Best – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com Fri, 01 Nov 2024 16:11:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.4 https://blogginginhindi.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-blogging-in-hindi-512x512-1-2-32x32.png Best – Blogging in Hindi https://blogginginhindi.com 32 32 Best Image Background Remover Online Free https://blogginginhindi.com/best-image-background-remover-online/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=best-image-background-remover-online https://blogginginhindi.com/best-image-background-remover-online/#respond Mon, 21 Oct 2024 02:05:10 +0000 https://blogginginhindi.com/?p=1011 क्या आप images से background हटाना चाहते है ताकि आप उसे unique बना सके और अपने e-commerce वेबसाइट पे या अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग में इस्तेमाल कर सके।  तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आजकल बहुत सारे image background remover online tools free में ये services दे रहे है।  जैसे Remove.bg और ... Read more

<p>The post Best Image Background Remover Online Free first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>

क्या आप images से background हटाना चाहते है ताकि आप उसे unique बना सके और अपने e-commerce वेबसाइट पे या अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग में इस्तेमाल कर सके। 

तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आजकल बहुत सारे image background remover online tools free में ये services दे रहे है। 

जैसे Remove.bg और Adobe Express जो की फ्री टूल है और बहुत ही user-friendly भी, इसमें बस आपको image upload करना है और within few seconds आपको background free image मिल जाएगा। 

इस पोस्ट में आप ऐसे 5 Best Image background remover Online टूल के बारे में जानेंगे जो की free है।

आपको Images से Background हटाने की जरुरत क्यों पड़ती है

अगर आप Online business कर रहे है तो आप चाहेंगे की user को अपनी वेबसाइट पे attract करे और अगर आपकी वेबसाइट पे images एक जैसे नहीं होंगे तो वह प्रोफेशनल नहीं दिखेगा इसीलिए Images से Background हटाने की जरुरत पड़ती है। आइये जानते है आपको ऑनलाइन बिज़नेस में Images से background हटाने की जरुरत कहाँ-कहाँ पड़ती है।

E-Commerce Product Photo

ई-कॉमर्स में, प्रोडक्ट की प्रेजेंटेशन बहुत मायने रखती है। अगर आपकी प्रोडक्ट फोटो में बैकग्राउंड साफ और बिना किसी ध्यान भटकाने वाले एलिमेंट्स के हो, तो customers सीधे प्रोडक्ट पर फोकस करता है। बैकग्राउंड हटाने से आपका प्रोडक्ट ज़्यादा प्रोफेशनल और आकर्षक लगता है, आप उदहारण के लिए ऑनलाइन स्टोर्स जैसे Amazon, Etsy या Shopify को देख सकते है।

Marketing और Advertising Designs

आप कभी भी Products की मार्केटिंग करेंगे तो आप कभी नहीं चाहेंगे की लोग आपके products के अलावा कोई और चीज़ देखे इसीलिए आप जब भी marketing materials जैसे banners, posters या social media ads design करेंगे तो images बिलकुल neat and clean होनी चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आपकी प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित हो। 

जब आपके पास Background free Images होंगे तो आप उसको अपने campaign के हिसाब से customize कर सकते है।

क्या Key Features आपको देखना चाहिए एक Ideal Image Background Remover में

Precision and Accuracy: टूल कितना neatly remove करता है किसी भी इमेज के background को बिना important पार्ट को काटे।

High-Resolution Support: जब आप high resolution image को upload करते है background हटाने को तो, उसके बाद जो final image मिलता है वो भी high resolution में है की नहीं।

Speed and Ease of Use: टूल को use करना कितना आसान है और रिजल्ट कितना फ़ास्ट देता है।

User-Friendly: टूल user friendly है की नहीं, अगर कोई tech savy नहीं है तो उनके लिए कितना आसान है।

File Format Support: File format की restrictions न हो जैसे jpg, png, jiff etc.

Free Access: टूल आपको basic feature जैसे background remove करने के लिए दे रहा है या नहीं।

Top 5 Image Background Removers Online Free

Remove.bg

Remove.bg का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ Image का background remove कर सकते है बल्कि आप image का background customize भी कर सकते है। आप customized image को directly Canva में इस्तेमाल करके नयी डिज़ाइन बना सकते है।

canva

Canva में भी Free Image background remover available है। आप इसका इस्तेमाल आसानी से अपनी वेबसाइट की इमेजेज के लिए कर सकते है।

Adobe

Adobe भी एक बहुत ही reputed organization है और इन्होने भी Free Image background remover का ऑप्शन दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Images की background को remove कर सकते है।

Erase.bg

Erase.bg में आपको एक अलग फ़ीचर मिलता है जो की आपको और तीनो में नहीं मिलेगा।  इसमें आप direct image url के जरिये उस इमेज का background remove कर सकते है।

How to Remove Background from Image Online for Free (Step-by-Step Guide)

  1. Remove.bg वेबसाइट पर जाए।

2. Upload Image पर क्लिक करके photo अपलोड करे।

3. आपके image से background remove हो जाएगा और फिर आप उसे Download button पर क्लिक करके नई इमेज को save कर लें।

How to Remove Background from Image Using Mobile

1. Remove.bg वेबसाइट को अपने मोबाइल ब्राउज़र में खोले। 

2. Upload Image पर क्लिक करके photo अपलोड करे। 

3. आपका फाइनल इमेज रेडी हो जाएगा और आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion:

इस पोस्ट में मैंने 5 ऐसे Image Background Remover Online टूल बताया है जो आपको प्रोफेशनल इमेज बनाने में मदद करेंगे। और मैंने इस पोस्ट में How to remove background from Image online भी cover किया है ताकि आप सब को कोई परेशानी न हो। 

मैं तो Remove.bg इस्तेमाल करता हूँ image की background remove करने के लिए। 

आपको कौन सा अच्छा लगा Please comment करके जरूर बताइये।

<p>The post Best Image Background Remover Online Free first appeared on Blogging in Hindi.</p>

]]>
https://blogginginhindi.com/best-image-background-remover-online/feed/ 0