How to take screenshots in Laptop – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Tue, 03 Dec 2024 04:49:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png How to take screenshots in Laptop – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 How to Take Screenshots in Windows 11? Windows 11 में Screenshots कैसे ले? https://blogginginhindi.com/how-to-take-screenshots-in-windows-11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-take-screenshots-in-windows-11 https://blogginginhindi.com/how-to-take-screenshots-in-windows-11/#respond Fri, 01 Nov 2024 08:24:47 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1032 How to Take Screenshots in Windows 11 – आप चाहे एजुकेशन कर रहे है या फिर corporate में जॉब, आए दिन आपको screenshot लेने की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है की आप windows 11 में screenshot कैसे ले सकते है?  अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, इस पोस्ट ... Read more

<p>The post How to Take Screenshots in Windows 11? Windows 11 में Screenshots कैसे ले? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

How to Take Screenshots in Windows 11 – आप चाहे एजुकेशन कर रहे है या फिर corporate में जॉब, आए दिन आपको screenshot लेने की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है की आप windows 11 में screenshot कैसे ले सकते है? 

अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, इस पोस्ट में मैंने अलग- अलग तरीके बताये है screenshot लेने की।

Press PrntScr (Print Screen) Key in your Keyboard and Paste

PrntScr एक बहुत ही आसान तरीका है screenshot लेने का। अगर आप अपने active window का screenshot लेना चाहते है तो सिर्फ अपने कीबोर्ड पे PrntScr बटन को press करे और उसके बाद आप कोई भी टूल जैसे MS word, Paint इत्यादि में new file open करके Ctrl + V करेंगे तो paste हो जाएगा।

Use Snipping Tool in Windows 11 to Take Screenshot

आप अपने active screen का screenshot लेने के लिए Windows 11 के inbuilt snipping tool का इस्तेमाल कर सकते है। 

आपको जिस भी portion का screenshot लेना है आप बस windows logo + Shift + S  को अपने कीबोर्ड पे एक साथ press करे और फिर जिस भी portion का screenshot लेना है उसे select करे और फिर Ctrl + S करके save कर ले। 

इस टूल की खास बात है की आप अपने हिसाब से screenshot ले सकते है जो PrntScr में possible नहीं है।

Conclusion:

मैंने इस पोस्ट में बताया की आप अपने laptop या desktop screen का screenshot आसानी से कैसे ले सकते है। आशा करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा। 

ये बहुत ही अच्छा स्किल है जो की हर किसी को आना चाहिए। 

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपने दोस्तों को शिक्षित करें। 

धन्यवाद !

<p>The post How to Take Screenshots in Windows 11? Windows 11 में Screenshots कैसे ले? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-take-screenshots-in-windows-11/feed/ 0