H1 Tag Importance in SEO – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sun, 22 Sep 2024 09:56:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png H1 Tag Importance in SEO – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 H1 Tag क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें अपने वेबसाइट SEO को Improve करने के लिए? https://blogginginhindi.com/what-is-h1-tag/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=what-is-h1-tag https://blogginginhindi.com/what-is-h1-tag/#respond Thu, 06 Jun 2024 01:57:31 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=526 नमस्कार दोस्तों ! आज हमलोग जानेंगे H1 Tag के बारे में जो की एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है ON Page SEO में।  बहुत लोग H1 Tag का इस्तेमाल गलत तरीके से करते है जिसके कारण उनकी वेबसाइट सर्च रैंकिग में ऊपर नहीं आती।  अगर आप SEO में नए है तो इस ब्लॉग पोस्ट ... Read more

<p>The post H1 Tag क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें अपने वेबसाइट SEO को Improve करने के लिए? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

नमस्कार दोस्तों ! आज हमलोग जानेंगे H1 Tag के बारे में जो की एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है ON Page SEO में। 

बहुत लोग H1 Tag का इस्तेमाल गलत तरीके से करते है जिसके कारण उनकी वेबसाइट सर्च रैंकिग में ऊपर नहीं आती। 

अगर आप SEO में नए है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्यूंकि इस ब्लॉग में आप जानेंगे की H1 Tag क्या होता है, ये SEO में कैसे मदद करता है और इसका इस्तेमाल कैसे करे अपने वेबसाइट SEO में।

H1 Tag क्या है? What is H1 Tag in Hindi

H1 Tag एक तरह का HTML कोड है जिसका इस्तेमाल अपने कंटेंट में करते है ताकि यूजर और सर्च इंजन को यह बता सके की इस पेज या पोस्ट में कंटेंट किस बारे में है। 

SEO में H1 Tag का इस्तेमाल मेन टाइटल बनाने में होता है ताकि सर्च इंजन आसानी से आपके पेज कंटेंट को समझ सके और सर्च रैंकिंग में ऊपर ले आये। 

H1 Tag का सही तरीके से इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब आपने अपने कंटेंट के लिए सही keyword का चयन किया हो। 

इसके लिए आपको अपने topic के लिए best keyword ढूंढने होंगे और इस काम को करने के लिए बेस्ट तरीका है की आप keyword tool जैसे Ubersuggest, Semrush, Ahref का इस्तेमाल करे। 

H1 tag example:

H1 Tag आपके पोस्ट में इस्तेमाल हुआ है की नहीं कैसे चेक करें?

किसी भी वेब पेज का अगर H1 Tag चेक करना है तो आप निचे दिए किसी भी तरीको को अपना सकते है। 

1. Web Page के Source Code से 

किसी भी वेबपेज का सोर्स कोड देखने के लिए आप ctrl+u का इस्तेमाल करें या फिर वेबपेज पर right click करें और view page source चुने। 

इसके बाद एक नया टैब खुलेगा जिसमे आप CTRL+F करें और सर्च बॉक्स में H1 टाइप करें। 

2. आप browser extension का इस्तेमाल कर सकते है किसी भी वेबपेज का header tag चेक करने के लिए जैसे H-tag Chrome Extension

H1 Tag क्यों Important होता है SEO में?

1. H1 Tag सर्च इंजन को आपके पेज कंटेंट को समझने में मदद करता है। 

इसीलिए आपको अपने पेज के heading को descriptive लिखना चाहिए। 

जितना ज्यादा descriptive होगा उतना ही अच्छे से गूगल सर्च इंजन को आपके वेबपेज कंटेंट के बारे में समझ में आएगा और जब searcher query सर्च करेंगे आपके कंटेंट से related तो आपका पेज या पोस्ट उनको दिखायेगा। 

2. H1 Tag आपके वेबसाइट का CTR और average time duration दोनों को improve करने में मदद करता है। 

3. Header tag के इस्तेमाल से पोस्ट्स का यूजर experience बढ़ जाता हैं क्यूंकि जब भी आप H1, H2, H3, H4,H5 का इस्तेमाल करते है तो सर्च इंजन और यूजर दोनों को आपके कंटेंट structure को समझने में आसानी होती हैं।

H1 Tag का इस्तेमाल कैसे करें अपने वेबसाइट SEO को Improve करने के लिए?

1. हर एक वेबपेज पर एक ही H1 Tag होने चाहिए 

जब भी हम header टैग का इस्तेमाल करते है तो यूजर और सर्च इंजन दोनों को अपने पेज कंटेंट की hierarchy बताते हैं। 

जैसे H1 Tag headline के लिए इस्तेमाल करते है ताकि हमारे कंटेंट के बारे में सर्च इंजन और यूजर दोनों को idea लग पाए। 

H2 टैग हमलोग important subheadings के लिए इस्तेमाल करते है और H3 Tag का इस्तेमाल H2 के subheadings के लिए इस्तेमाल करते है (मतलब H2 Tag को support करने के लिए)

इसीलिए हर एक पेज का एक ही H1 Tag लिखा जाता है ताकि आपका कंटेंट किस बारे में है यह समझा जा सके। 

2. H1 Tag में targeted keyword का इस्तेमाल जरूर करें 

किसी भी कंटेंट को लिखने से पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करनी पड़ेगी ताकि आपको potential keywords का idea लग पाए और उन keywords को अगर आप अपने कंटेंट के heading tags में इस्तेमाल करते है तो सर्च इंजन में रैंक होने के chances बढ़ जाते हैं। 

Primary keywords को हमेशा H1 Tag में रखना चाहिए। 

3. H1 Tag का limit 60 characters या उससे कम होने चाहिए 

H1 Tag जितना छोटा और कंटेंट clearity दे उतना अच्छा होता है। 

आपको बता दूँ की बेस्ट प्रैक्टिस होता है की H1 Tag और आपके वेबपेज का मेटा टाइटल दोनों के 60 या उससे कम characters होने चाहिए। 

ऐसा इसलिए की गूगल सर्च में कई बार H1 Tag show करता है और अगर आपके वेबपेज टाइटल या H1 Tag 60 characters से ज्यादा होता है तो गूगल सर्च रिजल्ट में पूरा नहीं दिखायेगा। 

4. किसी भी वेबपेज का H1 Tag और मेटा टाइटल टैग अलग नहीं होने चाहिए क्यूंकि ये सर्च इंजन को confuse करता है और सर्च रिजल्ट में नहीं दिखायेगा। 

5. Search intent के अनुसार अपने H1 Tag को ऑप्टिमाइज़ कीजिये 

search intent को आप user intent भी बोल सकते है। इसको समझना इसलिए जरुरी हो गया है ताकि हमलोग ये जान पाए की यूजर क्या सर्च करने की कोशिश कर रहा है अपने सर्च query में। 

H1 Tag यहाँ पर अहम् रोल play करता है और readers को तुरंत बताता है की आपके सर्च query का जवाब है इस पोस्ट में।

Conclusion:

आशा करता हूँ की आप लोग को यह समझ आ गया होगा की H1 Tag क्या है और इसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट SEO के लिए कैसे करें। 

अगर आपके मन में कोई भी सवाल H1 Tag से जुड़ा हो जो मैंने इस पोस्ट में कवर नहीं किया है तो कमेंट जरूर करें। 

<p>The post H1 Tag क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें अपने वेबसाइट SEO को Improve करने के लिए? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/what-is-h1-tag/feed/ 0