Internet – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sat, 28 Sep 2024 17:48:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Internet – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=petrol-pump-kaise-milega https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/#respond Sat, 30 Dec 2023 14:13:22 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=328 Petrol Pump Kaise Khole: आपको यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की पेट्रोल पंप का बिज़नेस भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है।  और आप यह भी समझते होंगे की कोई भी शहर की रफ़्तार उसकी यातायात से पता लगाया जा सकता है।  आज इस बदलते युग में लगभग हर घर में दो ... Read more

<p>The post Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Petrol Pump Kaise Khole: आपको यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की पेट्रोल पंप का बिज़नेस भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है। 

और आप यह भी समझते होंगे की कोई भी शहर की रफ़्तार उसकी यातायात से पता लगाया जा सकता है। 

आज इस बदलते युग में लगभग हर घर में दो पहिया या चार पहिया तो है ही और उस परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए पेट्रोल या डीज़ल की जरुरत तो पड़ेगी ही। ऐसे में पेट्रोल पंप आपके लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है और आप इससे अच्छी आमदनी भी प्राप्त कर सकते है। 

आज भले ही इलेक्ट्रिक और CNG से चलने वाले वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ा दिया गया हो पर आज भी पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले बहुत कम बिक्री है क्यूंकि पेट्रोल पंप आपको हर जगह मिल जाता है। 

अभी भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का काम जोरों पर है और पुरे देश में लगने में काफी समय लगेगा और यह स्टेशन ज्यादातर पेट्रोल पंप पर ही लगाया जा रहा है। अगर फ्यूचर में पेट्रोल की बिक्री कम होगा तो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन एक बिकल्प मौजूद रहेगा। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Petrol Pump खोलने के लिए आपको किन दस्तावेज की जरुरत होगी, पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अंत तक पढ़े। 

Petrol Pump कैसे खोले? How to Open Petrol Pump

Petrol Pump खोलने के लिए आपके पास भारत का नागरिकता होना चाहिए और आपके पास स्वयं का जमीन होना चाहिए। अगर आपके पास ज़मीन नहीं भी है तो आप किराये पर लेकर खोल सकते है बस एक ही शर्त है की ज़मीन मेन रोड के पास होना आवश्यक है। 

Petrol Pump का लाइसेंस लेने के लिए आपका उम्र 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बिच में होना चाहिए और आपकी योग्यता दशवी और बारहवीं होनी चाहिए यह depend करता है की आप पेट्रोल पंप कहा खोलना चाह रहे है। अगर आप ग्रामीण छेत्र में खोलना चाहते है तो आपकी योग्यता दशवी होनी चाहिए और शहरी छेत्र में खोल रहे है तो योग्यता बारहवीं होनी चाहिए। 

सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां जैसे HPCL, IOCL, BPCL, Reliance आदि समय-समय पर अलग-अलग लोकेशनो पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए विज्ञापन देती है। आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पेट्रोल पंप dealership के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। 

अगर आप पेट्रोल पंप स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर खोलना चाहते है तो आपके पास 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन होता चाहिए। 

कितना देना होता है रजिस्ट्रेशन फ़ीस 

अलग-अलग वर्गो के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस होता है। अगर आप ग्रामीण छेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो जनरल कास्ट के लोगों को 8000 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है वहीं OBC को 4000 रूपए और schedule caste को 2000 रूपए जमा कराना होता है। 

वहीं अगर शहरी छेत्र में खोलना चाहते है तो जनरल कास्ट के लोगों को 10,000 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है वहीं OBC को 5000 रूपए और schedule caste को 3000 रूपए जमा कराना होता है।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना आएगा खर्च 

यदि आप ग्रामीण छेत्र के निवासी है और ग्रामीण छेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाह रहे है तो आपको कम से कम 15 से 20 लाख तक का खर्च आएगा और यदि आप शहरी छेत्र में खोलना चाहते है तो कम से कम 35 से 40 लाख तक का खर्च आएगा। 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि के नक्शे से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
  • भूमि लीज एग्रीमेंट से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
  • बैंक पासबुक विवरण

पेट्रोल पंप खोलने के लिए Online Registration कैसे करें?

  • पहला कदम है पेट्रोल पंप की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना। वहां “Register Now” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर “Generate OTP” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसे ओटीपी बॉक्स में डालकर “Submit” पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका पंजीकरण हो जाएगा और आपको पासवर्ड मेल किया जाएगा।
  • अगले पेज पर “Login” पैनल खुलेगा। वहां आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • यहां “Available Advertisement” और “Applied Advertisement” दो ऑप्शन दिखाई देंगे। “Available Advertisement” वाले ऑप्शन का चयन करें।
  • अब आपको पेट्रोल पंप कंपनी और राज्य का चयन करना होगा।
  • आगे बढ़ने के लिए “View Details” पर क्लिक करें। वहां आपको एडवरटाइजमेंट से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।
  • फिर आपको जिला, ग्रामीण/शहरी क्षेत्र, और कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • आगे बढ़ने के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें। फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। वहां सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अपना फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • आखिर में “Proceed and Pay” पर क्लिक करके फीस भुगतान करें। इस तरह आपकी पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

<p>The post Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/feed/ 0
Aadhar PAN Card Linking: अपने आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें https://blogginginhindi.com/aadhar-pan-card-linking/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=aadhar-pan-card-linking https://blogginginhindi.com/aadhar-pan-card-linking/#respond Sat, 30 Dec 2023 14:08:29 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=319 Aadhar Pan Card Linking: भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपकी पहचान का सबूत होता है। इसके साथ ही, पैन कार्ड भी आपकी आर्थिक संबंधित गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इन दोनों कार्डों को एक साथ लिंक करने से आपको कई लाभ हो सकते हैं, जैसे कि सरल और सुरक्षित लेनदेन, ... Read more

<p>The post Aadhar PAN Card Linking: अपने आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Aadhar Pan Card Linking: भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपकी पहचान का सबूत होता है। इसके साथ ही, पैन कार्ड भी आपकी आर्थिक संबंधित गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इन दोनों कार्डों को एक साथ लिंक करने से आपको कई लाभ हो सकते हैं, जैसे कि सरल और सुरक्षित लेनदेन, सरकारी सब्सिडी, और अन्य सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा। 

आधार कार्ड अगर आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है तो आपका पैन कार्ड inactive कर दिया जाएगा। उसके बाद आप न तो अपना इनकम टैक्स फाइल कर पाएंगे और न ही अपना पेंडिंग रिटर्न अपने बैंक अकाउंट में मंगवा पाएंगे। 

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से जुड़ा रहे, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और निचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार को पैन कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं।

Aadhar Pan Card को आपस में कैसे जोड़े

आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए दो आसान तरीके है ऑनलाइन और SMS भेजकर। आइये दोनों तरीकों को एक-एक करके जानते है। 

Aadhar Pan Card को आपस में ऑनलाइन लिंक कैसे करें:

  1. Official इ-फाइलिंग पोर्टल खोले 
  2. अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा 
  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको login लिंक पर क्लिक कर के User id में PAN No. डालें, पासवर्ड और DOB (डेट ऑफ़ बर्थ) डाले। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  4. Login करने के बाद एक pop up window खुलेगा जिसपर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को कहा जाएगा। 

अगर pop up नहीं आता है तो प्रोफाइल सेटिंग पर जाकर “Link Aadhar” पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर लिंक करें। 

  1. आपके स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड पे जो DOB है वो दिख जाएगा। 
  2. अब आपको इन DOB और जेंडर डिटेल्स को मैच करना है। अगर मैच नहीं करता तो आपको पहले ठीक कराना होगा अन्यथा आप लिंक नहीं कर पाएंगे। 
  3. अगर डिटेल्स मैच हो जाता है तो आप अपना आधार नंबर डाल कर “Link Now” बटन पर क्लिक करें। 
  4. उसके बाद आपको confirmation pop up आता है की आपका आधार और पैन आपस में लिंक हुए या नहीं। 

SMS के माध्यम से Aadhar Pan Card लिंक करें:

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप अपने मोबाइल से भी आधार-पैन लिंक कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>” लिखकर 567678 या 56161 पर SMS भेजना होगा।

आधार-पैन लिंक ऑफलाइन कैसे करे – फिजिकल फॉर्म:

यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग नहीं करना चाहते, तो आप नजदीकी आधार केंद्र जा सकते हैं और वहां आधार-पैन लिंक करने के लिए फिजिकल फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी, साथ ही अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है।

आधार-पैन कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें (How to check Aadhar Pan Card Link Status)

आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं इसका status चेक आप online और offline दोनों तरीकों से कर सकते है। 

आइये पहले जानते है की ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें। 

Aadhar PAN Card Online लिंक Status कैसे चेक करें

  1. आपको income tax e-filing की official वेबसाइट को खोलना होगा 
  2. आपके लेफ्ट हैंड साइड पे “Quick Links” section दिखेगा फिर उसमे Link Aadhar status लिंक पर क्लिक करें। 
  3. लिंक क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपने आधार नंबर और पैन नंबर को डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  4. क्लिक करते ही आपको pop up दिखेगा जिसमें आपको पता चल जाएगा की पैन और आधार आपस में लिंक है या नहीं। 

निष्कर्ष:

Aadhar Pan Card Link करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह लिंक आपको कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद कर सकता है। अगर आपने अभी तक अपना आधार और पैन कार्ड नहीं जोड़ा है, तो जल्द से जल्द इसे लिंक करें और सरकारी योजनाओं और अन्य लाभों का उपयोग करने का आनंद लें।

अगर यह आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करे ताकि वह भी सीख पाएं

<p>The post Aadhar PAN Card Linking: अपने आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/aadhar-pan-card-linking/feed/ 0
आधार सेवा केंद्र कैसे खोले – आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज – पुरी जानकारी https://blogginginhindi.com/aadhar-seva-kendra-kaise-khole/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=aadhar-seva-kendra-kaise-khole https://blogginginhindi.com/aadhar-seva-kendra-kaise-khole/#respond Sat, 30 Dec 2023 13:49:37 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=318 Aadhar Seva Kendra: जैसा कि पहले voter ID Card जरुरी दस्तावेज होते थे वैसे ही आज आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। यह सभी भारतीय नागरिको के लिए जरूरी है। यहां तक कि छोटे बच्चों के लिए भी बाल आधार कार्ड बनाया जाता है। आजकल अगर आधार कार्ड नहीं है तो आप कोई ... Read more

<p>The post आधार सेवा केंद्र कैसे खोले – आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज – पुरी जानकारी first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Aadhar Seva Kendra: जैसा कि पहले voter ID Card जरुरी दस्तावेज होते थे वैसे ही आज आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। यह सभी भारतीय नागरिको के लिए जरूरी है। यहां तक कि छोटे बच्चों के लिए भी बाल आधार कार्ड बनाया जाता है। आजकल अगर आधार कार्ड नहीं है तो आप कोई भी सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं उठा सकते, बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते। इसलिए, आधार सेवा केंद्र खोलने की सख्त जरूरत है ताकि लोग इन सेंटरों के माध्यम से अपने आधार से संबंधित काम करवा सकें। आधार सेंटर खोलने के लिए UIDAI द्वारा सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आधार सेवा केंद्र होता क्या है और इसे खोलने के लिए UIDAI द्वारा लाइसेंस कैसे ले। 

Aadhar Seva Kendra क्या होता है?

आधार सेवा केंद्र के जरिये ही आधार कार्ड से जुड़े कोई भी काम जैसे ऑनलाइन आवेदन करना, आधार में दी गई जानकारी में परिवर्तन करना, आधार कार्ड को प्रिंट करना, अपडेट करना, बायोमेट्रिक अपडेट करना जैसे कई काम करवा सकते है।

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए क्या आवश्यक है

  • आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड का आईडी और पासवर्ड)
  • फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनर 
  • वेब कैमरा
  • प्रिंटर
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • इंटरनेट
  • GPS ट्रैकर

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए योग्यता

  • आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना आवश्यक है 
  • आधार केंद्र खोलने वाले का उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए 
  • Basic कंप्यूटर का knowledge होना चाहिए

आधार कार्ड केंद्र कैसे खोले

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं।
  • फिर “My Aadhaar” पर जाएं और “About Your Aadhaar” टैब पर क्लिक करें।
  • वहां “Aadhaar Enrolment” पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां “By Enrollment Agency” पर क्लिक करें।
  • अब वहां अलग-अलग आधार कार्ड एजेंसी देने वाली कंपनियों की लिस्ट दिखेगी।
  • जिस कंपनी से आप आधार कार्ड एजेंसी लेना चाहते हैं, उसकी पूरी जांच कर उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको उस कंपनी के नंबर पर संपर्क करना होगा।
  • संपर्क करने के बाद, उस कंपनी के द्वारा बताए गए स्टेप्स को पूरा करें।
  • इस तरह से आपको आधार कार्ड एजेंसी मिल जाएगी।

<p>The post आधार सेवा केंद्र कैसे खोले – आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज – पुरी जानकारी first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/aadhar-seva-kendra-kaise-khole/feed/ 0
Web Hosting क्या होता है और कितने प्रकार के होते है? https://blogginginhindi.com/web-hosting-kya-hai-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=web-hosting-kya-hai-hindi https://blogginginhindi.com/web-hosting-kya-hai-hindi/#respond Sun, 03 Dec 2023 13:44:25 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=266 Web hosting क्या है? इस सवाल का जवाब ढूंढना कई लोगों के लिए कठिन हो सकता है। लेकिन धीरे-धीरे समझने पर यह बात बहुत ही सरल बन जाती है। वेब होस्टिंग एक तरह की सेवा है जिसमें वेबसाइट को इंटरनेट पर रखा जाता है। सोचिए, जब आप घर में फोटो या वस्त्र रखने के लिए ... Read more

<p>The post Web Hosting क्या होता है और कितने प्रकार के होते है? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Web hosting क्या है? इस सवाल का जवाब ढूंढना कई लोगों के लिए कठिन हो सकता है। लेकिन धीरे-धीरे समझने पर यह बात बहुत ही सरल बन जाती है। वेब होस्टिंग एक तरह की सेवा है जिसमें वेबसाइट को इंटरनेट पर रखा जाता है।

सोचिए, जब आप घर में फोटो या वस्त्र रखने के लिए जगह बचाते हैं, ताकि आपको उन्हें आसानी से ढूंढने में मदद मिल सके। वेब होस्टिंग भी कुछ ऐसा ही है, जहां आपकी वेबसाइट को इंटरनेट पर स्थान दिया जाता है ताकि लोग आपकी वेबसाइट को आसानी से देख सकें।

वेब होस्टिंग कंपनियाँ ऐसी सेवा प्रदान करती हैं जो आपकी वेबसाइट को उनके सर्वर पर संग्रहित करती हैं। जैसे की आप अपनी फाइल्स को कंप्यूटर में संग्रहित करते हैं, ठीक उसी तरह से यहां आपकी वेबसाइट के सभी डेटा को सर्वर पर रखा जाता है।

इसके अलावा, वेब होस्टिंग एक प्रकार की जगह भी होती है जहां आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम खरीद सकते हैं। यह डोमेन नाम होता है जो लोगों को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने में मदद करता है।

वेब होस्टिंग के बिना, आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होती। इसलिए, जब भी आप किसी वेबसाइट को देखते हैं, तो ध्यान दीजिए, उसका होस्टिंग कौन कर रहा है और कैसे यह इंटरनेट पर मौजूद है।

वेब होस्टिंग वेबसाइट बनाने और उसे इंटरनेट पर लाने में मदद करती है, और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जो किसी भी वेबसाइट की उपलब्धता और पहचान में मदद करता है।

वेब होस्टिंग के प्रकार (Types of Web Hosting in Hindi)

होस्टिंग के प्रकारों की बात करें तो, वेब होस्टिंग सात प्रकार होते हैं: Shared Hosting (शेयर्ड होस्टिंग), VPS Hosting (वीपीएस होस्टिंग), Dedicated Hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग), Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग), Managed Hosting (मैनेज होस्टिंग),  Reseller Hosting (रिसेलर होस्टिंग) और WordPress Hosting (वर्डप्रेस होस्टिंग)

शेयर्ड होस्टिंग (Shared Hosting): यह होस्टिंग सबसे सस्ती और नए वेबसाइट्स के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। इसमें कई वेबसाइट्स एक ही सर्वर पर होस्ट की जाती हैं, जिससे कीमत कम होती है लेकिन सर्वर की साझा संसाधनों का उपयोग किया जाता है।

वीपीएस होस्टिंग (VPS Hosting): यह एक बेहतरीन विकल्प होता है जब आपकी वेबसाइट को अधिक निजीता चाहिए। VPS होस्टिंग में एक बड़े सर्वर को छोटे-छोटे भागों में विभाजित किया जाता है, जिससे वेबसाइट को अधिक संसाधन मिलते हैं।

डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting): यह सबसे महंगी होस्टिंग मानी जाती है, लेकिन इसमें एक पूरा सर्वर आपके वेबसाइट के लिए होता है। इससे साइट को पूरी तरह से निजीता मिलती है और सर्वर के सभी संसाधनों का पूरा उपयोग होता है।

क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting): यह वेबसाइट्स को एक नेटवर्क पर रखता है जिसमें कई सर्वर्स होते हैं, जो सुरक्षा और उपलब्धता को बढ़ाता है।

मैनेज होस्टिंग (Managed Hosting): यह सेवा होस्टिंग कंपनी द्वारा होस्टिंग सर्विस की पूरी प्रबंधन करती है, जो कि सुरक्षितीकरण, अपडेट्स और तकनीकी समस्याओं को संभालती है।

रिसेलर होस्टिंग (Reseller Hosting): यह एक होस्टिंग सेवा है जिसमें वेब डेवलपर्स अन्य उपयोगकर्ताओं को होस्टिंग स्पेस और सेवाएं बेच सकते हैं।

वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting): यह एक विशेष होस्टिंग सेवा है जो वर्डप्रेस वेबसाइटों को सुरक्षित और अच्छे प्रदर्शन के साथ होस्ट करती है।

Advantages of Web Hosting in Hindi

होस्टिंग के फायदे बहुत होते हैं और वे आपके वेबसाइट को बहुत सारे तरीकों से मदद करते हैं। यहां कुछ मुख्य फायदे हैं:

1.स्थिरता: एक अच्छी होस्टिंग सेवा आपकी वेबसाइट को स्थिरता प्रदान करती है। यह सुनिश्चित करती है कि आपकी वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन रहे और लोग जब भी वेबसाइट पर लैंड करे तो वो उपलब्ध रहे।

2. तेजी: अच्छी होस्टिंग सेवा से वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ती है। जब आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होती है, तो यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलता है और वे ज्यादा वक्त तक वेबसाइट पर समय बिताते है।

3. सुरक्षा: अच्छी होस्टिंग सेवा सुरक्षित होती है और आपकी वेबसाइट को ऑनलाइन हानि से बचाती है। वे नियमित रूप से डेटा की बैकअप बनाती हैं ताकि किसी भी मुश्किल की स्थिति में आपके डेटा को बचाया जा सके।

4. सहायता: अच्छी होस्टिंग सेवा संरक्षित सहायता और सपोर्ट प्रदान करती है। यदि आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आप उन्हें कन्टैक्ट कर सकते हैं और वे आपकी मदद करते हैं।

5. अतिरिक्त सुविधाएँ: कुछ होस्टिंग सेवाएं अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान करती हैं जैसे कि ईमेल सेवा, डाटाबेस की सुविधा, वेबसाइट के लिए अतिरिक्त स्टोरेज आदि।

Best Hosting Providers List in India

Hosting Providerविवरण
HostgatorHostgator एक प्रतिष्ठित वेब होस्टिंग provider है। इसके सर्वर पर होस्ट किए गए वेबसाइट तेजी से लोड होते हैं और शायद ही कभी डाउन होते हैं।
BluehostBluehost (ब्लूहोस्ट) वेब होस्टिंग एक स्थापित खिलाड़ी है वेब होस्टिंग इंडस्ट्री में। यह अच्छी गति, लोड प्रबंधन, हिंदी कॉल सपोर्ट और भारतीय रूपए में भुगतान का विकल्प प्रदान करता है।
GodaddyGodaddy (गोडैडी) अधिकांश योजनाओं के लिए विश्वसनीय सर्वर, सुपर-फास्ट एनवीएमई सॉलिड-स्टेट ड्राइव और उच्च गति, साथ ही मुफ्त डोमेन और मुफ्त  ईमेल प्रदान करता है।
HostingerHostinger (होस्टिंगर) भारतीय भुगतान विकल्पों के साथ उत्कृष्ट गति, सहज एचपैनल, advanced बैकअप और सुरक्षा प्रदान करता है।
A2 HostingA2 होस्टिंग तेज़ गति, अच्छे अपटाइम और लोड प्रबंधन के साथ वास्तव में एक कुशल वेब होस्ट की तरह दिखती है। हालाँकि, यह थोड़ा महंगा है।
DreamhostDreamHost (ड्रीमहोस्ट) एक वर्डप्रेस होस्टिंग provider है जो वेबसाइट के लिए बेहतरीन सुरक्षा टूल, तेज गति और एक सरल देशी पैनल प्रदान करता है।
NamecheapNamecheap होस्टिंग के साथ, आपको cPanel समर्थन, पहले वर्ष के लिए एक निःशुल्क डोमेन और अच्छे विकास उपकरण मिलते हैं।

निष्कर्ष:

वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो बिज़नेस ओनर अपने बिज़नेस वेबसाइट को इंटरनेट पर दिखाने में मदद करता है। अगर आप अपने बिज़नेस का reach बढ़ाना चाहते है तो वेब होस्टिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

इस पोस्ट में मैंने वेब होस्टिंग से जुड़े सारे जानकारी दी है और आशा करता हूँ की आपको ये समझ में आया होगा। अगर कोई भी सवाल होस्टिंग से related कवर नहीं हुआ है तो कमेंट जरूर करे। 

आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

SSL Certificate क्या होता है

<p>The post Web Hosting क्या होता है और कितने प्रकार के होते है? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/web-hosting-kya-hai-hindi/feed/ 0
CDN क्या होता है और ये Website SEO में कैसे हेल्प करता है? What is CDN in Hindi https://blogginginhindi.com/cdn-kya-hai-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=cdn-kya-hai-hindi https://blogginginhindi.com/cdn-kya-hai-hindi/#respond Mon, 13 Nov 2023 18:25:23 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=140 क्या आपको पता है की CDN क्या है ये आपके Website या Blog के लिए क्यों जरुरी है? अगर नहीं पता है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आप CDN के बारे में सब कुछ जान जाएंगे |  इस पोस्ट में मैंने आप लोगो के लिए CDN क्या होता है, ... Read more

<p>The post CDN क्या होता है और ये Website SEO में कैसे हेल्प करता है? What is CDN in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आपको पता है की CDN क्या है ये आपके Website या Blog के लिए क्यों जरुरी है? अगर नहीं पता है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आप CDN के बारे में सब कुछ जान जाएंगे | 

इस पोस्ट में मैंने आप लोगो के लिए CDN क्या होता है, CDN का फुल फॉर्म क्या है, CDN कैसे मदद करता है आपके website या blog SEO में | 

जब से internet का आविष्कार हुआ है लोग धीरे धीरे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना लिया है और भारत में पिछले 7-10 वर्षो में online shopping का craze इतना बढ़ गया है की लोग आए दिन online business शुरू कर रहे है |  

Internet Speed और Online businesses जैसे जैसे बढ़ रहे है वैसे वैसे कस्टमर्स वेबसाइट स्पीड expect कर रहे है और अगर आपका वेबसाइट जल्दी से वेब ब्राउज़र पर लोड नहीं हुआ तो वेबसाइट पर bounce rate बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है | 

इसीलिए CDN का आविष्कार हुआ ताकि आपके यूजर को कंटेंट आसानी से मिल जाए और आपका वेबसाइट डाउन न हो |

CDN का Full Form क्या है?

CDN का full form “Content Delivery Network” होता है | 

CDN क्या होता है? What is CDN in Hindi

जब से डिजिटल मार्केटिंग वर्ल्ड में Google core web vital को introduce किया गया है तब से ही वेबसाइट स्पीड एक important ranking factor बन गया है | 

CDN वेबसाइट की गति और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक तरह का नेटवर्क है जो server और user के बिच ब्रिज का काम करता है जो कंटेंट को जल्दी से लोड करता है | 

CDN का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब भी वेबसाइट पर ज्यादा users आते हैं, तो उन्हें तेज़ी से वेबसाइट वेब ब्राउज़र पे लोड हो और यूजर को content मिले और उनका अनुभव बेहतर हो और आपके वेबसाइट की सर्च रैंकिंग पर असर न डाले |

CDN कैसे काम करता है?

जब भी visitors आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते है तो सबसे पहले hit server पर जाता है और वहाँ से यूजर को कंटेंट show होता है | 

ज्यादातर नए वेबसाइट ओनर और ब्लॉगर एक ही सर्वर लोकेशन का इस्तेमाल करते है लेकिन जब पॉपुलर हो जाते है तो अगर वो CDN का इस्तेमाल नहीं करते तो आपके वेबसाइट पर अलग अलग लोकेशन से बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपका सर्वर उस लोकेशन में न होने के कारण यूजर को कंटेंट मिलने में देरी होगी और इससे आपके वेबसाइट पर बाउंस रेट बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है |  इसीलिए CDN का इस्तेमाल होता है | 

CDN server आपके वेबसाइट का कॉपी अलग अलग location पर अपने सर्वर में save करता है ताकि यूजर के location के मुताबिक कंटेंट जल्दी से deliver कर पाए| 

CDN आपके Website या Blog SEO में कैसे मदद करता है?

एक website या blog  SEO के लिए CDN कैसे मदद करता है आइये निचे कुछ points से समझे | 

#1. Page Speed को बढ़ाता है 

Core Web Vital introduce होने के बाद Page speed Google search ranking में एक अहम् भूमिका प्रदान करने लगा है इसीलिए CDN सर्वर बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है आपके वेबसाइट के लिए | 

CDN Server आपके website की कॉपी बना कर अलग अलग location पर save करता है और इससे यूजर के लोकेशन के मुताबिक कंटेंट को फ़ास्ट लोड करके यूजर को दिखता है और इससे Google search ranking भी improve होता है | 

#2. User Experience को बेहतर बनाता है 

CDN आपके वेबसाइट के लोडिंग स्पीड बढ़ाता है जिससे आपके यूजर आपके वेबसाइट से interact अच्छे से करता है और इससे वेबसाइट का User Experience बेहतर होता है | 

#3. Website Security को बढ़ाने में बहुत मदद करता है 

CDN Server आपके website की कॉपी बना कर अलग अलग location पर save करता है जिसके कारण hackers website को हैक नहीं कर पाते है | 

#4. Free SSL Certificate Provide करता है 

CDN आपको lifetime फ्री SSL Certificate देता है  जिससे आपको SSL का अलग से cost pay करने की जरुरत नहीं होता है | 

#5. Website पे Bounce Rate कम करने में मदद करता है 

अगर कोई visitor आपके वेबसाइट पर आता है और वेबसाइट लोड होने में बहुत समय लगता है तो visitor आपका website छोड़ कर जा सकता है और इससे आपके वेबसाइट पर bounce rate बढ़ता है और ये आपके सर्च रैंकिंग पर भी असर डालता है | 

इसीलिए CDN इसमें बहुत ही अहम् भूमिका निभाता है और आपके वेबसाइट स्पीड बढ़ाने के साथ साथ bounce rate को भी सुधारता है | 

#6. अधिक Traffic को Handle करता है और Server क्रैश होने से बचाता है 

जब वेबसाइट famous हो जाता है तो millions में traffic वेबसाइट पर आने लगता है जिससे server crash होने का खतरा बढ़ जाता है | इसीलिए CDN server का इस्तेमाल करते है ताकि अधिक ट्रैफिक वेबसाइट पर आने पर आसानी से handle कर लेता है और वेबसाइट loading time को maintain रखता है | 

CDN Providers List in India

CDNPOPsPOP locations
ArvanCloud2Mumbai – New Delhi – Chennai – Kolkata- Pune
BaishanCloud6Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – New Delhi
BelugaCDN1Bangalore
BunnyCDN2Bangalore – Mumbai
CacheFly1Mumbai
CDN771Mumbai
CDNetworks3Chennai – Hyderabad – Mumbai
CDNvideo5Bangalore – Chennai – Hyderabad– Mumbai – New Delhi
Cloudflare7Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – Nagpur – New Delhi
CloudFront6Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – New Delhi
Fastly3Chennai – Mumbai – New Delhi – Hyderabad – Kolkota*\
G-Core Labs1Mumbai
Imperva2Delhi – Mumbai
Kingsoft Cloud1Bangalore
Limelight3Chennai – Delhi – Mumbai –Bangalore- Ernakulam –Hyderabad – Kolkata
Tata Communications6Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – New Delhi
Tencent Cloud5Bangalore – Calcutta – Chennai– Mumbai – New Delhi
Verizon Media4Bangalore – Chennai –Mumbai – New Delhi

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आपने CDN क्या होता है ये जान लिया होगा | 

CDN एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है आपके visitors को retain करने में | इसके इस्तेमाल करने से website speed को maintain रखता है ताकि millions में अगर ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आ जाए तो वेबसाइट down न हो | 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों और Facebook, Instagram, twitter and linkedin पर जरूर शेयर करे|

<p>The post CDN क्या होता है और ये Website SEO में कैसे हेल्प करता है? What is CDN in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/cdn-kya-hai-hindi/feed/ 0