Google Trends क्या होता है – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sun, 22 Sep 2024 09:08:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Google Trends क्या होता है – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 Google Trends क्या होता है? What is Google Trends in Hindi https://blogginginhindi.com/google-trends-kya-hota-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-trends-kya-hota-hai https://blogginginhindi.com/google-trends-kya-hota-hai/#respond Sun, 29 Oct 2023 18:52:00 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=150 क्या आप जानते है की गूगल ट्रेंड्स क्या है | अगर नहीं तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है | आज हमलोग इस पोस्ट के जरिये ये समझेंगे की Google Trends क्या है, ये काम कैसे करता है और ये ब्लॉग्गिंग में कैसे मदद करता है |  हम सभी ये जानते है की SEO में ... Read more

<p>The post Google Trends क्या होता है? What is Google Trends in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप जानते है की गूगल ट्रेंड्स क्या है | अगर नहीं तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है | आज हमलोग इस पोस्ट के जरिये ये समझेंगे की Google Trends क्या है, ये काम कैसे करता है और ये ब्लॉग्गिंग में कैसे मदद करता है | 

हम सभी ये जानते है की SEO में कीवर्ड रिसर्च का कितना महत्व है | जब भी हम कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो कीवर्ड्स रिसर्च पहले करते है | 

हमलोग ऐसे कीवर्ड का चयन करते है जो की trending हो और ज्यादा लोग सर्च कर रहे हो ताकि उस कीवर्ड का इस्तेमाल अपने कंटेंट में करके सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सके और वहा से बहुत सारा ट्रैफिक अपने पोस्ट पे attract करे | 

ऐसे ट्रेंडिंग कीवर्ड्स और टॉपिक को सर्च करने के लिए गूगल ने टूल लांच किया जिसका नाम Google Trends है | 

हरेक ब्लोग्गेर्स ये ढूंढते है की कोई Free keywords research tool मिले जो की ट्रेंडिंग टॉपिक और कीवर्ड आइडियाज दे | 

आईये समझते है की Google Trends क्या होता है ?

गूगल ट्रेंड्स एक ऑनलाइन टूल है जो हमें बताता है की दुनिया में क्या trend कर रहा है, लोग क्या ढूंढ रहे है | यह गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सेवा है जिससे आप दुनिया में लोग विशेष विषयों पर क्या सर्च कर रहे है उसको ट्रैक कर सकते हैं। गूगल ट्रेंड्स का उपयोग सभी ब्लॉगर अपने वेबसाइट niche के लिए कंटेंट किसपे बनाना चाहिए इसके लिए कीवर्ड ideas यही से लेते है | 

गूगल ट्रेंड्स का उपयोग ब्लॉगर Blogging में कैसे करते है

Topic Selection: एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट की शुरुआत आप तभी कर सकते है जब आप high quality topic सर्च कर ले | गूगल ट्रेंड्स के माध्यम से, आप वह विषय चुन सकते हैं जो वर्तमान में लोगों की दृष्टि में है और जिस पर ज्यादा सर्च किये रहे हैं।

Content Development: गूगल ट्रेंड्स के आधार पर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं अपने वेबसाइट यूजर के interest के हिसाब से। आप लोग मेरा पोस्ट “ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे” को फॉलो कर सकते है |   

Authority Building: आज इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे वेबसाइट है पर सिर्फ 10 वेबसाइट ही सर्च इंजन के 1st पेज पर दीखता है जानते है क्यों? क्युकी लोग उस वेबसाइट को ज्यादा पसंद करते है जिसपे लोग अपनी फील्ड के expertise के हिसाब से कंटेंट डालते है | इसीलिए सभी नए ब्लॉगर के लिए सुझाव है की वेबसाइट पे कंटेंट सिर्फ किसी एक फील्ड जैसे क्रिकेट न्यूज़ की थीम है तो सिर्फ क्रिकेट से ही रिलेटेड कंटेंट डाले और गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके लेटेस्ट कंटेंट आइडियाज को impliment करे |

Trend Prediction: गूगल ट्रेंड्स के जरिए आप भविष्यवाणी कर सकते हैं कि आपने जो टॉपिक चुना है उसका भविष्य में क्या हो सकता है। इससे आप अगले कुछ महीनों में क्या प्रमुख टॉपिक्स हो सकते हैं, उसका अनुमान लगा सकते हैं और उस पर तैयारी कर सकते हैं।

Marketing Strategy: गूगल ट्रेंड्स के जरिये आप अपने प्रोडक्ट्स के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी बना सकते है ताकि जब भी कोई आपके ट्रेंडिंग टॉपिक्स पे सर्च करे तो आपके प्रोडक्ट के बिक्री बढ़ सके|

<p>The post Google Trends क्या होता है? What is Google Trends in Hindi first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/google-trends-kya-hota-hai/feed/ 0