheap इत्यादि 

यदि आपका वेबसाइट WordPress पे बना हो तो आपको SSL hosting company के तरफ से फ्री भी मिल सकता है आपको ये ऑफर अपने होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से चेक कर लेना चाहिए। 

अगर आप hostinger से hosting खरीदते है तो आपको 1 साल के लिए domain और SSL lifetime के लिए फ्री मिल जाता है। 

निष्कर्ष:

इस पोस्ट के जरिये मैंने यह समझाया है की SSL Certificates क्या है और ये आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरुरी है। 

मैं आपको यह सलाह दूंगा की जब भी आप online shopping करे तो वेबसाइट की SSL जरूर चेक करें। 

यह SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है क्यूंकि ये आपके यूजर का trust build करने में मदद करता है आपके वेबसाइट के प्रति। 

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Web Hosting क्या है
Technical SEO Checklist
Quality Backlink कैसे बनाये
वेबसाइट CTR कैसे बढ़ाये
ON Page SEO कैसे करें
SEO में Anchor Text क्यों जरुरी है

<p>The post SSL Certificate क्या होता है – Complete Information in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/ssl-certificate-kya-hai/feed/ 0
Web Hosting क्या होता है और कितने प्रकार के होते है? https://blogginginhindi.com/web-hosting-kya-hai-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=web-hosting-kya-hai-hindi https://blogginginhindi.com/web-hosting-kya-hai-hindi/#respond Sun, 03 Dec 2023 13:44:25 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=266 Web hosting क्या है? इस सवाल का जवाब ढूंढना कई लोगों के लिए कठिन हो सकता है। लेकिन धीरे-धीरे समझने पर यह बात बहुत ही सरल बन जाती है। वेब होस्टिंग एक तरह की सेवा है जिसमें वेबसाइट को इंटरनेट पर रखा जाता है। सोचिए, जब आप घर में फोटो या वस्त्र रखने के लिए ... Read more

<p>The post Web Hosting क्या होता है और कितने प्रकार के होते है? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Web hosting क्या है? इस सवाल का जवाब ढूंढना कई लोगों के लिए कठिन हो सकता है। लेकिन धीरे-धीरे समझने पर यह बात बहुत ही सरल बन जाती है। वेब होस्टिंग एक तरह की सेवा है जिसमें वेबसाइट को इंटरनेट पर रखा जाता है।

सोचिए, जब आप घर में फोटो या वस्त्र रखने के लिए जगह बचाते हैं, ताकि आपको उन्हें आसानी से ढूंढने में मदद मिल सके। वेब होस्टिंग भी कुछ ऐसा ही है, जहां आपकी वेबसाइट को इंटरनेट पर स्थान दिया जाता है ताकि लोग आपकी वेबसाइट को आसानी से देख सकें।

वेब होस्टिंग कंपनियाँ ऐसी सेवा प्रदान करती हैं जो आपकी वेबसाइट को उनके सर्वर पर संग्रहित करती हैं। जैसे की आप अपनी फाइल्स को कंप्यूटर में संग्रहित करते हैं, ठीक उसी तरह से यहां आपकी वेबसाइट के सभी डेटा को सर्वर पर रखा जाता है।

इसके अलावा, वेब होस्टिंग एक प्रकार की जगह भी होती है जहां आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम खरीद सकते हैं। यह डोमेन नाम होता है जो लोगों को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने में मदद करता है।

वेब होस्टिंग के बिना, आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होती। इसलिए, जब भी आप किसी वेबसाइट को देखते हैं, तो ध्यान दीजिए, उसका होस्टिंग कौन कर रहा है और कैसे यह इंटरनेट पर मौजूद है।

वेब होस्टिंग वेबसाइट बनाने और उसे इंटरनेट पर लाने में मदद करती है, और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जो किसी भी वेबसाइट की उपलब्धता और पहचान में मदद करता है।

वेब होस्टिंग के प्रकार (Types of Web Hosting in Hindi)

होस्टिंग के प्रकारों की बात करें तो, वेब होस्टिंग सात प्रकार होते हैं: Shared Hosting (शेयर्ड होस्टिंग), VPS Hosting (वीपीएस होस्टिंग), Dedicated Hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग), Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग), Managed Hosting (मैनेज होस्टिंग),  Reseller Hosting (रिसेलर होस्टिंग) और WordPress Hosting (वर्डप्रेस होस्टिंग)

शेयर्ड होस्टिंग (Shared Hosting): यह होस्टिंग सबसे सस्ती और नए वेबसाइट्स के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। इसमें कई वेबसाइट्स एक ही सर्वर पर होस्ट की जाती हैं, जिससे कीमत कम होती है लेकिन सर्वर की साझा संसाधनों का उपयोग किया जाता है।

वीपीएस होस्टिंग (VPS Hosting): यह एक बेहतरीन विकल्प होता है जब आपकी वेबसाइट को अधिक निजीता चाहिए। VPS होस्टिंग में एक बड़े सर्वर को छोटे-छोटे भागों में विभाजित किया जाता है, जिससे वेबसाइट को अधिक संसाधन मिलते हैं।

डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting): यह सबसे महंगी होस्टिंग मानी जाती है, लेकिन इसमें एक पूरा सर्वर आपके वेबसाइट के लिए होता है। इससे साइट को पूरी तरह से निजीता मिलती है और सर्वर के सभी संसाधनों का पूरा उपयोग होता है।

क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting): यह वेबसाइट्स को एक नेटवर्क पर रखता है जिसमें कई सर्वर्स होते हैं, जो सुरक्षा और उपलब्धता को बढ़ाता है।

मैनेज होस्टिंग (Managed Hosting): यह सेवा होस्टिंग कंपनी द्वारा होस्टिंग सर्विस की पूरी प्रबंधन करती है, जो कि सुरक्षितीकरण, अपडेट्स और तकनीकी समस्याओं को संभालती है।

रिसेलर होस्टिंग (Reseller Hosting): यह एक होस्टिंग सेवा है जिसमें वेब डेवलपर्स अन्य उपयोगकर्ताओं को होस्टिंग स्पेस और सेवाएं बेच सकते हैं।

वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting): यह एक विशेष होस्टिंग सेवा है जो वर्डप्रेस वेबसाइटों को सुरक्षित और अच्छे प्रदर्शन के साथ होस्ट करती है।

Advantages of Web Hosting in Hindi

होस्टिंग के फायदे बहुत होते हैं और वे आपके वेबसाइट को बहुत सारे तरीकों से मदद करते हैं। यहां कुछ मुख्य फायदे हैं:

1.स्थिरता: एक अच्छी होस्टिंग सेवा आपकी वेबसाइट को स्थिरता प्रदान करती है। यह सुनिश्चित करती है कि आपकी वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन रहे और लोग जब भी वेबसाइट पर लैंड करे तो वो उपलब्ध रहे।

2. तेजी: अच्छी होस्टिंग सेवा से वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ती है। जब आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होती है, तो यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलता है और वे ज्यादा वक्त तक वेबसाइट पर समय बिताते है।

3. सुरक्षा: अच्छी होस्टिंग सेवा सुरक्षित होती है और आपकी वेबसाइट को ऑनलाइन हानि से बचाती है। वे नियमित रूप से डेटा की बैकअप बनाती हैं ताकि किसी भी मुश्किल की स्थिति में आपके डेटा को बचाया जा सके।

4. सहायता: अच्छी होस्टिंग सेवा संरक्षित सहायता और सपोर्ट प्रदान करती है। यदि आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आप उन्हें कन्टैक्ट कर सकते हैं और वे आपकी मदद करते हैं।

5. अतिरिक्त सुविधाएँ: कुछ होस्टिंग सेवाएं अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान करती हैं जैसे कि ईमेल सेवा, डाटाबेस की सुविधा, वेबसाइट के लिए अतिरिक्त स्टोरेज आदि।

Best Hosting Providers List in India

Hosting Providerविवरण
HostgatorHostgator एक प्रतिष्ठित वेब होस्टिंग provider है। इसके सर्वर पर होस्ट किए गए वेबसाइट तेजी से लोड होते हैं और शायद ही कभी डाउन होते हैं।
BluehostBluehost (ब्लूहोस्ट) वेब होस्टिंग एक स्थापित खिलाड़ी है वेब होस्टिंग इंडस्ट्री में। यह अच्छी गति, लोड प्रबंधन, हिंदी कॉल सपोर्ट और भारतीय रूपए में भुगतान का विकल्प प्रदान करता है।
GodaddyGodaddy (गोडैडी) अधिकांश योजनाओं के लिए विश्वसनीय सर्वर, सुपर-फास्ट एनवीएमई सॉलिड-स्टेट ड्राइव और उच्च गति, साथ ही मुफ्त डोमेन और मुफ्त  ईमेल प्रदान करता है।
HostingerHostinger (होस्टिंगर) भारतीय भुगतान विकल्पों के साथ उत्कृष्ट गति, सहज एचपैनल, advanced बैकअप और सुरक्षा प्रदान करता है।
A2 HostingA2 होस्टिंग तेज़ गति, अच्छे अपटाइम और लोड प्रबंधन के साथ वास्तव में एक कुशल वेब होस्ट की तरह दिखती है। हालाँकि, यह थोड़ा महंगा है।
DreamhostDreamHost (ड्रीमहोस्ट) एक वर्डप्रेस होस्टिंग provider है जो वेबसाइट के लिए बेहतरीन सुरक्षा टूल, तेज गति और एक सरल देशी पैनल प्रदान करता है।
NamecheapNamecheap होस्टिंग के साथ, आपको cPanel समर्थन, पहले वर्ष के लिए एक निःशुल्क डोमेन और अच्छे विकास उपकरण मिलते हैं।

निष्कर्ष:

वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो बिज़नेस ओनर अपने बिज़नेस वेबसाइट को इंटरनेट पर दिखाने में मदद करता है। अगर आप अपने बिज़नेस का reach बढ़ाना चाहते है तो वेब होस्टिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

इस पोस्ट में मैंने वेब होस्टिंग से जुड़े सारे जानकारी दी है और आशा करता हूँ की आपको ये समझ में आया होगा। अगर कोई भी सवाल होस्टिंग से related कवर नहीं हुआ है तो कमेंट जरूर करे। 

आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

SSL Certificate क्या होता है

<p>The post Web Hosting क्या होता है और कितने प्रकार के होते है? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/web-hosting-kya-hai-hindi/feed/ 0