कोई भी नये bloggers या website owners के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है वेबसाइट को customize करना या कोई नया फीचर्स को add करना।
इसीलिए वर्डप्रेस एक बहुत शानदार CMS है जिसमें आप plugins की सहायता से आप ये संभव कर सकते है।
चाहे आप अपनी वेबसाइट का SEO enhance करना चाहते है या फिर visual अच्छा करना चाहते है, सबके लिए WordPress plugin हैं।
इस पोस्ट में आप step by step सीखेंगे की WordPress में plugin होता क्या है, इसके benefits क्या है और इसको कैसे install करते है।
WordPress Plugin क्या होता है? What is WordPress Plugin in Hindi
क्या आपको पता है की इतने सारे CMS platform में से सबसे ज्यादा लोग WordPress को ही क्यों इस्तेमाल करते है?
इसका सिंपल आंसर है की आप इसमें easily customization कर सकते है और मिनटों में आप वेबसाइट रेडी कर सकते है क्यूंकि वर्डप्रेस में plugins बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नए bloggers के लिए प्लगिन्स इसलिए भी important होता है क्यूंकि इसमें कोई कोडिंग involve नहीं होता और यह बिलकुल फ्री भी है।
Benefits of Using WordPress Plugins
ऐसे तो बहुत सारे benefits है वर्डप्रेस प्लगिन्स के, मैं आपको टॉप 8 benefits बताता हूँ।
- WordPress Plugin का इस्तेमाल हमलोग अपने वेबसाइट की functionality को बढ़ाने के लिए करते है। आप कोई भी functionality सोचिये सब के लिए प्लगिन्स उपलब्ध है। ये आपका काम चुटकियों में कर देता है और आपको कोई coding skills की जरुरत नहीं होती।
- WordPress Plugins हमलोग ज़्यादातर वेबसाइट customization के लिए इस्तेमाल करते है जैसे अगर आप अपने होम पेज डिज़ाइन को बहुत सुन्दर और आकर्षित बनाना चाहते है तो आप निचे दिए WordPress plugins का इस्तेमाल कर सकते है।
- Elementor: यह drag and drop page builder plugin है जो की आपको custom page layout बनाने में मदद करता है बिना किसी coding skills के।
- Ad Inserter: यह plugin आपके adsense code को आसानी से आपके पेज पे लगाने में मदद करता है और आप आसानी से display AD को कंट्रोल कर सकते है।
- आप अपने वेबसाइट का परफॉरमेंस भी प्लगइन के जरिये ठीक कर सकते है।
आपको पता होगा की वेबसाइट स्पीड और परफॉरमेंस कितना crucial factor होता है Search engine optimization में।
WP Rocket plugin का इस्तेमाल आप अपने website की speed और परफॉरमेंस को improve करने के लिए कर सकते है।
कभी भी plugins install करने से पहले ये जरूर चेक कीजिये की plugins का size क्या है और वो रेगुलर अपडेट हो रहा है की नहीं क्यूंकि प्लगिन्स के कारण भी आपकी वेबसाइट slow हो सकता है। - WordPress Plugins वेबसाइट की SEO improve करने में मदद करता है।
ON Page SEO में Meta Title, Description और URL बहुत ही crucial element होता है जो आपके पोस्ट या पेज को SERP पे रैंक करने में मदद करता है।
इनको आसानी से optimize करने के लिए SEO Plugin जैसे Rank Math, Yoast SEO का इस्तेमाल कर सकते है और इसके अलावा ये plugins बहुत ही आसानी से Sitemap generate कर देता है जो की गूगल क्रॉलर को मदद करता है आपकी website indexing में। - अपने वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए भी हमलोग plugins का इस्तेमाल करते है। ये हमारे वेबसाइट हैक होने से बचाता है।
नोट: कोई भी plugins को install करने से पहले चेक जरूर करे की वो बहुत ही reputable source से ही डाउनलोड हो अन्यथा आपकी वेबसाइट प्लगइन की वजह से भी वेबसाइट हैक हो सकता है। - वेबसाइट पे यूजर behaviour ट्रैक करने में हमें वर्डप्रेस प्लगइन हेल्प करता है। Google Analytics के जरिये हम ये पता लगा सकते है की users हमारे content को कैसे ढूंढ रहे है, कैसे engage हो रहे है, Content पे bounce rate तो नहीं बढ़ रहा, और भी बहुत कुछ।
Google Analytics को वर्डप्रेस से integrate करने के लिए हमलोग plugins जैसे Sitekit, MonsterInsight इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। - अगर आप अपना online store setup करना चाहते है तो WordPress Plugins के जरिये आप आसानी से सेटअप कर सकते है।
WooCommerce बहुत ही पॉपुलर ecommerce प्लगइन है जो की आपके प्रोडक्ट पेज बनाने से लेकर payment processing तक सेटअप आसानी से कर सकते है। - आप Social Media plugins का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट को easily shareable बना सकते है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और visibility भी boost होगा। आप Social Media plugins का इस्तेमाल करके अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पे कंटेंट को schedule भी कर सकते है।
WordPress Plugin कैसे Install करें? How to Install Plugin in WordPress
Plugins आप अपने WordPress ब्लॉग पर 3 आसान तरीको से install कर सकते है। आइये तीनों तरीको को बिस्तार से समझते है।
Dashboard से Plugins कैसे install करें
निचे दिए steps को follow करके आप Dashboard के जरिये WordPress plugins को install कर सकते है।
i) WordPress Admin dashboard को ओपन करे
ii) Dashboard में plugin option पे क्लिक करे और फिर Add New को चुने
iii) जैसे ही आप Add New ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पेज खुलेगा। Search box में functionality के अनुसार plugins के लिए टाइप करें जैसे “Table of Content”
iv) फिर install now button पे क्लिक करके install करें और फिर Activate करें
अब आपका प्लगइन इनस्टॉल हो गया है और आप अब उस functionality का use कर सकते है।
Plugins download करके WordPress dashboard में install करें
आपने पहले method में जाना की plugins को सर्च बॉक्स में सर्च करके कैसे install करे।
इस method में आप जानेंगे की अगर आपके पास किसी plugin का .zip फाइल dashboard में कैसे इनस्टॉल करेंगे:
i) पहले आपको जो भी functionality चाहिए उसका प्लगइन .zip में डाउनलोड करे WordPress.org से।
ii) WordPress Admin dashboard को ओपन करे उसके बाद प्लगइन ऑप्शन पे क्लिक करके Add New को चुने।
iii) Add Plugins के पास upload plugin का ऑप्शन दिखेगा, उसपे क्लिक करके .zip फाइल को अपलोड करे।
iv) Upload होने के बाद install now पर क्लिक करे और फिर activate करे।
FTP के जरिये WordPress Plugin Install कैसे करे
FTP Client के जरिये भी आप WordPress Plugin Install कर सकते है। इसके लिए आपको FTP में अपने सर्वर को जोड़ने के लिए Username और password की जरुरत होगी जो की आप अपने hosting server से generate कर सकते है।
जब आप FTP के जरिये अपने server से connect हो जाएंगे तो निचे दिए steps को follow करके आप plugins को इनस्टॉल कर सकते है।
i) FTP Client software login होने के बाद अपने server को connect करे और /wp-content/plugins पे नेविगेट करे
ii) उसके बाद .zip file को /wp-content/plugins में अपलोड करे
iii) .zip file अपलोड होने के बाद अपने dashboard में installed plugin menu पे नेविगेट करे, उसमे आपको आपका अपलोड किया हुआ प्लगइन दिखेगा, आपको activate button पे क्लिक करके activate करे।
आपकी वेबसाइट के लिए कुछ जरुरी WordPress Plugins:
- RankMath SEO
- Ad Inserter
- Google Kit
- Social Share
- WPRocket
- Webpushr Push Notification
- WPHindi
- Grammarly
- Simple TOC – Table of Content
- Elementor Page Builder
- Hello Bar (Popup Builder)
निष्कर्ष:
इस पोस्ट के जरिये मैंने कोशिश की है की आपलोगों को समझा पाऊ की Plugins होते क्या है और इसे कैसे इनस्टॉल करे।
आशा करता हूँ की आपलोगों को Plugins के बारे में समझ आ गया होगा।
अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Biswajeet Singh इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वह एक Professional Digital Marketer हैं जिनको 12+ years का experience है और इनको SEO, Blogging, wordpress, Make Money Online से जुड़ी विषय में लिखने में रुचि है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।