Make Money Online – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sat, 28 Sep 2024 17:55:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Make Money Online – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 अपना Revenue बढ़ाने के लिए WordPress में अपने Adsense Ads को कैसे Optimize करें https://blogginginhindi.com/how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress https://blogginginhindi.com/how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress/#respond Sun, 25 Feb 2024 18:15:14 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=399 नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपना Adsense Revenue को बढ़ाना चाहते है?  Google Adsense एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने adsense revenue को कैसे boost कर सकते है? Adsense से revenue तब बढ़ता है जब Ads पर क्लिक होते है। अगर आपके वेबसाइट पर ... Read more

<p>The post अपना Revenue बढ़ाने के लिए WordPress में अपने Adsense Ads को कैसे Optimize करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपना Adsense Revenue को बढ़ाना चाहते है? 

Google Adsense एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने adsense revenue को कैसे boost कर सकते है?

Adsense से revenue तब बढ़ता है जब Ads पर क्लिक होते है। अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक है पर लोग Ads पर क्लिक नहीं कर रहे तो इसका मतलब है की आपका ad content में सही जगह पर Place नहीं है। 

आप इस पोस्ट के जरिये जान पायेंगे की अपने Adsense Ads को कैसे optimize करें, Ads को कहाँ place करें अपने WordPress ब्लॉग में ताकि ads पर क्लिक बढे और revenue भी और  Ads को place करने के लिए best Plugin कौन सा है।

Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?

Google Adsense एक advertising network है जो की Google के द्वारा चलाया जाता है जिसका इस्तेमाल करके bloggers और वेबसाइट owners अपनी वेबसाइट पर text ads, image ads और video ads दिखा कर ऑनलाइन पैसे कमाते है। 

Adsense Ads cost per click (CPC) पर काम करता है। मतलब जितना आपके वेबसाइट visitors इन  ads पर क्लिक करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा। 

Google Adsense का approval मिलने के बाद आप किस category का ads अपने वेबसाइट पर दिखाना चाहते है वो Adsense पैनल से मैनेज कर सकते है। 

Adsense की सबसे खास बात यह है की आपके वेबसाइट ऑडियंस के अनुसार Ads दिखाता है जिसके चलते Ads पर CTR बढ़ने का chances बढ़ जाता है। 

Adsense revenue निचे दिए 3 फैक्टर्स के कारण impact करता है:

  1. AD Size 
  2. Ad Placement 
  3. Quality of Traffic 

Best Adsense Ad Size और Placement

Google Adsense का revenue इसपे depend करता है की आपका वेबसाइट यूजर ads के साथ कैसे interact करता है इसीलिए Ads का placement बहुत ही ज्यादा important हो जाता है। 

मेरे एक्सपीरियंस से निचे दिए Adsense size के साथ यूजर बहुत अच्छा interact करते है:

  • 336 x 280 
  • 300 x 250
  • 728 x 90
  • 160 x 600

जो ideal Ad placement होता है वो आपका वेबसाइट header, Above the Content, in between content और after the post content है। 

नए bloggers sidebar ads लगा कर छोड़ देते है मगर यूजर को आपके वेबसाइट कंटेंट से मतलब होता है इसीलिए साइडबार ads को avoid करना यूजर के लिए आसान हो जाता है और उसपे क्लिक नहीं करते।

Avoid Placements that Violates Adsense Policies

जब भी आप Google Adsense setup करे तो यह ध्यान रखे की कुछ placements आपका Adsense अकाउंट को Ban करवा सकता है। 

  1. Floating Scrolling Ads – कुछ publishers floating widget का इस्तेमाल करते है Adsense Ads को दिखाने के लिए। इससे बचे नहीं तो ये आपके Adsense अकाउंट को बैन करवा सकता है। 
  1. Pop up Ads – कुछ लोग Adsense Ads Pop up में दिखाते है। यह Adsense policies के खिलाफ है, सलाह है की इससे बचे। 
  1. Ads Above Pagination – कुछ लोग Ads अपने पेज नंबर के ऊपर लगा देते है ताकि यूजर जब भी पेज नंबर पे क्लिक करने जाए तो Ads पे क्लिक करने का chances बढ़ जाए, पर ये adsense policies के खिलाफ है। आप इसका इस्तेमाल न करें। 
  2. अपने Adsense Ads पर खुद क्लिक न करे ये आपका अकाउंट बैन करवा सकता है।

Best WordPress Plugins for Inserting And Managing Adsense Ads

आप अगर WordPress पे नए है और आप Adsense से पैसा कमाना चाहते है तो आप Ad Management Plugin का इस्तेमाल कर सकते है अपने वेबसाइट पर Ad place करने के लिए। 

Ad Management Plugin का इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट में Adsense Ad आसानी से लगा सकते है बिना कोई कोड लिखे। 

वैसे तो Google Adsense में अब “Auto Ads” feature आ गया है जो की आपके पेज को ऑप्टिमाइज़ करके बेस्ट प्लेस पर Ad दिखाता है पर कई बार ये सही से Ad नहीं दिखाता इसीलिए WordPress plugins का इस्तेमाल कर सकते है जैसे WP Code 

WP Code एक best WordPress Code snippet plugin है जिसमे आप Adsense कोड डाल कर यह सेटअप कर सकते है की कंटेंट में कहाँ Ad show करना है। 

आप इस plugin के मदद से पुरा Ad placement control कर सकते है। 

इसके अलावा भी इसमें और भी फीचर्स है जैसे की facebook conversion pixel इत्यादि मगर इसके लिए आपको paid version लेना पड़ेगा। 

Free WPCode plugin का इस्तेमाल करके सिर्फ Ads को अपने वेबसाइट पर दिखा सकते है।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में मैंने कवर किया है की आप अपना Adsense revenue को कैसे boost कर सकते है और अपने ads को मैनेज करने के लिए कौन से plugin का इस्तेमाल कर सकते है। 

अगर ये पोस्ट आपको आपके सवालों का उत्तर मिल गया हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

<p>The post अपना Revenue बढ़ाने के लिए WordPress में अपने Adsense Ads को कैसे Optimize करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-increase-your-adsense-revenue-by-optimizing-adsense-ads-in-wordpress/feed/ 0
7+ Best Google Adsense Alternatives For New Bloggers 2024 https://blogginginhindi.com/google-adsense-alternatives/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-adsense-alternatives https://blogginginhindi.com/google-adsense-alternatives/#respond Sat, 24 Feb 2024 00:25:12 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=365 Google Adsense Alternatives: क्या आपको पता है की Google Adsense के अलावा और कितने AD Networks है जो की आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प कर सकता है।  अगर नहीं पता तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े और अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक generate करके आसानी से निचे दिए AD Networks की मदद से आप ... Read more

<p>The post 7+ Best Google Adsense Alternatives For New Bloggers 2024 first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Google Adsense Alternatives: क्या आपको पता है की Google Adsense के अलावा और कितने AD Networks है जो की आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प कर सकता है। 

अगर नहीं पता तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े और अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक generate करके आसानी से निचे दिए AD Networks की मदद से आप पैसे बना सकते है। 

आपने बहुत सारे youtuber और bloggers को सुना होगा की Google Adsense से महीने के लाखों रूपए कमा रहे है लेकिन उनको adsense का approval कैसे मिला और कितने दिनों बाद मिला ये बहुत ही काम लोग बताते है। 

मैं आपको बता दूँ की 2024 में Google Adsense का approval जल्दी नहीं मिलता क्यूंकि ब्लॉगर अच्छे से guidelines को follow नहीं करते। अगर आपका ब्लॉग Google Adsense से approve नहीं हो रहा है तो आप मेरा आर्टिकल “How to take Google Adsense Approval in 2024” को फॉलो कर सकते है। 

आइये बिना देरी किये हमलोग जानते है की Google Adsense के अलावा और कौन सा Ad Network है जो की ब्लोग्गेर्स को ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद का सकता है।

Best Google Adsense Alternatives for Bloggers in 2024

  1. Media.net
  2. Infolinks
  3. Mgid Native Ads
  4. Taboola
  5. Ezoic
  6. Adsterra
  7. Viglinks
  8. Bidvertiser

Media.net

Media.net भी Google Adsense की तरह ही बहुत पॉपुलर Ad network है जिसका इस्तेमाल बहुत से bloggers अपने ब्लॉग को monetize करने के लिए इस्तेमाल करते है। 

लेकिन यह Ad नेटवर्क सिर्फ English language वेबसाइट के लिए ही है। अगर आपका वेबसाइट दूसरे भाषा में है तो आपको approval नहीं मिलेगा। 

Payout: $100 (Paypal/wire transfer)

Google Adsense के साथ इस्तेमाल होने वाला Ad Network बहुत कम है, Infolinks उनमें से एक है। 

इसका सेटअप करना बहुत ही आसान है और इससे आप जल्द पैसे भी कमा सकते है क्यूंकि इसका payout 50$ पे होता है। 

Infolinks का इस्तेमाल करके आप Intext Ads, Intag and InFrame Ads लगा सकते है और अपनी earning बढ़ा सकते है। 

Payout: $50 (Paypal, Wiretransfer, echeck)

Mgid Native Ads

Mgid Native Ads भी Google Adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते है। यह Ad network सभी languages की वेबसाइट को सपोर्ट करता है और ये best alternative भी है Google Adsense का। 

Payout: $50 (Paypal, Wiretransfer, echeck)

Taboola

Taboola एक बहुत ही पॉपुलर Ad नेटवर्क है इसका इस्तेमाल लगभग सारे न्यूज़ websites करती है क्यूंकि इसमें CTR Google Adsense के मुक़ाबले बहुत ज्यादा होता है। 

Taboola Ad Network का approval लेने के लिए आपके blog/website पर कम से कम 5 लाख का ट्रैफिक होना चाहिए। 

Payout: $100 (Payoneer)

Ezoic

Ezoic एक famous Ad network है जो की आप Google Adsense के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है और इसका इस्तेमाल करके आप adsense से ज्यादा पैसे बना सकते है। 

Ezoic का approval लेना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूंकि इसका approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट पर कम से कम 10000 का organic traffic होना चाहिए। 

Payout: $20 (Paypal, Wiretransfer)

Adsterra

Adsterra एक बहुत ही जबरदस्त Ad Network है नए bloggers के लिए। अगर आपकी वेबसाइट पे अभी बहुत कम ट्रैफिक आ रहा है तो आप Adsterra Ad Network का इस्तेमाल कर सकते है। 

New Bloggers के लिए यह एक बहुत ही अच्छा गूगल एडसेंस alternative है। 

Payout: $100 (Paypal)

कई वेबसाइट पे आपने देखा होगा की जब भी आप कोई लिंक पे क्लिक करते है तो एक Ads का popup window भी खुल जाता है और ये feature सिर्फ Viglinks Ad Network में है। 

Viglinks एक अच्छा Ad Network है अपने नई वेबसाइट को monetize करने के लिए। 

इस Ad network को join करना बहुत ही आसान है और ये best Google Adsense alternative है नए bloggers के लिए। 

Payout: $10 (Paypal)

Bidvertisers

Bidvertisers एक बहुत ही पुराना और popular ad नेटवर्क है। यह bidding campaign system पर काम करता है और आपको इसमें approval भी जल्दी मिल जाता है।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आपको best Ad Network के बारे में पता चल गया होगा। मैंने ये लिस्ट काफी रिसर्च के बाद निकाला है ताकि आप लोगों को Google Adsense के अलावा Ad Network के बारे में पता लगे और आप अपने ब्लॉग को monetize कर सके। 

नोट: कोई ad नेटवर्क से पैसे कमाने के लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि इस पोस्ट से सिर्फ आपको यह पता लगेगा की कौन सा ad नेटवर्क जल्दी approval देता है। बिना traffic के आप किसी भी Ad Network से पैसे नहीं कमा सकते। 

अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोगों को भी इन Adsense alternatives के बारे में पता लग पाये।

<p>The post 7+ Best Google Adsense Alternatives For New Bloggers 2024 first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/google-adsense-alternatives/feed/ 0
Affiliate Marketing क्या है? How to Use Affiliate Marketing to Make Money Online https://blogginginhindi.com/affiliate-marketing-marketing-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=affiliate-marketing-marketing-in-hindi https://blogginginhindi.com/affiliate-marketing-marketing-in-hindi/#respond Fri, 23 Feb 2024 22:58:12 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=356 Affiliate Marketing kya hai: आप अगर एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करने के लिए सोच रहे है तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग को monetize कैसे करेंगे।  Monetize करने के बहुत सारे तरीके है जैसे Google Adsense, Direct Advertisement या Affiliate marketing.  आपको इस ब्लॉग में Affiliate marketing के ... Read more

<p>The post Affiliate Marketing क्या है? How to Use Affiliate Marketing to Make Money Online first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Affiliate Marketing kya hai: आप अगर एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करने के लिए सोच रहे है तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग को monetize कैसे करेंगे। 

Monetize करने के बहुत सारे तरीके है जैसे Google Adsense, Direct Advertisement या Affiliate marketing. 

आपको इस ब्लॉग में Affiliate marketing के बारे में A to Z जानकारी मिलेगा तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Affiliate Marketing क्या है? What is Affiliate Marketing in Hindi

कोई भी कंपनी अपना सेल बढ़ने के लिए मार्केटिंग करवाती है। पहले लोग offline marketing जैसे होर्डिंग, बैनर, पम्पलेट इत्यादि इन सब पर निर्भर थे और इसमें मार्केटिंग बजट भी बहुत लगता था लेकिन अब online marketing की दुनियाँ है इससे आपकी कंपनी की reach बहुत बढ़ जाता है और लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानने भी लगते है। 

इस Online marketing में Affiliate Marketing एक बहुत ही शानदार स्ट्रेटेजी है। 

इसमें बड़े कम्पनियाँ अपने product के बारे में पॉपुलर ब्लॉग को reach करते है और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखने के लिए बोलते है ताकि उस वेबसाइट के यूजर को प्रोडक्ट के बारे में पता चले और कंपनी की प्रोडक्ट की सेल बढे। 

जैसे ही ब्लॉग के यूजर प्रोडक्ट्स को खरीदते है तो उस ब्लॉग के ओनर को commission मिलता है। इसी को affiliate marketing कहते है। 

यह आपके लिए बहुत ही बड़ी opportunity है ऑनलाइन पैसा कमाने का। 

Simple भाषा में समझे तो एफिलिएट मार्केटिंग में ब्लॉगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये सेल करते है तो उसे कमीशन मिलता है।  

अब सवाल आता है की क्या नए ब्लॉगर भी एफिलिएट कर सकते हैं?

तो बता दू की कोई भी ब्लॉगर affiliate marketing तब करें जब आपके वेबसाइट पर कम से कम 4500 से 5000 visitors daily हो ताकि प्रोडक्ट जो आपने promote किया है उसका सेल हो नहीं तो आपको commission  नहीं मिलेगा।

Affiliate Marketing काम कैसे करता है?

Affiliate Marketing का बिज़नेस कमीशन पे काम करता है। जब भी कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर बड़े कंपनी जैसे Amazon, Flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर बेचते है और जब भी कोई सेल आपकी वेबसाइट के जरिये होगा तो आपको कमीशन मिलेगा। 

अब मन में सवाल आ रहा होगा की Affiliate Program ढूंढे कैसे? 

बहुत ही सिंपल है, आप अपने वेबसाइट के Niche के according ही Affiliate program ढूंढे। 

जैसे अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग वेब डिज़ाइन या डेवलपमेंट से जुड़ा है तो आप “Hosting Affiliate Programs” कीवर्ड से एफिलिएट प्रोग्राम ढूंढ सकते है। 

Affiliate Marketing आपके passive income का सपना को पूरा कर सकता है। आपको सिर्फ ये एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट कंटेंट के जरिये प्रमोट करें।

Affiliate Marketing Terms जो आपको जानना चाहिए

Affiliates – जब कोई website/blog ओनर्स एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करता है तो उसे Affiliates कहा जाता है। 

Affiliate Marketplace – companies जो एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, hostinger इत्यादि उसे Affiliate Marketplace कहते है। 

Affiliate ID – जब भी website/blog ओनर्स एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो उनको एक यूनिक ID मिलता है जिसके जरिये आपकी वेबसाइट से कितना सेल हुआ ये ट्रैक होता है। 

Affiliate Link – जब भी आप affiliate program को ज्वाइन करते है तो आपको कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Link मिलता है उसी को Affiliate Link कहते है। 

इस affiliate link में आपका यूनिक ID जुड़ा होता है और इसी लिंक से एफिलिएट कंपनी को पता चलता है की कौन सा प्रोडक्ट कौन से एफिलिएट लिंक से ज्यादा बिक्री हुआ है ताकि उसी हिसाब से आपका कमीशन calculate हो। 

Commission – कोई भी successful सेल आपके एफिलिएट लिंक से होता है तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट प्राइस का कुछ percentage आपको देती है ताकि आप और सेल करें। उसी को commission कहा जाता है। 

Link cloaking – जब भी आप प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए लिंक देखते है तो आपको बहुत ही बड़ा लगता है और उसको छोटा लिंक बनाने के लिए URL Shortner का इस्तेमाल करते है ताकि वो आसानी से शेयर कर सके, इसी को link cloaking कहते है। 

Payment Threshold – सारे affiliate companies एक minimum सेल्स टारगेट रखती है और जब आप उस सेल्स टारगेट को अचीव करते है तभी आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है।

इंटरनेट पर वैसे तो आपको बहुत सारे Affiliate Marketing companies है लेकिन आपको सिर्फ अपने वेबसाइट थीम के according ही affiliate प्रोग्राम को चुनना है जिसका कमीशन अच्छा हो। 

मैंने आपलोगों के लिए कुछ पॉपुलर एफिलिएट programs निकाले है जो आपकी ऑनलाइन पैसे कमाने की journey में मदद कर सकता है।

Best Affiliate Marketing Sites List

  1. Amazon Associates 
  2. Clickbank 
  3. Flipkart Affiliate 
  4. Commission Junction

Best Web Hosting Affiliate Program

  1. Godaddy 
  2. Hostinger 
  3. Siteground 
  4. Kinsta 
  5. Hostgator

और भी बहुत सारे है मैंने ऊपर बताया है की आपको किसी भी niche में affiliate program कैसे ढूंढना है।

Affiliate Marketing Sites को ज्वाइन कैसे करें

कोई भी Affiliate मार्केटिंग साइट्स को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है। 

जब आप ज्वाइन करने जायेंगे तो आपसे कुछ details मांगे जायेंगे जैसे Name, Address, email id, mobile no., website URL and bank details.

सभी जानकारी भरते ही आप रजिस्टर हो जायेंगे।  उसके बाद Affiliate कंपनी आपकी वेबसाइट यूआरएल को चेक करेंगे फिर आपको ईमेल पे confirmation भेजेंगे। इस प्रोसेस में कुछ सप्ताह लग जाएगा। 

कन्फर्म होने के बाद आप उस affiliate company के dashboard में login कर Affiliate link कॉपी करके अपने वेबसाइट कंटेंट में use करते है ताकि कोई यूजर जब भी आपके affiliate link से कुछ ख़रीदा जाएगा तो कंपनी आपको कमीशन देगी। 

आप अपना कमीशन अपने एफिलिएट कंपनी के dashboard पर देख सकते है।

क्या हम Affiliate Marketing और Google Adsense एक साथ अपने साइट पर इस्तेमाल कर सकते है?

ये सवाल अक्सर नए ब्लोग्गेर्स के मन में आता है, मेरे भी मन में आया था। 

तो इसका जवाब हाँ है। 

अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा खासा है तो आप दोनों का इस्तेमाल करके अपने passive income generate कर सकते है। आप Affiliate marketing से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है Google Adsense के मुकाबले।

निष्कर्ष:

मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में Affiliate Marketing के बारे में समझाया है। अगर आपके वेबसाइट पर daily के 4 से 5 हज़ार यूजर आते है तो आप आराम से महीने का 1 लाख तक कमा सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको Online Paise कमाने में यह तकनीक हेल्प करेगा। 

अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पे जरूर शेयर करें।

<p>The post Affiliate Marketing क्या है? How to Use Affiliate Marketing to Make Money Online first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/affiliate-marketing-marketing-in-hindi/feed/ 0