How to Change Date and Time in Windows 11? Windows 11 में  Date और Time कैसे change करें ?

इस पोस्ट में हम जानेंगे की अपने computer में date and time format kaise बदल सकते है। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्यूंकि आप इस पोस्ट में न सिर्फ date और time change करना सीखेंगे बल्कि ये भी सीखेंगे की अपने कंप्यूटर में multiple clock कैसे show करा सकते है।

How to Change Date and Time in Windows 11?

सबसे आसान तरीका है आप अपने window taskbar से change करें। आप निचे दिए steps को follow करके change कर सकते है।

i) आपके Window taskbar के right hand corner पे date and time दिखेगा, उसपे Right click करें

ii) उसके बाद Adjust Date/Time select करे

iii) आपको “Set Time Automatically” को Off करना पड़ेगा उसके बाद change बटन पर click करें

iv) उसके बाद popup खुलेगा जिसमे आप Date & Time manually change कर सकते है।

How to Show Multiple Clocks in Windows 11?

अगर आप India में है और International client से मीटिंग लगातार होती है और आपको मीटिंग टाइम याद नहीं रहता तो आप multiple clocks अपने system पे set कर सकते है ताकि टाइम conversion का प्रॉब्लम न रहे।

निचे दिए steps को follow करके आप अपने system पे Multiple Clocks सेट कर सकते है। 

i) Control Panel open करें

ii) उसके बाद Clock and Region पर क्लिक करें

iii) फिर Date and Time को select करे

iv) अगर time change करना चाहते है तो change date and time पर click करे और अगर additional clock add करना चाहते है तो “Additional clocks” tab पर क्लिक करके आप दो clocks add कर सकते है।

Conclusion:

मैंने इस पोस्ट में अपने computer में date and time change कैसे करते है ये बताया है और आप अपने computer screen पर additional clock कैसे add कर सकते है ये कवर किया है। 

आशा करता हूँ की ये आप लोगों को पसंद आएगा और helpful भी।  अगर यह पोस्ट पसंद आये तो प्लीज social media पे शेयर जरूर करे ताकि और लोगो को भी हेल्प मिले। 

धन्यवाद

Leave a Comment