WordPress में Related Posts Relevant Category से कैसे दिखाए

आपने बहुत से ब्लॉग में देखा होगा की bloggers अपने readers को अन्य पोस्ट्स पढ़ने के लिए फुटर में या sidebar में लिंक देते है ताकि users और आर्टिकल्स को भी explore करें। इससे indexing और bounce rate दोनों अच्छा होता है। 

आपने यह भी ध्यान दिया होगा की ये other posts same category के होते है ताकि यूजर को relevant आर्टिकल मिले और ब्लॉग पे ज्यादा engagement हो सके। 

क्या आप भी अपने आर्टिकल में same category के पोस्ट्स दिखाना चाहते है? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

  1. User Experience बढ़िया होता है 
  2. वेबसाइट पे bounce rate कम होता है 
  3. Related Posts से आप internal linking कर सकते है जो की SEO में एक अहम् फैक्टर है
  4. Website पे engagement बढ़ाने में मदद करता है। 
  5. इससे आप अपने वेबसाइट का pageviews बढ़ा सकते है

i) Contextual Related Posts plugin को डाउनलोड करे। 

ii) Plugins को install करें और फिर Activate करें 

iii) इसके बाद Dashboard में Settings -> Related Posts पे क्लिक करें 

iv) फिर आपको सेटिंग पेज पे configuration option दिखेगा। निचे मैंने स्क्रीनशॉट दिया है जिसके जरिये आप सेटिंग का सकते है।

सारे ऑप्शन को edit करने की जरुरत नहीं है। 

एक बार ऊपर दिए सारे settings को आपने अपने वेबसाइट में सेट कर दिया तो उसके बाद आप अपने हर पोस्ट्स के निचे देखेंगे की category relevant post show होने लगेगा।

By default वर्डप्रेस में “Block Editor” आता है। आप जब भी पोस्ट add करते है तो आपके स्क्रीन के राइट हैंड साइड पे Block Editor दिखेगा। 

Block editor की एक drawback है की आपको हर एक पोस्ट में block editor को सेट करना पड़ता है।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में मैंने बताया की आप अपने पोस्ट में related posts current category से कैसे दिखा सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सिखने को मिला होगा और आप इसका इस्तेमाल करके अपने यूजर को engage करेंगे। 

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ और social media पर आवस्य शेयर करें ताकि और लोगों को भी फ़ायदा मिले और मुझे ऐसे पोस्ट लिखने के लिए motivation

Leave a Comment