CDN क्या होता है और ये Website SEO में कैसे हेल्प करता है? What is CDN in Hindi

क्या आपको पता है की CDN क्या है ये आपके Website या Blog के लिए क्यों जरुरी है? अगर नहीं पता है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आप CDN के बारे में सब कुछ जान जाएंगे | 

इस पोस्ट में मैंने आप लोगो के लिए CDN क्या होता है, CDN का फुल फॉर्म क्या है, CDN कैसे मदद करता है आपके website या blog SEO में | 

जब से internet का आविष्कार हुआ है लोग धीरे धीरे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना लिया है और भारत में पिछले 7-10 वर्षो में online shopping का craze इतना बढ़ गया है की लोग आए दिन online business शुरू कर रहे है |  

Internet Speed और Online businesses जैसे जैसे बढ़ रहे है वैसे वैसे कस्टमर्स वेबसाइट स्पीड expect कर रहे है और अगर आपका वेबसाइट जल्दी से वेब ब्राउज़र पर लोड नहीं हुआ तो वेबसाइट पर bounce rate बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है | 

इसीलिए CDN का आविष्कार हुआ ताकि आपके यूजर को कंटेंट आसानी से मिल जाए और आपका वेबसाइट डाउन न हो |

CDN का Full Form क्या है?

CDN का full form “Content Delivery Network” होता है | 

CDN क्या होता है? What is CDN in Hindi

जब से डिजिटल मार्केटिंग वर्ल्ड में Google core web vital को introduce किया गया है तब से ही वेबसाइट स्पीड एक important ranking factor बन गया है | 

CDN वेबसाइट की गति और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक तरह का नेटवर्क है जो server और user के बिच ब्रिज का काम करता है जो कंटेंट को जल्दी से लोड करता है | 

CDN का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब भी वेबसाइट पर ज्यादा users आते हैं, तो उन्हें तेज़ी से वेबसाइट वेब ब्राउज़र पे लोड हो और यूजर को content मिले और उनका अनुभव बेहतर हो और आपके वेबसाइट की सर्च रैंकिंग पर असर न डाले |

CDN कैसे काम करता है?

जब भी visitors आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते है तो सबसे पहले hit server पर जाता है और वहाँ से यूजर को कंटेंट show होता है | 

ज्यादातर नए वेबसाइट ओनर और ब्लॉगर एक ही सर्वर लोकेशन का इस्तेमाल करते है लेकिन जब पॉपुलर हो जाते है तो अगर वो CDN का इस्तेमाल नहीं करते तो आपके वेबसाइट पर अलग अलग लोकेशन से बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपका सर्वर उस लोकेशन में न होने के कारण यूजर को कंटेंट मिलने में देरी होगी और इससे आपके वेबसाइट पर बाउंस रेट बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है |  इसीलिए CDN का इस्तेमाल होता है | 

CDN server आपके वेबसाइट का कॉपी अलग अलग location पर अपने सर्वर में save करता है ताकि यूजर के location के मुताबिक कंटेंट जल्दी से deliver कर पाए| 

CDN आपके Website या Blog SEO में कैसे मदद करता है?

एक website या blog  SEO के लिए CDN कैसे मदद करता है आइये निचे कुछ points से समझे | 

#1. Page Speed को बढ़ाता है 

Core Web Vital introduce होने के बाद Page speed Google search ranking में एक अहम् भूमिका प्रदान करने लगा है इसीलिए CDN सर्वर बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है आपके वेबसाइट के लिए | 

CDN Server आपके website की कॉपी बना कर अलग अलग location पर save करता है और इससे यूजर के लोकेशन के मुताबिक कंटेंट को फ़ास्ट लोड करके यूजर को दिखता है और इससे Google search ranking भी improve होता है | 

#2. User Experience को बेहतर बनाता है 

CDN आपके वेबसाइट के लोडिंग स्पीड बढ़ाता है जिससे आपके यूजर आपके वेबसाइट से interact अच्छे से करता है और इससे वेबसाइट का User Experience बेहतर होता है | 

#3. Website Security को बढ़ाने में बहुत मदद करता है 

CDN Server आपके website की कॉपी बना कर अलग अलग location पर save करता है जिसके कारण hackers website को हैक नहीं कर पाते है | 

#4. Free SSL Certificate Provide करता है 

CDN आपको lifetime फ्री SSL Certificate देता है  जिससे आपको SSL का अलग से cost pay करने की जरुरत नहीं होता है | 

#5. Website पे Bounce Rate कम करने में मदद करता है 

अगर कोई visitor आपके वेबसाइट पर आता है और वेबसाइट लोड होने में बहुत समय लगता है तो visitor आपका website छोड़ कर जा सकता है और इससे आपके वेबसाइट पर bounce rate बढ़ता है और ये आपके सर्च रैंकिंग पर भी असर डालता है | 

इसीलिए CDN इसमें बहुत ही अहम् भूमिका निभाता है और आपके वेबसाइट स्पीड बढ़ाने के साथ साथ bounce rate को भी सुधारता है | 

#6. अधिक Traffic को Handle करता है और Server क्रैश होने से बचाता है 

जब वेबसाइट famous हो जाता है तो millions में traffic वेबसाइट पर आने लगता है जिससे server crash होने का खतरा बढ़ जाता है | इसीलिए CDN server का इस्तेमाल करते है ताकि अधिक ट्रैफिक वेबसाइट पर आने पर आसानी से handle कर लेता है और वेबसाइट loading time को maintain रखता है | 

CDN Providers List in India

CDNPOPsPOP locations
ArvanCloud2Mumbai – New Delhi – Chennai – Kolkata- Pune
BaishanCloud6Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – New Delhi
BelugaCDN1Bangalore
BunnyCDN2Bangalore – Mumbai
CacheFly1Mumbai
CDN771Mumbai
CDNetworks3Chennai – Hyderabad – Mumbai
CDNvideo5Bangalore – Chennai – Hyderabad– Mumbai – New Delhi
Cloudflare7Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – Nagpur – New Delhi
CloudFront6Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – New Delhi
Fastly3Chennai – Mumbai – New Delhi – Hyderabad – Kolkota*\
G-Core Labs1Mumbai
Imperva2Delhi – Mumbai
Kingsoft Cloud1Bangalore
Limelight3Chennai – Delhi – Mumbai –Bangalore- Ernakulam –Hyderabad – Kolkata
Tata Communications6Bangalore – Chennai – Hyderabad– Kolkata – Mumbai – New Delhi
Tencent Cloud5Bangalore – Calcutta – Chennai– Mumbai – New Delhi
Verizon Media4Bangalore – Chennai –Mumbai – New Delhi

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ की इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आपने CDN क्या होता है ये जान लिया होगा | 

CDN एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है आपके visitors को retain करने में | इसके इस्तेमाल करने से website speed को maintain रखता है ताकि millions में अगर ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आ जाए तो वेबसाइट down न हो | 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों और Facebook, Instagram, twitter and linkedin पर जरूर शेयर करे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *