Blogging – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sun, 10 Nov 2024 07:49:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Blogging – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 Best Image Background Remover Online Free https://blogginginhindi.com/best-image-background-remover-online/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=best-image-background-remover-online https://blogginginhindi.com/best-image-background-remover-online/#respond Mon, 21 Oct 2024 02:05:10 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1011 क्या आप images से background हटाना चाहते है ताकि आप उसे unique बना सके और अपने e-commerce वेबसाइट पे या अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग में इस्तेमाल कर सके।  तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आजकल बहुत सारे image background remover online tools free में ये services दे रहे है।  जैसे Remove.bg और ... Read more

<p>The post Best Image Background Remover Online Free first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप images से background हटाना चाहते है ताकि आप उसे unique बना सके और अपने e-commerce वेबसाइट पे या अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग में इस्तेमाल कर सके। 

तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आजकल बहुत सारे image background remover online tools free में ये services दे रहे है। 

जैसे Remove.bg और Adobe Express जो की फ्री टूल है और बहुत ही user-friendly भी, इसमें बस आपको image upload करना है और within few seconds आपको background free image मिल जाएगा। 

इस पोस्ट में आप ऐसे 5 Best Image background remover Online टूल के बारे में जानेंगे जो की free है।

आपको Images से Background हटाने की जरुरत क्यों पड़ती है

अगर आप Online business कर रहे है तो आप चाहेंगे की user को अपनी वेबसाइट पे attract करे और अगर आपकी वेबसाइट पे images एक जैसे नहीं होंगे तो वह प्रोफेशनल नहीं दिखेगा इसीलिए Images से Background हटाने की जरुरत पड़ती है। आइये जानते है आपको ऑनलाइन बिज़नेस में Images से background हटाने की जरुरत कहाँ-कहाँ पड़ती है।

E-Commerce Product Photo

ई-कॉमर्स में, प्रोडक्ट की प्रेजेंटेशन बहुत मायने रखती है। अगर आपकी प्रोडक्ट फोटो में बैकग्राउंड साफ और बिना किसी ध्यान भटकाने वाले एलिमेंट्स के हो, तो customers सीधे प्रोडक्ट पर फोकस करता है। बैकग्राउंड हटाने से आपका प्रोडक्ट ज़्यादा प्रोफेशनल और आकर्षक लगता है, आप उदहारण के लिए ऑनलाइन स्टोर्स जैसे Amazon, Etsy या Shopify को देख सकते है।

Marketing और Advertising Designs

आप कभी भी Products की मार्केटिंग करेंगे तो आप कभी नहीं चाहेंगे की लोग आपके products के अलावा कोई और चीज़ देखे इसीलिए आप जब भी marketing materials जैसे banners, posters या social media ads design करेंगे तो images बिलकुल neat and clean होनी चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आपकी प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित हो। 

जब आपके पास Background free Images होंगे तो आप उसको अपने campaign के हिसाब से customize कर सकते है।

क्या Key Features आपको देखना चाहिए एक Ideal Image Background Remover में

Precision and Accuracy: टूल कितना neatly remove करता है किसी भी इमेज के background को बिना important पार्ट को काटे।

High-Resolution Support: जब आप high resolution image को upload करते है background हटाने को तो, उसके बाद जो final image मिलता है वो भी high resolution में है की नहीं।

Speed and Ease of Use: टूल को use करना कितना आसान है और रिजल्ट कितना फ़ास्ट देता है।

User-Friendly: टूल user friendly है की नहीं, अगर कोई tech savy नहीं है तो उनके लिए कितना आसान है।

File Format Support: File format की restrictions न हो जैसे jpg, png, jiff etc.

Free Access: टूल आपको basic feature जैसे background remove करने के लिए दे रहा है या नहीं।

Top 5 Image Background Removers Online Free

Remove.bg

Remove.bg का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ Image का background remove कर सकते है बल्कि आप image का background customize भी कर सकते है। आप customized image को directly Canva में इस्तेमाल करके नयी डिज़ाइन बना सकते है।

canva

Canva में भी Free Image background remover available है। आप इसका इस्तेमाल आसानी से अपनी वेबसाइट की इमेजेज के लिए कर सकते है।

Adobe

Adobe भी एक बहुत ही reputed organization है और इन्होने भी Free Image background remover का ऑप्शन दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Images की background को remove कर सकते है।

Erase.bg

Erase.bg में आपको एक अलग फ़ीचर मिलता है जो की आपको और तीनो में नहीं मिलेगा।  इसमें आप direct image url के जरिये उस इमेज का background remove कर सकते है।

How to Remove Background from Image Online for Free (Step-by-Step Guide)

  1. Remove.bg वेबसाइट पर जाए।

2. Upload Image पर क्लिक करके photo अपलोड करे।

3. आपके image से background remove हो जाएगा और फिर आप उसे Download button पर क्लिक करके नई इमेज को save कर लें।

How to Remove Background from Image Using Mobile

1. Remove.bg वेबसाइट को अपने मोबाइल ब्राउज़र में खोले। 

2. Upload Image पर क्लिक करके photo अपलोड करे। 

3. आपका फाइनल इमेज रेडी हो जाएगा और आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion:

इस पोस्ट में मैंने 5 ऐसे Image Background Remover Online टूल बताया है जो आपको प्रोफेशनल इमेज बनाने में मदद करेंगे। और मैंने इस पोस्ट में How to remove background from Image online भी cover किया है ताकि आप सब को कोई परेशानी न हो। 

मैं तो Remove.bg इस्तेमाल करता हूँ image की background remove करने के लिए। 

आपको कौन सा अच्छा लगा Please comment करके जरूर बताइये।

<p>The post Best Image Background Remover Online Free first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/best-image-background-remover-online/feed/ 0
अपने website के लिए keywords कैसे find करें – 7 नए तरीके https://blogginginhindi.com/how-to-find-keywords-for-your-website-content/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-find-keywords-for-your-website-content https://blogginginhindi.com/how-to-find-keywords-for-your-website-content/#respond Sat, 10 Aug 2024 04:46:32 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=558 किसी भी वेबसाइट ओनर के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी वेबसाइट SEO के लिए सही keywords को ढूंढना।  आपने ऑनलाइन बहुत सुना होगा की आपको low competitive and high search volume keywords टारगेट करने चाहिए लेकिन क्या आपको पता है की keywords को find कैसे करना हैं।  अगर नहीं तो इस पोस्ट को ... Read more

<p>The post अपने website के लिए keywords कैसे find करें – 7 नए तरीके first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

किसी भी वेबसाइट ओनर के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी वेबसाइट SEO के लिए सही keywords को ढूंढना। 

आपने ऑनलाइन बहुत सुना होगा की आपको low competitive and high search volume keywords टारगेट करने चाहिए लेकिन क्या आपको पता है की keywords को find कैसे करना हैं। 

अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए। इस ब्लॉग पोस्ट में आप 7 नए तरीके जानेंगे जिसके मदद से आप आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए सही कीवर्ड्स find कर सकते है और गूगल टॉप 10 में रैंक करवा कर ढेर सारा ट्रैफिक ला सकते हैं। 

Keywords find करने के तरीको को जानने से पहले ये समझना बहुत ही जरुरी है की आपका targeting audience कौन है क्यूंकि अगर आप अपनी वेबसाइट ऑडियंस को नहीं समझ पाए तो आप अपनी वेबसाइट के लिए सही keywords सर्च नहीं कर पाएंगे। 

इसीलिए सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को समझे और उसका टारगेट ऑडियंस कौन होगा वो समझे जैसे 

अगर मेरा बिज़नेस education का है तो सबसे पहले मुझे ये देखना होगा की किन बच्चो के लिए मेरा प्रोडक्ट कारगार हैं। 

अगर स्कूल स्टूडेंट्स के लिए हैं तो हमारा टारगेट ऑडियंस parents होंगे और अगर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है तो टारगेट ऑडियंस खुद स्टूडेंट्स होंगे जिनका Age between (19-25) होंगे। 

जब आप टारगेट अपने टारगेट audience के बारे में समझ जाएंगे तब आप सही कीवर्ड्स का चयन कर पाएंगे। 

आइये अब जानते है 7  नए तरीके जो आपको keywords ढूंढने में मदद करेंगे।

7 New Ways to Find Keywords for Your Website to Boost Organic Traffic

1. Google Search Console से high impression keywords निकालें

आप जब भी Google Search Console में कीवर्ड्स देखते है तो आपको कई ऐसे keywords मिलते है जिसपे आपने कोई भी कंटेंट नहीं बनाया है लेकिन वो रैंक हो रहा है और impression भी काफी है। 

यहाँ 1 opportunity आपके पास है की उन keywords के लिए कंटेंट लिखे और पोस्ट करें। इससे आपकी वेबसाइट की authority build होगी। 

अगर आप GSC पे नए है और आपको नहीं पता की Google Search Console में keywords कैसे find करें तो निचे दिए steps को follow करें :

i) Google Search Console खोले और performance tab पर क्लिक करें।

Google search console

ii) फिर आपको निचे दिए Top Queries वाले tab को सेलेक्ट करना है। इसमें आपको बहुत सारे कीवर्ड दिख जाएंगे जिससे आपकी वेबसाइट pages रैंक कर रहे है।

How to find Queries in Google search console

जिन keywords से आपने अभी तक कंटेंट नहीं बनाया है और उन कीवर्ड्स से impressions आ रहा है तो उस keyword पे कंटेंट जरूर बनाये और जिस भी पेज पर वो कीवर्ड मौजूद है वहाँ से अपने नए कंटेंट को interlink कर दीजिये, आपके कंटेंट को boost मिलेगा।

2. Find Competitors Keywords – Keyword जिससे आपका competitor रैंक कर रहा हो

इस प्रोसेस को keyword gap analysis भी कहते है। यह एक बहुत ही शानदार तरीका है कीवर्ड्स find करने का और इसको find करने के लिए आप Semrush Keyword Gap Tool का इस्तेमाल कर सकते है। 

इस टूल के जरिये आप अपनी वेबसाइट और अपने competitor की वेबसाइट को compare कर सकते है और uptapped keyword को find करके आप उनके ऊपर भी कंटेंट बना सकते है।

Semrush Keyword Gap Tool

3. Identify Lost Keywords

बहुत कम लोगों को ये पता होता है की Google Search console टूल कितना पावरफुल है। 

इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट पे किन किन कीवर्ड्स से impressions आ रहे है ये पूरा ट्रैक कर सकते है और अपनी वेबसाइट पर organic traffic के लिए कंटेंट स्ट्रेटेजी आसानी से बना सकते है। 

आपको इस टूल के जरिये बहुत सारे keywords ऐसे मिलेंगे जिससे पहले आपकी वेबसाइट पर impressions दिखाता था पर अब नहीं दिखाता क्यूंकि उन keywords का intent आपकी कंटेंट से match नहीं करता। 

example : मान लीजिये आपने कंटेंट लिखा है “Best Sports Shoes” keywords के ऊपर, पर ये कंटेंट “best running shoes” keyword से भी रैंक करने लगे क्यूंकि इस कीवर्ड का intent sports shoes है। 

लेकिन कुछ दिनों के बाद ये कीवर्ड से रैंक चली जायेगी क्यूंकि इस कंटेंट में सिर्फ sports shoes के ही बारे में बाते लिखी गयी है।  

अब सवाल यह है की “best running shoes” keyword से दोबारा रैंक कैसे करेगा ?

बहुत ही आसान है, आपको “best running shoes” keyword के ऊपर seperate कंटेंट बनाना होगा ताकि आप दोबारा lost कीवर्ड से रैंक कर सके और ट्रैफिक generate कर सके। 

अभी तक आपने यह जाना की आप अपनी वेबसाइट के lost keywords को कैसे निकालेंगे। 

अब सबसे interesting ये है की आप अपने competitors की वेबसाइट के lost keywords कैसे निकालेंगे ?

इसके लिए मैं Semrush organic search tool का इस्तेमाल करता हूँ।  इसमें आपको आपके competitors के सारे keywords मिल जाएंगे जिससे वो रैंक कर रहा है और रैंक कर रहा था। 

आइये अब बताता हूँ की आप इस टूल का इस्तेमाल कैसे कर सकते है competitors के lost keywords निकालने के लिए।

i) Organic Research Tool ओपन करे और competitor का domain enter करे फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दे।

Semrush Organic Research tool

ii) फिर आपको scroll down करके “Top position changes in Organic” सेक्शन पर जाना है और “lost” tab पर क्लिक करना है और फिर आपको view all keyword button पे क्लिक करना है।

Find lost keywords of your competitors

iii) क्लिक करते आपको competitor के सारे lost keywords with URL आपको मिल जाएगा |

iv) इसके बाद आपको सबसे ज्यादा ट्रैफिक चेंज के हिसाब से sort करना है और फिर ये देखिये की कौन सा keywords आपके वेबसाइट के relevant है। 

v) फिर आपको ये figure out करना है की आप उन कीवर्ड्स पे किस तरीके का कंटेंट बनाएंगे। इसके लिए “Intent” column को देखिये

I -> Informational
N -> Navigational
C -> Commercial
T -> Transactional

4. Use People Also Ask

People Also Ask एक feature है गूगल सर्च रिजल्ट में जो की related questions दिखाता है आपके सर्च queries के अनुसार। 

ये बहुत ही हेल्पफुल होता है long tail keywords find करने में।

People also ask to find keywords for your content

आप इन questions को अपने कंटेंट में प्लेस करके अपने कंटेंट को और ज्यादा relevant और organic traffic लाने में हेल्प करता है। 

आपको अगर कोई questions ऐसा लगे की आपके existing कंटेंट में फिट नहीं हो रहा है तो नई ब्लॉग पोस्ट बनाये।

5. Google Autocomplete

Google Autocomplete आपको suggestions देता है जब भी आप गूगल सर्च बॉक्स में query लिखते है। 

ये query आपके query के related होता है और इससे ये भी पता लगता है की और लोग क्या सर्च कर रहे है। 

Eg: जब भी आप सर्च बॉक्स में “Sports Shoes” लिखते है तो आपको related queries दिखाता है जैसे “Sports shoes for men”, “Sports shoes for women”, “Sports shoes for boys”, “Sports shoes for girls” etc.

Use Google Autocomplete feature to find new keywords

आप जैसे जैसे query टाइप करेंगे वैसे वैसे आपको suggestions अलग-अलग मिलता रहेगा। 

आप Autocomplete टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके additional keywords निकाल सकते है जिनके ऊपर आप कंटेंट बना सकते है अगर आपने अभी तक नहीं बनाया है तो।

Related Searches भी गूगल का बहुत ही शानदार फीचर्स है People also Ask और Autocomplete के जैसा। 

ये भी आपको नए कीवर्ड ideas देता है। ये फीचर आप गूगल सर्च में bottom पे मिलता है जब भी आप कोई query सर्च करते है।

Use Related Searches feature to find keywords for your content

Trending topic आपके Niche में आपकी वेबसाइट ट्रैफिक में boost दे सकता है। 

ये टॉपिक भले ही evergreen न हो लेकिन आपकी वेबसाइट पर instant relevant ट्रैफिक लाने में बहुत मदद करता है। 

इन कीवर्ड्स को रैंक कराना थोड़ा आसान होता है क्यूंकि इनका competition कम होता है। 

आइये जानते है की आप Google Trends की मदद से कैसे कीवर्ड find कर सकते है। 

पहले गूगल ट्रेंड्स की वेबसाइट पर जाए और अपना वेबसाइट Niche को सर्च बॉक्स में इंटर कर explore button पर क्लिक करें।

Google Trends

टाइम फ्रेम को past 30 days करे और फिर निचे स्क्रॉल डाउन करके “Related Topics” और “Related Queries” को देखे। 

हर एक टॉपिक के आगे आप percentage देखेंगे इससे उस टॉपिक की ट्रेंड पता चलता है। अगर किसी topic/query के आगे Breakout लिखा है तो इसका मतलब है की वो टॉपिक 5000% से ज्यादा grow कर चूका है, मैं recommend करूँगा की इन कीवर्ड्स पे कंटेंट न बनाये क्यूंकि कम्पटीशन होगा। 

आप इन हर एक कीवर्ड पर क्लिक करके आप अपने वेबसाइट और ऑडियंस के लिए नए कीवर्ड निकाल कर कंटेंट स्ट्रेटेजी बना सकते है।

Conclusion:

मैंने इस पोस्ट में 7 नए तरीके है जिसके जरिये आप नए कीवर्ड ढूंढ सकते है अपने वेबसाइट के लिए और organic traffic को बूस्ट कर सकते है। 

आशा करता हूँ की आप लोगो को यह पोस्ट काफी मदद करेगा नए कीवर्ड opportunity ढूंढने में।

<p>The post अपने website के लिए keywords कैसे find करें – 7 नए तरीके first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-find-keywords-for-your-website-content/feed/ 0
Keyword Intent क्या है और Keyword को यूजर की जरूरतों के साथ कैसे Align करें? https://blogginginhindi.com/keyword-intent-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=keyword-intent-in-hindi https://blogginginhindi.com/keyword-intent-in-hindi/#respond Sat, 10 Aug 2024 03:10:59 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=549 अगर आप Digital Marketing में अपना carrer बनाना चाहते है तो आपको सर्च इंजन के हर एक अपडेट पर नज़र रखना होगा और आपको समझना होगा की सर्च इंजन जैसे Google, Bing etc. कैसे काम करते है | अब सर्च इंजन keyword intent के ऊपर रिजल्ट दिखाता है। लेकिन क्या आप जानते है की Keyword ... Read more

<p>The post Keyword Intent क्या है और Keyword को यूजर की जरूरतों के साथ कैसे Align करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

अगर आप Digital Marketing में अपना carrer बनाना चाहते है तो आपको सर्च इंजन के हर एक अपडेट पर नज़र रखना होगा और आपको समझना होगा की सर्च इंजन जैसे Google, Bing etc. कैसे काम करते है |

अब सर्च इंजन keyword intent के ऊपर रिजल्ट दिखाता है। लेकिन क्या आप जानते है की Keyword intent किसे कहते है।

Keyword Intent क्या होता हैं? What is Keyword Intent in Hindi?

Keyword Intent को ही search intent भी कहते है। 

Keyword Intent का मतलब होता है की सर्च इंजन पे searchers जो query लिखते है उनका मकसद क्या है यानि वो क्या ढूंढने की कोशिश कर रहे है। 

आइये उदहारण के जरिये समझते है 

मान लीजिये की आपने query डाली “Buy Turmeric Powder” तो इस कीवर्ड के पीछे का इंटेंट है की आप purchase करना चाहते है। 

लेकिन अगर आपने सिर्फ “Turmeric Powder” सर्च करते है तो इसका intent clear नहीं है की आप purchase करना चाहते है इसीलिए आपको informational कंटेंट भी टॉप 10 सर्च में देखने को मिल जायेगा। 

Google का goal है की यूजर को उनके query के अनुसार जितना सटीक आंसर provide कर सके वो करे।  इसीलिए अगर आपका कंटेंट keyword intent के मुताबिक optimize है तो ज्यादा chances है गूगल टॉप 10 में रैंक करने का।

Keyword Intent को समझना क्यों इतना important हो जाता है SEO में?

आपको पता होगा की गूगल पे वही वेबसाइट टॉप 10 में रैंक करता है जिनका कंटेंट यूजर search query का सटीक आंसर देता है। 

Google सर्च रिजल्ट दिखाने के लिए कीवर्ड इंटेंट को तबज्जो देता है की गूगल सर्च रिजल्ट में क्या दिखेगा किस सर्च क्वेरी पे ताकि searcher को बेस्ट आंसर मिल सके। 

आइये ऊपर दिए उदहारण को लेकर हमलोग बिस्तार से समझते है 

जब भी आप सर्च करेंगे “Buy Turmeric Powder” तो गूगल आपका सर्च इंटेंट purchase करने का है ये समझ कर आपको रिजल्ट दिखायेगा। 

Keyword Intent Example

और अगर कोई सिर्फ “Turmeric Powder” सर्च कर रहा है तो उसका इंटेंट दोनों हो सकता है buy करने का भी और information के लिए भी तो आपको कुछ इस तरह का सर्च रिजल्ट दिखेगा।

Keyword intent example

Types of Keyword Intent in Hindi?

आशा करता हूँ की आप लोगों को अभी तक यह समझ में आ गया होगा की keyword intent क्या होता है और ये SEO में इतना important क्यों है। 

अब आइये ये समझते है की keyword intent कितने प्रकार के होते है। 

Keyword intent mainly 4 प्रकार के होते है। 

i) Navigational Keyword Intent 

ii) Informational Keyword Intent 

iii) Commercial keyword Intent 

iv) Transactional Keyword Intent

जब कोई searcher specific पेज या वेबसाइट ढूंढने के लिए जो कीवर्ड का इस्तेमाल करते है उसे navigational keyword intent कहते है। 

जैसे : 1. Amazon contact us 

2. Amazon Return Policy 

3. Facebook login 

नेविगेशनल कीवर्ड आपको हमेशा ब्रांड नाम से related दिखेगा। इन कीवर्ड से गूगल पे रैंक करना बहुत ही आसान होता है।

Informational Keyword Intent

जब कोई searcher कुछ जानने के लिए या कुछ सिखने के लिए कीवर्ड सर्च करता है तो उस कीवर्ड को informational keyword intent कहते है। 

ये keywords आपको question के form में दिखेगा जैसे 

Red fort कहाँ हैं?

आधार कार्ड में ऑनलाइन address अपडेट कैसे करें?

आपको Informational keyword generally निचे दिए word से स्टार्ट होता दिखेगा:

What is 

How to 

Where is 

सिर्फ इन्ही word से informational कीवर्ड स्टार्ट हो ऐसा नहीं है। आप जिस कीवर्ड के जरिये कुछ information लेना चाहते है उसे इन्फॉर्मेशनल कीवर्ड कहते है जैसे 

idli dosa receipe 

Canada Time Now 

Informational content सबसे बेस्ट कंटेंट होता है किसी भी वेबसाइट के लिए क्यूंकि ये आपकी वेबसाइट की authority बढ़ाता है, यूजर engagement बढ़ाता है और धीरे धीरे करके आपके targeted audience के लिए आपका वेबसाइट trustworthy source बन जाएगा। 

जितना अच्छा और अपडेटेड इनफार्मेशन अपने कंटेंट में आप देंगे लोग उतना ही engage होंगे और आपकी वेबसाइट पर repeat यूजर भी। 

एक बार trust बन गया तो आप उनके requirement के अनुसार कोई भी product सेल करेंगे तो वह बिकेगा।

Commercial Keyword Intent

लोग जब कुछ भी purchase करने से पहले जो रिसर्च करने के लिए कीवर्ड से सर्च करते है उसे Commercial keyword intent कहते है। 

उदहारण: i) Ahref Keyword Tool Vs Semrush keyword tool 

ii) Semrush Reviews 

iii) Best Whatsapp solution for bulk messaging 

iv) Custom Anniversary Cakes

v) Best Sports Shoes

Semrush के अनुसार, आप commercial keyword में generally निचे दिए words को पायेंगे:

i) Vs 

ii) Alternatives

iii) Reviews 

iv) Comparison 

v) Best 

Commercial keywords बहुत ही high-intent keywords होता है। इसका मतलब है की इस keywords को जो यूजर सर्च करता है वो purchase कर सकता है।

Transactional Keyword Intent

जब लोग purchase करने के लिए ready हो और उसके लिए जो भी keyword का इस्तेमाल करें उसे transactional keyword कहते है जैसे:

i) Paytm Promo Code for Electricity Bill Payment 

ii) South Indian Restaurant Near me 

iii) Book Swift Test Drive 

Transactional Keywords को टारगेट करने के लिए आप निचे दिए कंटेंट पेज बना सकते है। 

i) Subscription or Signup Page 

ii) Deals and Coupon Page 

iii) Products/services page

iv) Free Trial Page 

Transactional keywords हमेशा conversion लाता है वेबसाइट पर। Conversion सिर्फ सेल्स नहीं होता बल्कि conversion का मतलब होता है की कोई भी एक्शन जैसे newsletter subscription, free trial इत्यादि। 

Transactional keywords का इस्तेमाल सबसे ज्यादा PPC strategies में इस्तेमाल किया जाता है।

Right कीवर्ड कैसे find करे अपने कंटेंट के लिए? How to find right keyword to target for your content?

Keyword find करने के बहुत से तरीके होते है जैसे competitors analysis, search auto complete इत्यादि। 

Targeted keywords को manually find करना time taking task है और tough भी इसीलिए बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करें और बेस्ट targeted कीवर्ड मिनटों में निकाले। 

मैं semrush keyword tool का इस्तेमाल करता हूँ। 

मुझे इस कीवर्ड टूल में अच्छी बात ये लगती है की आप search intent के हिसाब से कीवर्ड filter कर सकते है और अपने कंटेंट के लिए बेस्ट कीवर्ड find कर सकते है। 

आइये जानते है की आप कैसे Semrush keyword magic tool का इस्तेमाल कर सकते है। 

i) सबसे पहले आप keyword magic tool open करें और उसमे कीवर्ड डाल कर search बटन पर क्लिक करें। 

नोट: अगर आपके पास paid version नहीं है तो आपको ये लिमिटेड कीवर्ड दिखायेगा। आपको पुरे keywords डाउनलोड करने के लिए paid version लेने की जरुरत नहीं हैं। 

आप 7 दिन का फ्री ट्रायल ले सकते हैं और उसके बाद आपको अगर लगता है की ये टूल अच्छा है तो आप इसे purchase कर लीजियेगा।

Semrush Keyword Magic Tool

ii) जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करते है आपके सामने सारे कीवर्ड्स का लिस्ट आ जाएगा उसके बाद आपको “intent” filter पर क्लिक करना है। 

फिर एक drop-down खुलेगा, उसमे से आपको “informational” को select करना है और फिर “Apply” बटन पर क्लिक करे।

select intent filter for keywords

iii) फिर आपको keywords list मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप informational content बना सकते है।

informational keyword intent

यह टूल आपका time save करेगा और SEO स्ट्रेटेजी बनाने में हेल्प भी करेगा। 

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट में आपने सीखा की keyword intent किसे कहते है, यह कितने प्रकार के होते है, कंटेंट बनाते वक़्त intent क्यों जरुरी है और user intent के हिसाब से आप अपने कंटेंट के लिए कीवर्ड कैसे find कर सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट के जरिये keyword intent से related सारे questions के answers मिल गए होंगे। 

अगर फिर भी कोई सवाल रह गया है तो कमेंट जरूर करें।

<p>The post Keyword Intent क्या है और Keyword को यूजर की जरूरतों के साथ कैसे Align करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/keyword-intent-in-hindi/feed/ 0
Google News में अपनी WordPress Website/Blog कैसे Add Kare https://blogginginhindi.com/how-to-submit-your-website-to-google-news/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-submit-your-website-to-google-news https://blogginginhindi.com/how-to-submit-your-website-to-google-news/#respond Tue, 05 Mar 2024 00:45:14 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=429 क्या आप अपनी WordPress site को Google News में दिखाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।  इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google News क्या है, इसमें अपनी वेबसाइट सबमिट करने से क्या फ़ायदा होगा और अपनी WordPress वेबसाइट को इसमें सबमिट करने के लिए क्या step follow करें। ... Read more

<p>The post Google News में अपनी WordPress Website/Blog कैसे Add Kare first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप अपनी WordPress site को Google News में दिखाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google News क्या है, इसमें अपनी वेबसाइट सबमिट करने से क्या फ़ायदा होगा और अपनी WordPress वेबसाइट को इसमें सबमिट करने के लिए क्या step follow करें।

Google News क्या होता है? What is Google News in Hindi?

Google News का काम है latest न्यूज़ को अलग-अलग भाषा में दिखाना। ये अलग-अलग sources से न्यूज़ को दिखाता है। 

Google News आपको दुनिया की खबरे ढूंढने में मदद करता है और आप इसको अपने Android और IOS मोबाइल पे भी देख सकते है। 

जब भी गूगल सर्च करते है तो आपको top stories में न्यूज़ दिखेगा यही Google News है।

आपने गूगल सर्च करते वक़्त देखा होगा Google News का tab, जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपको बेस्ट sources से optimized कंटेंट दिखाता है।

अपने WordPress Blog को Google News में क्यों submit करें

Google News एक बहुत ही trusted source है लोगों के लिए जब वो कोई न्यूज़ सर्च करते है तो। 

अगर आपकी WordPress ब्लॉग भी Google News में आ जाए तो आपकी वेबसाइट पर Organic traffic boost हो जायेगा और लोग आपकी ब्लॉग पर ट्रस्ट भी करेंगे। 

Google News help करता है वेबसाइट की credibility और domain authority बढ़ाने में। 

Google News एक बहुत ही जबरदस्त source हो सकता है backlink बनाने का क्यूंकि लोग गूगल न्यूज़ से कंटेंट उठा कर अपने वेबसाइट पे डालते है और कंटेंट source डालते है, इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग improve होती है।

अपने WordPress वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में कैसे Add करें

Google News में अपनी साइट को सबमिट करने से पहले आपको Google News Policies को जान लेना चाहिए क्यूंकि अगर आपका वेबसाइट कंटेंट policies के अनुसार नहीं है तो आपका कंटेंट का रिजेक्शन होना तय है। 

बिना देर किये अब जानते है की आप अपनी वर्डप्रेस साइट को गूगल न्यूज़ में कैसे सबमिट करें।

i) Google Publisher Centre वेबसाइट पर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें

ii) Login करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको “Add your Publication” पर क्लिक करना है और अपने वेबसाइट URL, brand name और location डाल कर “Add Publication” पर क्लिक करे।

iii) आपको verify करना होगा की आपकी इस वेबसाइट को own करते है इसके लिए आपको सर्च कंसोल के through verify करना होगा।

Recommend – Google publisher centre में उसी ईमेल id से login करें जिससे आपने सर्च कंसोल में रजिस्टर किया है। 

अगर आपको नहीं पता की Google search console में अपने वेबसाइट को कैसे सबमिट करते है तो यहाँ क्लिक करके पढ़े। 

iv) Google News publication सेटिंग्स को customize करें। 

“Manage your publication and your organization” पे क्लिक करते ही आपको 3 ऑप्शन दिखेगा, आपको modify publication settings पे क्लिक करना है। 

उसके बाद आपके सामने 4 options दिखेंगे ‘General, Publication URL, Points of Contact and Visual style’

General settings में आप publication name, country, primary language सेट कर सकते है।

उसके बाद आपको scroll करके निचे आना है और ‘Publication URL’ को expand करना है। 

आपको वहीं URL यहाँ पर add करना है जो आप चाहते है की गूगल न्यूज़ सिर्फ इसी URL के जरिये उठाये

Next जब आप scroll down करेंगे तो ‘Points of contact’ section है जिसमे आपको email address contact के लिए डालना अनिवार्य होता है।

लास्ट में आपको “Visual styles” section मिलेगा जहाँ आप अपने ब्रांड का logo लगा सकते है। 

गूगल न्यूज़ में आपको multiple ऑप्शन दिखता है logo लगाने के जैसे Square logo and rectangular logo और custom fonts भी add कर सकते है।

Logo और font अपलोड करते ही सारा setting automatically save हो जाएगा। 

उसके बाद आपको publisher centre होम पेज पर जाना है उसके लिए आपको ऊपर लिखे settings पर क्लिक करना है।

जैसे आप होम पेज पर आएंगे आपको “Explore products” section में “Google News” का box दिखेगा, उसमे open बटन पर क्लिक करना है।

Open button पर क्लिक करने के बाद Google News configuration पेज खुलेगा जिसमे आपको “Edit” बटन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप ‘Edit’ बटन पर क्लिक करेंगे, आपको basic information डालने के लिए पेज खुलेगा जिसमे आपको details डालने है, उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दे।

जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे, आप कंटेंट कैसे दिखाना है Google News में उस section में पहुंच जाएंगे। 

अब आपको 4 ऑप्शन दिखेंगे:

  1. Feed 
  2. Web Location
  3. Video 
  4. Personalized feed

‘+New Section’ बटन पर क्लिक करें और फिर “Feed” option को select करें जिसमे आपको लेटेस्ट न्यूज़ source केटेगरी को सबमिट करें।

जब आप RSS feed source डाल देंगे तब आपको Next बटन पर क्लिक करना है। 

Next बटन पर क्लिक करते ही आपको “Google News App publishing Status” show करेगा जिसमे आपको ये पता चल जाएगा की सारे settings OK है या नहीं।

इसके बाद आपको simply ‘Review’ पर क्लिक करके ये देखना है की क्या इनफार्मेशन मिस हो रहा है और उसको fulfill करके तब publish बटन पर क्लिक करना है। 

जैसे आप Publish बटन पर क्लिक करेंगे आपका publication review के लिए submit हो जाएगा। ये 2-3 weeks लेगा review process को complete करने में।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की इस पोस्ट के जरिये आप अब सिख गए होंगे की अपने वर्डप्रेस साइट को गूगल न्यूज़ में कैसे सबमिट करना है। 

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

<p>The post Google News में अपनी WordPress Website/Blog कैसे Add Kare first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-submit-your-website-to-google-news/feed/ 0
Best WordPress Ad Management Plugins and Solutions for Bloggers https://blogginginhindi.com/best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers https://blogginginhindi.com/best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers/#respond Sat, 02 Mar 2024 23:41:35 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=421 क्या आप best WordPress Ad management plugin ढूंढ रहे है अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए? अगर हाँ तो आप सही जगह पे आये है इस पोस्ट के जरिये आप best Ad management plugin के बारे में जानेंगे और आप अपनी वेबसाइट को इसकी मदद से आसानी से monetize कर पाएंगे।  WordPress Ad management plugin list ... Read more

<p>The post Best WordPress Ad Management Plugins and Solutions for Bloggers first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप best WordPress Ad management plugin ढूंढ रहे है अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए? अगर हाँ तो आप सही जगह पे आये है इस पोस्ट के जरिये आप best Ad management plugin के बारे में जानेंगे और आप अपनी वेबसाइट को इसकी मदद से आसानी से monetize कर पाएंगे। 

WordPress Ad management plugin list जानने से पहले ये जान लेते है की Ad management plugin का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए।

अपने WordPress वेबसाइट में AD Management Plugin का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

बहुत सारे वेबसाइट ओनर्स को ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीको को नहीं जानते और वह सिर्फ rely करते है advertisement से। 

पर by default आपके WordPress theme में ads मैनेज करने के लिए कुछ भी नहीं होता,इसीलिए लोग theme फाइल को edit करके Ad code insert करते है। 

लेकिन ये method सिर्फ उनके लिए है जो PRO WordPress ब्लॉगर है। पर नए ब्लॉगर क्या करें?

Ad Management Plugin की जरुरत यहाँ होती है ताकि आप आसानी से Ads को सही जगह पर display कर पाए और आपके वेबसाइट यूजर उसपे क्लिक करें और आपका income बढ़े। 

आइये अब जानते है की best WordPress Ad management plugins कौन से है जो आपके वेबसाइट के लिए अच्छा रहेगा। ये सारे plugins tried and tested है।

WPCode

WPCode एक best code snippet plugin है जिसमे आप आसानी से advertisement code insert कर सकते है और पुरे वेबसाइट में जहा चाहे वहाँ Ad दिखा सकते है बिना function.php file को edit किये। 

WPCode plugin के जरिये आप दूसरे Ad platform जैसे Tiktok, facebook, Google Ad, Pinterest का Ad scheduling परफॉरमेंस ट्रैक कर सकते है लेकिन ये फ़ीचर सिर्फ WPCode PRO version में available है। 

WPCode free Version में सिर्फ आप Ad कहाँ display करना है ये manage कर सकते हैं।

Ad Rotate

Ad Rotate भी बहुत ही powerful WordPress Ad management plugin है जो की begineers और advanced यूजर दोनों के लिए है। 

ये बिलकुल फ्री है और ये दोनों network ads और hosted ads को सपोर्ट करता है।   

Ad Rotate plugin आपको आसानी से Ads और Ad groups बना सकते है और shortcode का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट में Ad दिखा सकते है। 

इसके अलावा आप custom widget का इस्तेमाल करके Ad आप sidebaar में भी दिखा सकते है। 

Ad Rotate में आप ads monitor कर सकते है जैसे Ads पे कितना impression आया, कितना क्लिक आया। ये आपको मदद करता है जब आप direct advertisement sell करते है किसी client को। 

Ad Rotate Pro version तब requirement होता है जब आपको advanced features जैसे Ad scheduling, geo targeting, mobile advert इत्यादि की जरुरत हो।

Advanced Ads

Advanced Ads सबसे आसान Ad management plugin है जिसके जरिये आप Ad create, manage और schedule कर सकते है। 

Advanced Ads सभी टाइप के Ads के साथ काम करता है जैसे Google Adsense, Amazon Ads etc.

Ad Inserter

Ad Inserter beginners के लिए बहुत ही अच्छा Ad management plugin है जो की फ्री है। 

Free version में आप multiple Ad blocks बना सकते है और हर एक ब्लॉक को अपने कंटेंट में कैसे इन्सर्ट करना है ये भी choose कर सकते है। 

उदहारण के लिए, आप ad block को अपने पोस्ट कंटेंट के अंदर, कंटेंट के पहले और बाद में इत्यादि जगहों पर insert कर सकते है। 

Ad inserter का इस्तेमाल आप hosted और third party Ad network दोनों के लिए कर सकते है।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आपको Ad management क्या है ये समझ में आ गया होगा और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। 

मैंने इस पोस्ट में आपलोगों के लिए best WordPress Ad management plugin लिस्ट भी दिया है ताकि आप लोगों को ढूँढना न पड़े। 

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

<p>The post Best WordPress Ad Management Plugins and Solutions for Bloggers first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/best-wordpress-ad-management-plugins-for-bloggers/feed/ 0
अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-create-free-business-email-id https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/#respond Tue, 27 Feb 2024 01:15:19 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=404 क्या आप Business Email id बनाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।  आज भी simplest और easiest mode of communication ईमेल ही है। यह सबसे ज्यादा cost effective भी होता है।  अगर आप अपना बिज़नेस रन कर रहे है तो professional email id बहुत ही जरुरी है ताकि लोग ... Read more

<p>The post अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप Business Email id बनाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

आज भी simplest और easiest mode of communication ईमेल ही है। यह सबसे ज्यादा cost effective भी होता है। 

अगर आप अपना बिज़नेस रन कर रहे है तो professional email id बहुत ही जरुरी है ताकि लोग आपके बिज़नेस को याद रखें। 

Business Email में आपका बिज़नेस डोमेन होता है। example: info@blogginginhindi.com

आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की free business email id कैसे बनाते हैं।

Free Business Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email Addess?

Free Business Email id बनाने के लिए हमलोग zoho mail का इस्तेमाल करेंगे। 

फ्री zoho mail में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जैसे:

  1. 5 zoho फ्री email यूजर अकाउंट 
  2. 5 GB storage per user 
  3. Email attachment upto 25 MB 
  4. File upload limit 1 GB
  5. Two Factor authentication 
  6. 1 domain के लिए फ्री email hosting 

अगर आपका बिज़नेस छोटा है और टाइट बजट है तो zoho फ्री ईमेल अकाउंट बनाना आपके बिज़नेस के लिए फ़ायदेमंद भी रहेगा।  

आइये अब जानते है Step by Step की free email zoho के साथ सेटअप कैसे करें। 

Zoho mail में sign up करें

आप zoho mail pricing पेज को open करें और स्क्रॉल करे निचे की तरफ। आपको Forever free plan का ऑप्शन दिखेगा, उसमे आपको Signup Now बटन पर क्लिक करके details डालना है ।  

जैसे ही आप Signup Now बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने OTP डालने का ऑप्शन आएगा। अगर आपने Phone no. दिया है तो OTP फ़ोन पे आएगा और अगर ईमेल id दिया है तो ईमेल पर आएगा। उसके बाद आपको OTP कॉपी करके verify करना है। 

Verify होने के बाद zoho का dashboard पैनल खुल जाएगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखेंगे

i) Add an existing domain 

ii) Buy a new domain 

अगर आपके पास domain नहीं है तो आप “Buy a new domain” को चुने और अगर आपके पास डोमेन है तो “Add an existing domain” पर क्लिक करें। 

मेरे पास डोमेन है इसीलिए मैं “Add an existing domain” को चुनूंगा। जैसे ही आप “Add Now” पर क्लिक करेंगे। 

तो आपको domain details डालने का ऑप्शन आएगा जैसे domain name, Organization name and Industry type details डालने के बाद “Add Now” बटन पर क्लिक करना है। 

फिर आपको अपना डोमेन verify करना होगा। 

जैसे ही आप “Proceed to domain verification” पर क्लिक करेंगे तो आपको “TXT Record” add करना होगा। 

“TXT Record” add करने के बाद “Verify TXT Record” पे क्लिक करें। 

Domain verify होने के बाद email id create करने का ऑप्शन आएगा। 

फिर आपको “MX Record”, SPF Record and DKIM को add करने के लिए आपको DNS Server सेटिंग ओपन करना है और फिर आपको MX Record add करना है।

Add करने के बाद verify all record पर क्लिक करें। 

अब आपका बिज़नेस ईमेल रेडी हो चूका है। आपको बस mail.zoho.com पे जा कर अपने ईमेल id और पासवर्ड डाल कर use कर सकते है। 

निष्कर्ष:

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको बिज़नेस ईमेल अपने डोमेन से कैसे बनाते है, ये cover किया है। 

आशा करता हूँ की आपको बहुत हेल्प होगा अगर आपका small business है तो इसका इस्तेमाल करके आप एक professional email id बना सकते है ,

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

<p>The post अपने बिज़नेस के लिए फ्री Email id कैसे बनाये? How to Create Free Business Email id first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-create-free-business-email-id/feed/ 0
Google Knowledge Panel क्या है? What is Google Knowledge Panel in Hindi https://blogginginhindi.com/google-knowledge-panel-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-knowledge-panel-in-hindi https://blogginginhindi.com/google-knowledge-panel-in-hindi/#respond Sun, 25 Feb 2024 14:10:48 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=369 Google Knowledge Panel एक ब्लॉक है जो आपको आपके दायीं तरफ दिखता है जब भी कोई गूगल सर्च किसी Person, place, organization की करते है।  ये Google के Knowledge Graph के details को दिखाता है जिसे गूगल द्वारा online पाए जाने वाले सभी प्रकार के डाटा को जोड़ने वाले इंजन के रूप में देखा जाता ... Read more

<p>The post Google Knowledge Panel क्या है? What is Google Knowledge Panel in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Google Knowledge Panel एक ब्लॉक है जो आपको आपके दायीं तरफ दिखता है जब भी कोई गूगल सर्च किसी Person, place, organization की करते है। 

ये Google के Knowledge Graph के details को दिखाता है जिसे गूगल द्वारा online पाए जाने वाले सभी प्रकार के डाटा को जोड़ने वाले इंजन के रूप में देखा जाता है।

Google Knowledge Panel क्या है? What is Google Knowledge Panel in Hindi

Google Knowledge Panel एक तरह का rich results है जो गूगल सर्च रिजल्ट पेजेज पर दिखता हैं। 

ये आपके brand के सारे information दिखाता है जैसे business, people, countries, Social Profiles और भी बहुत कुछ।  यह आपको सिर्फ desktop Google search result पर ही दिखता है। 

इससे यूजर को आपके बारे में या आपके कंपनी के बारे में तुरंत overview मिल जाता है। 

आप जो भी text, images और भी information जो पैनल में दिखता है वो Google Knowledge Graph के मदद से दिखता है। 

आपके Brand के लिए Google Knowledge Panel क्यों जरुरी है?

Google Knowledge Panel बहुत ही बड़ा रोल अदा करता है SEO में:

  1. यह आपकी ब्रांड की authority और visibility दोनों बढ़ाता है Google की नज़र में। 
  2. आपकी ब्रांड image और reputation को बढ़ाने में मदद करता है। आपने देखा होगा की जब भी आप कोई नाम, place या organization को ढूंढते है तो गूगल के समझ के हिसाब से logo, वेबसाइट, social profiles और भी बहुत कुछ। ये सभी से यूजर के मन में पॉजिटिव संकेत जाता है जिससे Credibility और reputation दोनों बढ़ता है। 
  3. आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बूस्ट करने और conversion rate बढ़ने में Knowledge Panel एक बहुत बड़ा रोल अदा करता है। क्यूंकि Knowledge Panel में सब कुछ दिखता है जैसे images , videos, FAQs इत्यादि जो यूजर को engage करने में मदद करता है  जिससे CTR और Conversion rate बढ़ जाता है।

अपने Business के लिये गूगल Knowledge Panel कैसे मिलेगा?

आपको बता दूँ की हर एक कीवर्ड से Knowledge Panel नहीं दिखता है। Infact ये सब गूगल ही तय करता है की कौन से कीवर्ड से Knowledge Panel दिखाना है और कौन से से नहीं। 

फिर भी अगर आप की कोई बिज़नेस है तो आप Knowledge Panel अपने नाम से पा सकते है। इसके लिए आपको अपने बिज़नेस को Google My Business पर लिस्ट करना होगा और सारे information add करने के बाद आपको verify करना होगा। इससे चान्सेस बढ़ जाता है आपके बिज़नेस को Knowledge Panel पे दिखाने में। 

अगर आप कोई Person का प्रोफाइल Google Knowledge Panel में दिखाना चाहते है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते सिर्फ अलग अलग जगह पर प्रोफाइल बनाने के।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आप सब लोगों को Knowledge Panel क्या है और अपने बिज़नेस को इसपे कैसे दिखाए। 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

<p>The post Google Knowledge Panel क्या है? What is Google Knowledge Panel in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/google-knowledge-panel-in-hindi/feed/ 0
7+ Best Google Adsense Alternatives For New Bloggers 2024 https://blogginginhindi.com/google-adsense-alternatives/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-adsense-alternatives https://blogginginhindi.com/google-adsense-alternatives/#respond Sat, 24 Feb 2024 00:25:12 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=365 Google Adsense Alternatives: क्या आपको पता है की Google Adsense के अलावा और कितने AD Networks है जो की आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प कर सकता है।  अगर नहीं पता तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े और अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक generate करके आसानी से निचे दिए AD Networks की मदद से आप ... Read more

<p>The post 7+ Best Google Adsense Alternatives For New Bloggers 2024 first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Google Adsense Alternatives: क्या आपको पता है की Google Adsense के अलावा और कितने AD Networks है जो की आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प कर सकता है। 

अगर नहीं पता तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े और अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक generate करके आसानी से निचे दिए AD Networks की मदद से आप पैसे बना सकते है। 

आपने बहुत सारे youtuber और bloggers को सुना होगा की Google Adsense से महीने के लाखों रूपए कमा रहे है लेकिन उनको adsense का approval कैसे मिला और कितने दिनों बाद मिला ये बहुत ही काम लोग बताते है। 

मैं आपको बता दूँ की 2024 में Google Adsense का approval जल्दी नहीं मिलता क्यूंकि ब्लॉगर अच्छे से guidelines को follow नहीं करते। अगर आपका ब्लॉग Google Adsense से approve नहीं हो रहा है तो आप मेरा आर्टिकल “How to take Google Adsense Approval in 2024” को फॉलो कर सकते है। 

आइये बिना देरी किये हमलोग जानते है की Google Adsense के अलावा और कौन सा Ad Network है जो की ब्लोग्गेर्स को ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद का सकता है।

Best Google Adsense Alternatives for Bloggers in 2024

  1. Media.net
  2. Infolinks
  3. Mgid Native Ads
  4. Taboola
  5. Ezoic
  6. Adsterra
  7. Viglinks
  8. Bidvertiser

Media.net

Media.net भी Google Adsense की तरह ही बहुत पॉपुलर Ad network है जिसका इस्तेमाल बहुत से bloggers अपने ब्लॉग को monetize करने के लिए इस्तेमाल करते है। 

लेकिन यह Ad नेटवर्क सिर्फ English language वेबसाइट के लिए ही है। अगर आपका वेबसाइट दूसरे भाषा में है तो आपको approval नहीं मिलेगा। 

Payout: $100 (Paypal/wire transfer)

Google Adsense के साथ इस्तेमाल होने वाला Ad Network बहुत कम है, Infolinks उनमें से एक है। 

इसका सेटअप करना बहुत ही आसान है और इससे आप जल्द पैसे भी कमा सकते है क्यूंकि इसका payout 50$ पे होता है। 

Infolinks का इस्तेमाल करके आप Intext Ads, Intag and InFrame Ads लगा सकते है और अपनी earning बढ़ा सकते है। 

Payout: $50 (Paypal, Wiretransfer, echeck)

Mgid Native Ads

Mgid Native Ads भी Google Adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते है। यह Ad network सभी languages की वेबसाइट को सपोर्ट करता है और ये best alternative भी है Google Adsense का। 

Payout: $50 (Paypal, Wiretransfer, echeck)

Taboola

Taboola एक बहुत ही पॉपुलर Ad नेटवर्क है इसका इस्तेमाल लगभग सारे न्यूज़ websites करती है क्यूंकि इसमें CTR Google Adsense के मुक़ाबले बहुत ज्यादा होता है। 

Taboola Ad Network का approval लेने के लिए आपके blog/website पर कम से कम 5 लाख का ट्रैफिक होना चाहिए। 

Payout: $100 (Payoneer)

Ezoic

Ezoic एक famous Ad network है जो की आप Google Adsense के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है और इसका इस्तेमाल करके आप adsense से ज्यादा पैसे बना सकते है। 

Ezoic का approval लेना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूंकि इसका approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट पर कम से कम 10000 का organic traffic होना चाहिए। 

Payout: $20 (Paypal, Wiretransfer)

Adsterra

Adsterra एक बहुत ही जबरदस्त Ad Network है नए bloggers के लिए। अगर आपकी वेबसाइट पे अभी बहुत कम ट्रैफिक आ रहा है तो आप Adsterra Ad Network का इस्तेमाल कर सकते है। 

New Bloggers के लिए यह एक बहुत ही अच्छा गूगल एडसेंस alternative है। 

Payout: $100 (Paypal)

कई वेबसाइट पे आपने देखा होगा की जब भी आप कोई लिंक पे क्लिक करते है तो एक Ads का popup window भी खुल जाता है और ये feature सिर्फ Viglinks Ad Network में है। 

Viglinks एक अच्छा Ad Network है अपने नई वेबसाइट को monetize करने के लिए। 

इस Ad network को join करना बहुत ही आसान है और ये best Google Adsense alternative है नए bloggers के लिए। 

Payout: $10 (Paypal)

Bidvertisers

Bidvertisers एक बहुत ही पुराना और popular ad नेटवर्क है। यह bidding campaign system पर काम करता है और आपको इसमें approval भी जल्दी मिल जाता है।

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आपको best Ad Network के बारे में पता चल गया होगा। मैंने ये लिस्ट काफी रिसर्च के बाद निकाला है ताकि आप लोगों को Google Adsense के अलावा Ad Network के बारे में पता लगे और आप अपने ब्लॉग को monetize कर सके। 

नोट: कोई ad नेटवर्क से पैसे कमाने के लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि इस पोस्ट से सिर्फ आपको यह पता लगेगा की कौन सा ad नेटवर्क जल्दी approval देता है। बिना traffic के आप किसी भी Ad Network से पैसे नहीं कमा सकते। 

अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोगों को भी इन Adsense alternatives के बारे में पता लग पाये।

<p>The post 7+ Best Google Adsense Alternatives For New Bloggers 2024 first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/google-adsense-alternatives/feed/ 0
Best Hindi Blog List to Follow in 2024 in India https://blogginginhindi.com/best-hindi-blogs/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=best-hindi-blogs https://blogginginhindi.com/best-hindi-blogs/#respond Fri, 23 Feb 2024 23:25:05 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=362 जब मैंने blogging शुरू की तो ये दिलचस्प सवाल मेरे मन में उठा किस बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन सा है जिसको मैं फॉलो कर सकता हूँ ताकि information मिले और motivation ले सकू बेस्ट हिंदी bloggers से।  Hindi Blogging में अगर आप भी दिलचस्पी रखते है तो आपके भी मन में ये सवाल आया होगा ... Read more

<p>The post Best Hindi Blog List to Follow in 2024 in India first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

जब मैंने blogging शुरू की तो ये दिलचस्प सवाल मेरे मन में उठा किस बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन सा है जिसको मैं फॉलो कर सकता हूँ ताकि information मिले और motivation ले सकू बेस्ट हिंदी bloggers से। 

Hindi Blogging में अगर आप भी दिलचस्पी रखते है तो आपके भी मन में ये सवाल आया होगा की इतने सारे पॉपुलर हिंदी blogs है इनमे से बेस्ट कौन सा है। 

मैं बहुत सारे popular hindi blogs पढ़े है और उनमें से मैंने निचे दिए Best 10 hindi blogs और उनके founder का नाम बताया है ये आपका काम आसान कर सकता है।

Best Hindi Blogs List in 2024

Shout Me Hindi

Blog Name – shoutmehindi.com
Founder – Harsh Agarwal
Started in – 2015
Topic Covered – Affiliate Marketing, SEO
Income Source – Adsense, Affiliate Marketing

Shoutmehindi.com एक बहुत ही पॉपुलर affiliate marketing blog है हिंदी में. इससे आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सिख पाएंगे। 

Blogging in Hindi

Blog Name – blogginginhindi.com
Founder – Biswajeet Singh
Started in – 2023
Topic Covered – Affiliate Marketing, SEO, WordPress, Tools, Tech
Income Source – Adsense, Affiliate Marketing

Blogginginhindi.com एक बहुत ही पॉपुलर digital marketing ब्लॉग है। इस ब्लॉग से आप SEO, WordPress, Affiliate Marketing के बारे में सिख पाएंगे। 

Techyukti

Blog Name – Techyukti.com
Founder – Satish Kushwaha
Started in – 2016
Topic Covered – IT, Technology, Computer
Income Source – Adsense, Affiliate Marketing

Techyukti.com जाने माने youtuber Satish Kushwaha जी का है जो की एक छोटे से गांव देवरिआ से belong करते है और ये बहुत ही फेमस हिंदी ब्लॉगर भी है। इन्होने इस ब्लॉग में IT, Computer, Tech related आर्टिकल डाले है। 

Hindime.net

Blog Name – Hindime.net
Founder – Chandan Sahoo
Started in – 2016
Topic Covered – Tech Information, SEO
Income Source – Adsense, Affiliate Marketing, Direct Advertisement

Hindime.net एक Popular Hindi Blogger चंदन साहू जी का है जो की इस ब्लॉग के फाउंडर है। इस ब्लॉग का मूल्य उद्देस्य यह है की हर बच्चा डिजिटल भारत बनाने में सपोर्ट करे और इसीलिए इस ब्लॉग में आप Technology से रिलेटेड जानकारी मिलेगी। 

Deepawali

Blog Name – Deepawali.co.in
Founder – Pavan Agarwal
Started in – 2013
Topic Covered – Inspirational hindi stories, hindi quotes, health, festivals and so on
Income Source – Adsense

Deepawali.co.in के फाउंडर Pavan Agarwal जी है। इस ब्लॉग में इन्होने बहुत सारे category introduce किये है और काफी जानकारी भी है। इसमें आपको inspirational hindi stories, hindi quotes, health इत्यादि। 

Techyatri

Blog Name – Techyatri.com
Founder – Rahul Rajput, Raj Rajput
Started in – 2020
Topic Covered – Technology, Gaming, Computer, Internet
Income Source – Adsense, Affilate Marketing

Techyatri एक जाना माना टेक्नोलॉजी ब्लॉग है जिसमे आपको Gaming, Android और computer से related और काफी प्रोडक्ट्स के review मिल जाएंगे।  अगर आपको Gaming, Android में दिलचस्पी है तो यहाँ आपको  सिखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। 

My Upchar

Blog Name – Myupchar.com
Founder – Rajat Garg, Manoj Garg
Started in – 2016
Topic Covered – Health, Yoga, Fitness, Disease & Remedies
Income Source – Adsense, Affilate Marketing, Direct Advertisement

My Upchar एक बहुत ही famous hindi blogging वेबसाइट है जिसमे आपको हेल्थ से जुड़े आर्टिकल्स मिल जाएंगे। 

Support Me India

Blog Name – Supportmeindia.com
Founder – Jumedeen Khan
Started in – 2015
Topic Covered – SEO, Technology, Blogging & Make Money
Income Source – Adsense

SupportmeIndia भी एक फेमस हिंदी ब्लॉग है और ये बहुत दिनों से बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में शामिल है।  इसमें आप SEO, Technology, Blogging और How to Earn Money के बारे में आर्टिकल मिलेंगे और आप इससे काफी कुछ सिख सकते है। 

Achhikhabar

Blog Name – Achhikhabar.com
Founder – Gopal Mishra
Started in – 2011
Topic Covered – Hindi Quotes, Hindi Stories, self improvement
Income Source – Adsense, Affiliate, Direct Advertising

Achhikhabar में आपको Hindi Quotes, Stories, self improvement से जुड़े कंटेंट मिलेंगे। यह एक जाना माना हिंदी ब्लॉग है Quotes और stories के लिए। 

Hindi Me Help

Blog Name – Hindimehelp.com
Founder – Rohit Mewda
Started in – 2014
Topic Covered – Internet, SEO, Blogging, Social Media etc.
Income Source – Adsense

Hindimehelp.com एक popular hindi blog है जिसमे आपको Internet से जुड़े सभी प्रकार की जानकारियाँ मिल जायेगी। इसके अलावा आप SEO, Blogging, Social Media के बारे में भी सिख सकते है। 

Hindi Varnamala

Blog Name – Hindivarnamala.com
Founder – Rahul Yadav
Started in – 2023
Topic Covered – Hindi Grammar
Income Source – Direct Advertisement

Hindivarnamala.com एक बहुत ही पॉपुलर हिंदी ब्लॉग है जिससे आप hindi grammar सिख सकते है। इस ब्लॉग को popular blogger Rahul Yadav जी चलाते है। इस ब्लॉग के अलावा राहुल जी के other blogs भी है जैसे Hindi Alphabet, Hindi Numbers, Hindi letter, Hindi Grammar, Hindi Matra

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की आपको इस ब्लॉग से best hindi blog list मिल गया होगा और आप लोग top hindi blogs और bloggers के बारे में भी जान गए होंगे। 

यह जितने भी वेबसाइट मैंने बेस्ट हिंदी ब्लोग्स में जिक्र किया है ये मैंने खुद पढ़ा है और तक जाकर आप लोगों को recommend किया है।

अगर आपको हमारा आर्टिकल “Best Hindi Blogs in India” अच्छी लगी हो तो इसे प्लीज शेयर करे और अपने दोस्तों को भी ब्लॉग्गिंग के लिए जागरूक करे क्यूंकि हमें आत्म निर्भर भारत बनाना है। 

<p>The post Best Hindi Blog List to Follow in 2024 in India first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/best-hindi-blogs/feed/ 0
Affiliate Marketing क्या है? How to Use Affiliate Marketing to Make Money Online https://blogginginhindi.com/affiliate-marketing-marketing-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=affiliate-marketing-marketing-in-hindi https://blogginginhindi.com/affiliate-marketing-marketing-in-hindi/#respond Fri, 23 Feb 2024 22:58:12 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=356 Affiliate Marketing kya hai: आप अगर एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करने के लिए सोच रहे है तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग को monetize कैसे करेंगे।  Monetize करने के बहुत सारे तरीके है जैसे Google Adsense, Direct Advertisement या Affiliate marketing.  आपको इस ब्लॉग में Affiliate marketing के ... Read more

<p>The post Affiliate Marketing क्या है? How to Use Affiliate Marketing to Make Money Online first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Affiliate Marketing kya hai: आप अगर एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करने के लिए सोच रहे है तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग को monetize कैसे करेंगे। 

Monetize करने के बहुत सारे तरीके है जैसे Google Adsense, Direct Advertisement या Affiliate marketing. 

आपको इस ब्लॉग में Affiliate marketing के बारे में A to Z जानकारी मिलेगा तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Affiliate Marketing क्या है? What is Affiliate Marketing in Hindi

कोई भी कंपनी अपना सेल बढ़ने के लिए मार्केटिंग करवाती है। पहले लोग offline marketing जैसे होर्डिंग, बैनर, पम्पलेट इत्यादि इन सब पर निर्भर थे और इसमें मार्केटिंग बजट भी बहुत लगता था लेकिन अब online marketing की दुनियाँ है इससे आपकी कंपनी की reach बहुत बढ़ जाता है और लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानने भी लगते है। 

इस Online marketing में Affiliate Marketing एक बहुत ही शानदार स्ट्रेटेजी है। 

इसमें बड़े कम्पनियाँ अपने product के बारे में पॉपुलर ब्लॉग को reach करते है और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखने के लिए बोलते है ताकि उस वेबसाइट के यूजर को प्रोडक्ट के बारे में पता चले और कंपनी की प्रोडक्ट की सेल बढे। 

जैसे ही ब्लॉग के यूजर प्रोडक्ट्स को खरीदते है तो उस ब्लॉग के ओनर को commission मिलता है। इसी को affiliate marketing कहते है। 

यह आपके लिए बहुत ही बड़ी opportunity है ऑनलाइन पैसा कमाने का। 

Simple भाषा में समझे तो एफिलिएट मार्केटिंग में ब्लॉगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये सेल करते है तो उसे कमीशन मिलता है।  

अब सवाल आता है की क्या नए ब्लॉगर भी एफिलिएट कर सकते हैं?

तो बता दू की कोई भी ब्लॉगर affiliate marketing तब करें जब आपके वेबसाइट पर कम से कम 4500 से 5000 visitors daily हो ताकि प्रोडक्ट जो आपने promote किया है उसका सेल हो नहीं तो आपको commission  नहीं मिलेगा।

Affiliate Marketing काम कैसे करता है?

Affiliate Marketing का बिज़नेस कमीशन पे काम करता है। जब भी कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर बड़े कंपनी जैसे Amazon, Flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर बेचते है और जब भी कोई सेल आपकी वेबसाइट के जरिये होगा तो आपको कमीशन मिलेगा। 

अब मन में सवाल आ रहा होगा की Affiliate Program ढूंढे कैसे? 

बहुत ही सिंपल है, आप अपने वेबसाइट के Niche के according ही Affiliate program ढूंढे। 

जैसे अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग वेब डिज़ाइन या डेवलपमेंट से जुड़ा है तो आप “Hosting Affiliate Programs” कीवर्ड से एफिलिएट प्रोग्राम ढूंढ सकते है। 

Affiliate Marketing आपके passive income का सपना को पूरा कर सकता है। आपको सिर्फ ये एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट कंटेंट के जरिये प्रमोट करें।

Affiliate Marketing Terms जो आपको जानना चाहिए

Affiliates – जब कोई website/blog ओनर्स एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करता है तो उसे Affiliates कहा जाता है। 

Affiliate Marketplace – companies जो एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, hostinger इत्यादि उसे Affiliate Marketplace कहते है। 

Affiliate ID – जब भी website/blog ओनर्स एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो उनको एक यूनिक ID मिलता है जिसके जरिये आपकी वेबसाइट से कितना सेल हुआ ये ट्रैक होता है। 

Affiliate Link – जब भी आप affiliate program को ज्वाइन करते है तो आपको कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Link मिलता है उसी को Affiliate Link कहते है। 

इस affiliate link में आपका यूनिक ID जुड़ा होता है और इसी लिंक से एफिलिएट कंपनी को पता चलता है की कौन सा प्रोडक्ट कौन से एफिलिएट लिंक से ज्यादा बिक्री हुआ है ताकि उसी हिसाब से आपका कमीशन calculate हो। 

Commission – कोई भी successful सेल आपके एफिलिएट लिंक से होता है तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट प्राइस का कुछ percentage आपको देती है ताकि आप और सेल करें। उसी को commission कहा जाता है। 

Link cloaking – जब भी आप प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए लिंक देखते है तो आपको बहुत ही बड़ा लगता है और उसको छोटा लिंक बनाने के लिए URL Shortner का इस्तेमाल करते है ताकि वो आसानी से शेयर कर सके, इसी को link cloaking कहते है। 

Payment Threshold – सारे affiliate companies एक minimum सेल्स टारगेट रखती है और जब आप उस सेल्स टारगेट को अचीव करते है तभी आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है।

इंटरनेट पर वैसे तो आपको बहुत सारे Affiliate Marketing companies है लेकिन आपको सिर्फ अपने वेबसाइट थीम के according ही affiliate प्रोग्राम को चुनना है जिसका कमीशन अच्छा हो। 

मैंने आपलोगों के लिए कुछ पॉपुलर एफिलिएट programs निकाले है जो आपकी ऑनलाइन पैसे कमाने की journey में मदद कर सकता है।

Best Affiliate Marketing Sites List

  1. Amazon Associates 
  2. Clickbank 
  3. Flipkart Affiliate 
  4. Commission Junction

Best Web Hosting Affiliate Program

  1. Godaddy 
  2. Hostinger 
  3. Siteground 
  4. Kinsta 
  5. Hostgator

और भी बहुत सारे है मैंने ऊपर बताया है की आपको किसी भी niche में affiliate program कैसे ढूंढना है।

Affiliate Marketing Sites को ज्वाइन कैसे करें

कोई भी Affiliate मार्केटिंग साइट्स को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है। 

जब आप ज्वाइन करने जायेंगे तो आपसे कुछ details मांगे जायेंगे जैसे Name, Address, email id, mobile no., website URL and bank details.

सभी जानकारी भरते ही आप रजिस्टर हो जायेंगे।  उसके बाद Affiliate कंपनी आपकी वेबसाइट यूआरएल को चेक करेंगे फिर आपको ईमेल पे confirmation भेजेंगे। इस प्रोसेस में कुछ सप्ताह लग जाएगा। 

कन्फर्म होने के बाद आप उस affiliate company के dashboard में login कर Affiliate link कॉपी करके अपने वेबसाइट कंटेंट में use करते है ताकि कोई यूजर जब भी आपके affiliate link से कुछ ख़रीदा जाएगा तो कंपनी आपको कमीशन देगी। 

आप अपना कमीशन अपने एफिलिएट कंपनी के dashboard पर देख सकते है।

क्या हम Affiliate Marketing और Google Adsense एक साथ अपने साइट पर इस्तेमाल कर सकते है?

ये सवाल अक्सर नए ब्लोग्गेर्स के मन में आता है, मेरे भी मन में आया था। 

तो इसका जवाब हाँ है। 

अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा खासा है तो आप दोनों का इस्तेमाल करके अपने passive income generate कर सकते है। आप Affiliate marketing से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है Google Adsense के मुकाबले।

निष्कर्ष:

मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में Affiliate Marketing के बारे में समझाया है। अगर आपके वेबसाइट पर daily के 4 से 5 हज़ार यूजर आते है तो आप आराम से महीने का 1 लाख तक कमा सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको Online Paise कमाने में यह तकनीक हेल्प करेगा। 

अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पे जरूर शेयर करें।

<p>The post Affiliate Marketing क्या है? How to Use Affiliate Marketing to Make Money Online first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/affiliate-marketing-marketing-in-hindi/feed/ 0