How to Record Screen in Windows 11? Windows 11 में आप अपने Computer Screen को Record कैसे करें?

How to Record Screen in Windows 11 – आज इस डिजिटल वर्ल्ड में आपको छोटे-छोटे skills सीखना बहुत ही जरुरी हैं, जैसे की अगर आप कोई भी tutorial या presentation बना रहे है और उसको record करना हो तो आपको screen recording जननी बहुत ही ज़्यादा जरुरी हैं और अगर presentation में कोई screenshot लगाने की जरुरत हो तो आपको Windows 11 में screenshot कैसे ले ये भी आना बहुत ही जरुरी है। 

अब आपके मन में सवाल ये आ रहा होगा की हम Screen recording windows 11 में करें कैसे। 

तो घबराए  नहीं इस पोस्ट में आप screen recording से रिलेटेड सब कुछ सीखेंगे बस आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Use Snipping Tool in Windows 11 to Record Screen

Snipping Tool Windows 11 में pre installed मिलता है जिसकी मदद से आप screen record कर सकते है। 

आइये अब मैं आपको step by step बताता हूँ कैसे 

i) Snipping tool को स्टार्ट करने के लिए आप Shortcut key (Windows logo key  + shift + S) का इस्तेमाल कर सकते है या फिर सिर्फ window logo को अपने keyboard पर press करे और search bar में snipping tool टाइप करें 

ii) फिर record button पर क्लिक करें और फिर आप अपने screen area को select करें, जितना area आप select करेंगे आप उतने ही भाग को अपने वीडियो में दिखा पाएंगे। 

iii) फिर Start button पर क्लिक करे, recording start हो जाएगा। उसके बाद जब आपकी रिकॉर्डिंग हो जाए तो stop button पर क्लिक कर दे। 
iv) फिर Ctrl + S करके save कर लें।

How to record Screen with Audio in Windows 11?

आप अगर screen record करना चाहते है audio के साथ तो Xbox Gamebar open करें।

i) Xbox Gamebar को open करने के लिए aapko shortcut key Windows logo + G का इस्तेमाल करें।

ii) Screen recording aur Mic को start करने के लिए start recording button aur Mic पर क्लिक करें।

iii) जब आप recording ON कर लेंगे तब आपको bright red कलर में Stop रिकॉर्डिंग का बटन दिखेगा, जैसे ही आप स्टॉप बटन पर क्लिक करेंगे आपका रिकॉर्डिंग MP4 में आपके system पर जो भी location आप choose करेंगे वहाँ save हो जाएगा। 

Xbox Game bar की कुछ limitations भी है जो आपको जाननी जरुरी है। 

इसमें आप Video editing नहीं कर सकते है, इसके लिए आप clipchamp, kinemaster या फिर आप इन Best Video Editing software का इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion:

मैंने इस लेख में सबसे आसान तरीका बताया है की आप Windows 11 में Screen recording कैसे कर सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर हाँ तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share कीजिये ताकि और लोगों को Windows 11 में Screen recording करने में परेशानी न हो।

Leave a Comment