पेट्रोल पंप खोलने के लिए Online Registration – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Sat, 30 Dec 2023 14:13:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png पेट्रोल पंप खोलने के लिए Online Registration – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=petrol-pump-kaise-milega https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/#respond Sat, 30 Dec 2023 14:13:22 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=328 Petrol Pump Kaise Khole: आपको यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की पेट्रोल पंप का बिज़नेस भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है।  और आप यह भी समझते होंगे की कोई भी शहर की रफ़्तार उसकी यातायात से पता लगाया जा सकता है।  आज इस बदलते युग में लगभग हर घर में दो ... Read more

<p>The post Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

Petrol Pump Kaise Khole: आपको यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की पेट्रोल पंप का बिज़नेस भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है। 

और आप यह भी समझते होंगे की कोई भी शहर की रफ़्तार उसकी यातायात से पता लगाया जा सकता है। 

आज इस बदलते युग में लगभग हर घर में दो पहिया या चार पहिया तो है ही और उस परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए पेट्रोल या डीज़ल की जरुरत तो पड़ेगी ही। ऐसे में पेट्रोल पंप आपके लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है और आप इससे अच्छी आमदनी भी प्राप्त कर सकते है। 

आज भले ही इलेक्ट्रिक और CNG से चलने वाले वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ा दिया गया हो पर आज भी पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले बहुत कम बिक्री है क्यूंकि पेट्रोल पंप आपको हर जगह मिल जाता है। 

अभी भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का काम जोरों पर है और पुरे देश में लगने में काफी समय लगेगा और यह स्टेशन ज्यादातर पेट्रोल पंप पर ही लगाया जा रहा है। अगर फ्यूचर में पेट्रोल की बिक्री कम होगा तो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन एक बिकल्प मौजूद रहेगा। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Petrol Pump खोलने के लिए आपको किन दस्तावेज की जरुरत होगी, पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अंत तक पढ़े। 

Petrol Pump कैसे खोले? How to Open Petrol Pump

Petrol Pump खोलने के लिए आपके पास भारत का नागरिकता होना चाहिए और आपके पास स्वयं का जमीन होना चाहिए। अगर आपके पास ज़मीन नहीं भी है तो आप किराये पर लेकर खोल सकते है बस एक ही शर्त है की ज़मीन मेन रोड के पास होना आवश्यक है। 

Petrol Pump का लाइसेंस लेने के लिए आपका उम्र 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बिच में होना चाहिए और आपकी योग्यता दशवी और बारहवीं होनी चाहिए यह depend करता है की आप पेट्रोल पंप कहा खोलना चाह रहे है। अगर आप ग्रामीण छेत्र में खोलना चाहते है तो आपकी योग्यता दशवी होनी चाहिए और शहरी छेत्र में खोल रहे है तो योग्यता बारहवीं होनी चाहिए। 

सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां जैसे HPCL, IOCL, BPCL, Reliance आदि समय-समय पर अलग-अलग लोकेशनो पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए विज्ञापन देती है। आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पेट्रोल पंप dealership के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। 

अगर आप पेट्रोल पंप स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर खोलना चाहते है तो आपके पास 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन होता चाहिए। 

कितना देना होता है रजिस्ट्रेशन फ़ीस 

अलग-अलग वर्गो के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फीस होता है। अगर आप ग्रामीण छेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो जनरल कास्ट के लोगों को 8000 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है वहीं OBC को 4000 रूपए और schedule caste को 2000 रूपए जमा कराना होता है। 

वहीं अगर शहरी छेत्र में खोलना चाहते है तो जनरल कास्ट के लोगों को 10,000 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है वहीं OBC को 5000 रूपए और schedule caste को 3000 रूपए जमा कराना होता है।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना आएगा खर्च 

यदि आप ग्रामीण छेत्र के निवासी है और ग्रामीण छेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाह रहे है तो आपको कम से कम 15 से 20 लाख तक का खर्च आएगा और यदि आप शहरी छेत्र में खोलना चाहते है तो कम से कम 35 से 40 लाख तक का खर्च आएगा। 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि के नक्शे से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
  • भूमि लीज एग्रीमेंट से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
  • बैंक पासबुक विवरण

पेट्रोल पंप खोलने के लिए Online Registration कैसे करें?

  • पहला कदम है पेट्रोल पंप की डीलरशिप प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना। वहां “Register Now” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर “Generate OTP” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसे ओटीपी बॉक्स में डालकर “Submit” पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका पंजीकरण हो जाएगा और आपको पासवर्ड मेल किया जाएगा।
  • अगले पेज पर “Login” पैनल खुलेगा। वहां आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • यहां “Available Advertisement” और “Applied Advertisement” दो ऑप्शन दिखाई देंगे। “Available Advertisement” वाले ऑप्शन का चयन करें।
  • अब आपको पेट्रोल पंप कंपनी और राज्य का चयन करना होगा।
  • आगे बढ़ने के लिए “View Details” पर क्लिक करें। वहां आपको एडवरटाइजमेंट से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी।
  • फिर आपको जिला, ग्रामीण/शहरी क्षेत्र, और कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • आगे बढ़ने के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें। फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। वहां सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अपना फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • आखिर में “Proceed and Pay” पर क्लिक करके फीस भुगतान करें। इस तरह आपकी पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

<p>The post Petrol Pump कैसे खोले: Registration Process, खर्चा, लाइसेंस कैसे मिलेगा first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/petrol-pump-kaise-milega/feed/ 0