SSL Certificate

SSL Certificate क्या होता है – Complete Information in Hindi

SSL Certificate: आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल हर छोटे से बड़े काम के लिए लोग इस्तेमाल करने लगे है। कोई भी information चाहिए या फिर shopping करना हो, हर चीज़ ऑनलाइन हो गया है लेकिन उतना ही fraud भी बढ़ गया है। 

क्या आपने  कभी सोचा है की रोज जो भी वेबसाइट खोलते है वह कितना सुरक्षित है? 

आप जानें अनजाने में अपना बैंक डिटेल्स तक वेबसाइट पर डालते है, वह कितना सुरक्षित है और इसका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगा ? इस तरह के सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिलेगा। 

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SSL Certificate क्या होता है, कितने प्रकार के होते है और यह वेबसाइट SEO में कैसे मदद करता है। 

SSL Certificate क्या होता है? What is SSL Certificate in Hindi

SSL का full form “Secure Socket Layer” होता है। 

SSL Certificate एक डिजिटल सर्टिफिकेट होता है जो information को encrypt करता है जिससे हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स आपके इनफार्मेशन को चुरा न सके। 

यह certificate वेबसाइट और सर्वर के बिच secure connection बनाता है। जब भी हम किसी भी वेबसाइट पर जाते है तो हमारा डाटा जैसे नाम, फ़ोन नंबर या कोई पर्सनल इनफार्मेशन सुरक्षित होना जरुरी है। इसी सुरक्षा को बढ़ने के लिए SSL Certificate का उपयोग होता है। 

SSL Certificates Example

जब भी किसी online shopping वेबसाइट पर जाते है तो वहाँ पर URL के शुरुआत में अगर “https://” लिखा होता है तो उस वेबसाइट में SSL Certificate का इस्तेमाल हुआ है और ये शॉपिंग के लिए बिलकुल सुरक्षित है। 

SSL Certificates के प्रकार (Types of SSL Certificates)

SSL Certificates 3 प्रकार के होते है। आइये तीनों प्रकारो को बिस्तार से समझते है:

  1. Single Domain SSL Certificates: यह सिर्फ 1 डोमेन के लिए होता है। 
  2. Wildcard SSL Certificates: यह एक डोमेन और उसके subdomain के लिए होता है। 
  3. EV SSL Certificates: EV को extended validation SSL Certificates कहते है। इसमें बिज़नेस का नाम और वेबसाइट का address bar हरे रंग का दीखता है। यह एक उच्च सुरक्षा वाला SSL Certificates है जो अपने यूजर को ensure कराते है की वेबसाइट सुरक्षित है और आप अपने personal details जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।  

Http और Https में क्या अंतर है

HTTP (HyperText Transfer Protocol)HTTPS (HyperText Transfer Protocol Secure)
HTTP का पूरा नाम HyperText Transfer Protocol.HTTPS का पूरा नाम HyperText Transfer Protocol Secure.
HTTP में डाटा open form में भेजा जाता है, जिससे  hackers आसानी से पढ़ सकते है। .HTTPS mein data encrypted form mein bheja jata hai, jisse hackers usko padh nahi sakte hain.
इसमें URL के शुरुआत में “http://” होता है। .इसमें URL के शुरुआत में “https://” होता है। 
Security कम होती है, क्यूंकि डाटा को encrypt नहीं किया जाता है। इसमें strong security होती है, क्यूंकि डाटा को encrypt  किया जाता है।.
Sensitive information को ट्रांसफर करते वक़्त सुरक्षा नहीं देता। Sensitive information को ट्रांसफर करते वक़्त सुरक्षा प्रदान करता है।
इसमें padlock icon नहीं होता। इसमें padlock icon होता है, जो सुरक्षा का symbol है। 

SSL Certificate कहाँ से ख़रीदे

SSL Certificates आप कोई भी hosting service provider company से खरीद सकते है जैसे Godaddy, Bigrock, Namecheap इत्यादि 

यदि आपका वेबसाइट WordPress पे बना हो तो आपको SSL hosting company के तरफ से फ्री भी मिल सकता है आपको ये ऑफर अपने होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से चेक कर लेना चाहिए। 

अगर आप hostinger से hosting खरीदते है तो आपको 1 साल के लिए domain और SSL lifetime के लिए फ्री मिल जाता है। 

निष्कर्ष:

इस पोस्ट के जरिये मैंने यह समझाया है की SSL Certificates क्या है और ये आपके बिज़नेस के लिए क्यों जरुरी है। 

मैं आपको यह सलाह दूंगा की जब भी आप online shopping करे तो वेबसाइट की SSL जरूर चेक करें। 

यह SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है क्यूंकि ये आपके यूजर का trust build करने में मदद करता है आपके वेबसाइट के प्रति। 

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Web Hosting क्या है
Technical SEO Checklist
Quality Backlink कैसे बनाये
वेबसाइट CTR कैसे बढ़ाये
ON Page SEO कैसे करें
SEO में Anchor Text क्यों जरुरी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *