How to Change Folder Icons in Windows 11? Windows 11 में Files और Folders के Icons को कैसे change करें?

How to change Folder Icons in Windows 11 – क्या आप अपने computer के folder के icon को change करना चाहते है? 

अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। इस पोस्ट में मैंने बताया है की folder के icons को क्यों change करते है और windows 11 में folder के icons कैसे change करते है।

Folder Icons क्यों change करते है?

आप हर एक Folder किसी न किसी specific काम के लिए बनाते है ताकि उससे related फाइल एक फोल्डर में मिल जाए। और हर एक फोल्डर को पहचानने के लिए फोल्डर icons को change करते। 

आइये अब जानते है की Folder icons को change कैसे करते है।

How to Change Folder Icons in Windows 11?

i) जिस भी folder का icon change करना चाहते है उस पर Right click करे और properties को select करें

ii) उसके बाद “customize” tab पर click करें

iii) उसके बाद “change Icon” बटन पर click करें

iv) अब आप new icon चुन सकते है और Apply or OK बटन पर click करें, आपका icon change हो जायेगा।

Conclusion:

आशा करता हूँ की आप इस पोस्ट के माध्यम से File और Folder icons को change करना सिख लिया होगा। 

अगर यह पोस्ट आपको उपयोगी लगा हो तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा social media पर शेयर करें। 

धन्यवाद।

Leave a Comment