Help – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sat, 28 Sep 2024 05:14:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Help – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-create-free-business-email-id https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/#respond Tue, 27 Feb 2024 01:15:19 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=404 क्या आप Business Email id बनाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।  आज भी simplest और easiest mode of communication ईमेल ही है। यह सबसे ज्यादा cost effective भी होता है।  अगर आप अपना बिज़नेस रन कर रहे है तो professional email id बहुत ही जरुरी है ताकि लोग ... Read more

<p>The post अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप Business Email id बनाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

आज भी simplest और easiest mode of communication ईमेल ही है। यह सबसे ज्यादा cost effective भी होता है। 

अगर आप अपना बिज़नेस रन कर रहे है तो professional email id बहुत ही जरुरी है ताकि लोग आपके बिज़नेस को याद रखें। 

Business Email में आपका बिज़नेस डोमेन होता है। example: info@blogginginhindi.com

आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की free business email id कैसे बनाते हैं।

Free Business Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email Addess?

Free Business Email id बनाने के लिए हमलोग zoho mail का इस्तेमाल करेंगे। 

फ्री zoho mail में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जैसे:

  1. 5 zoho फ्री email यूजर अकाउंट 
  2. 5 GB storage per user 
  3. Email attachment upto 25 MB 
  4. File upload limit 1 GB
  5. Two Factor authentication 
  6. 1 domain के लिए फ्री email hosting 

अगर आपका बिज़नेस छोटा है और टाइट बजट है तो zoho फ्री ईमेल अकाउंट बनाना आपके बिज़नेस के लिए फ़ायदेमंद भी रहेगा।  

आइये अब जानते है Step by Step की free email zoho के साथ सेटअप कैसे करें। 

Zoho mail में sign up करें

आप zoho mail pricing पेज को open करें और स्क्रॉल करे निचे की तरफ। आपको Forever free plan का ऑप्शन दिखेगा, उसमे आपको Signup Now बटन पर क्लिक करके details डालना है ।  

जैसे ही आप Signup Now बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने OTP डालने का ऑप्शन आएगा। अगर आपने Phone no. दिया है तो OTP फ़ोन पे आएगा और अगर ईमेल id दिया है तो ईमेल पर आएगा। उसके बाद आपको OTP कॉपी करके verify करना है। 

Verify होने के बाद zoho का dashboard पैनल खुल जाएगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे

i) Add an existing domain 

ii) Buy a new domain 

अगर आपके पास domain नहीं है तो आप “Buy a new domain” को चुने और अगर आपके पास डोमेन है तो “Add an existing domain” पर क्लिक करें। 

मेरे पास डोमेन है इसीलिए मैं “Add an existing domain” को चुनूंगा। जैसे ही आप “Add Now” पर क्लिक करेंगे। 

तो आपको domain details डालने का ऑप्शन आएगा जैसे domain name, Organization name and Industry type details डालने के बाद “Add Now” बटन पर क्लिक करना है। 

फिर आपको अपना डोमेन verify करना होगा। 

जैसे ही आप “Proceed to domain verification” पर क्लिक करेंगे तो आपको “TXT Record” add करना होगा। 

“TXT Record” add करने के बाद “Verify TXT Record” पे क्लिक करें। 

Domain verify होने के बाद email id create करने का ऑप्शन आएगा। 

फिर आपको “MX Record”, SPF Record and DKIM को add करने के लिए आपको DNS Server सेटिंग ओपन करना है और फिर आपको MX Record add करना है।

Add करने के बाद verify all record पर क्लिक करें। 

अब आपका बिज़नेस ईमेल रेडी हो चूका है। आपको बस mail.zoho.com पे जा कर अपने ईमेल id और पासवर्ड डाल कर use कर सकते है। 

निष्कर्ष:

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको बिज़नेस ईमेल अपने डोमेन से कैसे बनाते है, ये cover किया है। 

आशा करता हूँ की आपको बहुत हेल्प होगा अगर आपका small business है तो इसका इस्तेमाल करके आप एक professional email id बना सकते है ,

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

<p>The post अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/feed/ 0
Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=petrol-pump-kaise-milega https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/#respond Sat, 30 Dec 2023 14:13:22 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=328 Petrol Pump Kaise Khole: आपको यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की पेट्रोल पंप का बिज़नेस भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है।  और आप यह भी समझते होंगे की कोई भी शहर की रफ़्तार उसकी यातायात से पता लगाया जा सकता है।  आज इस बदलते युग में लगभग हर घर में दो ... Read more

<p>The post Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Petrol Pump Kaise Khole: आपको यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की पेट्रोल पंप का बिज़नेस भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है। 

और आप यह भी समझते होंगे की कोई भी शहर की रफ़्तार उसकी यातायात से पता लगाया जा सकता है। 

आज इस बदलते युग में लगभग हर घर में दो पहिया या चार पहिया तो है ही और उस परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए पेट्रोल या डीज़ल की जरुरत तो पड़ेगी ही। ऐसे में पेट्रोल पंप आपके लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है और आप इससे अच्छी आमदनी भी प्राप्त कर सकते है। 

आज भले ही इलेक्ट्रिक और CNG से चलने वाले वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ा दिया गया हो पर आज भी पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले बहुत कम बिक्री है क्यूंकि पेट्रोल पंप आपको हर जगह मिल जाता है। 

अभी भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का काम जोरों पर है और पुरे देश में लगने में काफी समय लगेगा और यह स्टेशन ज्यादातर पेट्रोल पंप पर ही लगाया जा रहा है। अगर फ्यूचर में पेट्रोल की बिक्री कम होगा तो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन एक बिकल्प मौजूद रहेगा। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Petrol Pump खोलने के लिए आपको किन दस्तावेज की जरुरत होगी, पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अंत तक पढ़े। 

Petrol Pump कैसे खोले? How to Open Petrol Pump

Petrol Pump खोलने के लिए आपके पास भारत का नागरिकता होना चाहिए और आपके पास स्वयं का जमीन होना चाहिए। अगर आपके पास ज़मीन नहीं भी है तो आप किराये पर लेकर खोल सकते है बस एक ही शर्त है की ज़मीन मेन रोड के पास होना आवश्यक है। 

Petrol Pump का लाइसेंस लेने के लिए आपका उम्र 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बिच में होना चाहिए और आपकी योग्यता दशवी और बारहवीं होनी चाहिए यह depend करता है की आप पेट्रोल पंप कहा खोलना चाह रहे है। अगर आप ग्रामीण छेत्र में खोलना चाहते है तो आपकी योग्यता दशवी होनी चाहिए और शहरी छेत्र में खोल रहे है तो योग्यता बारहवीं होनी चाहिए। 

सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां जैसे HPCL, IOCL, BPCL, Reliance आदि समय-समय पर अलग-अलग लोकेशनो पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए विज्ञापन देती है। आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पेट्रोल पंप dealership के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। 

अगर आप पेट्रोल पंप स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर खोलना चाहते है तो आपके पास 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन होता चाहिए। 

कितना देना होता है रजिस्ट्रेशन फ़ीस 

अलग-अलग वर्गो के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस होता है। अगर आप ग्रामीण छेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो जनरल कास्ट के लोगों को 8000 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है वहीं OBC को 4000 रूपए और schedule caste को 2000 रूपए जमा कराना होता है। 

वहीं अगर शहरी छेत्र में खोलना चाहते है तो जनरल कास्ट के लोगों को 10,000 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है वहीं OBC को 5000 रूपए और schedule caste को 3000 रूपए जमा कराना होता है।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना आएगा खर्च 

यदि आप ग्रामीण छेत्र के निवासी है और ग्रामीण छेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाह रहे है तो आपको कम से कम 15 से 20 लाख तक का खर्च आएगा और यदि आप शहरी छेत्र में खोलना चाहते है तो कम से कम 35 से 40 लाख तक का खर्च आएगा। 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि के नक्शे से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
  • भूमि लीज एग्रीमेंट से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
  • बैंक पासबुक विवरण

पेट्रोल पंप खोलने के लिए Online Registration कैसे करें?

  • पहला कदम है पेट्रोल पंप की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना। वहां “Register Now” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर “Generate OTP” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसे ओटीपी बॉक्स में डालकर “Submit” पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका पंजीकरण हो जाएगा और आपको पासवर्ड मेल किया जाएगा।
  • अगले पेज पर “Login” पैनल खुलेगा। वहां आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • यहां “Available Advertisement” और “Applied Advertisement” दो ऑप्शन दिखाई देंगे। “Available Advertisement” वाले ऑप्शन का चयन करें।
  • अब आपको पेट्रोल पंप कंपनी और राज्य का चयन करना होगा।
  • आगे बढ़ने के लिए “View Details” पर क्लिक करें। वहां आपको एडवरटाइजमेंट से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।
  • फिर आपको जिला, ग्रामीण/शहरी क्षेत्र, और कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • आगे बढ़ने के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें। फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। वहां सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अपना फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • आखिर में “Proceed and Pay” पर क्लिक करके फीस भुगतान करें। इस तरह आपकी पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

<p>The post Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/feed/ 0
Aadhar PAN Card Linking: अपने आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें https://blogginginhindi.com/aadhar-pan-card-linking/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=aadhar-pan-card-linking https://blogginginhindi.com/aadhar-pan-card-linking/#respond Sat, 30 Dec 2023 14:08:29 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=319 Aadhar Pan Card Linking: भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपकी पहचान का सबूत होता है। इसके साथ ही, पैन कार्ड भी आपकी आर्थिक संबंधित गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इन दोनों कार्डों को एक साथ लिंक करने से आपको कई लाभ हो सकते हैं, जैसे कि सरल और सुरक्षित लेनदेन, ... Read more

<p>The post Aadhar PAN Card Linking: अपने आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Aadhar Pan Card Linking: भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपकी पहचान का सबूत होता है। इसके साथ ही, पैन कार्ड भी आपकी आर्थिक संबंधित गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इन दोनों कार्डों को एक साथ लिंक करने से आपको कई लाभ हो सकते हैं, जैसे कि सरल और सुरक्षित लेनदेन, सरकारी सब्सिडी, और अन्य सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा। 

आधार कार्ड अगर आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है तो आपका पैन कार्ड inactive कर दिया जाएगा। उसके बाद आप न तो अपना इनकम टैक्स फाइल कर पाएंगे और न ही अपना पेंडिंग रिटर्न अपने बैंक अकाउंट में मंगवा पाएंगे। 

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से जुड़ा रहे, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और निचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार को पैन कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं।

Aadhar Pan Card को आपस में कैसे जोड़े

आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए दो आसान तरीके है ऑनलाइन और SMS भेजकर। आइये दोनों तरीकों को एक-एक करके जानते है। 

Aadhar Pan Card को आपस में ऑनलाइन लिंक कैसे करें:

  1. Official इ-फाइलिंग पोर्टल खोले 
  2. अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा 
  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको login लिंक पर क्लिक कर के User id में PAN No. डालें, पासवर्ड और DOB (डेट ऑफ़ बर्थ) डाले। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  4. Login करने के बाद एक pop up window खुलेगा जिसपर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को कहा जाएगा। 

अगर pop up नहीं आता है तो प्रोफाइल सेटिंग पर जाकर “Link Aadhar” पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर लिंक करें। 

  1. आपके स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड पे जो DOB है वो दिख जाएगा। 
  2. अब आपको इन DOB और जेंडर डिटेल्स को मैच करना है। अगर मैच नहीं करता तो आपको पहले ठीक कराना होगा अन्यथा आप लिंक नहीं कर पाएंगे। 
  3. अगर डिटेल्स मैच हो जाता है तो आप अपना आधार नंबर डाल कर “Link Now” बटन पर क्लिक करें। 
  4. उसके बाद आपको confirmation pop up आता है की आपका आधार और पैन आपस में लिंक हुए या नहीं। 

SMS के माध्यम से Aadhar Pan Card लिंक करें:

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप अपने मोबाइल से भी आधार-पैन लिंक कर सकते हैं। इसके लिए, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>” लिखकर 567678 या 56161 पर SMS भेजना होगा।

आधार-पैन लिंक ऑफलाइन कैसे करे – फिजिकल फॉर्म:

यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग नहीं करना चाहते, तो आप नजदीकी आधार केंद्र जा सकते हैं और वहां आधार-पैन लिंक करने के लिए फिजिकल फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी, साथ ही अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है।

आधार-पैन कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें (How to check Aadhar Pan Card Link Status)

आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं इसका status चेक आप online और offline दोनों तरीकों से कर सकते है। 

आइये पहले जानते है की ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें। 

Aadhar PAN Card Online लिंक Status कैसे चेक करें

  1. आपको income tax e-filing की official वेबसाइट को खोलना होगा 
  2. आपके लेफ्ट हैंड साइड पे “Quick Links” section दिखेगा फिर उसमे Link Aadhar status लिंक पर क्लिक करें। 
  3. लिंक क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपने आधार नंबर और पैन नंबर को डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  4. क्लिक करते ही आपको pop up दिखेगा जिसमें आपको पता चल जाएगा की पैन और आधार आपस में लिंक है या नहीं। 

निष्कर्ष:

Aadhar Pan Card Link करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह लिंक आपको कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद कर सकता है। अगर आपने अभी तक अपना आधार और पैन कार्ड नहीं जोड़ा है, तो जल्द से जल्द इसे लिंक करें और सरकारी योजनाओं और अन्य लाभों का उपयोग करने का आनंद लें।

अगर यह आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करे ताकि वह भी सीख पाएं

<p>The post Aadhar PAN Card Linking: अपने आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/aadhar-pan-card-linking/feed/ 0
आधार सेवा केंद्र कैसे खोले – आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज – पुरी जानकारी https://blogginginhindi.com/aadhar-seva-kendra-kaise-khole/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=aadhar-seva-kendra-kaise-khole https://blogginginhindi.com/aadhar-seva-kendra-kaise-khole/#respond Sat, 30 Dec 2023 13:49:37 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=318 Aadhar Seva Kendra: जैसा कि पहले voter ID Card जरुरी दस्तावेज होते थे वैसे ही आज आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। यह सभी भारतीय नागरिको के लिए जरूरी है। यहां तक कि छोटे बच्चों के लिए भी बाल आधार कार्ड बनाया जाता है। आजकल अगर आधार कार्ड नहीं है तो आप कोई ... Read more

<p>The post आधार सेवा केंद्र कैसे खोले – आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज – पुरी जानकारी first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Aadhar Seva Kendra: जैसा कि पहले voter ID Card जरुरी दस्तावेज होते थे वैसे ही आज आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। यह सभी भारतीय नागरिको के लिए जरूरी है। यहां तक कि छोटे बच्चों के लिए भी बाल आधार कार्ड बनाया जाता है। आजकल अगर आधार कार्ड नहीं है तो आप कोई भी सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं उठा सकते, बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते। इसलिए, आधार सेवा केंद्र खोलने की सख्त जरूरत है ताकि लोग इन सेंटरों के माध्यम से अपने आधार से संबंधित काम करवा सकें। आधार सेंटर खोलने के लिए UIDAI द्वारा सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आधार सेवा केंद्र होता क्या है और इसे खोलने के लिए UIDAI द्वारा लाइसेंस कैसे ले। 

Aadhar Seva Kendra क्या होता है?

आधार सेवा केंद्र के जरिये ही आधार कार्ड से जुड़े कोई भी काम जैसे ऑनलाइन आवेदन करना, आधार में दी गई जानकारी में परिवर्तन करना, आधार कार्ड को प्रिंट करना, अपडेट करना, बायोमेट्रिक अपडेट करना जैसे कई काम करवा सकते है।

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए क्या आवश्यक है

  • आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड का आईडी और पासवर्ड)
  • फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनर 
  • वेब कैमरा
  • प्रिंटर
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • इंटरनेट
  • GPS ट्रैकर

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए योग्यता

  • आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना आवश्यक है 
  • आधार केंद्र खोलने वाले का उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए 
  • Basic कंप्यूटर का knowledge होना चाहिए

आधार कार्ड केंद्र कैसे खोले

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं।
  • फिर “My Aadhaar” पर जाएं और “About Your Aadhaar” टैब पर क्लिक करें।
  • वहां “Aadhaar Enrolment” पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां “By Enrollment Agency” पर क्लिक करें।
  • अब वहां अलग-अलग आधार कार्ड एजेंसी देने वाली कंपनियों की लिस्ट दिखेगी।
  • जिस कंपनी से आप आधार कार्ड एजेंसी लेना चाहते हैं, उसकी पूरी जांच कर उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको उस कंपनी के नंबर पर संपर्क करना होगा।
  • संपर्क करने के बाद, उस कंपनी के द्वारा बताए गए स्टेप्स को पूरा करें।
  • इस तरह से आपको आधार कार्ड एजेंसी मिल जाएगी।

<p>The post आधार सेवा केंद्र कैसे खोले – आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज – पुरी जानकारी first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/aadhar-seva-kendra-kaise-khole/feed/ 0