क्या आपको पता है Local SEO क्या होता है? क्या आप जानना चाहते है की अपने खुद के बिज़नेस को अपने आस पास के एरिया में कैसे प्रमोट करे?
आईये इस पोस्ट के माध्यम से आप ये जानेंगे की Local SEO क्या है, यह क्यों जरुरी है और कैसे करे |
Local SEO क्या है? What is Local SEO in Hindi
Local SEO एक बहुत ही जबर्दस्त तकनीक है जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट को अपने location के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करते है ताकि आपके बिज़नेस से related कोई भी सर्च उस location में करे तो आपका बिज़नेस दिखे और आपका व्यापार |
Local SEO का सबसे अच्छी बात यह है की अगर आपने वेबसाइट का अच्छे से ON Page SEO किया है और आपने services में अपना location जोड़ रखा है तो आप आसानी से सर्च इंजन रिजल्ट पेजेज पर रैंक हो जाएंगे और आपको enquiry भी प्राप्त होने लगेगा |
Local SEO काम कैसे करता है?
जब भी आप location based keyword सर्च करते है तो सर्च इंजन आपके आस पास का बिज़नेस दिखाता है जिससे उस बिज़नेस पर ट्रैफिक generate हो |
Local SEO में सर्च इंजन “NAP” (Name, Address and Phone Number) पे काम करता है |
Local SEO क्यों जरुरी है?
मान लीजिये की आप दिल्ली में अक्षरधाम के पास रहते है और आपने अपने location से सर्च इंजन पर सर्च किया “KFC restaurant near Akshardham “
तो आपके आस पास के सारे KFC का restaurant दिखा देता है जिसमे से आप अपने सहूलियत के अनुसार choose करते है |
एक survey से यह पता चला है की लगभग 70-75% जनता अपने घर के आस पास ही ढूंढते है और अगर आपका बिज़नेस इस्पे रैंक हो गया तो आपका बिज़नेस का growth दिखने लगेगा |
Local SEO के फायदे? (Advantages of Local SEO)
1. लोकल एसईओ से आप अपने व्यवसाय को अपने स्थानीय ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं, जो आपके व्यवसाय को जानकारी और समझ सकते हैं।
2. लोकल एसईओ से आपके बिज़नेस को location based कीवर्ड में ऊंची रैंक मिलती है, जिससे आपकी वेबसाइट और व्यवसाय को ज्यादा लोग देख पाते हैं।
3. लोकल एसईओ से आपके व्यवसाय को स्थानीय समुदाय में भरोसा मिलता है, जिससे लोग आपकी सेवाओं का भरोसा करते हैं।
4. लोकल एसईओ से आपके व्यवसाय की बिक्री में वृद्धि होती है, जो आपके व्यापार को बढ़ावा देती है।
5. लोकल एसईओ से आपका व्यवसाय local competition में आगे बढ़ता है, जिससे आपकी पहचान मजबूत होती है।
Local SEO कैसे करे?
जब हम बात करते हैं ऑनलाइन बिज़नेस की, तो सही तरीके से वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स दिखाया जाना एक अहम हिस्सा होता है और उसका स्थानीय खोजा जाने वाला स्थान। यही वजह है कि “लोकल SEO” का महत्व बढ़ रहा है।
लोकल SEO का मतलब होता है अपने बिज़नेस को उन स्थानीय ग्राहकों तक पहुंचाने का तरीका जो आपके बिज़नेस के आस पास हो। यह उस समय काम आता है जब कोई व्यक्ति अपने नजदीकी क्षेत्र में कुछ खरीदना या सेवाएं लेना चाहता है।
अगर आप भी अपने व्यवसाय को locally शीर्ष पर दिखाना चाहते हैं, तो निचे दिए steps को फॉलो करे |
#Step 1. अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाए
आपको अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना होगा जिसमे आप अपने services दिखा सकते है और अपना “NAP” (Name, Address and Phone Number) को contact us पेज या फुटर पर दिखाते है जिससे सर्च इंजन और आपके यूजर को address ढूंढने में आसानी हो |
#Step 2. अपने बिज़नेस से related कीवर्ड चुने
अपने बिज़नेस एरिया को टारगेट करने के लिए आपको location based keyword को टारगेट करना होगा ताकि सर्च इंजन को आसानी हो सके वेबसाइट को उस एरिया के लिए प्रमोट करने में |
आप keywords रिसर्च के लिए टूल का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Google Keyword Planner, Ubersuggest, Ahref, Semrush इत्यादि
#Step 3. वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए Optimize करे
अपने बिज़नेस वेबसाइट का मेटा टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, images, कंटेंट और structured data को optimize करे ताकि आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन अच्छे से Indexing करे |
वेबसाइट के contact page या footer में business name, address और phone number जरूर डालें |
#Step 4. Google My Business पर प्रोफाइल बनाए
लोकल सर्च रिजल्ट पेज पर आपका बिज़नेस दिखाने के लिए Google My Business पर प्रोफाइल बनाना बहुत ही आवश्यक है | इसको “Local Listing” भी कहते है |
#Step 5. Social Media प्रोफाइल को भी ऑप्टिमाइज़ करे
आप अपने social media प्रोफाइल pages में Name, Address and Phone Number जरूर जोड़े ताकि सर्च इंजन को आपके वेबसाइट को locally promotion में मदद मिले |
#Step 6. Local Business लिस्टिंग वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाए
आपको अपने बिज़नेस तो boost करने के लिए अलग अलग लोकल बिज़नेस लिस्टिंग साइट्स पर प्रोफाइल बनाना होगा | इससे यूजर का आपके बिज़नेस के प्रति trust बढ़ता है |
जैसे मान लीजिये की आपका बिज़नेस दिल्ली के laxmi nagar में है तो यहाँ का लोकल यूजर Justdial, indiamart इत्यादि पे बिज़नेस सर्च करते है | अगर आपका भी बिज़नेस इन लोकल sites पे लिस्ट होता है तो trust के साथ साथ बिज़नेस भी मिलता है |
#Step 7. अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक जरूर बनाए
किसी भी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए backlink बहुत ही जरुरी है लेकिन quantity नहीं quality चाहिए | इसीलिए जितना high domain authority वेबसाइट से आप बैकलिंक लेंगे उतना ही trust build होता है सर्च इंजन और आपके यूजर के लिए और इससे आपके वेबसाइट रैंकिंग में भी मदद मिलती है |
#Step 8. Reviews और Rating प्राप्त करें
यह आपके Local SEO को improve करने में बहुत कारगर साबित होता है क्यूंकि यह लोगों के लिए trust बनाता है आपने बिज़नेस services और प्रोडक्ट्स के प्रति |
आपने देखा होगा की जब भी आप कोई बिज़नेस को गूगल में सर्च करते है तो कंपनी डिटेल्स के साथ ratings भी दिखाता है, इसको कई interested यूजर देखने के बाद ही decide करते है की आपके साथ जुड़ना है या नहीं |
निष्कर्ष:
आज के इस युग में लोग छोटी से छोटी चीज़ भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदना चाहते है और अगर आपका बिज़नेस है तो यह एक बहुत ही अच्छी opportunity है अपने लोकल customer तक पहुंचने का |
अगर आपने अभी तक अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट नहीं बनवाया है तो जल्द बनवा लीजिये क्यूंकि कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है और Local SEO की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोकल customers तक पहुंच सकते है |
इस पोस्ट में मैंने Local SEO के बारे में सारी जानकारी दी है | आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपके बिज़नेस को एक नयी ऊंचाई दे |
अगर यह पोस्ट से कुछ मदद मिली है तो इसे कृपा करके अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे|
धन्यवाद !!!
Related Posts:
Off Page SEO क्या है?
Blog को सर्च इंजन के लिए कैसे Optimize करें?
Bounce Rate क्या होता है?
CTR क्या होता है और इसे कैसे बढ़ाये?
Google Discover क्या है?
Web Mention क्या है?
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।