How To – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Tue, 03 Dec 2024 04:49:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png How To – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 How to Change Folder Icons in Windows 11? Windows 11 में Files और Folders के Icons को कैसे change करें? https://blogginginhindi.com/how-to-change-folder-icons-in-windows-11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-change-folder-icons-in-windows-11 https://blogginginhindi.com/how-to-change-folder-icons-in-windows-11/#respond Fri, 01 Nov 2024 15:23:19 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1049 How to change Folder Icons in Windows 11 – क्या आप अपने computer के folder के icon को change करना चाहते है?  अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट में मैंने बताया है की folder के icons को क्यों change करते है और windows 11 में folder के icons कैसे ... Read more

<p>The post How to Change Folder Icons in Windows 11? Windows 11 में Files और Folders के Icons को कैसे change करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

How to change Folder Icons in Windows 11 – क्या आप अपने computer के folder के icon को change करना चाहते है? 

अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट में मैंने बताया है की folder के icons को क्यों change करते है और windows 11 में folder के icons कैसे change करते है।

Folder Icons क्यों change करते है?

आप हर एक Folder किसी न किसी specific काम के लिए बनाते है ताकि उससे related फाइल एक फोल्डर में मिल जाए। और हर एक फोल्डर को पहचानने के लिए फोल्डर icons को change करते। 

आइये अब जानते है की Folder icons को change कैसे करते है।

How to Change Folder Icons in Windows 11?

i) जिस भी folder का icon change करना चाहते है उस पर Right click करे और properties को select करें

ii) उसके बाद “customize” tab पर click करें

iii) उसके बाद “change Icon” बटन पर click करें

iv) अब आप new icon चुन सकते है और Apply or OK बटन पर click करें, आपका icon change हो जायेगा।

Conclusion:

आशा करता हूँ की आप इस पोस्ट के माध्यम से File और Folder icons को change करना सिख लिया होगा। 

अगर यह पोस्ट आपको उपयोगी लगा हो तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा social media पर शेयर करें। 

धन्यवाद।

<p>The post How to Change Folder Icons in Windows 11? Windows 11 में Files और Folders के Icons को कैसे change करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-change-folder-icons-in-windows-11/feed/ 0
How to Change Icon Size in Windows 11? Windows 11 में Icon Size कैसे change करें? https://blogginginhindi.com/how-to-change-icon-size-in-windows-11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-change-icon-size-in-windows-11 https://blogginginhindi.com/how-to-change-icon-size-in-windows-11/#respond Fri, 01 Nov 2024 15:08:32 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1048 How to change Icon size in Windows 11 – अगर आप अपने laptop या desktop में Windows 11 operating system इस्तेमाल कर रहे है और आप अपने system के icons के size को increase या decrease करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। How to change Icon Size in Your Desktop/Laptop ... Read more

<p>The post How to Change Icon Size in Windows 11? Windows 11 में Icon Size कैसे change करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

How to change Icon size in Windows 11 – अगर आप अपने laptop या desktop में Windows 11 operating system इस्तेमाल कर रहे है और आप अपने system के icons के size को increase या decrease करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

How to change Icon Size in Your Desktop/Laptop

Desktop or Laptop का अगर Icon size change करना है तो सबसे आसान तरीका है की आप अपने system menu से change करे। निचे दिए steps को follow करके आप icon size increase या decrease कर सकते है। 

i) जिस भी screen का File या folder icon का size बढ़ाना हो वहाँ पर right click करें और View option पर click करें

ii) उसके बाद Icon size select करें जैसे Large Icons, Medium Icons or Small Icons

Keyboard Shortcuts to Change Icon Size in your Desktop/Laptop

आपको कुछ shortcuts जानने चाहिए अपने रोजमर्रा के काम के लिए ताकि वो जल्दी हो सके और आप अपना time बचा सके। 

निचे दिए shortcuts को use करके आप अपने Desktop / Laptop के Icon size को Increase or decrease कर सकते है।

Increase करने के लिए Shortcuts:

Ctrl + Shift + 1: अगर आपको बहुत बड़ा Icon Size चाहिए 

Ctrl + Shift + 2: अगर आपको बड़ा Icon Size चाहिए 

Ctrl + Shift + 3: अगर आपको मध्यम Size Icons चाहिए 

Ctrl + Shift + 4: अगर आपको छोटा Icon Size चाहिए 

Decrease करने के लिए Shortcuts:
Ctrl + Alt + “-“ का इस्तेमाल करके आप आइकॉन साइज छोटा कर सकते है।

Conclusion:

इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने computer screen के फाइल या फोल्डर की साइज को अपने अनुसार बढ़ा या घटा सकते है। मैंने पूरा process और आपके टाइम को बचाने के लिए shortcuts भी दिए है। 

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करें क्यूंकि ये जानकारी हर किसी को पता नहीं होगी। 

धन्यवाद।

<p>The post How to Change Icon Size in Windows 11? Windows 11 में Icon Size कैसे change करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-change-icon-size-in-windows-11/feed/ 0
How to Change Date and Time in Windows 11? Windows 11 में  Date और Time कैसे change करें ? https://blogginginhindi.com/how-to-change-date-and-time-in-windows-11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-change-date-and-time-in-windows-11 https://blogginginhindi.com/how-to-change-date-and-time-in-windows-11/#respond Fri, 01 Nov 2024 08:45:16 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1034 इस पोस्ट में हम जानेंगे की अपने computer में date and time format kaise बदल सकते है। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्यूंकि आप इस पोस्ट में न सिर्फ date और time change करना सीखेंगे बल्कि ये भी सीखेंगे की अपने कंप्यूटर में multiple clock कैसे show करा सकते है। How to Change ... Read more

<p>The post How to Change Date and Time in Windows 11? Windows 11 में  Date और Time कैसे change करें ? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

इस पोस्ट में हम जानेंगे की अपने computer में date and time format kaise बदल सकते है। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्यूंकि आप इस पोस्ट में न सिर्फ date और time change करना सीखेंगे बल्कि ये भी सीखेंगे की अपने कंप्यूटर में multiple clock कैसे show करा सकते है।

How to Change Date and Time in Windows 11?

सबसे आसान तरीका है आप अपने window taskbar से change करें। आप निचे दिए steps को follow करके change कर सकते है।

i) आपके Window taskbar के right hand corner पे date and time दिखेगा, उसपे Right click करें

ii) उसके बाद Adjust Date/Time select करे

iii) आपको “Set Time Automatically” को Off करना पड़ेगा उसके बाद change बटन पर click करें

iv) उसके बाद popup खुलेगा जिसमे आप Date & Time manually change कर सकते है।

How to Show Multiple Clocks in Windows 11?

अगर आप India में है और International client से मीटिंग लगातार होती है और आपको मीटिंग टाइम याद नहीं रहता तो आप multiple clocks अपने system पे set कर सकते है ताकि टाइम conversion का प्रॉब्लम न रहे।

निचे दिए steps को follow करके आप अपने system पे Multiple Clocks सेट कर सकते है। 

i) Control Panel open करें

ii) उसके बाद Clock and Region पर क्लिक करें

iii) फिर Date and Time को select करे

iv) अगर time change करना चाहते है तो change date and time पर click करे और अगर additional clock add करना चाहते है तो “Additional clocks” tab पर क्लिक करके आप दो clocks add कर सकते है।

Conclusion:

मैंने इस पोस्ट में अपने computer में date and time change कैसे करते है ये बताया है और आप अपने computer screen पर additional clock कैसे add कर सकते है ये कवर किया है। 

आशा करता हूँ की ये आप लोगों को पसंद आएगा और helpful भी।  अगर यह पोस्ट पसंद आये तो प्लीज social media पे शेयर जरूर करे ताकि और लोगो को भी हेल्प मिले। 

धन्यवाद

<p>The post How to Change Date and Time in Windows 11? Windows 11 में  Date और Time कैसे change करें ? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-change-date-and-time-in-windows-11/feed/ 0
How to Take Screenshots in Windows 11? Windows 11 में Screenshots कैसे ले? https://blogginginhindi.com/how-to-take-screenshots-in-windows-11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-take-screenshots-in-windows-11 https://blogginginhindi.com/how-to-take-screenshots-in-windows-11/#respond Fri, 01 Nov 2024 08:24:47 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1032 How to Take Screenshots in Windows 11 – आप चाहे एजुकेशन कर रहे है या फिर corporate में जॉब, आए दिन आपको screenshot लेने की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है की आप windows 11 में screenshot कैसे ले सकते है?  अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, इस पोस्ट ... Read more

<p>The post How to Take Screenshots in Windows 11? Windows 11 में Screenshots कैसे ले? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

How to Take Screenshots in Windows 11 – आप चाहे एजुकेशन कर रहे है या फिर corporate में जॉब, आए दिन आपको screenshot लेने की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है की आप windows 11 में screenshot कैसे ले सकते है? 

अगर नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, इस पोस्ट में मैंने अलग- अलग तरीके बताये है screenshot लेने की।

Press PrntScr (Print Screen) Key in your Keyboard and Paste

PrntScr एक बहुत ही आसान तरीका है screenshot लेने का। अगर आप अपने active window का screenshot लेना चाहते है तो सिर्फ अपने कीबोर्ड पे PrntScr बटन को press करे और उसके बाद आप कोई भी टूल जैसे MS word, Paint इत्यादि में new file open करके Ctrl + V करेंगे तो paste हो जाएगा।

Use Snipping Tool in Windows 11 to Take Screenshot

आप अपने active screen का screenshot लेने के लिए Windows 11 के inbuilt snipping tool का इस्तेमाल कर सकते है। 

आपको जिस भी portion का screenshot लेना है आप बस windows logo + Shift + S  को अपने कीबोर्ड पे एक साथ press करे और फिर जिस भी portion का screenshot लेना है उसे select करे और फिर Ctrl + S करके save कर ले। 

इस टूल की खास बात है की आप अपने हिसाब से screenshot ले सकते है जो PrntScr में possible नहीं है।

Conclusion:

मैंने इस पोस्ट में बताया की आप अपने laptop या desktop screen का screenshot आसानी से कैसे ले सकते है। आशा करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा। 

ये बहुत ही अच्छा स्किल है जो की हर किसी को आना चाहिए। 

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपने दोस्तों को शिक्षित करें। 

धन्यवाद !

<p>The post How to Take Screenshots in Windows 11? Windows 11 में Screenshots कैसे ले? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-take-screenshots-in-windows-11/feed/ 0
How to Record Screen in Windows 11? Windows 11 में आप अपने Computer Screen को Record कैसे करें? https://blogginginhindi.com/how-to-record-screen-in-windows-11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=how-to-record-screen-in-windows-11 https://blogginginhindi.com/how-to-record-screen-in-windows-11/#respond Fri, 01 Nov 2024 07:41:43 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1022 How to Record Screen in Windows 11 – आज इस डिजिटल वर्ल्ड में आपको छोटे-छोटे skills सीखना बहुत ही जरुरी हैं, जैसे की अगर आप कोई भी tutorial या presentation बना रहे है और उसको record करना हो तो आपको screen recording जननी बहुत ही ज़्यादा जरुरी हैं और अगर presentation में कोई screenshot लगाने ... Read more

<p>The post How to Record Screen in Windows 11? Windows 11 में आप अपने Computer Screen को Record कैसे करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

How to Record Screen in Windows 11 – आज इस डिजिटल वर्ल्ड में आपको छोटे-छोटे skills सीखना बहुत ही जरुरी हैं, जैसे की अगर आप कोई भी tutorial या presentation बना रहे है और उसको record करना हो तो आपको screen recording जननी बहुत ही ज़्यादा जरुरी हैं और अगर presentation में कोई screenshot लगाने की जरुरत हो तो आपको Windows 11 में screenshot कैसे ले ये भी आना बहुत ही जरुरी है। 

अब आपके मन में सवाल ये आ रहा होगा की हम Screen recording windows 11 में करें कैसे। 

तो घबराए  नहीं इस पोस्ट में आप screen recording से रिलेटेड सब कुछ सीखेंगे बस आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Use Snipping Tool in Windows 11 to Record Screen

Snipping Tool Windows 11 में pre installed मिलता है जिसकी मदद से आप screen record कर सकते है। 

आइये अब मैं आपको step by step बताता हूँ कैसे 

i) Snipping tool को स्टार्ट करने के लिए आप Shortcut key (Windows logo key  + shift + S) का इस्तेमाल कर सकते है या फिर सिर्फ window logo को अपने keyboard पर press करे और search bar में snipping tool टाइप करें 

ii) फिर record button पर क्लिक करें और फिर आप अपने screen area को select करें, जितना area आप select करेंगे आप उतने ही भाग को अपने वीडियो में दिखा पाएंगे। 

iii) फिर Start button पर क्लिक करे, recording start हो जाएगा। उसके बाद जब आपकी रिकॉर्डिंग हो जाए तो stop button पर क्लिक कर दे। 
iv) फिर Ctrl + S करके save कर लें।

How to record Screen with Audio in Windows 11?

आप अगर screen record करना चाहते है audio के साथ तो Xbox Gamebar open करें।

i) Xbox Gamebar को open करने के लिए aapko shortcut key Windows logo + G का इस्तेमाल करें।

ii) Screen recording aur Mic को start करने के लिए start recording button aur Mic पर क्लिक करें।

iii) जब आप recording ON कर लेंगे तब आपको bright red कलर में Stop रिकॉर्डिंग का बटन दिखेगा, जैसे ही आप स्टॉप बटन पर क्लिक करेंगे आपका रिकॉर्डिंग MP4 में आपके system पर जो भी location आप choose करेंगे वहाँ save हो जाएगा। 

Xbox Game bar की कुछ limitations भी है जो आपको जाननी जरुरी है। 

इसमें आप Video editing नहीं कर सकते है, इसके लिए आप clipchamp, kinemaster या फिर आप इन Best Video Editing software का इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion:

मैंने इस लेख में सबसे आसान तरीका बताया है की आप Windows 11 में Screen recording कैसे कर सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर हाँ तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share कीजिये ताकि और लोगों को Windows 11 में Screen recording करने में परेशानी न हो।

<p>The post How to Record Screen in Windows 11? Windows 11 में आप अपने Computer Screen को Record कैसे करें? first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/how-to-record-screen-in-windows-11/feed/ 0