Author box in Hindi – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sat, 28 Sep 2024 05:13:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Author box in Hindi – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 WordPress में Author Box कैसे Add करें? How to Add Author Box in WordPress Blog https://blogginginhindi.com/how-to-add-author-box-in-wordpress-blog/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-add-author-box-in-wordpress-blog https://blogginginhindi.com/how-to-add-author-box-in-wordpress-blog/#respond Tue, 27 Feb 2024 00:40:33 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=403 क्या आपको पता है की Author box क्या है और इसका SEO में क्या महत्व है?  अगर आपक एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग शुरू करने की सोच रहे है तो आपको Author box के बारे में जानना चाहिए।  इस पोस्ट में आप जानेंगे की Author box क्या होता है, ये क्यों जरुरी है, आपके वेबसाइट ... Read more

<p>The post WordPress में Author Box कैसे Add करें? How to Add Author Box in WordPress Blog first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आपको पता है की Author box क्या है और इसका SEO में क्या महत्व है? 

अगर आपक एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग शुरू करने की सोच रहे है तो आपको Author box के बारे में जानना चाहिए। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Author box क्या होता है, ये क्यों जरुरी है, आपके वेबसाइट SEO में Author box कैसे हेल्प करता है और इसको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे जोड़े।

Author box क्या है? What is Author box in Hindi

जब भी आप कोई पोस्ट देखते है तो अंत में Author का प्रोफाइल उसके फोटो के साथ दीखता है उसे ही Author box कहते है।

Author Box Example

Author box जरुरी क्यों होता है?

  1. Author box आपको आपके Content readers से जोड़ता है। 
  2. Author box आपके content पेज की authority को boost करता है 
  3. ये नए content writers को आपकी वेबसाइट पे लिखने के लिए attract करता है।

WordPress में Author Bio Box कैसे Add करें

आशा करता हूँ की आपलोगों को समझ आ गया होगा की Author box क्या है और ये क्यों जरुरी होता है किसी भी bloggers के लिए। 

आईये अब जानते है की आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग में Author box कैसे add कर सकते हैं। 

Author box को WordPress में add करने के लिए सबसे आसान तरीका है की आप WordPress Plugin install करे। 

3 best free Author bio box plugin hai 

  1. Simple Author box
  2. WP Post Author 
  3. Star Box 

i) इन तीनों में से किसी एक को अपने ब्लॉग में install करें। मैंने Simple Author box plugin अपने ब्लॉग में add किया है। 

ii) Plugin install करने के बाद Activate करें 

iii) Dashboard में यूजर सेक्शन में Add New पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल बनाये। यही प्रोफाइल आपके हर एक पोस्ट के निचे automatically दिखने लगेगा। 

निष्कर्ष:

इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने यह बताया है की Author Box क्या है, इसके फ़ायदे क्या है और इसको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में जोड़ते कैसे है। 

अगर ये पोस्ट आपको author box से related सारे सवालो के उत्तर मिल गए हो तो आशा करता हूँ की आप भी इसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट में जरूर करेंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और social media पर जरूर शेयर करेंगे। 

<p>The post WordPress में Author Box कैसे Add करें? How to Add Author Box in WordPress Blog first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-add-author-box-in-wordpress-blog/feed/ 0